Thursday, July 10metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Author: metro-admin

महाराष्ट्र के सांगली में दुर्घटना, 5 पहलवानों की मौत

महाराष्ट्र के सांगली में दुर्घटना, 5 पहलवानों की मौत

मुंबई महाराष्ट्र के सांगली जिले में शुक्रवार देर रात एक सड़क दुर्घटना में 5 पहलवानों और एक चालक की मौत हो गई। दुर्घटना शुक्रवार देर रात एक बजे के आसपास उस समय घटित हुई जब पहलवानों को ले जा रही एसयूवी की भिड़ंत गन्ना लदे एक ट्रैक्टर से हो गई। दुर्घटना में पहलवानों सहित अन्य पांच घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया पहलवान क्रांति कुश्ती संकुल संस्थान के हैं। संस्थान के सचिव शरद लाड ने कहा, 'हमारे लिए यह बेहद दुखद और स्तब्ध कर देने वाला है।' वे सतारा में हुई एक कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेकर लौट रहे थे। इस घटना में घायल पहलवानों को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
सेंट्रल लाइन पर 14 जनवरी को मेगाब्लॉक

सेंट्रल लाइन पर 14 जनवरी को मेगाब्लॉक

मुंबई मुंबई लोकल की सेंट्रल रेलवे लाइन पर 14 जनवरी रविवार को मेगाब्लॉक होगा। सबअर्बन सेक्शन्स में रख-रखाव के लिए मेगाब्लॉक किया जाएगा। इस दौरान कम ट्रेनें चलने के कारण भीड़ अधिक हो जाएगी। सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ ने लोगों से इस दौरान रिस्क न लेने के लिए कहा है।सीपीआरओ ने कहा है कि यात्रियों को गौरतलब है कि उपनगरीय रेल नेटवर्क की विभिन्न परियोजनाओं को फास्ट ट्रैक पर लाने की कवायद भी तेज होती दिख रही है। मध्य रेलवे के हार्बर लाइन पर सीएसएमटी और पनवेल के बीच एलिवेटेड कॉरिडोर का प्रस्ताव काफी लंबे समय से है। इसकी बजट में घोषणा भी हो चुकी है। खास बात यह है कि अब इस प्रॉजेक्ट को प्राथमिकता मिलने वाली है। इसकी वर्तमान लागत राशि 10870.27 करोड़ रुपये हैं, योजना पूरी होते-होते यह राशि 12,331 करोड़ रुपये हो जाएगी।
पंचांग 12 जनवरी 2018

पंचांग 12 जनवरी 2018

राष्ट्रीय मिति पौष 22 शक संवत् 1939 माघ कृष्णा एकादशी शुक्रवार विक्रम संवत् 2074। सौर पौष मास प्रविष्टे 29 रवि उल आखिर 24 हिजरी 1439 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 12 जनवरी सन् 2018 ई॰। उत्तरायण दक्षिण गोल, शिशिर ऋतु। राहुकाल पूर्वाह्न 10 बजकर 30 मिनट से 12 बजे तक एकादशी तिथि रात्रि 9 बजकर 23 मिनट तक उपरांत द्वादशी तिथि का आरंभ, विशाखा नक्षत्र प्रातः 7 बजकर 27 मिनट तक उपरांत अनुराधा नक्षत्र का आरंभ। गण्ड योग अगले दिन प्रातः 6 बजकर 13 मिनट तक उपरांत वृद्धि योग का आरंभ, बव करण प्रातः 8 बजकर 14 मिनट तक उपरांत कौलव करण का आरंभ। चन्द्रमा दिन रात वृश्चिक राशि पर संचार करेगा। आज ही षट्तिला एकादशी व्रत, अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार श्री विवेकानन्द जयन्ती।
राशिफल, 12 जनवरी 2018

राशिफल, 12 जनवरी 2018

मेष मेष राशि वालों के लिए आज का दिन मिश्रित फलदायी है. आज आप कोई नया जमीन खरीद सकते हैं या फिर मकान बना सकते हैं. आज के दिन प्रवास टालने की कोशिश करें. अपनी वाणी और व्यावहार पर संयम रखें और गुस्से पर भी काबू रखें. वृषभ वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. आज आपकी योजनाएं सफल होंगी और कार्य पद्धति में सुधार होंगे. धन का लाभ होगा और व्यापार में तरक्की होगी. आर्थिक लाभ की संभावनाएं हैं आज आप शारिरीक रूप से स्वस्थ्य भी महसूस करेंगे. मिथुन आज का आपका दिन काफी अच्छे से बीतेगा. घर में सुख शांति और आनंद का वातावरण बना रहेगा. आज के दिन धन निरर्थक खर्च नहीं होगा. आर्थिक लाभ की भी प्रबल संभावना है. कर्क कर्क राशि वालों को आज सतर्क रहने की जरूरत है. आज के दिन शारिरीक और मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. आज किसी भी नए काम की शुरुआत न करें उचित नहीं होगा. जिस काम के लिए आप बहुत

दुष्कर्म नहीं कर पाए, तो जला दिया!

मुंबई : दिंडोसी पुलिस के तहत 13 वर्षीय एक बच्चे के साथ 4 युवकों ने अप्राकृतिक दुष्कर्म करने की कोशिश की और नाकाम रहने पर उसे पेट्रोल डालकर जलाने का भी प्रयास किया। पुलिस ने चारों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आईपीसी की जो धाराएं (285 एवं 338) लगाई हैं, उनसे पीड़ित पक्ष असंतुष्ट है। घटना 28 दिसंबर की है। हालांकि, गुरुवार की शाम पुलिस ने उक्त घटना में पॉक्सो ऐक्ट (3, 8) और आईपीसी 307 (जानलेवा हमला) का भी मामला दर्ज कर लिया है। क्या है पूरा मामलापीड़ित बच्चे रमजान (बदला हुआ नाम) की मां ने बताया कि 28 दिसंबर को शाम 8:30 से 9 बजे के बीच रमजान अपने दोस्त कलीम (दिव्यांग-बदला हुआ नाम) के साथ फिल्मसिटी में शूटिंग देखकर संतोष नगर स्थित घर आ रहा था। संतोष नगर बस स्टैंड से थोड़ी दूर वेलकम कॉलोनी के सामने सड़क किनारे 4 लोग आग सेंक रहे थे और नशा कर रहे थे। उनमें से एक लड़के ने रमजान को
हज यात्रियों की संख्या में 20 फीसदी का इजाफा

हज यात्रियों की संख्या में 20 फीसदी का इजाफा

मुंबई हज पर जाने वालों की संख्या में सरकार ने इस साल 20 प्रतिशत का इजाफा किया है, लेकिन अर्जी करने वालों की संख्या कम हुई है। साल 2017 में 57,259 लोगों ने हज पर जाने के लिए अर्जी दी थी, जबकि साल 2018 में 43,804 लोगों ने ही अर्जी दी है। हज पर जाने वाले यात्रियों की संख्या के महाराष्ट्र कोटे में इस साल 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल महाराष्ट्र से 9,244 यात्रियों को हज करने का मौका मिला था। इस साल 11,527 लोगों को हज यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा। लगातार तीन वर्ष आवेदन करने वाले यात्रियों को चौथे वर्ष हज यात्रा पर जाने का अवसर देने वाली योजना को फिर से शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। इस बारे में महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र के पास एक प्रस्ताव भेजा है। साल 2018 में हज पर जाने के लिए राज्य भर से 43,779 आवेदन आए थे। इसमें से कंप्यूटरीकृत लॉटरी से 9,244 यात्रियों का गुरुवार को चय

साधारण कैदी के तरह व्यवहार किए जाने पर लालू ने की सीबीआई जज से शिकायत

रांची राजनीतिक कैदियों को आमतौर पर जेल में कुछ सुविधाएं दी जाती हैं, शायद जेल प्रशासन की यह उदारता चारा घोटाले के मामले में दोषी लालू प्रसाद यादव के साथ नहीं देखने को मिल रही। रांची जेल में बंद लालू प्रसाद यादव को एक साधारण कैदी की तरह रहना पड़ रहा है। इसकी शिकायत खुद लालू प्रसाद यादव ने सीबीआई के स्पेशल जज से की है। बता दें कि इससे पहले बुधवार को ही लालू के दो 'सेवादारों' को भी जेल रिहा कर दिया गया था, जो झूठे मामले के तहत जेल में थेबुधवार को लालू स्पेशल सीबीआई कोर्ट में दुमका खजाना मामले में सुनवाई के लिए पेश हुए। इस दौरान उनके चेहरे पर साढ़े तीन साल की सजा होने के बाद भी किसी तरह की शिकन नहीं दिखाई दी। इसके उलट वह सुनवाई से पहले जज शिवपाल सिंह के साथ हल्की फुल्की बातचीत करते दिखे। जज शिवपाल सिंह ने ही लालू को 89.27 लाख रुपये के चारा घोटाले में 6 जनवरी को साढ़े तीन साल की सजा सुनाई थी
पेरिस जलवायु समझौते में फिर शामिल हो सकता है अमेरिका: ट्रंप

पेरिस जलवायु समझौते में फिर शामिल हो सकता है अमेरिका: ट्रंप

वॉशिंगटन डॉनल्ड ट्रंप ने साफ संकेत दिया है कि अमेरिका फिर से पेरिस जलवायु समझौते में शामिल हो सकता है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका के फिर से पेरिस जलवायु समझौते में शामिल होने की संभावनाएं हैं। ट्रंप ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'साफ तौर पर कहूं तो इस समझौते से मुझे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन उन्होंने जिस समझौते पर हस्ताक्षर किए, मुझे उससे दिक्कत थी क्योंकि हमेशा की तरह उन्होंने खराब समझौता किया।' राष्ट्रपति ने कहा, 'हम संभावित रूप से समझौते में फिर से शामिल हो सकते हैं। पिछले साल जून में ट्रंप ने ग्लोबल वॉर्मिंग के लिए जिम्मेदार उत्सर्जन पर रोक लगाने के लिए 2015 में हुए समझौते से अलग होने की मंशा जताई थी।' हालांकि समझौते से अलग होने की प्रक्रिया लंबी और जटिल है और ट्रंप की टिप्पणियों से यह सवाल उठ सकते हैं कि क्या वह वास्तव में अलग होना चाहते हैं या अमेरिका में उत्सर्जन की र
दिलीप कुमार का बंगला हड़पने की कोशिश में बिल्डर के खिलाफ केस दर्ज

दिलीप कुमार का बंगला हड़पने की कोशिश में बिल्डर के खिलाफ केस दर्ज

मुंबई, मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने वयोवृद्ध अभिनेता दिलीप कुमार के बांद्रा स्थित बंगले पर धोखे से कब्जा करने की कोशिश के आरोपी बिल्डर को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि समीर भोजवानी नाम का बिल्डर बांद्रा के पाली हिल स्थित उन दो प्लाटों पर अपने मालिकाना हक का दावा कर रहा था जिस पर दिलीप कुमार का बंगला स्थित है। पुलिस को शक है कि बिल्डर समीर भोजवानी ने बंगला हड़पने के लिए कुछ फर्जी कागजात बनवाए हैं।उल्लेखनीय है कि दिलीप कुमार की पत्नी और पूर्व अभिनेत्री सायरा बानो ने हाल ही में पुलिस से संपर्क साधा और बिल्डर भोजवानी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस उपायुक्त पराग मनारे ने बताया कि इसी के आधार पर सोमवार को बिल्डर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि दर

यूपी की राजधानी के पड़ोसी जिले बाराबंकी में स्प्रिट पीने से 11 की मौत

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पड़ोसी जनपद बाराबंकी में आज जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत हो गयी। यह मौतें देवा और रामनगर क्षेत्र में 24 घंटे के अंदर हुईं। सभी को पेट दर्द व उल्टी-दस्त की शिकायत पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रथमदृष्टया मौतों का कारण शराब अथवा स्प्रिट का सेवन बताया जा रहा है। बारांबंकी के गांव सलारपुर में दावत करने वाले राम नरेश के पिता अर्जुन को पुलिस ने हिरासत में लिया है। अर्जुन ने कहा कि दावत में सभी स्प्रिट पी रहे थे। दावत देने वाला राम नरेश व उसका बहनोई बीरेंद्र और उसका साथी एक साथ फरार है। देवा में स्प्रिट विक्रेता लाइसेंसी मदन जायसवाल को लखनऊ से आई आबकारी टीम अपने साथ ले गई। डीएम अखिलेश तिवारी ने आबकारी विभाग व एसडीएम सदर को जांच के निर्देश दिए हैं। प्रशासन का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति साफ हो