Saturday, November 16metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Author: metro-admin

एलफिंस्टन हादसे के बाद पहला गर्डर लॉन्‍च

एलफिंस्टन हादसे के बाद पहला गर्डर लॉन्‍च

मुंबई भारतीय सेना ने आबिवली स्टेशन पर पादचारी पुल पर सफलता पूर्वक गर्डर लॉन्च कर दिया। सेना के जवानों के साथ-साथ मध्य रेल के कर्मचारियों ने कदम से कदम मिलाकर काम किया।बता दें कि एलफिंस्टन हादसे के बाद भारतीय सेना को रेलवे के 3 पुलों को बनाने का जिम्मा सौंपा गया था। इनमें आंबिवली, करी रोड और एलफिंस्टन का नाम शामिल है। आंबिवली स्टेशन पर सेना ने पुल का काम लगभग पूरा कर लिया है। गुरुवार को मध्य रेलवे द्वारा 5 घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया। इस दौरान सेना ने आंबिवली स्टेशन पर पादचारी पुल के लिए सफलतापूर्वक गर्डर लॉन्च किया। मध्य रेलवे के 500 कर्मचारियों ने लगातार 145 घंटे के काम को 5 घंटे में अंजाम देकर मिसाल कायम की है। मध्य रेलवे द्वारा आंबिवली-आसनगांव के बीच सुबह 10 बजे से 3 बजे तक ब्लॉक लिया था, हालांकि ब्लॉक समय से पहले 2.45 बजे पूरा हो गया।
राशिफल, 18 जनवरी 2018

राशिफल, 18 जनवरी 2018

मेष – आत्‍मविश्वास में कमी आएगी। वाणी पर संयम बरतें। क्रोध में वृद्धि हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य का ध्यान रखें। खर्च पर संयम रखने से निरर्थक खर्च टाल सकेंगे। किसी से वाद-विवाद या मनमुटाव हो सकता है। परिवार का सहयोग मिलेगा। आर्थिक विषयों में सावधानी बरतें। वृषभ – नौकरी में अफसरों का सहयोग तो मिलेगा, लेकिन स्‍थान परिवर्तन की संभावना बन रही हैं। आलस्य और तनाव बढ़ सकता है। पैसों की स्थिति में सुधार लाने के मौके बन रहे हैं। कारोबार में मुनाफा मिल सकता है। पैसों को लेकर ज्यादा जोखिम न लें। स्वास्थ्य के प्रति थोड़े सावधान ही रहें। मन में शांति एवं प्रसन्‍नता के भाव रहेंगे। मिथुन – किसी धार्मिक स्‍थान की यात्रा पर जाने के योग हैं। अकस्मात का योग है। स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहेगा। आंखों में दिक्कत हो सकती है। आज आय कम और खर्च अधिक होगा। रहन-सहन में कष्‍टमय हो सकता है। परिवारजनों के साथ कलह होने की
भारत, अमेरिका और इजरायल गठजोड़ से मुस्लिम दुनिया को बड़ा खतरा: पाकिस्तान

भारत, अमेरिका और इजरायल गठजोड़ से मुस्लिम दुनिया को बड़ा खतरा: पाकिस्तान

इस्लामाबाद पाकिस्तानी सेनेट के चेयरमैन रजा रब्बानी ने अमेरिका, इजरायल और भारत के बीच बढ़ते गठजोड़ को मुस्लिम दुनिया के लिए बड़ा खतरा बताया है। रब्बानी ने पार्ल्यामेंटरी यूनियन ऑफ इस्लामिक कंट्रीज (PUIC) के 13 वें सत्र को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं।सेनेट सचिवालय द्वारा बुधवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में रब्बानी ने कहा, 'दुनिया के देशों के बीच रिश्तें बदल रहे हैं। अमेरिका, इजरायल और भारत के बीच बन रहे गठजोड़ से मुस्लिम दुनिया को खतरा है और इससे निपटने के लिए मुस्लिम दुनिया को एकसाथ आने की जरूरत है।' उन्होंने कहा कि आज पाकिस्तान और ईरान हैं कल कोई और देश हो सकता है।' गौरतलब है कि अमेरिका ने हाल ही में पाकिस्तान को देने वाले सैन्य सहायता पर रोक लगा दी है वहीं, ईरान में चल रहे विरोध प्रदर्शन को अमेरिका ने अपना समर्थन दिया था। डॉन ऑनलाइन में गुरुवार को छपी खबर के अनुसार रब्बानी ने कहा कि प
मनपा के सफाई केबिन में लगी आग

मनपा के सफाई केबिन में लगी आग

भिवंडी: गणेश सोसायटी स्थित मनपा के सफाई विभाग के केबिन में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि उसे बुझाने के लिए अग्निशमन दल को बुलाना पड़ा। केबिन में रखे कीटनाशक दवाओं सहित रजिस्टर आदि जलकर खाक हो गए। स्थानीय नागरिकों ने आरोप लगाया है कि कोई महत्वपूर्ण दस्तावेज नष्ट करने के लिए केबिन में जानबूझकर आग लगाई है।
जन्मदिन पर खेला मौत का खेल

जन्मदिन पर खेला मौत का खेल

पालघर जिले के तलासरी पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अच्छाड गांव के पास स्थित मैंगो रिसॉर्ट में वापी से जन्मदिन मनाने आए दो लोगों ने शराब के नशे में एक साथी युवक को फिल्मी स्टाइल में कार से कुचलकर मार डाला और फरार हो गए।पुलिस के अनुसार, आरोपियों में एक युवक और एक युवती शामिल है, जो फरार हैं। सोमवार को पूजा यादव का जन्मदिन था। जन्मदिन पर वापी, वलसाड से उसके कुछ दोस्त आए थे। जन्मदिन की पार्टी अच्छाड गांव के पास स्थित मैंगो रिसॉर्ट में चल रही थी। युवकों ने जमकर शराब पी। नशे में कुछ युवक आपस में झगड़ने लगे। कुछ लोगों ने मामला शांत करने की कोशिस की, लेकिन मामला बढ़ गया। रात में वापी निवासी हेमंत महेंद्र सिंह वोरा, प्रतिक कांति भाई पटेल व परमजीत सिंह एक कार में बैठकर वापी की तरफ चल दिए। वलसाड निवासी निमेश तन्ना और अराधना गुप्ता ने होंडा कार से उनका पीछा किया। अच्छाड गांव के पास सह्याद्री होटल के पास नि
मुंबई में फर्जी चेक से निकाले 60 लाख, 2 अरेस्‍ट

मुंबई में फर्जी चेक से निकाले 60 लाख, 2 अरेस्‍ट

मुंबई अंटॉप हिल पुलिस के तहत 80 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला के बैंक खाते से फर्जी चेक द्वारा 59 लाख 54 हजार रुपये निकाल लिए जाने का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर सुदर्शन पैठनकर ने बताया कि महिला की शिकायत पर पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर लिया है।इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को भी गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ अभी जारी है। हालांकि, यह मामला अभी तक साफ नहीं हुआ है कि महिला के खाते में इतनी रकम कहां से आई थी और वह इस भारी-भरकम रकम का क्या करना चाहती थी? उन्हें अचानक इतने रुपयों की जरूरत क्यों पड़ गई और आरोपियों को चेक कहां से मिला, किसने दिया? इन सारी बातों का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। इस बाबत पुलिस हर पहलू से इस मामले की जांच करने में जुटी हुई है।
राशिफल, 17 जनवरी 2018

राशिफल, 17 जनवरी 2018

मेष – आज धैर्य से काम लें। आज अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें। धन सम्बंधित लेन-देन में सावधानी बरतें। किसी गलतफहमी और दुर्घटना से बचकर रहें। नए कार्य का प्रारंभ कर सकेंगे। आकस्मिक धनलाभ होगा। धार्मिक कार्य तथा किसी यात्रा पर जा सकते हैं। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। तरक्‍की के अवसर मिल सकते हैं। वृषभ – आज आप थोड़ा सावधान रहें। धैर्य बनाए रखें। परिवार का आज सहयोग मिलेगा। धन खर्च होने की संभावना है। दोस्तों से मुलाकात हो सकती है। आज आपको विश्वासघात मिल सकता है। वाहन के रखरखाव पर खर्च बढ़ेंगे। अपनी भावनाओं को वश में रखें। मिथुन – परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जा सकते हैं। परिवार में सुख-शांति रहेगी। दोस्तों से लाभ हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति सचेत रहें। पिता और बड़ों के आशीर्वाद से लाभ होगा। आकस्मिक धनलाभ होने की भी संभावना है। कर्क – शारीरिक रूप से अस्वस्थता और मानसिक चिंता ब
बीएमसी की बढ़ी कमाई, 70 हजार करोड़ हुई बैंकों में जमा रकम

बीएमसी की बढ़ी कमाई, 70 हजार करोड़ हुई बैंकों में जमा रकम

मुंबई चकाचक सड़कें, बेहतरीन शिक्षा व्यवस्था, विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं- सब कुछ मुंबई में संभव है। ऐसा इसलिए क्योंकि देश की सबसे अमीर महानगरपालिका में शुमार बीएमसी के पास राजस्व बढ़कर 70,000 करोड़ रुपये के पास पहुंच गया है। यह बीते साल के मुकाबले 9,000 करोड़ रुपये ज्यादा हैबीएमसी की कमाई पर यह सवाल अब भी बरकरार है कि क्या इस खजाने का सदुपयोग हो पाएगा। वैसे राजस्व बढ़ोतरी से नए निर्माणों पर लगी रोक या ऑक्ट्राय जाने से कमाई कम होने का संशय भी खत्म हो गया है। कोस्टल रोड, गोरेगांव-मुलुंड लिंक रोड, यातायात प्रबंधन, 24 घंटे पानी, 5 अस्पतालों के विस्तार समेत तमाम विकास कार्यों के लिए कम से कम कोष का संकट तो अब नहीं रहेगा। एफडी से मिल रहा है ब्याज बीएमसी अपने पास जमा धन को विभिन्न बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) के तौर पर जमा करती है। अकाउंट विभाग के एक अधिकारी ने बताया, 'हम बैंकों स
करोड़ों रुपये के पुराने नोट बरामद, 16 लोग हिरासत में

करोड़ों रुपये के पुराने नोट बरामद, 16 लोग हिरासत में

कानपुर नोटबंदी के करीब 14 महीने बीतने के बाद यूपी के कानपुर जिले के एक इलाके से करोड़ों रुपये के पुराने नोट मिलने से सनसनी फैल गई है। पुलिस और एनआईए की टीम ने बीते मंगलवार की रात कानपुर के तीन-चार होटेल्स और निर्माणाधीन परिसर में छापेमारी की जिसके बाद स्वरूप नगर इलाके स्थित एक घर पर पुलिस को करोड़ों रुपये के पुराने नोट मिले।छापे के दौरान पुलिस अलग-अलग कमरे में मौजूद पुराने नोटों के बिस्तर देखकर सन्न रह गई। मामले में पुलिस ने 16 लोगों को हिरासत में लिया है। अलग-अलग जगहों पर छापेमारी खबर के अनुसार, यह छापा कानपुर पुलिस को एनआईए से इनपुट्स मिलने के बाद पड़ा है। एनआईए और स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों बीते दिनों पुलिस को पुराने नोट जमा होने की जानकारी दी थी। इसके बाद मंगलवार को एनआईए के साथ मिलकर पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की। सएसपी अखिलेश मीणा के अनुसार, पुराने नोटों की गिनती अभी ज
राशिफल, 16 जनवरी 2018

राशिफल, 16 जनवरी 2018

मेष राशि – आज आपको दोस्तों का सहयोग मिलेगा। दोस्तों के सहयोग से आपको फायदा मिलेगा। आज यात्रा पर जा सकते हैं। आज सेहत अच्छी रहेगी। आपका मन प्रसन्न रहेगा। कारोबार को बढ़ाने का प्रयास करेंगे। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। वृषभ राशि – आज आपको मान-सम्मान मिलेगा। संतान पक्ष से अच्छी खबर मिल सकती है। महिला मित्रों का सहयोग मिलेगा। घर में धार्मिक आयोजन सपंन्न होगा। शिक्षा के क्षेत्र में आज आपको सफलता मिलेगी। आज आपको शारीरिक मानसिक ताजगी का अनुभव करेंगे। मिथुन राशि – आज पति-पत्नी के बीच प्यार रहेगा। मानसिक शांति रहेगी। आज के दिन मौज-मस्ती करेंगे। ऑफिस में कार्यभार अधिक रहेगा। विदेश यात्रा के योग हैं या विदेश से कोई खुश खबरी मिल सकती है। कर्क राशि – आज अपनी वाणी पर संयम रखें। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। माता के स्वास्थ्य में सुधार आएगा। मन में नकारात्मक विचार ना लाएं। आज यात्रा फलदायी होगी। मित्रों