Sunday, November 17metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Author: metro-admin

राशिफल, 09 फरवरी 2018

मेष- पार्टनर की कोई बात आपको परेशान कर सकती है। इससे आपको मानसिक तनाव हो सकता है। आज आपकी अपने पार्टनर से मुलाकात हो सकती है। अपनी इच्छाओं को अपने तक सीमत रखें, पार्टनर पर थोपने से रिश्ते खराब हो सकते हैं। वृषभ- पार्टनर को लेकर किसी के साथ विवाद हो सकता है। प्रेम संबंधों में किसी भी तरह का कोई बड़ा फैसला ना लें। पार्टनर के साथ बाहर घूमने जा सकते हैं। आज आपके खर्चे बढ़ सकते हैं। मिथुन- पार्टनर को खुश करने के लिए उपहार दिया जा सकता है। खर्चे बढ़ने से, आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है। आज के दिन आपकी लव लाइफ में अच्छा तालमेल रहेगा। आज के दिन शुरू हुई रिलेशनशिप लंबे समय तक चल सकती है। कर्क- आज सिंगल लोगों की किसी खास इंसान से मुलाकात हो सकती है। पति-पत्नी के बीच आपसी सहयोग बना रहेगा। पार्टनर के साथ मनमुटाव हो सकता है। पार्टनर की भावनाओं को समझने की कोशिश करें। सिंह- जीवनसाथी से सोच-समझक
केन्द्र ने जम्मू कश्मीर सरकार से कहा, जेलों की सुरक्षा में तैनात करें CRPF जवान

केन्द्र ने जम्मू कश्मीर सरकार से कहा, जेलों की सुरक्षा में तैनात करें CRPF जवान

नई दिल्ली, श्रीनगर में सेंट्रेल जेल से अस्पताल ले जाते हुए हाल ही में एक आतंकी फरार हो गया था। इस मामले को केंद्र सरकार ने गंभीरता से लिया है। इस मामले में केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार को जेलों की सुरक्षा सख्त करने के लिए निर्देशित किया है। जेलों की सुरक्षा के साथ-साथ कैदियों की आवाजाही के दौरान भी सुरक्षा की समीक्षा करने को कहा गया है। पाकिस्तानी आतंकवादी नवीद जट के श्रीनगर की जेल से भागने के बाद हुई उच्च-स्तरीय मीटिंग के बाद यह फैसला लिया गया है। CRPF जवानों की हो तैनाती केंद्र की मोदी सरकार की ओर से जम्मू-कश्मीर सरकार को लिखे गए पत्र में कहा गया कि वह जेलों और कैदियों की आवाजाही के दौरान सुरक्षा की समीक्षा करें। इसके अलावा जेलों की सुरक्षा में सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती के लिए भी कहा गया है। गृह मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, 'गृह मंत्रालय ने इस मसले को गंभीरता से लिया है
करप्शन में फंसीं मेयर, उपराज्यपाल ने दिए जांच के आदेश

करप्शन में फंसीं मेयर, उपराज्यपाल ने दिए जांच के आदेश

नई दिल्ली नई दिल्ली में नॉर्थ एमसीडी की मेयर प्रीति अग्रवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद उपराज्यपाल ने एमसीडी के चीफ विजिलेंस अफसर (सीवीओ) को जांच के आदेश दिए हैं। हालांकि, अभी तक जांच शुरु नहीं हो पाई है। सुप्रीम कोर्ट के वकील कैलाश चंद्र मुद्गिल ने मेयर पर भ्रष्टाचार के 12 मामलों में शामिल होने का आरोप लगाया है। सर्वोच्च न्यायालय के वकील मुद्गिल ने उपराज्यपाल से दिसंबर में शिकायत की थी। इसमें कहा गया था कि मेयर बिना पैसे कोई काम नहीं करती हैं। वह हर काम के लिए पैसे की मांग करती हैं। नॉर्थ एमसीडी एरिया में डिवेलपमेंट के लिए जितने भी टेंडर जारी किए हैं, उन्हें क्लियर करने के एवज में मेयर ने 10 प्रतिशत लिया था। मुद्निल ने यह भी आरोप लगाया कि जिन एजेंसियों ने पैसे नहीं दिए, आजतक उनकी फाइल पेंडिंग हैं। उनका आरोप है कि रोहिणी की शिवा मार्केट में एक प्लॉट की नीलामी के लिए मेयर ने 10
बदनाम हो रही थी पुलिस, आखिर पकड़ा गया यूक्रेन के राजदूत का मोबाइल झपटने वाला

बदनाम हो रही थी पुलिस, आखिर पकड़ा गया यूक्रेन के राजदूत का मोबाइल झपटने वाला

नई दिल्ली लालकिले के सामने यूक्रेन के राजदूत का मोबाइल छीनने की 'हिमाकत' करने वाला आखिरकार पुलिस के हाथ आ गया है। ये अलग बात है कि उसने चार महीने तक दिल्ली पुलिस की कई टीमों को खूब दौड़ाया और छकाया, फिर भी चोरी-चकारी से बाज न आया। पुलिस ने उससे चोरी की एक बाइक रिकवर की है, जो उसने पिछले महीने चोरी की थी।आरोपी का नाम अजय कुमार है, वह नंदनगरी ए-4/110 में रहता है। उसने मोबाइल छीनने के बाद अपने साथी राजेंद्र प्रसाद को दे दिया था। राजेंद्र को नंदनगरी पुलिस ने अरेस्ट कर मोबाइल रिकवर कर लिया था। उससे पूछताछ में पता चला कि वारदात को अंजाम देने वाला असली 'खिलाड़ी' अजय कुमार है। अजय ने ही लालकिला घूम रहे यूक्रेन के राजदूत के साथ पहले सेल्फी खिंचवाई, फिर मोबाइल झपटकर भाग गया। राजदू त ने ऐंबैसी पहुंचकर गृह मंत्रालय के साथ-साथ पुलिस कमिश्नर को ई-मेल भेजकर वारदात की सूचना दी। दिल्ली पुलिस की बदनामी हो
86 साल के बुजुर्ग के खाते से निकाल लिए 2.25 लाख रुपये

86 साल के बुजुर्ग के खाते से निकाल लिए 2.25 लाख रुपये

मुंबई 86 साल के बुजुर्ग को उस वक्त गहरा झटका लगा जब उन्हें पता चला कि किसी ने उनके खाते से 2.25 लाख रुपये निकाल लिए हैं। बता दें कि अगस्त 2017 में एक ही दिन में 10 ट्रांजैक्शन्स के जरिए उनके आईसीआईसीआई बैंक के खाते से यह पैसे निकाले गए है। बैंक का कहना है कि अकाउंट होल्डर ने ही गोपनीय जानकारियां किसी के साथ शेयर की होंगी तभी ऐसा हुआ है।श्यामकांत पंत (86) ठाणे के वसंत विहार की ईडन वुड्स सीएचएस बिल्डिंग में रहते हैं। उन्हें दिसंबर में पता चला कि उनके खाते से 2.25 लाख रुपये निकाल लिए गए हैं। उन्होंने ठाणे के चितालसर थाने में आईटी ऐक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराई है। पंत ने 12 दिसंबर को अपने आईसीआईसीआई बैंक खाते में 51,814 रुपये ट्रांसफर किए। तबीयत ठीक ना होने के चलते उन्होंने अपने ड्राइवर को पासबुक अपडेट करवाने बैंक भेजा, जब उन्होंने स्टेटमेंट चेक किया तो पता चला कि उनके खाते से 2.25 लाख रु
फर्जी नौकरी देकर सरकारी दफ्तरों में लगवाई बायॉमेट्रिक ‘हाजिरी’

फर्जी नौकरी देकर सरकारी दफ्तरों में लगवाई बायॉमेट्रिक ‘हाजिरी’

मुंबई जॉब घोटाले में जिस ललित ओमप्रकाश सावंत को कांदिवली क्राइम ब्रांच ने तीन दिन पहले गिरफ्तार किया था, उसने ठगे गए युवकों की बायॉमेट्रिक 'हाजिरी' भी लगवा दी थी। कई युवकों ने जांच अधिकारियों से यह खुलासा किया। उसने इन युवकों से एक करोड़ से भी ज्यादा रुपये ऐंठ लिए थे।एक अधिकारी ने बताया कि ललित ने इन युवकों को बीएमसी मुख्यालय और सेंट्रल एक्साइज मुख्यालय भेजा था। उसने उनसे कहा था कि अटेंडेंस के लिए लगी बायॉमेट्रिक मशीनों में अंगूठा लगा आओ। कुछ दिनों बाद तुम लोगों को दफ्तर में सीट भी दिलवा दी जाएगी।' ये युवक बीएसएसी और एक्साइज मुख्यालय में 'हाजिरी' लगाने के लिए गए तो वहां सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें टोका। तब युवकों ने उन्हें वे नियुक्ति पत्र और आई कार्ड दिखा दिए, जो ललित ने उन्हें बनाकर दिए थे। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर जाने दिया। इस तरह वे वहां जाकर 'हाजिरी' लगा देते, कुछ
‘पकौड़ा प्रदर्शन’ की आशंका के चलते हिरासत में लिए गए संजय निरूपम

‘पकौड़ा प्रदर्शन’ की आशंका के चलते हिरासत में लिए गए संजय निरूपम

मुंबई: 'पकौड़ा प्रदर्शन' की आशंका के चलते मुम्बई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरूपम को गुरुवार को हिरासत में ले लिया गया. पुलिस ने गिरगांव चौपाटी के निकट उन्हें हिरासत में लिया. बताया जाता है कि निरूपम एक 'पकौड़ा प्रदर्शन' में शामिल होने के लिए दक्षिण मुम्बई में मंत्रालय जा रहे थे. निरूपम के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाल में सड़क किनारे पकौड़ा बेचने संबंधी एक बयान के खिलाफ राज्य सचिवालय के बाहर प्रदर्शन में शामिल होने की संभावना थी.निरूपम ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार बेरोजगार युवाओं को स्नैक तलकर बेचने की सलाह दे रही है क्योंकि वह रोजगार उपलब्ध कराने में असमर्थ है. कांग्रेस नेता ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की राज्यसभा में उनके पहले भाषण को लेकर भी निंदा की.
पैरोल पर छूटकर आए शख्स ने मंत्रालय से कूदकर दी जान, महीने भर के अंदर तीसरी घटना

पैरोल पर छूटकर आए शख्स ने मंत्रालय से कूदकर दी जान, महीने भर के अंदर तीसरी घटना

मुंबई: मुंबई में महाराष्ट्र का मंत्रालय खुदकुशी का अड्डा बनता जा रहा है. महीने भर में 2 लोग यहां पर आत्महत्या कर चुके हैं जबकि एक को आत्मदाह के ठीक पहले पकड़कर उसकी कोशिश नाकाम की जा चुकी है. राज्य सरकार जहां इससे सकते में है वहीं विपक्ष इसे जनता को न्याय देने में सरकार की नाकामी बताने में जुटा है. बता दें कि गुरुवार शाम 6 बजे के करीब हर्षल रावते नाम के युवक ने मंत्रालय की 5 वी मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली. मुंबई के चेम्बूर में रहने वाला हर्षल अपनी ही साली की हत्या के दोष में उम्रकैद की सजा काट रहा था. जेल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बीके उपाध्याय के मुताबिक हर्षल राज्य की पैठण जेल में अपनी सजा काट रहा था और हाल ही में पैरोल पर छूट कर आया था. 8 फरवरी को ही उसकी पैरोल खत्म हो रही थी. माना जा रहा है कि मंत्रालय में वह अपनी सजा कम कराने के उद्देश्य से आया था लेकिन नियमों के मुताबिक अभी उसे म
रोजाना सुनवाई की मांग पर बोला SC- 700 केस लंबित, हमें सबकी चिंता

रोजाना सुनवाई की मांग पर बोला SC- 700 केस लंबित, हमें सबकी चिंता

नई दिल्ली राम मंदिर-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद मामले की सुनवाई के दौरान गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में इस केस की रोजाना सुनवाई की मांग रखी गई। मामले से जुड़े एक पक्ष ने इस केस को 'बेहद महत्वपूर्ण' बताते हुए कहा कि इस पर डे टु डे सुनवाई होनी चाहिए, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसे स्वीकार न करते हुए मामले की सुनवाई को 14 मार्च तक टाल दिया। मामले की रोजाना सुनवाई की मांग करने वाले वकील से अदालत ने कहा कि सैंकड़ों ऐसे केस लंबित हैं, जिसकी अदालत को चिंता हैं। कोर्ट ने कहा कि अगली तारीख पर जब मामला सुनवाई के लिए आएगा, तब इस मांग पर पर गौर किया जाएगा। कोर्ट में सुनवाई के दौरान एक मुस्लिम पक्षकार की ओर से पेश सीनियर वकील राजीव धवन ने मामले की सुनवाई रोजाना किए जाने की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि यह मामला बेहद महत्वपूर्ण है, लिहाजा मामले की रोजाना सुनवाई की जानी चाहिए। इस दौरान चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने टि
अप्रैल 2016 से पहले होम लोन लिया था तो जल्द मिल सकती है खुशखबरी

अप्रैल 2016 से पहले होम लोन लिया था तो जल्द मिल सकती है खुशखबरी

मुंबई अप्रैल 2016 से पहले वैसे होम लोन लेनेवालों के लिए राहत की खबर है जिन पर लागू ब्याज दरों को बैंकों ने बाजार दरों के मुताबिक तर्कसंगत नहीं बनाया। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने बैंकों को होम लोन पर पुरानी ब्याज दरों को बाजार से जुड़े मौजूदा पैमाने के अनुकूल लाने का निर्देश दिया है। शिकायतें मिलीं तो RBI ने दिया निर्देश अप्रैल 2016 से पहले होम लोन्स बेस रेट से जुड़े होते थे जिसका एकतरफा निर्धारण बैंक किया करते थे। जब शिकायतें आने लगीं कि बेस रेट में ब्याज दरें घटने का फायदा नहीं दिखता तो आरबीआई ने फॉर्म्युले पर आधारित मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (MCLR) लागू किया जो फंड्स की लागत से जुड़ा है। अप्रैल 2016 के बाद से लोन लेनेवालों को एमसीएलआर का फायदा मिल रहा है, लेकिन इसके पहले लोन लेनेवाले बेस रेट के आधार पर ही पेमेंट कर रहे हैं। MCLR का यह फायदा बेस रेट खत्म करने के बाद 21