Monday, November 18metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Author: metro-admin

हॉर्न बजाकर मांगी साइड तो मारा चाकू

हॉर्न बजाकर मांगी साइड तो मारा चाकू

Newsticker
इंद्रपुरी इंद्रपुरी इलाके में एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया। युवक का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने हॉर्न बजाकर साइड मांगी। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल के बयान पर हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, ललित परिवार के साथ इंद्रपुरी जेजे कॉलोनी में रहते हैं। उनकी वैन है। शुक्रवार रात वह वैन अपने घर के नजदीक नाले के पास खाली जगह में खड़ी करने जा रहे थे। इस दौरान देखा कि गली में मोहम्मद इख्तियार अपनी पत्नी से झगड़ा कर रहा है। उसके हाथ में चाकू था। गली में झगड़ा करने की वजह से जाने का रास्ता नहीं मिल रहा था। उन्होंने हॉर्न बजाकर रास्ता मांगा। दो-तीन बार हॉर्न बजाया। इससे इख्तियार आग बबूला हो गया। पास आकर उसने ललित के साथ गाली-गलौज की। लोगों ने बीच-बचाव करते हुए दोनों को शांत करा दिया। वह आगे निकलकर गाड़ी खड़ी करने लगे। इख्तियार भी व
घूस देने के बयान पर कायम रहीं इंद्राणी, कार्ति को इंद्राणी के सामने 4 घंटे बिठाया

घूस देने के बयान पर कायम रहीं इंद्राणी, कार्ति को इंद्राणी के सामने 4 घंटे बिठाया

Newsticker
मुंबई आईएनएक्स मीडिया मामले की सीबीआई जांच के तहत कार्ति चिदंबरम को रविवार को मुंबई की भायकला जेल लाया गया। यहां कार्ति का इंद्राणी मुखर्जी के साथ आमना-सामना कराया गया। एक सीनियर अधिकारी ने बताया, ‘सीनियर कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति को सीबीआई की टीम रविवार को सवा ग्यारह बजे भायकला जेल लेकर आई। अपने बयान पर कायम रही इंद्राणी कार्ति का इंद्राणी मुखर्जी से आमना-सामना कराया गया। सीबीआई ने दोनों से करीब चार घंटे तक पूछताछ की। एक वरिष्ठ सीबीआई अधिकारी ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'इंद्राणी ने सभी सवालों का जवाब बहुत शांति से दिया। वह अपने बयान पर कायम हैं कि कार्ति ने उनसे घूस की मांग की थी और उन्हें घूस दी गई। इंद्राणी ने कोर्ट में भी यही बयान देने की बात दोहराई।' इसके बाद सीबीआई टीम कार्ति को दिल्ली ले आई। दिल्ली एयरपोर्ट से बाहर न
पति की मानसिक पीड़ा का कारण बनते हैं अवैध संबंध के झूठे आरोप

पति की मानसिक पीड़ा का कारण बनते हैं अवैध संबंध के झूठे आरोप

Newsticker
नई दिल्ली दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा है कि पति पर लगे अवैध संबंध के झूठे आरोप उनके मानसिक दर्द और पीड़ा का कारण बनते हैं। इससे यह आशंका भी बढ़ी है कि ऐसी पत्नी के साथ रहना और भी खतरनाक होगा जो अपने पति को आत्महत्या की धमकी भी देती हो। अलग रह रहे एक दंपति को तलाक की अनुमति देने वाले फैमिली कोर्ट के फैसले को बरकरार रखते हुए हाई कोर्ट ने यह टिप्पणी की क्योंकि महिला अपने पति के साथ क्रूरता से पेश आती थी। अदालत ने कहा, ‘हमने पाया कि इस तरह के अवैध संबंधों के झूठे आरोप पति के लिए मानसिक पीड़ा, यंत्रणा एवं तकलीफ का कारण बनते हैं।’ जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल और जस्टिस दीपा शर्मा की खंडपीठ ने कहा, ‘ऐसे आरोप गंभीर होते हैं और अंतत: इनसे रिश्तों में दरार आती है। इससे व्यक्ति को गहरा आघात पहुंचता है, साथ ही यह आशंका भी प्रबल होती है कि ऐसी पत्नी के साथ रहना खतरनाक होगा, खासकर तब जब वह आत्महत्या करने की
राशिफल, 04 मार्च 2018

राशिफल, 04 मार्च 2018

मेष – आज आपकी अपने पार्टनर से मुलाकात हो सकती है। पति-पत्नी के बीच तनाव हो सकता है। अपनी भावनाएं पार्टनर पर ना थोपें। पार्टनर की कोई बात आपको परेशान कर सकती है। इससे आपको मानसिक तनाव हो सकता है। वृषभ – पार्टनर के साथ बाहर घूमने जा सकते हैं। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। पार्टनर को लेकर किसी के साथ विवाद हो सकता है। प्रेम संबंधों में किसी भी तरह का कोई बड़ा फैसला ना लें। आज आपके खर्चे बढ़ेंगे। मिथुन – आज के दिन शुरू हुई रिलेशनशिप लंबे समय तक चल सकती है। पति-पत्नी के बीच मनमुटाव हो सकता है। आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है। पार्टनर को खुश करने के लिए उपहार दे सकते हैं। आज के दिन आपकी लव लाइफ में अच्छा तालमेल रहेगा। कर्क – पति-पत्नी के बीच आपसी सहयोग बना रहेगा। आज सिंगल लोगों को किसी खास इंसान से मुलाकात हो सकती है। पार्टनर की भावनाओं को समझने की कोशिश करें। पार्टनर के साथ मनमुटाव हो सकता

पति ने उठाया ये कदम, देर तक सोती थी पत्नी

Newsticker
मुंबई, हर घर में पति-पत्नी की नोंकझोंक होना आम बात है, लेकिन कभी-कभी ये झगड़े इस कदर बढ़ जाते हैं कि तलाक की नौबत आ जाती है। एक ऐसा ही मामले बॉम्बे हाईकोर्ट के सामने आया जहां पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ जिम्मेदार ना होने का आरोप लगाते हुए तलाक की अर्जी दे दी। पति ने अपनी अर्जी में अपनी पत्नी पर आरोप लगाते हुए लिखा है कि ये देर तक सोती है और टेस्टी खाना नही बनाकर खिलाती। जस्टिस केके तातेड और सारंग कोटवाल की बेंच ने इस अर्जी को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि उसके द्वारा लगाए गए आरोप अत्याचार को नहीं दिखाते। इससे पहले पति ने फैमिली कोर्ट में भी याचिका लगाई थी जहां यह खारिज हो गई। इसके बाद वह हाईकोर्ट पहुंचा लेकिन हाईकोर्ट ने भी फैमिली कोर्ट के फैसले को माना। सूत्रों के अनुसार तलाक की यह अर्जी मुंबई के सांताक्रूज में रहने वाले शख्स ने लगाई थी। याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने ऑब्जर्व किय
बोरिवली जीआरपी ने किया मोबाइल चोरों का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

बोरिवली जीआरपी ने किया मोबाइल चोरों का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

Newsticker
मुंबई बोरिवली रेलवे पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इन चोरों से कुल 11 मोबाइल बरामद किए गए हैं, जिनमें से 8 मोबाइल बोरिवली रेलवे स्टेशन से चोरी हुए थे। कुछ दिनों पहले मोबाइल चोरी का एक मामला दर्ज हुआ था, जिसे पुलिस ने ट्रेसिंग पर डाला था। नंबर ऐक्टिवेट होने से पुलिस चोर तक पहुंचने में कामयाब रही। इस मामले में बोरिवली जीआरपी ने दिनेश सुरेश प्रजापति (22) नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है। इससे मिली जानकारी के बाद गणेश कवंडर और राजकुमार नाम के व्यक्ति के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। इन दोनों आरोपियों की तलाश जारी है।
मुंबई के इस स्टार ने किया लेफ्ट का किला ध्वस्त, त्रिपुरा की BJP की ऐतिहासिक जीत

मुंबई के इस स्टार ने किया लेफ्ट का किला ध्वस्त, त्रिपुरा की BJP की ऐतिहासिक जीत

Newsticker
मुंबई गत विधानसभा और लोकसभा के उपचुनावों में बुरी तरह से मात खा चुकी बीजेपी को त्रिपुरा में पहली बार इतनी बड़ी जीत मिली है। बीजेपी की इस जीत के पीछे मुंबई में जन्मे सुनील देवधर व उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। बीजेपी की त्रिपुरा टीम में मुंबई के ही शिवानंद नाडकर्णी, श्रवण झा व उनकी पत्नी पराग नेरूरकर, अजित माली, मुकेश झा, संतलाल यादव, विनय पांडेय, सुकेश झा, ब्रम्हदेव आतकरी व दिल्ली के कपिल शर्मा की भूमिका अहम माना जा रही है। इनके जमीनी प्रयासों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश के शीलभूषण शर्मा, केरल से प्रमोदन और अनिलन की सहायता मिली और 25 सालों से एकछत्र राज कर रही लेफ्ट की माणिक सरकार सत्ता से उखाड़ फेंकी गई। स्थानीय मुद्दों को उठाया जीत की रणनीति में इस टीम ने स्थानीय मुद्दों को जोर-शोर से उठाया। बड़ी मेहनत से सभी 60 सीटों पर बूथ कमिटी बनाई। करीब 3
बेस्‍ट बसों के क‍िराए में होगी बढ़ोतरी

बेस्‍ट बसों के क‍िराए में होगी बढ़ोतरी

Newsticker
मुंबई बेस्ट बसों में सफर के लिए मुंबई में यात्रियों को 1 से लेकर 12 रुपये तक अधिक देने पड़ सकते हैं। यह बढ़ोतरी अप्रैल से हो सकती है। बस के किराये में बढ़ोतरी को लेकर हाल ही में बीएमसीबीएमसी (मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोर्रेशन) की बैठक हुई थी। बीएमसी अधिकारी ने बताया कि किराए में बढ़ोतरी को लेकर प्रपोजल मुंबई मेट्रो पॉलीटन रीजन ट्रांसपोर्ट के पास भेजा गया है। वहां से पास होते ही बेस्ट का किराया बढ़ जाएगा। कम दूरी पर नहीं है किराए में बढ़ोतरी बेस्ट के अधिकारी की मानें तो किराया 4 किमी और इससे अधिक की दूरी के लिए बढ़ाया जा रहा है । इसमें 0-2 और 2-4 किमी की दूरी पर कराए में वृद्धि नहीं होगी। बेस्ट पेनल मेम्बर ने कहा कि, बसों के किराए में बढ़ोतरी से पहले बेस्ट कर्मचारियों के भत्ते को कम करना होगा। इसके बाद किराए में बढ़ोतरी करना उचित है। घाटे से उबरने का उपाय आपको बता दें कि बेस्ट घाटे म
प्रवर्तन निदेशालय का दावा, हॉन्ग कॉन्ग में हो सकते हैं नीरव मोदी

प्रवर्तन निदेशालय का दावा, हॉन्ग कॉन्ग में हो सकते हैं नीरव मोदी

Newsticker
मुंबई बहुचर्चित पीएनबी फ्रॉड मामले में अभी तक जांच एजेंसियां पुख्ता तौर पर यह नहीं बता पाई हैं कि आखिर आरोपी नीरव मोदी कहां हैं। अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दावा किया है कि पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) को 12,600 करोड़ रुपये की चपत लगाने वाले नीरव मोदी हॉन्ग कॉन्ग में हो सकते हैं। स्पेशल प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट (PMLA) कोर्ट को ईडी की ओर से वकील हितेन वेनेगांवकर ने यह जानकारी दी। जब वेनेगांवकर ने तर्क रखा कि नीरव मोदी और मेहुल चौकसी जांच एजेंसियों के सामने पेश नहीं हो रहे हैं तो स्पेशल जज एमएस आजमी ने दोनों के खिलाफ गैर-जमानती वॉरंट जारी कर दिया। वेनेगांवकर ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि उन्होंने मौखिक रूप से कहा है कि नीरव हॉन्ग कॉन्ग में हो सकते हैं। ईडी के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि हमारे पास रिपोर्ट्स हैं कि नीरव हॉन्ग कॉन्ग में ही हैं। अब गैर-जमानती वॉरंट हो
मोदीजी ने दलित राष्ट्रपति दिया, बीएसपी-एसपी ने नहीं: योगी आदित्यनाथ

मोदीजी ने दलित राष्ट्रपति दिया, बीएसपी-एसपी ने नहीं: योगी आदित्यनाथ

Newsticker
इलाहाबाद उत्तर प्रदेश के फूलपुर और गोरखपुर में 11 मार्च को होने वाले लोकसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। इन चुनावों में सीधे तौर पर सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इलाहाबाद में एक चुनावी सभा के दौरान योगी ने एसपी और बीएसपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी ने एक दलित को राष्ट्रपति बनाने का काम किया है। सीएम योगी ने होली पर मुस्लिम समाज के सहयोग की प्रशंसा भी की। फूलपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रीतमनगर में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा, 'इस देश के अंदर कोई दलित भी राष्ट्रपति बन सकता है यह काम प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया, बीएसपी ने नहीं किया, एसपी ने नहीं किया।' सीएम योगी ने इस दौरान होली का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने पर सभी का शुक्रिया जताते हुए कहा, 'पिछले 11 महीनों के दौरान राज्य में एक भी द