Monday, November 18metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Author: metro-admin

महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने के लिए विशेष मुहिम

Newsticker
मुंबई : मुंबई की जिलाधिकारी संपदा मेहता अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) से महिलाओं को मतदाता बनाने के लिए विशेष मुहिम शुरू करने जा रही हैं। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष रंगोली प्रतियोगिता, संगीत कुर्सी व हल्दी-कुंकू जैसे कार्यक्रमों से महिला मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाई जाएगी। नई मतदाता सूची में नाम दर्ज करवा चुकी महिलाओं को परिचय पत्र वितरित किए जाएंगे। भारतीय चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 1 जनवरी'18 के आधार पर अंतिम मतदाता सूची 10 जनवरी 2018 को सार्वजनिक की गई है, जिसके अनुसार मुंबई शहर जिला में कुल 24,53,102 मतदाता हैं जिनमें 13,46,904 पुरुष तथा 11,06,094 महिलाएं हैं। इस सूची में मुंबई शहर जिला में प्रति एक हजार पुरुषों के पीछे 821 महिला मतदाता हैं। अभी तक जिन महिलाओं ने अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं करवाया है उनके नाम सूची में दर्ज करवाकर इनकी संख्या बढ़ाना आवश्यक है। जिला
पुलिस, नेवी का सर्च ऑपरेशन, खाली हाथ लौटे, अश्विनी बिदरे केस

पुलिस, नेवी का सर्च ऑपरेशन, खाली हाथ लौटे, अश्विनी बिदरे केस

Newsticker
मुंबई मुंबई में सोमवार को असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर अश्विनी बिदरे की लाश की खोज में भायंदर नाले में 4 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सर्च ऑपरेशन के साथ नवी मुंबई पुलिस, थाने ग्रामीण पुलिस के साथ भारतीय नौसेना भी मौजूद थी। 6 गोताखोरों ने दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक उस संदूक की तलाश की, जिसमें अश्विनी का शव रखा गया था और नाले में फेंक दिया गया था। सीपीआरओ (भारतीय नौसेना) कमांडर मेहुल कार्निक ने कहा, 'गोताखोरों ने काफी गहराई तक जाकर खोज की लेकिन कीचड़ वाला पानी होने के वजह से कुछ दिखाई नहीं दे रहा था इसलिए कुछ भी हाथ नहीं लगा। उन्हें ऑक्सिजन सिलिंडर और सर्च ऑपरेशन के लिए जरूरी अन्य उपकरण भी दिए गए थे। नवी मुंबई पुलिस के डीसीपी मनोज जोशी ने कहा, 'हमने पकड़े के संदिग्धों की बताई गई जगह पर सर्च ऑपरेशन किया है और अगले दिन आस-पास और भी खोजबीन की जाएगी।' बता दें कि अप्रैल 2016 में गायब हुईं अश्
ट्रेन से कट कर दो हिस्सों में बंटा, धड़ का हिस्सा उठकर बोला- ‘मालीवाडा का संजू हूं’

ट्रेन से कट कर दो हिस्सों में बंटा, धड़ का हिस्सा उठकर बोला- ‘मालीवाडा का संजू हूं’

Newsticker
नंदूरबार (महाराष्ट्र). महाराष्ट्र में नंदूरबार रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह 10:30 बजे एक शख्स ने मालगाड़ी के आगे कूद कर खुदकुशी कर ली। उसका शरीर दो हिस्सों में बंट गया। मौके पर पहुंचे एक पुलिसकर्मी ने युवक के धड़ को छुआ। तभी उसका धड़ हाथों का सहारा लेकर उठा और टूटते शब्दों में अपना नाम-पता बताते हुए बोला- मैं मालीवाड़ा का संजू हूं। खुद को नंदूरबार का निवासी बताया। हालांकि पुलिस ज्यादा जानकारी प्राप्त करती तब तक उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान नंदूरबार निवासी संजय नामदेव मराठे (30) के रूप में हुई है। फिलहाल संजय के खुदकुशी करने की वजह साफ नहीं हुई है। ऑटो चालकों ने सम्मान में बंद रखा कामकाज संजय मराठे नंदूरबार में ऑटो चलाता था। संजय के इस कदम की जानकारी दोपहर में मिलने के बाद नंदूरबार के ऑटो चालकों ने संजय मराठे के अंतिम संस्कार तक कामकाज बंद रखा। घटना की जानकारी मिलने पर रेलवे पुलिस सहायक
22 महीने से लापता महिला पुलिस अफसर की हुई थी नृशंस हत्‍या, शव के टुकड़े कर समंदर में फेंका

22 महीने से लापता महिला पुलिस अफसर की हुई थी नृशंस हत्‍या, शव के टुकड़े कर समंदर में फेंका

Newsticker
मुंबई: 22 महीने से लापता महिला पुलिस अफसर अश्विनी बिंद्रे की हत्या हो चुकी है. हत्यारा भी कोई और नहीं, खुद एक पुलिस अफसर है. जांच में पता चला है कि आरोपियों ने अश्विनी बिन्द्रे के शव के छोटे-छोटे टुकड़े कर समंदर में फेंक दिया था. 12 अप्रैल 2016 को पुलिस अफसर अश्विनी बिन्द्रे के शरीर को टुकड़ों में काटकर फेंक दिया गया था लेकिन खुलासा अब जाकर हुआ है. 11 अप्रैल 2016 को अश्विनी बिन्द्रे घर से निकली थीं, उसके बाद से ही उनका कुछ पता नहीं चला. अब जांच में पता चला है कि अश्विनी उस दिन शाम को आरोपी पुलिस इंस्पेक्टर अभय कुरुंडकर से मिली थीं. फिर दोनों कार में बैठकर भायंदर आये और उसके बाद अश्विनी का फोन बंद हो गया था. 22 महीने बाद खुलासा हुआ है कि आरोपी इंस्पेक्टर अभय कुरुंडकर ने अश्विनी की हत्या कर लकड़ी काटने वाली आरा मशीन से शव के टुकड़े किये और फिर वसई की खाड़ी में फेंक दिया था. अब शव के उन टुकड़ों की
इंजन में खराबी की वजह से उड़ान नहीं भर पाया इंडिगो की एयरबस

इंजन में खराबी की वजह से उड़ान नहीं भर पाया इंडिगो की एयरबस

Newsticker
नई दिल्ली: मुंबई एयरपोर्ट पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक फ्लाइट का ईंजन एका-एक चलते-चलते ही बंद हो गया. दरअसल, जांच के दौरान पता चला कि इंडिगो के एक एयरबस ए 320 नियो विमान के एक इंजन में तकनीकी खराबी आ गई है. जानकारों के अनुसार विमान के ‘ऑयल चिप’ का पता चला था. इसके बाद इस विमान को उड़ान भरने से रोक लिया गया. विमान में आई खराबी के चलते बाद यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि बाद में इंडिगो ने एक अन्य विमान से यात्रियों को रवाना किया. यात्रियों को विमान में आई तकनीकी खराबी की वजह से चार घंटे तक इंतजार करना पड़ा. इस घटना को लेकर जब इंडिगो से आधिकारिक जानकारी मांगने के लिए संपर्क किया गया तो इंडिगो ने इस घटना पर कोई भी टिप्पणी करने से साफ मना कर दिया. गौरतलब है कि बीते कुछ समय से इंडिगो की कई फ्लाइट में तकनीकी खराबी सामने आई है. ऐसे ही एक घटना में पिछले दिनों इंडिगो के ए
‘तारीख पर तारीख अब और नहीं’

‘तारीख पर तारीख अब और नहीं’

Newsticker
मुंबई बॉम्बे हाई कोर्ट ने सोमवार को एक दिलचस्प टिप्पणी करते हुए अदालत में पिछले कई दिनों से लंबित एक मामले में स्टे देने से इनकार कर दिया। अदालत में जारी एक मामले पर स्टे देने से इनकार करते हुए जस्टिस गौतम पटेल की खण्डपीठ ने हलफनामा दायर करने में देरी करने वाली एक संस्था पर करीब साढ़े चार लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया। जानकारी के मुताबिक साल 2009 में बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर एक मुकदमे पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने इससे जुड़े दोनों पक्षों को सितम्बर 2016 में रजिस्ट्री के समक्ष हलफनामे प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद जब पिछले सप्ताह जब यह मुकदमा जस्टिस गौतम पटेल के समक्ष फिर प्रस्तुत हुआ तो इस मामले में वादी राम नगर ट्रस्ट के वकीलों ने हलफनामा सौंपने के एक लिए एक हफ्ते का वक्त और मांगा। इसके विरोध में प्रतिवादी ट्रस्ट ने यह दलील दी कि मामले से जुड़ा दूसरा पक्ष फिर से इस मुकदमे पर

राशिफल, 05 मार्च 2018

मेष– आज के दिन किसी क्षेत्र में निवेश करना शुभ रहेगा। आर्थिक लाभ होने की संभावना है, मित्रों से विवाद हो सकता है। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना आवश्यक है। वृषभ– प्रेम संबंध अनुकूल रह सकते हैं। लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए मेहनत करनी पड़ सकती है। कार्यक्षेत्र में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा। मिथुन– दांपत्य जीवन खुशहाल होगा। अपनी वाणी पर संयम रखें। जीवनसाथी के साथ रोमांस होने की संभावनाएं हैं। नए व्यापार में संभावनाएं तलाशी जा सकती हैं। करियर को लेकर मेहनत करनी होगी। कर्क– जीवनसाथी के साथ अनबन हो सकती है। नई जॉब का ऑफर आ सकता है। धार्मिक या व्यवसायिक यात्रा के योग बन रहे हैं। स्वास्थ्य को लेकर लापरवाह ना रहें। संबंध मधुर बनाने का प्रयास करें। सिंह– लव लाइफ रोमांस से भरपूर रहेगी। जीवनसाथी के साथ संबंध अच्छे रहेंगे। लंबे समय से च
मुकेश अंबानी के बेटे इस साल कर सकते हैं शादी, जानिए कौन होगी सबसे अमीर घराने की बहू

मुकेश अंबानी के बेटे इस साल कर सकते हैं शादी, जानिए कौन होगी सबसे अमीर घराने की बहू

Newsticker
नई दिल्ली। देश के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी के बेटे आकाश की शादी हीरा कारोबारी रसेल मेहता की सबसे छोटी बेटी श्लोका मेहता से हो सकती है। सूत्रों की मानें तो यह शादी इसी साल के अंत तक हो सकती है। हालांकि अभी दोनों परिवारों ने इस पर चुप्पी साध रखी है। दोनों की सगाई का एलान कुछ हफ्तों में हो सकता है। वहीं शादी दिसंबर की शुरुआत में होगी। 27 साल के आकाश मुकेश अंबानी के बेटे हैं। आकाश और उनकी जुड़वा बहन ईशा मुकेश और नीता अंबानी के तीन बच्चों में सबसे बड़े हैं। जबकि 22 साल की श्लोका रसेल और मोना मेहता की तीन संतानों में सबसे छोटी हैं। मोना पंजाब नेशनल बैंक के 12,717 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के आरोपी नीरव मोदी की रिश्तेदार बताई जा रही हैं।
पीएनबी घोटाले की गूंज से अाज गरम होगा संसद का सियासी पारा

पीएनबी घोटाले की गूंज से अाज गरम होगा संसद का सियासी पारा

Newsticker
नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक के महाघोटाले की सियासी गूंज के साथ ही सोमवार को संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत होगी। कांग्रेस की अगुआई में विपक्षी दलों ने पहले ही दिन एनडीए सरकार को घेरने के लिए संसद के दोनों सदनों में इस घोटाले को उठाने की रणनीति तैयार की है। राज्यसभा में विपक्ष स्थगन प्रस्ताव के जरिये इसके खिलाफ मुखर आवाज उठाएगा। कांग्रेस और विपक्षी दल पीएनबी घोटाले की जांच संयुक्त संसदीय समिति से कराने की मांग भी उठाएंगे। वहीं तीन राज्यों की ताजा चुनावी कामयाबी से उत्साहित सरकार भी घोटाले की जांच में बरती जा रही तेजी के सहारे विपक्ष के दांव को थामने के लिए तैयार है। संसद के दोनों सदनों में कार्यस्थगन प्रस्ताव के जरिये पीएनबी घोटाले पर बहस की मांग की रणनीति से साफ है कि विपक्षी दल बजट सत्र के दूसरे चरण में इस मुद्दे को सरकार के खिलाफ सबसे अहम सियासी हथियार बनाएंगे।
ऑस्कर 2018- सैम रॉकवेल को सर्वश्रेष्ठ सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड, बेस्ट मेकअप डार्केस्ट ऑवर को

ऑस्कर 2018- सैम रॉकवेल को सर्वश्रेष्ठ सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड, बेस्ट मेकअप डार्केस्ट ऑवर को

Newsticker
लॉस एंजेलिस, 90वां एकेडमी अवॉर्ड यानी ऑस्कर अवॉर्ड समारोह कैलिफोर्निया के डोल्बी थिएटर में शुरु हो चुका है। सर्वश्रेष्ठ सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड सैम रॉकवेल ने जीत लिया है। ये उन्हें थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग, मिसूरी के लिए दिया गया है। सर्वश्रेष्ठ मेकअप एंड हेयरस्टाइल का अवॉर्ड डार्केस्ट ऑवर को दिया गया है। सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम का अवॉर्ड फैंटम थ्रेड को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ डाक्यूमेंट्री फीचर फिल्म का अवॉर्ड अकेरस को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ साउंड एड‍िटिंग और बेस्ट साउंड मिक्स‍िंग का अवॉर्ड डनकर्क को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन डिजाइन का अवॉर्ड द शेप ऑफ वॉटर को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ फॉरेन लैंग्वेज फिल्म अ फैन्टैस्टिक वुमन को दिया गया। ये चीलीयन फिल्म है। सर्वश्रेष्ठ सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड एलिसन जैनी (आई, तोन्या) को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ शॉर्ट फिल्म – एनिमेटेड का अवॉर्ड डियर बा