Monday, November 18metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Author: metro-admin

पार्टनर बदलने को आतुर श‍िवसेना-बीजेपी, महाराष्‍ट्र की राजनीत‍ि में उथल-पुथल

पार्टनर बदलने को आतुर श‍िवसेना-बीजेपी, महाराष्‍ट्र की राजनीत‍ि में उथल-पुथल

Newsticker
मुंबई महाराष्ट्र की राजनीति के ‘लिवइन रिलेशन’ में चल रहीं शिवसेना और बीजेपी के खराब रिश्तों की खबरें पिछले कई दिनों से मिल रहीं हैं। राजनीतिक बरसाने से हमारे होलियाने तक अभी-अभी यह खबर पहुंची है कि दोनों ही पार्टियां अपने लिवइन रिलेशन से ऊब चुके हैं और पार्टनर बदलने के मूड में हैं। आपको बता दें कि शिवसेना को कांग्रेस के साथ कई बार देखा जा चुका है। वहीं, सूत्रों का कहना है कि बीजेपी अपने पर्स में एनसीपी(राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी) के मोहल्ले का पता लेकर घूम रही है। इतना ही नहीं, बीजेपी नेता इन दिनों गूगल मैप पर मुंबई से बारामती की दूरी सर्च करते देखे जा रहे हैं। लिवइन में टकराव शिवसेना-बीजेपी के पड़ोसियों का कहना है कि दोनों के लिवइन में टकराव की वजह बहुत आम है। शिवसेना को लग रहा है कि बीजेपी अब पहले की तरह उसे प्यार नहीं करती और बीजेपी का आरोप है कि वह शिवसेना की कटकट से तंग आ चुकी ह
फिरौती के लिए पाकिस्तानी गैंग को सूचना देने वाला कार चोर गिरफ्तार

फिरौती के लिए पाकिस्तानी गैंग को सूचना देने वाला कार चोर गिरफ्तार

Newsticker
मुंबई क्राइम ब्रांच की ऐंटी-एक्सटॉर्शन सेल ने गुरुवार को बांद्रा इलाके से एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने एक ऑनलाइन गेमिंग सर्विस के डायरेक्टर से जुड़ी जानकारी पाकिस्तान के एक गैंग को दी थी, जिसने डायरेक्टर से 50 लाख की फिरौती मांगी थी। पुलिस के अनुसार आरोपी इरफान मेमन (36) ने स्पार्टन पोकर गेम के डायरेक्टर अमीन रोजानी और उनकी कार की तस्वीरें पाकिस्तानी गैंगस्टर फहीम मचमच को भेजी थी। इसके साथ ही उसने रोमानी की अन्य कई गोपनीय जानकारी गैंगस्टर को मुहैया कराई। इसके बाद मचमच ने रोजानी को फोन कर फिरौती मांगी और धमकी दी। पुलिस के अनुसार अमीर को सभी कॉल्स पाकिस्तानी नंबरों से आए। धमकी देने वाले ने कहा, 'तेरे नाम की सुपारी निकली है। पचास पेटी भेज दे। तू बहुत कमा रहा है।' इंटरनैशनल नंबरों से कॉल्स लेना बंद करने के बाद उनके वॉट्सऐप पर मैसेज आने लगे। पुलिस ने बताया, 'धमकियां म
ठाणे में कुख्यात अपराधी की हत्या

ठाणे में कुख्यात अपराधी की हत्या

Newsticker
ठाणे महाराष्ट्र के ठाणे में एक ऐसे व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है, जिस पर कई सारे आपराधिक मामले दर्ज थे। 23 वर्षीय इस युवक का शव गुरुवार रात 9 बजे उल्हासनगर इलाके से बरामद किया गया। मृतक बब्लू चौरसिया पर कई सारे वार चाकू से किए गए थे और गला भी कटा हुआ था। चौरसिया पर हत्या, हत्या के प्रयास और जबरन वसूली सहित कई आपराधिक मामले दर्ज थे। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि हत्या क्यों या किसलिए की गई है।
जीवीके ने पीएम के कार्यक्रम पर खर्च का 60 फीसद मांगा

जीवीके ने पीएम के कार्यक्रम पर खर्च का 60 फीसद मांगा

Newsticker
मुंबई, एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुए नवी मुंबई हवाई अड्डे के डेवलपर जीवीके समूह ने दो सरकारी कंपनियों सिडको तथा जेएनपीटी से आधारशिला कार्यक्रम पर हुए खर्च में हिस्सेदारी वहन करने की मांग की है। आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी थी। दोनों सरकारी कंपनियों से जीवीके ने खर्च का 60 फीसद देने को कहा है। कंपनी ने दावा किया कि उलवे में आयोजित इस मेगा कार्यक्रम में 10.34 करोड़ रुपये खर्च हुआ। 18 फरवरी को इस कार्यक्रम में मोदी ने देश के सबसे बड़े कंटेनर बंदरगाह जेएनपीटीपी के चौथे टर्मिनल का भी औपचारिक उद्घाटन किया। जीवीके समूह की नए हवाई अड्डे में 74 फीसद हिस्सेदारी है वहीं परियोजना क्रियान्वयन एजेंसी सिडको के पास शेष 26 फीसद हिस्सेदारी है। दिलचस्प बात यह है कि हवाई अड्डा प्राधिकरण की परियोजना में कोई हिस्सेदारी नहीं है। इस कार्यक्रम में 25,000 से अधिक लोगों ने भाग लिया और जीवीके समूह ने
कश्मीर में हाथ मिला रहे आतंकी संगठन, आतंकियों के साथ दिखा लश्कर का नवीद

कश्मीर में हाथ मिला रहे आतंकी संगठन, आतंकियों के साथ दिखा लश्कर का नवीद

Newsticker
श्रीनगर कश्मीर घाटी में सेना के ऑपरेशन ऑलआउट से कमजोर पड़े आतंकी संगठन अब नई रणनीति पर काम कर रहे हैं। अब वे साथ मिलकर अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने की फिराक में हैं। पिछले दिनों पुलिस हिरासत से भागा लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी अबु हंजूला ऊर्फ नवीद जट एक नए विडियो में हिज्बुल मुजाहिदीन के बड़े आतंकियों के साथ दिखा है। विडियो में जट एक ऑटोमैटिक राइफल के साथ है और हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकियों को गले लगा रहा है। बताया जा रहा है कि विडियो को दक्षिणी कश्मीर के किसी जंगल में शूट किया गया है। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने इस विडियो पर कॉमेंट से इनकार करते हुए कहा कि इसकी सत्यता की जांच की जा रही है। श्रीनगर के श्री महाराजा हरि सिंह हॉस्पिटल के अंदर लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने 6 फरवरी को हमला कर पाकिस्तानी आतंकवादी नावीद जट को छुड़ा लिया था। इस हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। इस मामले में

कौमार्य जांच के लिए बाध्य किया तो सरकार करेगी कार्रवाई

मुंबई महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को विधानसभा में आश्वासन दिया कि अगर महाराष्ट्र की कंजरभाट समुदाय की जातीय पंचायत नवविवाहित महिलाओं को ‘कौमार्य जांच’ के लिए बाध्य करती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गृह राज्यमंत्री रणजीत पाटिल ने कहा कि पंचायत के सदस्य अगर बलात्कार और यौन उत्पीड़न के मामलों में हस्तक्षेप करते पाए गए तो भी कार्रवाई होगी। शिवसेना की नीलम गोरहे ने इस बारे में सवाल किया था। गोरहे ने कहा कि कंजरभाट समुदाय में नवविवाहित महिलाओं का कौमार्य परीक्षण करने की परंपरा है, ताकि साबित किया जा सके कि विवाह से पहले वे कुंवारी थीं और इस रिवाज के कारण महिलाओं की गरिमा आहत होती है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि समुदाय की पारम्परिक प्रतिनिधि इकाइयां अदालत के बाहर बलात्कार और यौन उत्पीड़न के मामलों पर सुनवाई करती हैं और उनका समाधान करती हैं। मंत्री पाटिल ने कहा कि पुलिस से कहा जाएगा क
राशिफल, 28 फरवरी 2018

राशिफल, 28 फरवरी 2018

मेष – आय वृद्धि के स्रोत विकसित हो सकते हैं। संतानों के स्वास्थ्य के विषय में चिंता रहेगी और उनके साथ मतभेद भी हो सकता है। शारीरिकरुप से स्फूर्ति का अभाव रहने से थकान और अशक्ति का अनुभव होगा। मन चिंता से व्यग्र रहेगा। बातचीत में संयम बरतें। मित्रों से भेंट हो सकती है। वृषभ – स्वास्थ्य का ध्यान रखें। मित्रों का सहयोग मिलेगा। वाणी के प्रभाव में वृद्धि होगी। हितशत्रुओं से भी सावधान रहें। गुस्से और वाणी पर संयम रखें। पठन-पाठन में रुचि बढ़ेगी। आकस्मिक धनलाभ होने की संभावना है। वाद-विवाद हो सकता है। मिथुन – परिश्रम की अधिकता रहेगी। आपकी मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। आज का दिन आपके लिए मनोरंजन का दिन है। मित्रों के साथ पार्टी या पिकनिक में आज का दिन बहुत अच्छी तरह से बीतेगा। वस्त्राभूषण, वाहन तथा भोजन का अच्छा सुख प्राप्त होगा। लाभ के अवसर मिलेंगे। कर्क – आय के साधनों में वृद्धि होगी। न
शोक में डूबी मायानगरी, दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी का अंतिम संस्कार आज

शोक में डूबी मायानगरी, दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी का अंतिम संस्कार आज

मुंबई, दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत के मामले को लेकर जारी सभी कयासों का अंत मंगलवार को हो गया। दुबई पुलिस और प्रशासन से क्लीन चिट मिलने के बाद श्रीदेवी का पार्थिव शरीर रात में मुंबई पहुंच गया। शव पहुंचते ही मायानगरी शोक में डूब गई। हवाई अड्डे से श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को सीधे अंधेरी के लोखंडवाला स्थित उनके निवास स्थान पर ले जाया गया। राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार बुधवार को होगा। भारत की पहली महिला सुपरस्टार 54 वर्षीय श्रीदेवी की मृत्यु शनिवार रात दुबई के एक होटल में हो गई थी। मंगलवार को दुबई से लेकर मुंबई तक गतिविधियां तेज रहीं। दुबई पुलिस ने सोमवार शाम को यह पूरा मामला वहां के सरकारी वकील को सौंप दिया था। सरकारी वकील ने जांच-पड़ताल को मुकम्मल करते हुए मंगलवार को इस पूरे केस को ही बंद करने की घोषणा कर दी। इसके बाद श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को मुंबई लाने का रास्ता साफ हो
त्रिपुरा में ढहेगा लेफ्ट का किला

त्रिपुरा में ढहेगा लेफ्ट का किला

ई दिल्ली, भाजपा त्रिपुरा में माकपा से सत्ता छीन पाएगी? नगालैंड में एनपीएफ अपनी सत्ता बचा पाएगी और क्या कांग्रेस मेघालय में सत्ता विरोधी लहर से लड़ पाएगी? इन सभी सवालों के जवाब आधिकारिक रूप से तो 3 मार्च को ही मिलेंगे, लेकिन दो एक्जिट पोल के नतीजे बताते हैं कि त्रिपुरा में भाजपा सरकार बनने के पूरे आसार हैं। त्रिपुरा में पिछले 25 साल से वाम दलों की सरकार है, लेकिन इस बार राज्य में भाजपा आइपीएफटी के सहयोग से सरकार बना सकती है। 'जन की बात-न्यूज एक्स' के एक्जिट पोल के मुताबिक, 60 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा-आइपीएफटी गठबंधन को राज्य में 35 से 45 सीटें (51 फीसद मत) मिल सकती हैं। जबकि वाम दलों की सीटें 50 से घटकर 14 से 23 (46 फीसद मत) तक रह जाएंगी। हालांकि, 'एक्सिस माईइंडिया-न्यूज 24' के एक्जिट पोल में भाजपा गठबंधन को 44 से 50 सीटें (49 फीसद मत) और वाम दलों को 9 से 15 सीटें (40 फीसद मत) मिलने का अन
2019 चुनाव पर मंथन, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मोदी-शाह की बैठक आज

2019 चुनाव पर मंथन, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मोदी-शाह की बैठक आज

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह बुधवार को भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। ये बैठक दिल्ली स्थित भाजपा के नए मुख्यालय ‘6-A, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग’ पर शाम को 4 बजे होगी। सूत्रों के मुताबिक बैठक में 2019 लोकसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा शासित राज्यों में केंद्र और राज्य सरकारों की योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। भाजपा के वरिष्ठ नेता भी बैठक में शिरकत करेंगे। बैठक में विकास और गरीब कल्याण से जुड़ी योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया जाएगा। साथ ही ये विचार किया जाएगा कि उनका कैसे और बेहतर तरीके से क्रियान्वयन किया जाए।