नायडू के साथ छोड़ने के बाद क्या है बीजेपी के पास अब आंध्र में विकल्प?
हैदराबाद
'यह एक अहम वक्त है। हमें दृढ़ता दिखानी होगी, हमें लड़ना होगा और इसे हासिल करना होगा।' बुधवार रात तेलुगू देशम पार्टी के प्रमुख और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के इस ट्वीट ने साफ कर दिया कि टीडीपी और बीजेपी के रास्ते अब अलग हो चुके हैं। इसके साथ ही आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य के दर्जे पर केंद्र और नायडू के बीच चल रही रस्साकशी निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई। 2014 में आम चुनाव से पहले एनडीए में शामिल होते हुए चंद्रबाबू नायडू ने कहा था कि नरेंद्र मोदी वक्त की जरूरत हैं। लेकिन 2017-18 के आम बजट के बाद टीडीपी प्रमुख ने कहा कि अगर उन्हें (बीजेपी को) हमारी जरूरत नहीं, तो हम नमस्ते कह देंगे। हालांकि बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नायडू ने साफ किया कि फिलहाल वह एनडीए नहीं छोड़ेंगे।
एक ऐसे वक्त में जब लोकसभा चुनाव करीब हैं और आंध्र में भी सरकार का कार्यकाल पूरा हो रहा है,