Saturday, November 16metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Author: metro-admin

अब एसी लोकल में मान्य होगा फर्स्ट क्लास पास

अब एसी लोकल में मान्य होगा फर्स्ट क्लास पास

मुंबई एसी लोकल ट्रेनों के लिए टिकट की लंबी लाइन और यात्रियों की परेशानी को देखते हुए पश्चिमी रेलवे ने प्रथम श्रेणी पास को एयर कंडीशंड ट्रेनों के लिए मान्य करने का प्रस्ताव रखा है। यह निर्णय उच्चतम स्तर पर लिया गया है और मंगलवार को दिल्ली में रेलवे बोर्ड के कमर्शल डिपार्टमेंट के सदस्यों की उनके समकक्ष वित्तीय विभाग की मीटिंग के दौरान इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।सूत्रों के अनुसार, नई व्यवस्था दो हफ्तों के अंदर ही लागू हो जाएगी। वित्तीय विभाग पहले से ही यात्रियों के प्रथम श्रेणी पास को एसी लोकल के लिए सीजन टिकट में अपग्रेड करने की स्वीकृति दे चुका है। एक सूत्र ने बताया, 'उदाहरण के लिए यदि किसी यात्री के पास की वैलिडिटी मात्र 15 दिन की बची है तो वह इसे निर्धारित राशि भुगतान करने पर एसी सीजन टिकट में बदल सकता है। इसके लिए प्रत्येक एसी कोच में जल्द ही टिकट चेकर की व्यवस्था की जाएगी जो फर्स्ट
ऐंकर अर्पिता मर्डर केस में कात‍िल अरेस्‍ट

ऐंकर अर्पिता मर्डर केस में कात‍िल अरेस्‍ट

मुंबई मालवणी पुलिस ने ऐंकर अर्पिता तिवारी हत्याकांड की गुत्थी लाई डिटेक्टर टेस्ट से सुलझा ली है। पुलिस ने सोमवार को उसके पुराने दोस्त अमित हाजरा को गिरफ्तार किया है। उसे सत्र न्यायालय ने 20 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।पुलिस ने शक के घेरे में आए करीब आधा दर्जन लोगों का लाई डिटेक्टर टेस्ट करवाया था। अमित ने वारदात के बाद पुलिस को जो बयान दिया था, लाई डिटेक्टर टेस्ट के दौरान उसका बयान पुलिस को दिए बयान से एकदम उलट था। इसीलिए वह शक के घेरे में आया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, वारदात के चार दिन पहले फेसबुक पर अमित की अर्पिता से बहस हुई थी। पुलिस ने इस फेसबुक चैटिंग को भी उसकी गिरफ्तारी का आधार बनाया है। 11 दिसंबर को मालाड में फ्लैट की 15वीं मंजिल से गिरने से अर्पिता की मौत हो गई थी। अमित और उसके कुछ साथियों ने दावा किया था कि अर्पिता की मौत बाथरूम की खिड़की से गिरकर हुई। बाद में इन
मोदीजी ने नहीं किया था नौकरियों का वादा

मोदीजी ने नहीं किया था नौकरियों का वादा

मुंबई भारतीयों के बैंक खातों में 15 लाख रुपये जमा करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वादे को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने एक चुनावी जुमला करार दिया था। अब उन्हीं की पार्टी के वरिष्ठ नेता और देश के वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने कहा है कि मोदीजी ने नौकरी देने का वादा किया ही नहीं था, उन्होंने तो रोजगार देने की बात कही थी। शुक्ला ने देश में बढ़ती महंगाई और गिरती विकास दर को दुनिया भर की समस्या बताया। वित्त राज्यमंत्री शुक्ला ने कहा, 'मोदी जी लोकसभा चुनाव से पहले अपनी सभाओं में कहते थे कि हम हर साल एक करोड़ लोगों को रोजगार देंगे। उन्होंने नौकरी देने की बात कभी नहीं कही थी। नौकरी का मतलब सरकारी नौकरी नहीं होना चाहिए, बल्कि रोजगार होना चाहिए।' उन्होंने बताया, 'मुझे इस बात का फख्र है, और इसे देश भी मानता है कि मोदीजी की मुद्रा योजना से ही लगभग 10 करोड़ से अधिक लोगों को कर्ज देकर रोजग
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का मजा अब मुफ्त में नहीं

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का मजा अब मुफ्त में नहीं

लखनऊ आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर 19-20 जनवरी की रात 12 बजे से टोल टैक्स लगना शुरू हो जाएगा। यूपी के उद्योग मंत्री सतीश महाना ने बताया कि लखनऊ से आगरा तक पूरा सफर करने पर चार पहिया वाहनों से 570 रुपये का बतौर टोल टैक्स वसूले जाएंगे। मिनी बस और छोटे ट्रकों से 905 रुपये टैक्स वसूला जाएगा। अपर मुख्य सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग आलोक सिन्हा ने एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स लगने की अधिसूचना जारी कर दी है।दोपहिया वाहनों पर भी लगेगा 302 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस-वे पर चलने वाले दोपहिया वाहनों से भी यूपीडा 285 रुपये टोल टैक्स वसूलेगी। अधिकारियों के मुताबिक, लोग दोपहिया वाहनों से बेवजह एक्सप्रेस-वे पर भीड़ न बढ़ाएं, इसके लिए दोपहिया पर टैक्स लगाया गया है। फिलहाल छह माह टोल में छूट चार पहिया वाहनों से इस एक्सप्रेस-वे पर 760 रुपये तक टोल वसूला जाना था। सरकार ने फिलहाल इस पर 25 प्रतिशत क
तुगलकाबाद मर्डर: पत्नी को बर्थडे गिफ्ट देने के लिए रचा हत्या का खेल

तुगलकाबाद मर्डर: पत्नी को बर्थडे गिफ्ट देने के लिए रचा हत्या का खेल

नई दिल्ली साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट की गोविंदपुरी पुलिस ने मंकी पार्क के पास तुगलकाबाद के जंगल में युवक के मर्डर को 24 घंटे के भीतर हल कर लिया। पुलिस ने वारदात में शामिल चारों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। आरोपियों की पहचान सुरेंद्र उर्फ सोनी (31), संजय उर्फ गुड्डू उर्फ मच्छ (33), पवन कुमार (33) और रामबाबू उर्फ विसंभर (21) के रूप में हुई। पुलिस ने लूटे गए दो मोबाइल और गोल्ड जूलरी बरामद कर ली। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किए गए तीन चाकू भी बरामद कर लिए।तुगलकाबाद के जंगल में युवक की हत्या और लूटपाट में अरेस्ट किए गए मुख्य आरोपी ने खुलासा किया कि 13 जनवरी को उसकी पत्नी का जन्मदिन था। वह पत्नी को गोल्ड जूलरी गिफ्ट देना चाहता था। इसलिए उसने अपने साथियों के साथ मिलकर लूटपाट की वारदात को अन्जाम दिया। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी सुरेंद्र परिवार के साथ तुगलकाबाद एक्सटेंशन में रहता है। उसके खिलाफ 10
पांच घंटे पहले पैदा हुआ था बच्चा, महिला चुराकर भागी

पांच घंटे पहले पैदा हुआ था बच्चा, महिला चुराकर भागी

ठाणे ठाणे शहर के सिविल अस्पताल में जन्म के कुछ घंटे बाद ही एक नवजात शिशु के चोरी होने की घटना से हड़कंप मच गया है। शिशु की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाकर तत्काल शिशु को तलाश करने की मांग की है। इस वारदात से अस्पताल में प्रसूति के लिए भर्ती महिलाओं और उनके परिजन में भी डर का माहौल बन गया है। अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था संदेह के घेरे में आ गई है। अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज की छानबीन करने पर पता चला है कि किसी अज्ञात महिला ने अस्पताल से नवजात शिशु को चुराया है। अस्पताल ने घटना की शिकायत ठाणे नगर पुलिस से की है। वरिष्ठ निरीक्षक धर्माधिकारी के मार्गदर्शन में मामले की छानबीन की जा रही है।
बीवी के मां न बन पाने के तानों से परेशान पति को कोर्ट से मिला इंसाफ

बीवी के मां न बन पाने के तानों से परेशान पति को कोर्ट से मिला इंसाफ

मुंबई गोद न भर पाने पर पत्नी के तानों को क्रूरता मानते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट ने 62 साल के बुजुर्ग पति की तलाक की अपील पर मुहर लगा दी। पति की मई 2010 में फैमिली कोर्ट के तलाक नामंजूर करने के फैसले को चुनौती देते हुए दायर याचिका का जस्टिस केके तातेड़ और एसके कोटवाल की डिविजन बेंच ने निपटारा कर दिया। उक्त शख्स ने 1995 में फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की थी।आपको बता दें कि निचली अदालत में दायर याचिका में पति ने आरोप लगाया था कि उसकी 56 साल की पत्नी ने उसके साथ कभी अच्छा बर्ताव नहीं किया। उसके खिलाफ बिना सबूत तमाम शिकायतें कीं, जो क्रूरता की श्रेणी में आता है। उक्त वरिष्ठ नागरिक ने यह भी आरोप लगाया था कि गर्भ धारण न कर पाने के लिए भी उसकी पत्नी उसे ही दोषी ठहराती है। दोनों की शादी 1972 में हुई थी, लेकिन लगातार झगड़ों और तनातनी के कारण वे 1993 से अलग रह रहे थे। कोर्ट ने हालांकि

पंचांग, 15 जनवरी 2018

राष्ट्रीय मिति पौष 25 शक संवत् 1939 माघ कृष्णा चतुर्दशी सोमवार विक्रम संवत् 2074। सौर माघ मास प्रविष्टे 02 रवि उल आखिर 27 हिजरी 1439 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 15 जनवरी सन् 2018 ई०। उत्तरायण दक्षिण गोल, शिशिर ऋतु। राहुकाल प्रातः 07 बजकर 30 मिनट से 09 बजे तक चतुर्दशी तिथि अगले दिन तड़के 05 बजकर 11 मिनट तक उपरान्त अमावस्या तिथि का आरंभ मूल नक्षत्र सायं 04 बजकर 19 मिनट तक उपरान्त पूर्वाषाढ़ नक्षत्र का आरंभ, धु्रव योग प्रातः 07 बजकर 58 मिनट तक उपरान्त व्याघात योग का आरंभ विष्टि करण अपराह्न 03 बजकर 51 मिनट तक उपरान्त चतुष्पद करण का आरंभ। चन्द्रमा दिन-रात मकर राशि पर संचार करेगा। आज ही भद्रा समाप्त अपराह्न 03 बजकर 51 मिनट मासिक शिवरात्रि, तारा रात्रि।
दाऊद के गुर्गे ने शिया सेंट्रल बोर्ड अध्यक्ष वसीम रिजवी को दी जान से मारने की धमकी

दाऊद के गुर्गे ने शिया सेंट्रल बोर्ड अध्यक्ष वसीम रिजवी को दी जान से मारने की धमकी

लखनऊ, मदरसों पर आतंकवाद को बढ़ावा देने संबंधी बयान के बाद शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। शनिवार को रात में दाऊद इब्राहीम का नाम लेकर किसी व्यक्ति ने फोन कर उनको जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने सआदतगंज थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। वसीम रिजवी के मुताबिक नेपाल से दाऊद इब्राहीम के किसी गुर्गे का फोन मेरे मोबाइल पर आया था। फोन करने वाले ने मुझे मदरसों के मामले में चल रहे विवाद को लेकर दाऊद इब्राहीम का नाम लेते हुए धमकाया। उसने कहा, अगर मैंने मौलानाओं से माफी नहीं मांगी, तो मुझको और मेरे परिवार को धमाके से उड़ा दिया जाएगा। वसीम रिजवी ने कहा कि इस फोन से यह बिलकुल साफ हो गया है कि कुछ कट्टरपंथी मुल्लाओं के तार सीधे दाऊद इब्राहीम से जुड़े हुए हैं और उन मुल्लाओं के मदरसों से दाऊद के संबंध हैं। उन्होंने पुलिस को बातचीत की ऑडियो
गर्भधारण नहीं करने के लिए जीवनसाथी को दोष देना क्रूरता

गर्भधारण नहीं करने के लिए जीवनसाथी को दोष देना क्रूरता

मुंबई, बांबे हाई कोर्ट ने गर्भधारण नहीं करने के लिए जीवन साथी को दोषी ठहराने की प्रवृति को क्रूरता करार दिया है। उसने इस आधार पर एक 62 वर्षीय पति को तलाक लेने की अनुमति दे दी। उक्त पति ने एक फैमिली कोर्ट के मई 2010 के आदेश को चुनौती देते हुए पत्‍‌नी से तलाक के लिए हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। जस्टिस केके तातेड एवं न्यायमूर्ति एसके कोतवाल की खंडपीठ ने शुक्रवार को उपरोक्त आदेश दिया। उक्त पति ने अपनी 56 वर्षीय पत्‍‌नी से तलाक लेने के लिए फैमिली कोर्ट में 1995 में केस दाखिल किया था। इस पर मई 2010 में फैमिली कोर्ट ने उसकी याचिका खारिज कर दी। निचली अदालत एवं हाई कोर्ट में दाखिल याचिका में पति ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्‍‌नी कभी भी सहृदय नहीं रही। उसने याचिकाकर्ता के खिलाफ बगैर किसी सुबूत के कई मुकदमें दर्ज कराए। इसका कारण वह बेवजह परेशान व प्रताड़ित हुआ। पति का यह भी आरोप था कि गर्भधारण