Sunday, September 22metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Author: metro-admin

हत्या के आरोप में ३ के खिलाफ मामला दर्ज.

हत्या के आरोप में ३ के खिलाफ मामला दर्ज.

ठाणे, महाराष्ट्र में पुरानी रंजिश के कारण एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया । पुलिस ने शुक्रवार को इस बारे में बताया। तीनों आरोपी ठाणे जिले में कल्याण तालुका के रहने वाले हैं और घटना बृहस्पतिवार देर रात हुई थी । दो आरोपियों की पहचान संतोष यादव और धीरज सिंह के तौर पर हुई। पुलिस ने तीसरे आरोपी का नाम अब तक नहीं बताया है। बृहस्पतिवार की रात साढ़े 10 बजे के करीब जिले में खाडेगोलावली निवासी आकाश रावसाहेब मोहिते नवरात्र उत्सव में हिस्सा लेने के बाद अपने दोस्तों के साथ लौट रहा था। कोलसेवाडी पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक यादव और सिंह ने आकाश को घेर लिया। दोनों के बीच रंजिश थी । बहस होने के बाद आकाश पर चाकू से हमला किया गया । पुलिस ने बताया कि पीड़ित को निकटवर्ती अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पिता-पुत्र नौ तक पुलिस हिरासत में भेजे गए.

पिता-पुत्र नौ तक पुलिस हिरासत में भेजे गए.

मुंबई, एक स्थानीय अदालत ने एचडीआईएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राकेश वधावन तथा उनके बेटे सारंग को शुक्रवार को पंजाब महाराष्ट्र सहकारी (पीएमसी) बैंक घोटाले के सिलसिले में नौ अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा की विशेष जांच टीम ने उन्हें गुरुवार को गिरफ्तार किया और शुक्रवार को एक स्थानीय अदालत में पेश किया। आर्थिक अपराध शाखा ने बैंक को 4,355.43 करोड़ रुपये के नुकसान के सिलसिले में सोमवार को एचडीआईएल और पीएमसी बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान कंपनी की 3,500 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गयी थी। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी धनशोधन का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। ईडी अधिकारियों ने नगर और उपनगरीय क्षेत्रों में छह स्थानों पर छापे मारे और मामले से सं
आचार संहिता पथक ने ३ लाख ८५ हजार रु्रपए जब्त किए

आचार संहिता पथक ने ३ लाख ८५ हजार रु्रपए जब्त किए

भिवंडी, राज्य में विधानसभा चुनाव होने के कारण आचार संहिता लगी हुई है। शहर तथा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों में आने वाले सभी वाहनों की गहन तलाशी अभियान पुलिस व आचार संहिता पथक द्वारा किया जा रहा है। इसी तलाशी अभियान में कल रात चुनाव निर्णय अधिकारी राजू थोटे के विशेष पथक ने कोनगांव स्थित तलाशी नाका पर वाहन की तलाशी करते हुए एक कार से ३ लाख ८५ हजार ८१० रुपये जब्त किया है। जब्त की गई रकम को शासकीय कोषागार में जमा किया गया है। वहीं पर कोनगांव पुलिस ने इस प्रकरण में मामला दर्ज कर लिया है। उल्लेखनीय है कि ठाणे जिला अधिकारी डॉ. राजेश नार्वेकर ने भिवंडी (ग्रामीण) १३४ विधानसभा सीट अंर्तगत आने वाले सभी वाहनों की गहन तलाशी लेने का आदेश चुनाव निर्णय अधिकारी राजू थोटे को दिया है। पिछले सप्ताह में भिवंडी पूर्व विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत २० लाख तथा १० लाख रुपए डॉ. मोहन नलंदकर के आचारसंहिता पथक ने जब्त किया था
हत्या के दोषी को मौत की सजा

हत्या के दोषी को मौत की सजा

मुंबई, यहां की एक सत्र अदालत ने शुक्रवार को उपनगरीय विले पार्ले में 2016 में 24 वर्षीय फिजियोथेरेपिस्ट के साथ बलात्कार और हत्या करने के जुर्म में एक व्यक्ति को मौत की सजा सुनाई। 24 सितंबर को सत्र अदालत के न्यायाधीश ए.डी. देव ने कहा कि आरोपी देबाशीष धारा (27) महिला के साथ बलात्कार और हत्या का दोषी है। आरोपी पश्चिम बंगाल का निवासी है। आरोपी ने अपनी गरीब पारिवारिक पृष्ठभूमि का हवाला देते हुए रहम की गुहार लगाई थी। हालांकि, अदालत ने उसे किसी प्रकार की ढील देने से इनकार कर दिया और उसे मौत की सजा सुनाई। अदालत ने राज्य सरकार को 'बलात्कार पीड़ितों के लिए मनोधैर्य योजना' के तहत पीड़िता के परिवार को पर्याप्त मुआवजा देने की सिफारिश की। यह घटना दिसंबर 2016 में घटी। धारा को घटना के करीब दो महीने बाद पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया था। ..
पशुओं को दे रहे थे जहरीली ड्रग

पशुओं को दे रहे थे जहरीली ड्रग

मुंबई : एमआईडीसी क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे रैकिट का भंडाफोड़ किया है, जो गायों और भैंसों को प्रतिबंधित ऑक्सिटोसिन ड्रग देता था। सीनियर इंस्पेक्टर सुनील माने ने एनबीटी को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से करीब छह लाख रुपये कीमत का यह ड्रग जब्त किया है। इसे मुंबई के अलग-अलग तबेलों में भेजा जाना था। माने के अनुसार, ऑक्सिटोसिन ड्रग का लाइसेंस देश में सिर्फ 131 कंपनियों को ही मिला है और इसके पीछे भी कुछ शर्तें लगाई गई हैं। मसलन, यदि कोई गाय या भैंस प्रसव के दौरान बीमार है, तो उसे एक या दो बार सिर्फ 1 या 2 एमएल यह ड्रग दी जा सकती है लेकिन रैकिट से जुड़े लोग ऐसी गायों व भैंसो को दिन में तीन-चार बार कई-कई दिन तक यह ड्रग देते थे, ताकि उनके बच्चे जल्दी पैदा हो सकें और वे जल्दी दूध दे सकें। इससे इनका दूध का बिजनेस तो बढ़ जाता था, लेकिन ऐसे जानवरों की मौत 3 से 4 साल पहले हो जाती थी। यही नहीं, चूंकि
कांग्रेस ने जारी की तीसरी लिस्ट, अब तक 120 नामों का ऐलान

कांग्रेस ने जारी की तीसरी लिस्ट, अब तक 120 नामों का ऐलान

मुंबई : कांग्रेस पार्टी ने महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 19 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इससे पहले कांग्रेस ने 51 और 52 (कुल 103) उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। दो सीटों पर कांग्रेस ने पहले से घोषित उम्मीदवारों को बदल दिया है। इस प्रकार कांग्रेस की ओर से अब तक कुल 120 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जा चुका है। नई लिस्ट में वर्सोवा से बलदेव बसंतसिंह खोसा, घाटकोपर वेस्ट से आनंद शुक्ला, श्रीरामपुर से लालू कनाडे, कंकावली से सुशील अमृतराव राणे और हतकनांगले से राजू जयंतराव आवले के नाम प्रमुख हैं। नांदुरबार से मोहन पवन सिंह की जगह उदेसिंह के पडवी को और सिलोड से प्रभाकर मानिकराव पैओडकर की जगह खैसर आजाद को टिकट दिया गया है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में कांग्रेस और नैशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है।
BJP की चौथी लिस्ट जारी, खडसे, तावड़े और प्रकाश मेहता का कटा टिकट

BJP की चौथी लिस्ट जारी, खडसे, तावड़े और प्रकाश मेहता का कटा टिकट

मुंबई : महाराष्ट्र में लंबे समय से चली आ रही सुगबुगाहट पर ठप्पा लगाते हुए आखिरकार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने तीन अहम चेहरों को विधानसभा चुनाव में आराम दे दिया है। पार्टी की शुक्रवार सुबह जारी की गई लिस्ट में विनोद तावड़े, प्रकाश मेहता और एकनाथ खडसे के नाम नदारद हैं। तीनों नेताओं के नाम देवेंद्र फडणवीस सरकार के कार्यकाल के दौरान किसी न किसी घोटाले में आए थे। हालांकि, खडसे की जगह उनकी बेटी को टिकट दिया गया है। तावड़े की जगह पार्टी ने बोरीवली से सुनील राणे को उतारा है। तावड़े पहली दो सूचियों में नाम न आने के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील से मिलने भी गए थे लेकिन उन्हें इसका फायदा नहीं मिल सका। गौरतलब है कि एक वक्त था जब तावड़े को मुख्यमंत्री पद का दावेदार माना जाता था। 2015 में तावड़े पर आरोप था कि उन्होंने अग्निशामक यंत्रों को खरीदने का 191 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट
चार साल की बच्ची से बलात्कार

चार साल की बच्ची से बलात्कार

ठाणे, ठाणे शहर में एक क्रेश में चार साल की बच्ची से बलात्कार का मामला सामने आया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि एटीएम के सुरक्षा गार्ड ने इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस की एक प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी की पहचान दशरथ कांबले (42) के तौर पर हुई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि यह घटना रविवार को हुई थी जब बच्ची की मां यहां के यशोधन नगर इलाके में स्थित क्रेश में बच्ची को छोड़ कर गई थी। प्रवक्ता ने बताया कि पास के एक एटीएम में सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करने वाला कांबले क्रेश में आया और बच्ची को कुछ सिखाने की बात कह कर अपने साथ चलने को कहा। अधिकारी ने बताया कि फिर उसने बच्ची को परिसर के एकांत स्थान पर ले जाकर उससे बलात्कार किया और वहां से चला गया। बाद में बच्ची के घर लौटने पर उसकी मां ने उसके व्यवहार में परिवर्तन देखा। बच्ची ने मां के पूछने पर घटना के बारे में बताया। प्रवक्त
नितेश राणे भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे- नारायण राणे

नितेश राणे भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे- नारायण राणे

मुंबई, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने बुधवार को कहा कि उनके पुत्र नितेश राणे आगामी राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर कंकावली सीट से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने बात करते हुए, दावा किया कि उनके पुत्र का नाम भाजपा की दूसरी सूची में होगा। नितेश राणे ने 2014 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर सिंधुदुर्ग जिले की कंकावली सीट से तत्कालीन भाजपा विधायक प्रमोद जठार को हराकर चुनाव जीता था। सत्तारूढ़ भाजपा ने मंगलवार को 21 अक्टूबर को होने वाले राज्य चुनावों के लिए 125 उम्मीदवारों की पहली सूची घोषित की, जिसमें मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस और राज्य इकाई के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल के नाम शामिल हैं, लेकिन हाई-प्रोफाइल चेहरे एकनाथ खडसे और विनोद तावड़े का नाम गायब हैं।
वाहन चालकों ने नहीं भरी १८८ करोड़ की जुर्माना राशि

वाहन चालकों ने नहीं भरी १८८ करोड़ की जुर्माना राशि

मुंबई, यातायात नियम को तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सीसीटीवी द्वारा ई चालान कर दंडात्मक कारवाई करने में जहां यातायात पुलिस आगे है वहीं जुर्माने की रकम की वसूली करने में पुलिस को अबतक उतनी कामयाबी नहीं मिली है। अबतक की गयी कार्रवाई में राज्यभर में ५४ लाख ई चालान हुये हैं और जुर्माने की राशि जो वसूल नहीं की गई है। यह राशि १८८ करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। अकेले मुंबई में ३० लाख ई-चालान के लिए ९० करोड़ रुपये के जुर्माने की वसूली का इंतजार है। बड़ी राशि के जुर्माने के मद्देनजर लंबित वाहन चालकों से पांच हजार और उससे अधिक का जुर्माना वसूलने का निर्णय लिया गया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (यातायात) द्वारा राज्य के सभी यातायात पुलिस विभागों को यह आदेश जारी किया गया है। यह परियोजना एक दिसंबर २०१६ से मुंबई में लागू की गई थी। इसके बाद इसका विस्तार नयी मुंबई, ठाणे, नागपुर, नासिक, पुणे, पिंपरी-चिंचवड़, को