Saturday, July 12metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Author: metro-admin

कोहरे का कहर कम, लेकिन ट्रेनों की लेटलतीफी नहीं

कोहरे का कहर कम, लेकिन ट्रेनों की लेटलतीफी नहीं

Newsticker
नई दिल्ली दिल्ली में भले कोहरे का कहर कम हुआ हो, लेकिन ट्रेनों का बिगड़ा टाइम टेबल समय पर नहीं आ पा रहा है। गुरुवार को भी दिल्ली पहुंचने वाली 32 ट्रेनें कोहरे की वजह से लेट रही वहीं 17 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा। इसके अलावा 11 ट्रेनों को रेलवे ने री शेड्यूल किया यानी यह ट्रेनें परिवर्तित समय पर चलाई गईं।लेट होने वाली ट्रेनें 2.30 घंटे से लेकर 20 घंटे तक की देरी से चल रही हैं। इनमें सीमांचल एक्सप्रेस 10 घंटे, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस 10.30 घंटे, पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति 20 घंटे, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 4 घंटे की देरी से चली। यात्रियों के अनुसार ट्रेनों के लेट होने की सही जानकारी भी रेलवे नहीं दे पा रहा है जिसकी वजह से उन्हें स्टेशन अपने समय पर ही पहुंचना पड़ रहा है। इस वजह से स्टेशनों पर काफी भीड़ भी हैं। इसके अलावा 17 से अधिक ट्रेनें गुरुवार को रद्द रहीं। इनमें गोमती एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्
तोड़-फोड़ के लिए केंद्र-राज्य सरकारें जिम्मेदार-सुप्रिया सुले

तोड़-फोड़ के लिए केंद्र-राज्य सरकारें जिम्मेदार-सुप्रिया सुले

ठाणे: एनसीपी की सांसद सुप्रिया सुले ने फिल्म 'पद्मावत' को लेकर फैले विवाद और तोड़-फोड़ की घटनाओं के लिए सीधे केंद्र सरकार और राज्य की सरकारों को जिम्मेदार ठहराया है। सुले का आरोप है कि देश के विभिन्न शहरों में जिस प्रकार फिल्म का विरोध और तोड़-फोड़, आगजनी जैसी घटनाएं हो रही हैं, यह सरकार की विफलता है। दिल्ली में फिल्म का विरोध करने वालों द्वारा स्कूल बस को निशाना बनाए जाने की घटना को सुले ने शर्मनाक बताया।
गठबंधन का मौका मिला तो कांग्रेस का ही साथ चुनेंगे- शरद

गठबंधन का मौका मिला तो कांग्रेस का ही साथ चुनेंगे- शरद

मुंबई राजनीति का एक गोल्डन रूल होता है कि इसमें कोई कभी रिटायर नहीं होता है। यह बात लागू होती है 75 वर्षीय शरद पवार पर, जो खराब स्वास्थ्य के जूझने के बावजूद पूरी शिद्दत से राजनीति कर रहे हैं।मुंबई में विपक्षी दलों द्वारा संविधान बचाओ रैली की तैयारी में जुटे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए गठबंधन की तैयारी कर रहे हैं। 2019 लोकसभा के बारे में उन्होंने कहा कि एनसीपी केवल कांग्रेस के साथ ही चुनाव लड़ेगी, जबकि शिवसेना को अकेले ही लड़ना होगा। संविधान बचाओ रैली के बारे में शरद ने कहा, 'सरकार के एक मंत्री ने एक बार पब्लिक प्लेटफॉर्म से कहा कि उनकी पार्टी संविधान को बदलने के लिए आई है। हालांकि उन्होंने अपना बयान वापस ले लिया, लेकिन इससे बीजेपी की नीयत सामने आ गई। देश को इससे बचाने के लिए ही इस रैली की जरुरत पड़ी है।' वर्ष 2019 के लोकसभा
कैंपस में लिंगभेद का आरोप

कैंपस में लिंगभेद का आरोप

मुंबई देश के अग्रणी शिक्षण संस्थानों में से एक मुंबई के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान की एक छात्रा ने फेसबुक पर ऐसा पोस्ट किया है जिसके बाद से संस्थान में लिंगभेद होने पर बहस तेज हो गई है। संस्थान में एमफिल की छात्रा मैत्रेयी शुक्ला ने वहां महिला छात्रों की स्थिति को लेकर कई सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि वहां हर समय लिंगभेद और मॉरल पलीसिंग का सामना करना पड़ता है।उन्होंने संस्थान में छात्रों की तुलना में छात्राओं की कम संख्या पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि संस्थान में उनके शुरुआती दिनों में ही जब सालाना डांस फेस्टिवल के पोस्टर देखे तो उनमें बॉलिवुड फिल्मों के ऐसे संवादों का इस्तेमाल किया गया था जिनसे लड़कियों का पीछा करते रहने को बढ़ावा मिल रहा था। उन्होंने संस्थान के बेहद चर्चित फेस्टिवल मूड इंडिगो पर निशाना साधते हुए कहा कि उस दौरान बड़ी संख्या में छात्राएं बाहर से आती हैं जिन्हें
अब तक सरकार ने इस्तेमाल किया बजट का केवल 38 प्रतिशत

अब तक सरकार ने इस्तेमाल किया बजट का केवल 38 प्रतिशत

मुंबई महाराष्ट्र सरकार के अलग-अलग विभागों ने 2017-2018 में जारी किए फंड में से केवल 38 प्रतिशत का ही इस्तेमाल किया है। आधिकारिक डेटा के मुताबिक अब जब वित्तीय वर्ष खत्म होने में केवल दो महीने बचे हैं, सरकार के 62 प्रतिशत फंड अभी भी बाकी है। पिछले दो साल में साल के इस समय तक इस्तेमाल किया गया फंड कहीं अधिक था। सरकारी विभागों को 3.69 लाख करोड़ रुपये का फंड अप्रैल 2017 में जारी किया गया था। इसमें से 1.4 लाख करोड़ रुपये ही खर्च किए गए हैं। सबसे कम फंड हाउसिंग (4.4 प्रतिशत) पर्यावरण (4.6 प्रतिशत), पब्लिक वर्क (8.4 प्रतिशत), जल स्रोत (9.7 प्रतिशत), फूड ऐंड स्पलाइ (9.8 प्रतिशत) और अल्पसंख्यक विकास (13.2 प्रतिशत) विभागों ने इस्तेमाल किया है। हालांकि, विभागों के अधिकारियों का कहना है कि इन आंकड़ों से पूरी बात सामने नहीं आती। इस डेटा में वे बिल शामिल नहीं जो अभी जमा नहीं किए गए। कई ऐसे भी विभाग
खतरनाक हुई वान्डरर्स की पिच, अंपायर्स ने रोका खेल

खतरनाक हुई वान्डरर्स की पिच, अंपायर्स ने रोका खेल

जोहानिसबर्ग वान्डरर्स टेस्ट के रोमांचक मोड़ पर पहुंचने के बाद इस मैदान की पिच लगातार विवादों में घिरती जा रही है। मुश्किल हालात में भारतीय टीम ने भले ही अपनी पारी पूरी खेली हो, लेकिन साउथ अफ्रीका की टीम इन हालातों के आगे बेबस नजर आ रही है। मैच के 9वें ओवर में एक गेंद अफ्रीकी बल्लेबाज डीन एल्गर के हेल्मेट पर क्या लगी कि अंपायरों ने खेल रोक दिया। अंपायर अलीम डार और इयन गोल्ड ने मैच रेफरी को मैदान पर बुलाकर भारत के कैप्टन विराट कोहली से साथ पिच के हालात पर मंत्रणा की। अंपायर खतरनाक हो चुकी इस पिच पर खेल को आगे बढ़ाने के पक्ष में नहीं दिख रहे थे। इसके बाद मैच रेफरी ने दोनों टीमों के कप्तान और अंपायर्स इस मुद्दे पर चर्चे के लिए अपने रूप में मीटिंग के लिए बुला लिया।इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम को भारत ने जीत के लिए 241 का टारगेट दिया था। अफ्रीकी टीम खेल रोके जाने तक एक विकेट के नुकसान पर 17
राशिफल, 24 जनवरी 2018

राशिफल, 24 जनवरी 2018

मेष- आप के मन में परिवर्तन शीघ्र आएंगे, जिससे आपका मन दुविधा में रह सकता है। नए कार्य शुरु करने के लिए उत्साहित रहेंगे और पूरा करने का विचार बना लेंगे। किसी स्थान पर प्रवास का योग बन रहा है। माता-पिता का स्‍वास्‍थ्‍य बिगड़ सकता है। धैर्यशीलता में कमी आने की संभावना है। वृषभ- छात्र सावधान रहें उनके शैक्षिक कार्यों में व्‍यवधान आ सकते हैं। वाणी पर संयम रखने का प्रयास करें। स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति सचेत रहें। अधिक धन खर्च हो सकता है। मित्रों से मुलाकात होने की संभावना है। मिथुन- विशेष स्थान पर जाने के लिए सुंदर वस्त्र धारण करेंगे। आर्थिक दृष्टि से आपके लिए आज का दिन लाभदायी हो सकता है। आज मित्र या परिवार के सदस्यों के साथ भोजन का आनंद उठा सकते हैं। लेकिन कहीं अपनी बात रखते वक्त आत्मविश्वास की कमी महसूस कर सकते हैं। कर्क- मानसिक तौर पर अपने आप को बीमार अनुभव करेंगे। मन में निराशा एवं असं
लालू प्रसाद यादव-जगन्नाथ मिश्रा को 5-5 साल कैद, 5-5 लाख रुपये जुर्माना

लालू प्रसाद यादव-जगन्नाथ मिश्रा को 5-5 साल कैद, 5-5 लाख रुपये जुर्माना

रांची: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद को चारा घोटाले के तीसरे मामले में लालू प्रसाद यादव को पांच साल कैद और पांच लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है. अदालत ने इस मामले में बिहार के पूर्व जगन्‍नाथ मिश्रा को भी पांच साल और पांच हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है. यह चाईबासा कोषागार से 36.67 करोड़ की अवैध निकासी का मामला है. अदालत ने इस मामले में 56 में से 50 को दोषी करार दिया, जिसमें लालू प्रसाद यादव और जगन्‍नाथ मिश्रा भी शामिल है. अदालत ने इस मामले में छह को बरी कर दिया है. लालू यादव के बेटे तेजस्‍वी ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस ने उन्‍हें फंसाया और इसमें नीतीश कुमार की भूमिका सबसे बड़ी रही है. उन्‍होंने कहा है कि निचली अदालत का फैसला अंतिम नहीं है और हमारे पास विकल्‍प है. हम हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. लालू प्रसाद को दोषी करार दिए जाने पर आरज
कुछ ऐसे भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को किया बुरी तरह शर्मसार!

कुछ ऐसे भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को किया बुरी तरह शर्मसार!

नई दिल्ली: विराट कोहली एंड कंपनी के लिए दक्षिण अफ्रीका धरती पर मेजबान टीम के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज को अगर भारत की इस देश में अभी तक की सबसे शर्मनाक सीरीज करार दिया जाए, तो एक बार को गलत नहीं ही होगा. श्रीलंका टीम को वनडे में धोने और दिग्गज बल्लेबाजों के साथ बड़ी उम्मीदों के साथ यह टीम दक्षिण अफ्रीका पहुंची थी, लेकिन इन 'घरेलू शेर बल्लेबाज' को बहुत ही बुरी तरह शर्मसार कर दिया है उन्हीं की टीम के साथ गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने! जोहांसबर्ग टेस्ट मैच की अभी एक पारी बाकी है, लेकिन पिछली पांच पारियों में सभी बल्लेबाज बुरी तरह ढेर साबित हुए हैं. अगर भारतीय कप्तान विराट कोहली को कुछ हद तक अपवाद मान लिया जाए, तो सभी दिग्गज टांय-टांय फिस्स हो गए, फिर चाहे भारत की अगली दीवार कहे जा रहे चेतेश्वर पुजारा हों या फिर श्रीलंका के खिलाफ महारिकॉर्डधारी रोहित शर्मा. और अब भुवनेश्वर कुमार को इन्हें ताउम्र चि
बीएमसी बनवाएगी कुत्तों और बिल्लियों के लिए श्मशान भूमि

बीएमसी बनवाएगी कुत्तों और बिल्लियों के लिए श्मशान भूमि

मुंबई: मुम्बई महानगरपालिका अब कुत्तों और बिल्लियों के लिए भी स्मशान भूमि बनवायेगी. तीनो ही स्मशान भूमि सी एन जी ईंधन पर आधारित होंगे. मुंबई में अब तक गैर सरकारी संस्थाओं की 2 स्मशान भूमि है. साल 2014 की गड़ना के मुताबिक मुंबई में 95 हजार 175 कुत्ते हैं. जबकि साल 2012 में उनकी संख्या 32 हजार के करीब थी. बी एम सी के देवनार कत्ल खाने के व्यवस्थापक डॉ योगेश शेट्टे के मुताबिक बी एम सी आयुक्त अजोय मेहता ने हाल ही में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इसके लिये मुम्बई में कुल 3 जगहों का चयन किया गया है . दक्षिण मुम्बई के लिए महालक्ष्मी , पस्चिमी उपनगर के लिए मालाड और पूर्वी उपनगर के लिए देवनार में श्मशान भूमि बनेगी. बी एम सी के मुताबिक एक स्मशान भूमि के लिए 2 करोड़ रुपया प्रस्तावित है. बी एम सी प्रस्तावित तीनो ही स्मशान भूमि को बनाएगी और ईंधन के साथ रखरखाव भी देखेगी लेकिन संचालन का काम निजी सं