Sunday, November 17metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Author: metro-admin

राज्यसभा में कांग्रेस का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, कहा- पूरे विपक्ष को बनाया आतंकवादी

राज्यसभा में कांग्रेस का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, कहा- पूरे विपक्ष को बनाया आतंकवादी

नई दिल्ली संसद में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस ने मोदी सरकार को जमकर घेरा। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने अपने संबोधन के दौरान तंज कसते हुए कहा कि यह सरकार गेमचेंजर नहीं, नेमचेंजर हैं जो सिर्फ यूपीए सरकार की योजनाओं का नाम बदलकर वाह-वाही लूट रही है। आजाद ने हाल में सामने आई 8 महीने की बच्ची से बलात्कार की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार अगर ऐसा नया भारत बना रही है, तो हमें नहीं चाहिए ऐसा भारत, हमें पुराना भारत लौटा दो। कांग्रेस नेता ने मोदी सरकार को 70 सालों में सबसे कमजोर सरकार बताते हुए कहा कि सरकार विपक्ष के नेताओं के फोन टैप करवा रही है। सरकार ने पूरे विपक्ष को आतंकवादी बना दिया है।'यह सरकार गेमचेंजर नहीं, नेमचेंजर' गुलाम नबी आजाद ने कहा कि 1985 या उसके उसके बाद कांग्रेस और यूपीए के शासनकाल में जितनी भी योजना
राशिफल, 04 फरवरी 2018

राशिफल, 04 फरवरी 2018

मेष – पार्टनर को आज अपने दिल की बात बोल पाएंगे। सिंगल लोगों की लाइफ में कोई खास इंसान आ सकता है। आज के दिन शुरू हुई रिलेशनशिप लंबे समय तक चलेगी। प्रेमी से अपनी बात मनवाने की कोशिश ना करें। अविवाहित लोगों को शादी का प्रपोजल मिल सकता है। वृषभ – आपकी कोई बात पार्टनर को परेशान कर सकती है। पति-पत्नी के बीच अनबन हो सकती है। आज के दिन खुद पर सयंम बरतें। पार्टनर को बाहर घूमाने ले जाएं इससे परेशानी दूर होगी। आपकी बातों का गलत मतलब निकाला जा सकता है इसलिए सोच-समझकर कुछ बोलें। मिथुन – आज के दिन किसी को प्रपोज करने का मन बना रहे है तो आज के दिन आपके लिए अनुकूल होगा। आपकी किसी बात से पार्टनर परेशान हो सकता है। सोच-समझकर ही कुछ बोले। पार्टनर के साथ बहस करने से बचें। कर्क – आज के दिन आपकी लव लाइफ में मुश्किलें आ सकती है। आज आपका प्रेमी कुछ दिनों के लिए आपसे दूर चला जाएगा। मानसिक तनाव हो सकता है।
अब ‘टॉप’ हमारी प्राथमिकता, बेंगलुरू में बोले पीएम मोदी

अब ‘टॉप’ हमारी प्राथमिकता, बेंगलुरू में बोले पीएम मोदी

बेंगलुरु, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आने वाले दिनों में उनकी सरकार टमाटर, आलू और प्याज उगाने वाले किसानों पर खास ध्यान देगी। रविवार को भाजपा की परिवर्तन यात्रा के समापन पर रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दुग्ध क्रांति की तरह 'ऑपरेशन ग्रीन' भी किसानों के जीवन में परिवर्तन लाएगा। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पिछले साल दो नवंबर को कर्नाटक में परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ किया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि फल और सब्जियां उगाने वाले किसान हमारी सरकार की प्राथमिकता में शामिल हैं। जब मैं 'टॉप' शब्द का इस्तेमाल करता हूं, तो इसका मतलब होता है कि टमाटर (टोमैटो), प्याज (ओनियन) और आलू (पोटैटो) देश के हर हिस्से में मिलते हैं। इसीलिए मैं इसे अपनी सरकार की 'टॉप' प्राथमिकता कहता हूं। इन्हें उगाने वाले किसानों को ध्यान में रखते हुए ही इस बार के बजट में 'ऑपरेशन ग्रीन' का एलान किया गया है।

चीन की अमेरिका को नसीहत, कोल्ड वॉर की मानसिकता से निकले बाहर, कम न आंके उसकी ताकत

पेइचिंग चीन ने अमेरिका को हिदायत देते हुए कहा है कि उसे शीत युद्ध की मानसिकता से बाहर आना चाहिए। चीन ने कहा कि अमेरिका को उसकी सैन्य ताकत को कम नहीं आंकना चाहिए। वॉशिंगटन की ओर से शुक्रवार को अपनी न्यूक्लियर क्षमताओं को बढ़ाने को लेकर जारी किए गए डॉक्युमेंट के बाद चीन ने यह टिप्पणी की है। चीन के रक्षा मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी किए गए बयान में कहा गया, 'शांति और विकास के मुद्दा दुनिया में स्थायी है। अमेरिका जैसे देश को, जिसके पास दुनिया में सबसे ज्यादा न्यूक्लियर हथियार हैं, इस सिद्धांत पर काम करना चाहिए।'अमेरिका की ओर से छोटे परमाणु हथियारों को विकसित करने की कवायद की रूस भी निंदा कर चुका है। रूस का कहना है कि अमेरिका का यह प्रयास विवादों को उकसाने वाला है। यही नहीं रूस ने दोनों देशों के बीच इससे तनाव बढ़ने का भी खतरा बताया। इस महीने की शुरुआत में ही अमेरिकी सेना की ओर से जारी की
जम्मू-कश्मीर: भीमबेर और मंजाकोट सेक्टर में पाक की तरफ से भारी गोलाबारी, 3 जवान शहीद, 2 घायल

जम्मू-कश्मीर: भीमबेर और मंजाकोट सेक्टर में पाक की तरफ से भारी गोलाबारी, 3 जवान शहीद, 2 घायल

जम्मू सीमा पर पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। एक बार फिर पाकिस्तानी रेंजर्स की तरफ से सीमा पर तनाव बढ़ाने की कोशिश की गई है। रविवार को भीमबेर गली सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलाबारी में 3 जवान शहीद हो गए जबकि 2 जवान घायल हुए हैं। सेना के जवानों ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है। उधर, नियंत्रण रेखा के तमाम इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।इससे पहले रविवार सुबह नियंत्रण रेखा से सटे पुंछ जिले में भारतीय सेना की अग्रिम पोस्ट पर भारी गोलाबारी की गई। वहीं रविवार शाम भीमबेर गली सेक्टर के साथ ही राजौरी के मंजाकोट सेक्टर में भी पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी की गई। पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर उल्लंघन जारी है। रविवार को पुंछ जिले के शाहपुर सेक्टर में रविवार सुबह करीब 11 बजे से गोलाबारी शुरू हुई। पाकिस्तान की ओर से शाहपुर में भारतीय सेना की फॉरवर्ड पोस्ट पर मोर्
AAP ने बताया साजिश, CBI छापे में मिले दस्तावेजों से फिर मुश्किल में फंस सकते हैं मंत्री सत्येंद्र जैन

AAP ने बताया साजिश, CBI छापे में मिले दस्तावेजों से फिर मुश्किल में फंस सकते हैं मंत्री सत्येंद्र जैन

नई दिल्ली भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई जांच का सामना कर रहे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। दिल्ली डेंटल काउंसिल के रजिस्ट्रार ऋषि सिंह और वकील प्रदीप शर्मा की शनिवार रात हुई गिरफ्तारी के बाद एक लॉकर की तलाशी में सीबीआई को कुछ दस्तावेज मिले हैं जिनमें करोड़ों की प्रॉपर्टी के कागज और चेक बुक शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक ये दस्तावेज सत्येंद्र जैन से जुड़े हुए हैं।सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, ऐसा लग रहा है कि जब सत्येंद्र जैन के घर पर छापेमारी के दौरान तलाशी ली जा रही होगी तभी उन्होंने अपनी संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज, कैश और चेक ऋषि राज के लॉकर में रखवा दिए होंगे। सूत्रों ने बताया कि CBI को सत्येंद्र जैन की तीन संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं। इनमें 12 बीघा 2 बिस्वा, 8 बीघा 17 बिस्वा जमीन और 14 बीघा जमीन की पावर ऑफ अटॉर्नी से जुड़े दस्तावेज हैं। ये

राशिफल, 03 फरवरी 2018

मेष- मानसिक अस्वस्थता का अनुभव होगा। धार्मिक और सामाजिक कार्यों के पीछे अधिक धन खर्च होगा। माता को स्‍वास्‍थ्‍य विकार हो सकते हैं। मित्रों का सहयोग मिलेगा। गलत जगह पूंजी निवेश न हो इसका ध्यान रखना आवश्यक है। वृषभ- पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। स्वभाव चिड़चिड़ा हो सकता है। मानसिक थकान महसूस करेंगे। वाणी पर संयम रखें। धन लाभ के योग बन रहे हैं। नए कार्य शुरू कर सकते हैं। मिथुन- शारीरिक और मानसिक सुख बने रहेंगे। कार्यक्षेत्र में कामयाबी मिलने के योग बन रहे हैं। समाज में मान- प्रतिष्ठा बढ़ेगी। सरकारी कार्यों में सफलता मिल सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति सचेत रहें। नौकरी- व्यवसाय में आपके कार्यों की प्रशंसा होगी। कर्क- शारीरिक और मानसिक रूप से प्रफुल्लित रहेंगे। नौकरी पेशावालों को लाभ होगा। परिवार में भाई- बहनों के साथ आनंदपूर्वक समय व्यतीत होगा। विदेश यात्रा के लिए अनुकूल संयोग हैं। सि

महिला पुलिसकर्मी के साथ छेडछाड़ करने वाला पुलिसकर्मी सस्पेंड

ठाणे: मुंबई में ठाणे पुलिस कमिश्नरेट में तैनात एक पुलिस अधिकारी को साथी महिला पुलिसकर्मी के साथ कथित छेड़छाड़ के आरोप में निलंबित कर दिया गया. ठाणे पुलिस प्रवक्ता सुखदा नारकर ने शनिवार को बताया कि आरोपी पुलिसकर्मी नामदेव शिंदे को पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के आदेश पर निलंबित कर दिया गया. शिंदे आरक्षित पुलिस निरीक्षक के तौर पर तैनात था.नारकर ने बताया, ‘शिंदे के खिलाफ महिला पुलिसकर्मियों के साथ छेडछाड़ की कई शिकायत मिली थी. इन शिकायतों की जांच की गई और विस्तृत रिपोर्ट के बाद उसके खिलाफ अपराध दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि शिंदे के खिलाफ ठाणे नगर पुलिस थाने में 24 जनवरी को भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के अधीन मामला दर्ज किया गया. नारकर ने बताया कि एक फरवरी को ठाणे पुलिस आयुक्त ने निलंबन का निर्देश जारी किया था.
बीएमसी ने की तैयारी, बंद होगी पे ऐंड यूज टॉइलेट की योजना

बीएमसी ने की तैयारी, बंद होगी पे ऐंड यूज टॉइलेट की योजना

मुंबई पे ऐंड यूज टॉइलेट में पैसा वसूली की लगातार आ रही शिकायतों के बीच बीएमसी ने इस योजना को ही बंद करने का फैसला किया है। अब नए सिरे से बनने वाले टॉइलेट में सभी को मुफ्त सुविधाएं दी जाएंगी। इस बारे में जानकारी देते हुए बीएमसी के आयुक्त अजय मेहता ने कहा कि हम आम लोगों के लिए नई व्यवस्था करने जा रहे हैं क्योंकि किसी भी योजना के नाम पर किसी को भी लोगों को लूटने की अनुमति नहीं दी जा सकती है।नई योजना के अनुसार, बीएमसी अपने फंड से और कॉर्पोरेट की मदद से टॉइलेट का निर्माण करेगी। फिर एक एजेंसी को रख-रखाव के लिए तैनात किया जाएगा। इसका खर्च टॉइलेट पर विज्ञापन लगाकर निकाला जाएगा। यह पूरा काम बीएमसी खुद करेगी। इसे किसी निजी हाथों में नहीं सौंपा जाएगा। इन टॉइलेट में अवैध वसूली की शिकायतें अक्सर आती हैं। इनमें से ज्यादातर पर्यटन स्थलों के इर्द-गिर्द हैं, जिससे यहां आने वाले पर्यटक खुद को ठगा महसू
एक रुपये के लिए कर दी युवक की हत्या

एक रुपये के लिए कर दी युवक की हत्या

ठाणे एक रुपये के लिए हुए झगड़े में कल्याण के रहने वाले एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। ठाणे पुलिस प्रवक्ता सुखदा नारकर ने बताया कि यह घटना शुक्रवार देर रात हुई, जब पीड़ित मनोहर गाम्ने (54) अंडे खरीदने रामबाग स्थित पड़ोस की दूकान पर गए थे।नारकर ने बताया कि गाम्ने ने कथित रूप से अंडों के लिए दुकानदार को एक रुपया कम दिया। इसके बाद दोनों के बीच बहस हो गई और इस पर दुकानदार ने उसे गाली दे दी। अधिकारी ने बताया कि गाम्ने और उसका बेटा बाद में दुकानदार के पास गए और पूछा कि उसने गाली क्यों दी, दोनों के बीच एक बार फिर बहस हुई। इस पर दुकानदार के बेटे ने गाम्ने से मारपीट शुरू कर दी, जिससे उनकी मौत हो गई। नारकर ने बताया कि आरोपी सुधाकर प्रभु को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।