अब एसी लोकल में मान्य होगा फर्स्ट क्लास पास
मुंबई
एसी लोकल ट्रेनों के लिए टिकट की लंबी लाइन और यात्रियों की परेशानी को देखते हुए पश्चिमी रेलवे ने प्रथम श्रेणी पास को एयर कंडीशंड ट्रेनों के लिए मान्य करने का प्रस्ताव रखा है। यह निर्णय उच्चतम स्तर पर लिया गया है और मंगलवार को दिल्ली में रेलवे बोर्ड के कमर्शल डिपार्टमेंट के सदस्यों की उनके समकक्ष वित्तीय विभाग की मीटिंग के दौरान इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।सूत्रों के अनुसार, नई व्यवस्था दो हफ्तों के अंदर ही लागू हो जाएगी। वित्तीय विभाग पहले से ही यात्रियों के प्रथम श्रेणी पास को एसी लोकल के लिए सीजन टिकट में अपग्रेड करने की स्वीकृति दे चुका है। एक सूत्र ने बताया, 'उदाहरण के लिए यदि किसी यात्री के पास की वैलिडिटी मात्र 15 दिन की बची है तो वह इसे निर्धारित राशि भुगतान करने पर एसी सीजन टिकट में बदल सकता है। इसके लिए प्रत्येक एसी कोच में जल्द ही टिकट चेकर की व्यवस्था की जाएगी जो फर्स्ट