Saturday, July 12metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Author: metro-admin

MRI मशीन में फंसकर युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों के साथ विधायक ने दिया धरना

MRI मशीन में फंसकर युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों के साथ विधायक ने दिया धरना

मुंबई मुंबई के एक अस्पताल की लापरवाही के चलते दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। शहर के नायर अस्पताल में भर्ती अपनी मां से मिलने आए 32 वर्षीय युवक की एमआरआई मशीन में फंसकर जान चली गई। इस घटना में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए मृतक के परिजन बीजेपी विधायक एमपी लोढ़ा के साथ अस्पताल के डीन के केबिन में ही धरना दे रहे हैं।मामले में पुलिस ने डॉक्टर सिद्धांत शाह के साथ वॉर्ड बॉय विट्ठल चव्हाण और महिला वॉर्ड कर्मचारी सुनीता सर्वे के खिलाफ धारा 304 के तहत एफआईआर दर्ज की है। मृतक को ऑक्सिजन सिलिंडर देने वाले वॉर्ड बॉय को सस्पेंड भी कर दिया है। अस्पताल प्रशासन की ओर से घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दिया गया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। खबर के मुताबिक शनिवार शाम अपनी मां से अस्पताल में मिलने गये राजेश मारू नाम के युवक स
डीएसके समूह से 50 करोड़ रुपये जमा करने को कोर्ट ने कहा

डीएसके समूह से 50 करोड़ रुपये जमा करने को कोर्ट ने कहा

मुंबई, मुंबई उच्च न्यायालय ने पुणे स्थित रियल इस्टेट डिवेलपर डीएसके ग्रुप से कहा है कि वह 5 फरवरी तक न्यायालय में 50 करोड़ रुपये जमा कर दे ताकि उन निवेशकों को यह रकम दी जा सके, जिन्हें डीएसके समूह ने नुकसान पहुंचाया है। इस आदेश के साथ ही समूह के मालिक दीपक कुलकर्णी और उनकी पत्नी हेमंती को 5 फरवरी को होने वाली अगली सुनवाई तक के लिए गिरफ्तार नहीं करने का अंतरिम संरक्षण मिल गया है। न्यायाधीश साधना जाधव ने यह भी कहा कि समूह को 2 फरवरी तक उन सभी संपत्तियों की सूची देनी है, जिन्हें अपने निवेशकों का भुगतान रने के लिए गिरवी रखा जा सकता है। यह 50 करोड़ रुपये की रकम न्यायालय के रजिस्ट्रॉर के पास जमा करनी है। यह रकम उसे पिछले सप्ताह ही जमा करनी थी, लेकिन डिवेलपर ने न्यायालय में गुरुवार को कहा कि उसके पास यह रकम है लेकिन इसे भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मंजूरी मिलनी बाकी है, जिसमें तीन दिन लगेंगे।
विपक्ष ने राज्यपाल से की ‘जासूसी’ की शिकायत

विपक्ष ने राज्यपाल से की ‘जासूसी’ की शिकायत

मुंबई सरकार द्वारा विपक्ष के नेताओं की जासूसी कराए जाने की शिकायत विपक्ष ने राज्यपाल सी.विद्यासागर राव से की है। विधानसभा में विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखेपाटील ने राज्यपाल को पत्र लिखकर सरकार की शिकायत की है और आरोप लगाया है कि सरकार विपक्ष के नेताओं की जासूसी करा रही है।राज्यपाल से की गई शिकायत में विखे पाटील ने कहा है कि विधानसभा में नेता विपक्ष के सरकारी आवास में पुलिस के दो जासूस बिना इजाजत घुस आते हैं, यह बेहद गंभीर और लोकतंत्र को कलंकित करने वाला मामला है। उन्होंने राज्यपाल से इस पूरे मामले की जांच कराने और राज्य के गृह विभाग के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि इस घटना के बाद यह सवाल पैदा होता है कि क्या सरकार का संविधान और लोकतंत्र में कोई विश्वास बचा है, क्योंकि नेता विपक्ष एक संवैधानिक पद है। गत गुरुवार को विखे पाटील ने अपने घर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी
कासगंज में तनाव के बीच अमन की पहल, बम और पिस्टल बरामद

कासगंज में तनाव के बीच अमन की पहल, बम और पिस्टल बरामद

कासगंज, गणतंत्र दिवस पर उठीं हिंसा की लपटों में तीन दिन तक झुलसते रहे कासगंज में तनाव के बीच अमन की पहल रंग दिखाने लगी। यूपी सरकार ने घटना सांप्रदायिक के बजाय राजनीतिक साजिश बताया है। इस बीच कासगंज में पुलिस-पीएसी और आरएएफ तैनाती के बीच अघोषित कर्फ्यू जैसी स्थिति है। आइजी के नेतृत्व में बवाल और युवक की हत्या में वांछित आरोपी के यहां दबिश देकर पिस्टल बरामद किया गया। उधर, शनिवार देर रात से रविवार सुबह तक उपद्रवियों ने चार खोखों में आग लगा दी, साथ ही भरगैन में एक दूधिये को पीट डाला। इस बीच दोपहर को पीस कमेटी की बैठक में शहर में अमन-चैन बहाल करने पर जोर दिया गया और शाम को अधिकारियों ने बाजार खुलवाने का प्रयास किया। तिरंगा यात्रा के विरोध के बाद शहर में उपद्रव के तीसरे दिन रविवार सुबह सहावर गेट और सोरों गेट के अलावा नदरई गेट पर तैनात जवान लोगों को घर में वापस जाने को कहते रहे। तभी सुबह आठ बजे
एयर इंडिया के 49 पर्सेंट शेयर खरीदना चाहती है विदेशी कंपनी: सरकार

एयर इंडिया के 49 पर्सेंट शेयर खरीदना चाहती है विदेशी कंपनी: सरकार

नई दिल्ली एक विदेशी कंपनी ने देश की सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया के 49 पर्सेंट शेयरों को खरीदने की इच्छा जताई है। उड्डयन सचिव आर.एन. चौबे ने कहा कि कंपनी की ओर से खुद ही एयर इंडिया की एयरलाइन इकाई के शेयरों को खरीदने की इच्छा जताई गई है। इस कंपनी की पहचान को उजागर नहीं किया गया है, लेकिन आपको बता दें कि सिंगापुर एयरलाइंस उन बड़ी विदेशी एयरलाइंस में से एक हैं, जिन्होंने एयर इंडिया विनिवेश में रुचि जताई है।इसके अलावा कतर एयरवेज भी उन बड़ी एयरलाइंस में से एक है, जो भारत में घरेलू एयरलाइन शुरू करने में रुचि रखती है। कतर एयरवेज ने पिछले दिनों इंडिगों में भी हिस्सेदारी खरीदने की इच्छानहीं है कि कौन सी विदेशी कंपनी या फिर किसी और फर्म ने एयर इंडिया के शेयरों को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। हमें पहले यह पता करना होगा कि क्या वह कंपनी डील से पह जताई थी। हालांकि इंडिगो ने खुद ही एयर इंडिया की ए
राशिफल, 27 जनवरी 2018

राशिफल, 27 जनवरी 2018

मेष- आज आपका दिन अस्वस्थता में बीतेगा। किसी का भला करने से आप मुसीबत में फंस सकते हैं। पैसों के लेन-देन में सावधानी बरतें। सोच-समझकर निर्णय लें। धन लाभ के लालच में कुछ हानी ना हो इसका ध्यान रखें। वृषभ- आज आपका जीवनसाथी के साथ झगड़ा हो सकता है। धन हानि हो सकती है। पिता का स्वास्थ्य ठीक होगा। आज आप आत्मविश्वास से परिपूर्ण रहेंगे। धैर्यशीलता में कमी आ सकती है। दोस्तों का सहयोग मिल सकता है। मिथुन- आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा। ऑफिस में साथियों के साथ सम्बंध अच्छे रहेंगे। आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। पदोन्नति के योग हैं। आज आपको प्रेमी से उपहार मिल सकता है। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। कर्क- आज आप धार्मिक कार्य में व्यस्त रहेंगे। साथ ही धार्मिक स्थान पर परिवार के साथ जा सकते हैं। आज स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। मन में संतान की चिंता रहेगी। आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। सिंह- आज आपको संभलकर चलने
विपक्ष की ‘संविधान बचाओ’ रैली को फडणवीस ने बताया ‘ड्रामा’, रैली कर साधा निशाना

विपक्ष की ‘संविधान बचाओ’ रैली को फडणवीस ने बताया ‘ड्रामा’, रैली कर साधा निशाना

मुंबई गणतंत्र दिवस के मौके पर संविधान बचाओ के नारे के साथ निकाली गई विपक्ष की रैली का जवाब भारतीय जनता पार्टी ने भी 'तिरंगा यात्रा' निकालकर दिया। पार्टी ने इसे 'संविधान सम्मान' रैली का नाम देकर विपक्ष को जवाब देने की कोशिश की। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टियां संविधान की आड़ में अपनी नाकामयाबियां छिपाने के लिए ड्रामा कर रही हैं।चैत्यभूमि से शुरू होकर यह रैली सेंट्रल मुंबई के कामगर स्टेडियम तक गई। इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने संविधान बचाओ रैली में शामिल होने वालों को दोगला बताया। फडनवीस ने कहा, 'उन लोगों को उस संविधान में केवल कमियां दिखाई देते हैं जो हमारे देश की आत्मा है और हमारे लोकतंत्र के अस्तितिव का मूल है।' उन्होंने आरोप लगाया कि जब वे बाबा साहब आंबेडकर द्वारा ड्राफ्ट किए गए संवि
तीन तलाक बिल मुस्लिम पुरुषों को जेल भेजने की चाल: ओवैसी

तीन तलाक बिल मुस्लिम पुरुषों को जेल भेजने की चाल: ओवैसी

हैदराबाद लोकसभा में तीन तलाक विधेयक का जोरदार विरोध करने वाले एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि कानून सामाजिक बुराइयों का हल नहीं है। उन्होंने कहा कि तीन तलाक विधेयक लाना मुस्लिम पुरुषों को जेल भेजने की एक चाल है। शुक्रवार की रात तहफुज-ए-शरीयत विषयक एक जनसभा में ओवैसी ने कहा, 'कानून लाने के बाद क्या तीन तलाक रुक जाएगा।'उन्होंने कहा कि दहेज हत्या और महिलाओं के खिलाफ होने वाले अन्य अपराध तब भी नहीं रुक रहे जब इन कुप्रथाओं के खिलाफ विशेष कानून बनाए गए हैं। ओवैसी ने कहा, 'वर्ष 2005 से 2015 के बीच भारत में 80, 000 से ज्यादा दहेज हत्याएं हुई हैं। दहेज के लिए हर दिन 22 महिलाओं को मारा जाता है और निर्भया घटना के बाद भी बलात्कार के मामलों में कोई कमी नहीं आई है। कानून इस सबका जवाब नहीं है।' ओवैसी ने आरोप लगाया कि तीन तलाक विधेयक अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ एक साजिश है। उन्होंने
राशिफल, 26 जनवरी 2018

राशिफल, 26 जनवरी 2018

मेष- स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो सकती है। अचानक धन लाभ मिल सकता है। परिजनों का सहयोग मिलेगा। सामाजिक क्षेत्र में आप के कार्य की प्रशंसा होगी। ऑफिस के काम से आप व्यस्त रहेंगे। वृषभ- परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। दांपत्यजीवन में उत्तम सुख की प्राप्ति होगी। सार्वजनिक सम्मान और ख्याति मिलेगी। धन अधिक खर्च होगा। नौकरी में तरक्‍की के अवसर मिल सकते हैं। मिथुन- आज आपको तरक्‍की के अवसर मिलेंगे। रोजगार के अवसर मिल सकते हैं। आर्थिक लाभ मिल सकता है। मानसिक उलझनें परेशान कर सकती हैं। किसी यात्रा पर जा सकते हैं। कर्क- आज धन हानि होने की संभावना है। मानसिक तनाव हो सकता है। कोई जरूरी फैसला ना लें। सेहत का ख्याल रखें। गलतफहमी के कारण वाद-विवाद हो सकता है। सिंह- घर में मांगलिक कार्य होंगे। महिला मित्रों का सहयोग मिलेगा और उनसे लाभ मिलेगा। बड़ों का आशीर्वाद मिलेगा। आज का दिन लाभकारी होगा साबित
दिल्ली के आया नगर में महिलाएं खुले में शौच जाने के लिए मजबूर

दिल्ली के आया नगर में महिलाएं खुले में शौच जाने के लिए मजबूर

नई दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी में एक ऐसा भी गांव है, जहां शौचालय तो है, लेकिन सरकारी लापरवाही की वजह से गांव की महिलाएं खुले में शौच को जाने के लिए मजबूर हैं। आया नगर गांव में घरों में 2 से 3 फुट तक सीवर का गंदा पानी घुस गया है। इससे वहां के निवासियों की जान तक आफत में पड़ी हुई है। इस वजह से महिलाओं को मजबूरी में शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है।गांव की रजनी के मुताबिक, उनका घर एक वॉटरबॉडी से सटा है। इस नैचरल वॉटर बॉडी में स्टॉर्म वॉटर ड्रेन से बहकर आ रहा सीवर का गंदा पानी गिर रहा है। यह पानी अब ओवरफ्लो होकर घरों में घुसने लगा है। कौशल्या और निशी भी इसी तरह के हालात से परेशान हैं। दोनों बताती हैं कि वॉटर बॉडी में भरा गंदा पानी अंदर ही अंदर रास्ता बनाकर घरों में बने सेप्टिक टैंक से जुड़ गया है। इससे सेप्टिक टैंक आवेरफ्लो हो रहे हैं। इसकी वजह से महिलाओं को मजबूरन शौच के लिए पास की झाड़ियों या ज