Saturday, July 12metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Author: metro-admin

पाकिस्तान की बढ़ी मुश्किलें, झेलनी पड़ी कूटनीतिक शर्मिंदगी

पाकिस्तान की बढ़ी मुश्किलें, झेलनी पड़ी कूटनीतिक शर्मिंदगी

Newsticker
नई दिल्ली, मुंबई हमले के बाद अमेरिका को बरगलाने में सफल रहे पाकिस्तान के लिए काबुल हमले के बाद मुश्किलें बढ़ गई हैं। अब तो हालात ऐसे हो गए हैं कि अफगानिस्तानी राष्ट्रपति अब्दुल घनी ने बुधवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहिद अब्बासी से फोन तक पर बात करने से इनकार कर दिया। लेकिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लंबी बात की। अमेरिका पहले ही पाकिस्तान को आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई का अल्टीमेटम दे चुका है। मंगलवार को पाकिस्तान को उस समय कूटनीतिक शर्मिदगी का सामना पड़ा जब अब्दुल घनी ने शाहिद अब्बासी से फोन पर बातचीत करने से इनकार कर दिया। घनी पिछले चंद दिनों में काबुल में दो बड़े आतंकी हमले से नाराज हैं, जिनके पीछे पाक खुफिया एजेंसी आइएसआइ का हाथ होने के सबूत मिल रहे हैं। दोनों हमले में लगभग डेढ़ सौ लोग मारे गए थे। वहीं अब्दुल घनी ने नरेंद्र मोदी से लंबी बातचीत की। मोदी ने घनी से हमले में
टॉइलट का फर्श टूटने से 6 फीट अंदर धंसा शख्स, पैर टूटा

टॉइलट का फर्श टूटने से 6 फीट अंदर धंसा शख्स, पैर टूटा

मुंबई मुंबई में टॉइलट करने के दौरान फर्श के धंस जाने से 43 वर्षीय एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना विद्या विहार इलाके के एक चॉल में हुई, जहां पर नारायण बदगी (43) टॉइलट करने गए हुए थे। उसी दौरान फर्श 6 फीट अंदर धंस गई और वह उसमें फंस गए। नारायण को बचा लिया गया है, लेकिन उनके पैर में गंभीर चोट आई है। मुंबई के विद्याविहार ईस्ट स्थित बंजारा बस्ती के चॉल में यह घटना सुबह 6 बजे हुई, जब पीड़ित नारायण बदगी टॉइलट में गए थे। फर्श के ढहने से वह उसमें 6 फीट अंदर तक धंस गए। पड़ोसियों ने फौरन उन्हें सीढ़ी की सहायता से गड्ढे में से बाहर निकाला। वह चल नहीं पा रहे थे और पैर में से लगातार खून बह रहा था। 'टाइम ही खराब चल रहा है' दुर्घटना की वजह से उनका बायां पैर फट गया और दाहिने में भी गंभीर चोट आई। उनका राजावड़ी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है और उनकी सर्जरी भी हो सकती है। हॉस्पिटल में बेड पर प
‘गांधी के देश में आधार के नाम पर लिया जा रहा है अंगूठा’

‘गांधी के देश में आधार के नाम पर लिया जा रहा है अंगूठा’

नई दिल्ली आधार मामले की सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के दौरान मंगलवार को याचिकाकर्ता के वकील श्याम दीवान ने कहा कि महात्मा गांधी ने दक्षिण अफ्रीका में भारतीय लोगों के अंगूठे के निशान लिए जाने का विरोध किया था। याची ने गांधी की पुण्य तिथि पर गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि जिस गांधी ने अंगूठे के निशान लिए जाने का विरोध किया था, उसी महात्मा गांधी के देश में लोगों से अंगूठे के निशान लिए जा रहे हैं। आधार के लिए डेटा लिए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक बेंच में सुनवाई चल रही है।मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ ने कहा कि सरकार अगर आधार के लिए जानकारी ले रही है तो आप (याची) उसे सर्विलांस कह रहे हैं। जस्टिस चंद्रचूड़ ने सवाल किया कि सरकार चाहती है कि सही आदमी तक सुविधाओं और सब्सिडी का लाभ पहुंचे। दरअसल सरकार सब्सिडी, पेंशन आदि का लाभ सभी जगह पहुचने के लिए ऐसा कर रही है। इस दौ
राशिफल, 29 जनवरी 2018

राशिफल, 29 जनवरी 2018

मेष (च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ) मेष राशि के लिए आज शुभ दिन होगा. पारिवारिक जीवन के लिए अच्छा समय रहेगा. परिवार के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं. वैवाहिक जीवन खुश रहेगा. प्रेम संबंधों में अच्छे परिणाम मिलेंगे. प्रेमी के साथ रोचक स्थल की सैर शुभ होगी. वृषभ (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब ) वृषभ राशि जातकों का दिन सामान्य रहेगा. परिवार के लोगों में प्रेम बना रहेगा. अपनी सुख- सुविधाओं के लिए कोई धन खर्च होने की संभावना बन सकती है. प्रेम जीवन के लिए समय अनुकूल है. आपके रिश्तों में तालमेल का आभाव रहने की संभावना रहेगी. मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को ) मिथुन राशि जातकों के लिए दिन शुभ रहेगा. मित्रों या प्रियजनों के साथ धार्मिक यात्रा का योग बन सकता है. मैनेजमेंट, टेक्निकल एंव कला के विषयों की शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को अच्छे परिणाम मिलने की संभावनाएं हैं. शारीरिक औ
भिवंडी में ईरानियों का पुलिस पर फिर पथराव

भिवंडी में ईरानियों का पुलिस पर फिर पथराव

भिवंडी शांतिनगर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत पीरानीपाडा में रहने वाले ईरानियों ने एक बार फिर पुलिस पर पथराव करके उन्हें वापस जाने पर मजबूर कर दिया। पिछले एक वर्ष में ईरानियों द्वारा पुलिस पर पथराव करने की यह चौथी घटना है। पुलिस पर पथराव करके सरकारी काम में बाधा डालने वाले फिरदोश अमजद जाफरी, शमा जाफरी, चिनी जाफरी एवं मेहंदी जाफरी के विरुद्ध शांतिनगर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।पुलिस के अनुसार आभूषण चोरी के मामले में कमरअली को गिरफ्तार करने के लिए मुंबई की ओश्विरा पुलिस शांतिनगर पुलिस के साथ पीरानीपाडा स्थित इरानी बस्ती गई थी। पुलिस की टीम कमरअली को हिरासत में लेने का प्रयास कर ही रही थी कि ईरानियों ने पुलिस दल के साथ गाली गलौज करते हुए उनके ऊपर पथराव कर दिया। इसके कारण पुलिस कमरअली को गिरफ्तार नही कर सकी और उसे बैरंग वापस आना पड़ा। इस मामले में शांतिनगर पुलिस ने चार ईरानियों के विरुद्ध
पश्चिम रेलवे ने वसूला 7.33 करोड़ जुर्माना

पश्चिम रेलवे ने वसूला 7.33 करोड़ जुर्माना

मुंबई पश्चिम रेलवे ने दिसंबर 2017 में मुंबई में बिना टिकट और अनियमित टिकट पर यात्रा करने वालों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया। इसके परिणामस्वरूप बिना बुक किए गए सामान के प्रकरणों सहित बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा के लगभग 1 लाख 83 हजार मामले पकड़े गए। इन मामलों से 7.33 करोड़ रुपये जुर्माने के तौर पर वसूल किए गए, जो पिछले वर्ष की तुलना में 9.45 प्रतिशत अधिक हैं।इस अभियान के तहत 758 भिखारियों तथा अनधिकृत फेरीवालों को रेल परिसर से बाहर कर जुर्माना वसूल किया गया तथा 85 व्यक्तियों को जेल भेजा गया। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रविंद्र भाकर के अनुसार, दिसंबर 2017 के दौरान, दलालों तथा असामाजिक तत्त्वों के विरुद्ध पश्चिम रेलवे ने 236 जांचें की। इनके परिणामस्वरूप 250 व्यक्तियों को पकड़ा गया तथा रेल अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा चलाकर उनसे जुर्माना प्राप्त किया गया। दिसंबर,
विपक्ष ने राज्यपाल से की ‘जासूसी’ की शिकायत

विपक्ष ने राज्यपाल से की ‘जासूसी’ की शिकायत

मुंबई, सरकार द्वारा विपक्ष के नेताओं की जासूसी कराए जाने की शिकायत विपक्ष ने राज्यपाल सी.विद्यासागर राव से की है। विधानसभा में विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखेपाटील ने राज्यपाल को पत्र लिखकर सरकार की शिकायत की है और आरोप लगाया है कि सरकार विपक्ष के नेताओं की जासूसी करा रही है।राज्यपाल से की गई शिकायत में विखे पाटील ने कहा है कि विधानसभा में नेता विपक्ष के सरकारी आवास में पुलिस के दो जासूस बिना इजाजत घुस आते हैं, यह बेहद गंभीर और लोकतंत्र को कलंकित करने वाला मामला है। उन्होंने राज्यपाल से इस पूरे मामले की जांच कराने और राज्य के गृह विभाग के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि इस घटना के बाद यह सवाल पैदा होता है कि क्या सरकार का संविधान और लोकतंत्र में कोई विश्वास बचा है, क्योंकि नेता विपक्ष एक संवैधानिक पद है। गत गुरुवार को विखे पाटील ने अपने घर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी।
3 तलाक, कासगंज, पद्मावत…. सरकार और विपक्ष में संग्राम के पूरे आसार

3 तलाक, कासगंज, पद्मावत…. सरकार और विपक्ष में संग्राम के पूरे आसार

नई दिल्ली संसद के आज से शुरू हो रहे बजट सत्र में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच संग्राम छिड़ने के पूरे आसार बन गए हैं। रविवार को सर्वदलीय बैठक में सरकार के साथ ही विपक्ष ने भी इसके साफ संकेत दे दिए। सरकार ने साफ कर दिया है कि वह विपक्ष के विरोध के बावजूद तीन तलाक बिल को राज्य सभा से पारित कराने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। वहीं, कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने सरकार को तीन तलाक के साथ ही दूसरे ताजा मुद्दों पर घेरने की रणनीति के संकेत दिए। आज सत्र से पहले विपक्षी दलों की बैठक भी होगी। संसद में यूपी के कासगंज में सांप्रदायिक हिंसा का मुद्दा भी छा सकता है। हालांकि विपक्षी दलों की ओर से बजट पेश होने तक विवादित मुद्दों को उठाने से बचा जा सकता है। ऐसे में बजट के बाद सदन में घमासाम देखने को मिल सकता है। आइए आपको बताते हैं बजट सत्र में सरकार और विपक्ष के बीच किन मुद्दों पर छिड़ सकता है संग्राम.
राशिफल, 28 जनवरी 2018

राशिफल, 28 जनवरी 2018

मेष– आज दोस्तों से मुलाकात हो सकती है उनके सहयोग से लाभ मिलेगा। आज किसी यात्रा पर जा सकते हैं। आज आपकी यात्रा लाभप्रद रहेगी। सामाजिक क्षेत्र में आपको प्रशंसा मिलेगी। जीवनसाथी को स्‍वास्‍थ्‍य विकार हो सकते हैं। वृषभ– किसी पैतृक सम्‍पत्ति से धनलाभ हो सकता है। आप व्यापार के कार्य में व्यस्त रहेंगे और व्यापार में लाभ मिलेगा। सामाजिक क्षेत्र में आप के कार्य की प्रशंसा होगी। घर और दांपत्यजीवन में आनंद छाया रहेगा। मिथुन– तरक्‍की के अवसर मिलेंगे। नौकरी में परिवर्तन की संभावना है। मित्रों से लाभ हो सकता है। इस समय किसी के बीच-बचाव से दूर रहें। मानसिक उलझनें परेशान कर सकती हैं। अपेक्षा से अधिक धनलाभ होगा। सरकारी कार्यों में लाभ होगा। कर्क– मित्रों से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। नौकरी में तरक्‍की हो सकती है। परिवार में भी आनंद का वातावरण बना रहेगा। शारीरिक तथा मानसिक रुप से व्याकुलता और अस्
महाराष्ट्र में मिनी बस नदी में गिरी, 13 यात्रियों की मौत

महाराष्ट्र में मिनी बस नदी में गिरी, 13 यात्रियों की मौत

मुंबई,महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक मिनी बस के पंचगंगा नदी में गिरने से कम-से-कम 13 लोगों की मौत हो गई। बस में 17 लोग सवार थे। कोल्हापुर पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि यह दुर्घटना बीती रात करीब 11.45 पर शिवाजी ब्रिज पर हुई। उस वक्त तीन परिवारों के सदस्य मिनी बस से तटीय कोंकण के पिकनिक स्थल गणपतिपुले से लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि मृतकों में तीन पुरुष, तीन महिलाएं और सात बच्चे शामिल हैं। एक यात्री का अभी पता नहीं चला है। अधिकारी ने बताया कि मिनी बस का चालक तेज गति से गाड़ी चला रहा था। शिवाजी ब्रिज पर चालक नियंत्रण खो बैठा, जिसके बाद गाड़ी नदी में जा गिरी। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि तीन यात्रियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी यात्री पुणे के बालेवाडी से थे।