Thursday, July 17metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Author: metro-admin

बीजेपी के पास दो मोदी, हमारे पास दो गुप्ता, देश तय करे कौन ईमानदार: केजरीवाल

बीजेपी के पास दो मोदी, हमारे पास दो गुप्ता, देश तय करे कौन ईमानदार: केजरीवाल

नई दिल्ली दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएनबी घोटाले को लेकर एक बार फिर बीजेपी को निशाने पर लिया है। खास बात यह है कि इस मामले को अग्रवाल समाज के सम्मान से जोड़ते हुए उन्होंने बीजेपी को मजाकिया अंदाज में घेरा। रविवार को एक कार्यक्रम में केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के पास दो 'मोदी' हैं और उनके पास दो 'गुप्ता' हैं, अब देश तय करे कि कौन ज्यादा ईमानदार है। इसके पहले केजरीवाल पीएनबी घोटाले को लेकर कहा था कि पहले कांग्रेस घोटालों से कमाती थी और अब बीजेपी। केजरीवाल इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित वैश्य अग्रवाल आभार समारोह में हिस्सा लेने गए थे। वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने बीजेपी पर अग्रवाल समाज का अपमान करने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने कहा, 'बीजेपी यह कहकर चुटकी ले रही थी कि आप ने 2G (दो गुप्ता) घोटाला किया है। दोनों पार्टियों को आप के उम्मीदवारों में कोई कमी नहीं
लड़का समझ डीयू स्टूडेंट को पीटा, …”लड़की हूं’ सुनते ही भागे हमलावर

लड़का समझ डीयू स्टूडेंट को पीटा, …”लड़की हूं’ सुनते ही भागे हमलावर

Newsticker
नई दिल्ली दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ रही नॉर्थ ईस्ट की स्टूडेंट को जान बचाने के लिए हमलावरों के सामने ‘हे... आई एम गर्ल’ कहना पड़ा। शुक्रवार देर रात मुखर्जी नगर इलाके में स्टूडेंट का कुछ लड़कों से बहस के बाद झगड़ा हुआ था। स्टूडेंट रेसलर और बॉस्केटबॉल प्लेयर भी है। खेल की वजह से उसका हुलिया, कद-काठी, चाल-ढाल और हेयर कट एकदम लड़कों की तरह है। मामूली टशनबाजी में हाथापाई हो गई। लड़का समझकर पीट रहे हमलावरों को जैसे ही पता चला कि वह लड़की है, आरोपी कार में बैठकर फरार हो गए। खबर मिलने पर मुखर्जी नगर थाना पुलिस ने जांच पड़ताल की। स्टूडेंट ने आपबीती पुलिस को बताई। बयान पर छेड़छाड़ समेत मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों का सुराग मिल गया है। पुलिस के मुताबिक, DU स्टूडेंट अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली है। वह डीयू के एक कॉलेज में तृतीय वर्ष की छात्रा है और
बॉयफ्रेंड ने ली जान, सेक्स करने से किया था इनकार

बॉयफ्रेंड ने ली जान, सेक्स करने से किया था इनकार

मुंबई नालासोपारा (ईस्ट) में रविवार को एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जिसमें युवक ने 20 वर्षीय गर्लफ्रेंड की उसके साथ सेक्स न करने पर हत्या कर दी। आरोप है कि रविवार शाम युवती की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई क्योंकि वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ सेक्स करने को राजी नहीं हुई। युवती की पहचान वाशी की रहने वाली अंकिता मोरे के रूप में हुई है। वह वाशी से नालासोपारा अपने बॉयफ्रेंड से मिलने आई थी। उसकी पहचान 21 वर्षीय हरिदास निर्गुणे के तौर पर हुई। मोरे का शव तानिया मोनार्क बिल्डिंग की ए विंग में सीढ़ियों पर मिला था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार निर्गुणे ने ही मोरे को नालासोपारा में मिलने के लिए बुलाया था और वहां उसने साथ सेक्स करने को कहा। मोरे ने इससे इनकार कर दिया और यह बात निर्गुणे को नागवार गुजरी। उसने अपने जूते की डोरी निकाली और मोरे का गला कस दिया। बाद में वह उसका शव सीढ़ियों पर छोड़कर भाग ग
योगी आदित्यनाथ  ने यूपी में अपराधियों को दी साफ चेतावनी, गोली चलाई, तो भुगतोगे

योगी आदित्यनाथ ने यूपी में अपराधियों को दी साफ चेतावनी, गोली चलाई, तो भुगतोगे

Newsticker
लखनऊ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ राज्य की कानून व्यवस्था सुधारने और निवेश आकर्षित करने को लेकर जीतोड़ कोशिश कर रहे हैं। राज्य में अपराधियों के एनकाउंटर को योगी सही ठहराते हुए कहते हैं कि कानून-व्यवस्था के लिए ऐसा जरूरी है। सीएम कहते हैं कि अपराधियों को चेतावनी दी जा चुकी थी, लेकिन अगर वे पुलिस पर गोली चलाएंगे तो उन्हें खामियाजा भगुतना ही होगा । राज्य में लाल फीताशाही को खत्म करने के लिए भी योगी सरकार कमर कस चुकी है। एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में योगी ने राज्य में निवेश आकर्षित करने और कानून-व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर खुलकर बात की है. सवाल - उत्तर प्रदेश के लिए निवेशकों के मन में सबसे बड़ी आशंका कानून-व्यवस्था को लेकर है। आपने अपराधियों पर नकेल कसने के लिए कदम उठाए हैं। पुलिस और अपराधियों के बीच एनकाउंटर हो रहे हैं। क्या निवेशकों का भरोसा जीतने के लिए यह आपकी योजना का एक हिस्सा था? जवाब -
राशिफल, 18 फरवरी 2018

राशिफल, 18 फरवरी 2018

मेष – धन जरूरी वस्तुओं पर ही खर्च होगा। आपका शारीरिक एवं मानसिक आरोग्य अच्छा रहेगा। प्रतिस्पर्धियों तथा शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी। बीमार व्यक्तियों के स्वास्थ्य में सुधार आएगा। धन लाभ होगा और अधूरे कार्य संपन्न होंगे। दफ्तर में सहकर्मियों से अच्छा सहकार मिलेगा। स्त्री मित्रों से मुलाकात होगी। वृषभ – यात्रा-प्रवास करने से बचें। बौद्धिक चर्चाओं से दूर रहने की कोशिश करें। संतानों के आरोग्य एवं अभ्यास सम्बंधित चिंता से मन व्याकुल होगा। आज साहित्य एवं कला में आपकी रुचि रहेगी। मित्रों से भेंट हो सकती है। मिथुन – आज का दिन अच्छा होगा। तन व मन की तंदुरस्ती अच्छी है। आज आपको मान-सम्मान मिल सकता है। कारोबार संबंधी यात्रा पर जा सकेंगे। आर्थिक रूप से दिन अच्छा होगा। धन लाभ के संयोग है। मित्रों के साथ खान-पान हो सकता है। कर्क – घर के आसपास कहीं घूमने का कार्यक्रम बन सकता है। मित्रों और स्वज
महाराष्ट्र को ‘ट्रिलियन डॉलर क्लब’ में शामिल करने की तैयारी

महाराष्ट्र को ‘ट्रिलियन डॉलर क्लब’ में शामिल करने की तैयारी

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को महाराष्ट्र सरकार के महत्वाकांक्षी निवेशक सम्मेलन 'मैग्नेटिक महाराष्ट्र : कन्वर्जेस 2018' का उद्घाटन करेंगे। इस सम्मेलन के जरिये सरकार महाराष्ट्र को 'ट्रिलियन डॉलर क्लब' में शामिल कराना चाहती है। तीन दिन चलने वाले इस निवेशक सम्मेलन के बारे में राज्य के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने बताया कि करीब 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद की जा रही है। सम्मेलन के दौरान करीब 4,000 समझौता पत्रों पर हस्ताक्षर होंगे। इनमें मुकेश अंबानी जैसे देश के दिग्गज उद्योगपति से लेकर वर्जिन अटलांटिक एवं टोनिनो लंबोर्गिनी जैसी विदेशी कंपनियों तक की भागीदारी होगी। विदेशों से 50 से अधिक निवेशक इस सम्मेलन में भाग लेने आ रहे हैं। देसाई के अनुसार, विभिन्न वित्तीय रिपोर्टो से पता चलता है कि पिछले कुछ वर्षों में महाराष्ट्र ने औद्योगिक क्षेत्र में अच्छी उपलब्धि हासिल की है
मुंबई-पुणे के बीच हाइपरलूप प्रॉजेक्ट के लिए वर्जिन ग्रुप और महाराष्ट्र सरकार के बीच समझौता

मुंबई-पुणे के बीच हाइपरलूप प्रॉजेक्ट के लिए वर्जिन ग्रुप और महाराष्ट्र सरकार के बीच समझौता

मुंबई देश की आर्थिक राजधानी से अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन प्रॉजेक्ट का काम शुरू होने के बाद मुंबई के लोगों को इससे भी दोगुने स्पीड से दौड़ने वाले हाइपरलूप का तोहफा मिलने जा रहा है। मुंबई-पुणे को हाइपरलूप से जोड़ने के लिए अमेरिकी कंपनी वर्जिन ग्रुप ने महाराष्ट्र सरकार के साथ इंटेंट अग्रीमेंट साइन करने की घोषणा की है। बता दें, कंपनी का दावा है कि इस तकनीक से 1000 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से सफर किया जा सकता है और मुंबई-पुणे के बीच सफर महज 13 मिनट में पूरा हो जाएगा। मैग्नेटिक महाराष्ट्रा इंन्वेस्टर समिट के दौरान रविवार को वर्जिन ग्रुप के चेरयमैन रिचर्ड ब्रैनसन ने कहा, 'मुंबई-पुणे के बीच वर्जिन हाइपलूप तैयार करने के लिए हमने महाराष्ट्र सरकार के साथ एक अग्रीमेंट साइन किया है और इसकी शुरुआत एक ऑपरेशनल डेमंस्ट्रेशन ट्रैक के साथ हुई है।' बताया जा रहा है कि इसमें हर साल 15 करोड़ यात्री सफर क
मेरे खिलाफ अफवाहें फैलाई जा रही हैं कि मैं देश छोड़कर भाग गया: कोठारी

मेरे खिलाफ अफवाहें फैलाई जा रही हैं कि मैं देश छोड़कर भाग गया: कोठारी

Newsticker
कानपुर क्या पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी की तरह रोटामैक पेन बनाने वाली कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी भी कई बैंकों को अरबों की चपत लगाकर फरार हो गए हैं? सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर तमाम तरह की बातें कही जा रही हैं।दावा किया जा रहा है कि कोठारी भी देश छोड़कर भाग गए हैं। कोई कह रहा है कि वह लापता हैं। कई तरह की अफवाहों के बीच कोठारी ने बताया है कि वह कानपुर में हैं और यहीं रहेंगे। बैंकों के अरबों रुपये के कर्जदार और कानपुर के नामी उद्योगपति विक्रम कोठारी ने कहा कि वह देश छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बैंकों से लिए गए कर्ज का केस नैशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) के पास है। इसके इतर क्रेडिट कमिटी से लोन चुकाने के बारे में बातचीत जारी है। जानिए, क्या है मामला कानपुर के जाने-माने कारोबारी विक्रम कोठारी पेन बनाने वाली अग्रणी कंपनी रोटोमैक ग्लोब

शिवसेना-बीजेपी में फिर बातचीत शुरू, बयानवीर नेताओं को किया किनारे

मुंबई महाराष्ट्र की राजनीति में शिवसेना और बीजेपी गठबंधन अभी खत्म नहीं हुआ है। पिछले सप्ताह नई दिल्ली में दोनों ही दलों के वरिष्ठ नेताओं के बीच गठबंधन को बनाए रखने के लिए आपसी बातचीत को फिर से शुरू करने पर सहमति बनने के बाद शिवसेना और बीजेपी ने नए वार्ताकारों की नियुक्ति की है। बातचीत में कुछ नतीजा निकले इसके लिए दोनों ही दलों ने इस बार आक्रामक रवैया रखने वाले नेताओं को बातचीत से दूर रखा है। नए वार्ताकार जहां मतभेदों को दूर करेंगे और सीटों के बंटवारे के फॉर्म्युला को सुझाएंगे, वहीं कामकाजी मुद्दों पर फैसला मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे करेंगे। पार्टी के सूत्रों ने बताया कि शिवसेना ने पर्दे के पीछे से काम करने वाले नेताओं को बातचीत के लिए चुना है। पिछले सप्ताह शिवसेना के एमपी अनिल देसाई ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की थी।
अफ्रीका से निकल लिए थे गुप्ता, दक्षिण अफ्रीका में उलटफेर के बाद हवा का रुख भांप

अफ्रीका से निकल लिए थे गुप्ता, दक्षिण अफ्रीका में उलटफेर के बाद हवा का रुख भांप

Newsticker
जोहानिसबर्ग, दक्षिण अफ्रीका में जैकब जुमा के राष्ट्रपति पद छोड़ने का मुख्य कारण बने भारतीय कारोबारी अजय गुप्ता को शायद समय बदलने का आभास हो गया था। इसीलिए वह छह फरवरी को ही दक्षिण अफ्रीका से निकल लिए थे। वह दस दिन पहले दुबई जाने वाली फ्लाइट से दक्षिण अफ्रीका से रवाना हुए थे। जोहानिसबर्ग एयरपोर्ट प्रशासन ने यह जानकारी दी है। वैसे गुप्ता को पिछले हफ्ते देहरादून में देखा गया था। उत्तराखंड पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। लेकिन इस समय अजय गुप्ता लापता हैं। दक्षिण अफ्रीका में गुरुवार को जैकब जुमा के इस्तीफे और सिरिल रामाफोसा के राष्ट्रपति बनते ही साधन संपन्न गुप्ता बंधुओं के सितारे गर्दिश में चले गए। चंद घंटों में ही पुलिस ने अजय गुप्ता को भगोड़ा घोषित कर तलाश शुरू कर दी। लेकिन उससे नौ दिन पहले ही वह देश छोड़ चुके थे। गुप्ता बंधुओं की दुबई सहित दुनिया के कई शहरों में संपत्तियां हैं। मूल रूप से उत