खतरनाक हुई वान्डरर्स की पिच, अंपायर्स ने रोका खेल
जोहानिसबर्ग
वान्डरर्स टेस्ट के रोमांचक मोड़ पर पहुंचने के बाद इस मैदान की पिच लगातार विवादों में घिरती जा रही है। मुश्किल हालात में भारतीय टीम ने भले ही अपनी पारी पूरी खेली हो, लेकिन साउथ अफ्रीका की टीम इन हालातों के आगे बेबस नजर आ रही है। मैच के 9वें ओवर में एक गेंद अफ्रीकी बल्लेबाज डीन एल्गर के हेल्मेट पर क्या लगी कि अंपायरों ने खेल रोक दिया। अंपायर अलीम डार और इयन गोल्ड ने मैच रेफरी को मैदान पर बुलाकर भारत के कैप्टन विराट कोहली से साथ पिच के हालात पर मंत्रणा की। अंपायर खतरनाक हो चुकी इस पिच पर खेल को आगे बढ़ाने के पक्ष में नहीं दिख रहे थे। इसके बाद मैच रेफरी ने दोनों टीमों के कप्तान और अंपायर्स इस मुद्दे पर चर्चे के लिए अपने रूप में मीटिंग के लिए बुला लिया।इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम को भारत ने जीत के लिए 241 का टारगेट दिया था। अफ्रीकी टीम खेल रोके जाने तक एक विकेट के नुकसान पर 17