Friday, November 15metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Author: metro-admin

कमला मिल कंपाउंड में भीषण आग, 14 लोगों की मौत

कमला मिल कंपाउंड में भीषण आग, 14 लोगों की मौत

मुंबई मुंबई के कमला मिल कंपाउंड स्थित 1-अबव रेस्तरां, लंडन टैक्सी बार और मोजो पब में गुरुवार देर रात भीषण आग लग जाने से 14 लोगों की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए। मरने वालों में 12 महिलाएं और 3 पुरुष हैं। घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जिनमें दो की हालत गंभीर है। किंग एडवर्ड मेमोरियल हॉस्पिटल (KEM) ने 14 लोगों की मौत की पुष्टि की है। पुलिस ने 1-अबव रेस्तरां के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत केस दर्ज कर लिया है। आग लगने की वजह का पता फिलहाल नहीं चल पाया है। आग पर काबू पा लिया गया है और कूलिंग का काम चल रहा है।आग सबसे पहले 1-अबव रेस्तरां में लगी। इसका बांस और प्लास्टिक से बना शेड जलने लगा। यह आग फिर दूसरे बिल्डिंग में मौजूद दो बारों-मोजो और लंडन टैक्सी में फैल गई। रेस्तरां में मौजूद लोग वॉशरूम में छुपकर खुद को बचाने की कोशिश करने लगे और उसमें फंस गए। उन्हें जाने का रा
पंचांग 28 दिसंबर 2017

पंचांग 28 दिसंबर 2017

राष्ट्रीय मिति पौष 07 शक संवत् 1939 पौष शुक्ल दशमी बृहस्पतिवार विक्रम संवत् 2074। सौर पौष मास प्रविष्टे 14 रविउल आखिर 09 हिजरी 1439 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 28 दिसंबर सन् 2017 ई०। उत्तरायण, दक्षिणगोल, शिशिर ऋतु। राहुकाल अपराह्न 1 बजकर 30 मिनट से 3 बजे तक दशमी तिथि अर्धरात्रोत्तर 12 बजकर 17 मिनट तक उपरांत एकादशी तिथि का आरंभ, अश्विनी नक्षत्र अर्धरात्रोत्तर 12 बजकर 38 मिनट तक उपरांत भरणी नक्षत्र का आरंभ, शिव योग अर्धरात्रोत्तर 12 बजकर 25 मिनट तक उपरांत सिद्धि योग का आरंभ। तैतिल करण मध्याह्न 1 बजकर 12 मिनट तक उपरांत वणिज करण का आरंभ। चन्द्रमा दिन रात मेष राशि पर संचार करेगा। आज ही सूर्य पूर्वाषाढ़ नक्षत्र में अगले दिन तड़के 5 बजकर 12 मिनट, शाम्ब दशमी, सूर्य पूजा (उड़ीसा) जौड़ मेला समाप्त।
राशिफल, 28 दिसंबर 2017

राशिफल, 28 दिसंबर 2017

मेष – आज आपको धन लाभ मिल सकता है। संतान पक्ष से खुशखबरी मिल सकती है। बातचीत में संयम बरतें। दोस्तों से मुलाकात हो सकती है। शारीरिकरुप से थकान महसूस करेंगे। मानसिक तनाव हो सकता है। वृषभ – आज ऑफिस में किसी से वाद-विवाद हो सकता है। गुस्से और वाणी पर संयम रखें। पढ़ने में रुचि बढ़ेगी। हितशत्रुओं से भी सावधान रहें। आकस्मिक धनलाभ होने की संभावना है। वाणी के प्रभाव में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। मिथुन – आज का दिन खुशखबरी मिल सकती है। वाहन सुख मिल सकता है। दोस्तों के साथ पार्टी कर सकेंगे। आज कारोबार में लाभ मिल सकता है। समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। पति-पत्नी के बीच मधुरता रहेगी। कर्क – आय के साधनों में वृद्धि होगी। तरक्‍की के अवसर मिल सकते हैं। नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा। आज का दिन आपके लिए लाभकारी होगा। मित्रों के साथ आनंदपूर्वक समय बिता सकते हैं। आकस्मिक धन मिलेगा। आशा-नि
यौन शोषण के आरोपी कथावाचक की पिटाई

यौन शोषण के आरोपी कथावाचक की पिटाई

मथुरा : भागवत कथा सिखाने के नाम पर महाराष्ट्र की दो युवतियों के अश्लील फोटो और विडियो बनाने का वृंदावन के कथित कथावाचक पर आरोप है। वृंदावन के मोतीझील क्षेत्र में बुधवार को मामले का भंडाफोड़ होने के बाद पहले युवतियों ने और उसके बाद लोगों ने कथित कथावाचक की जमकर पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
तत्काल’ बुकिंग हेराफेरी में CBI कर्मी अरेस्ट

तत्काल’ बुकिंग हेराफेरी में CBI कर्मी अरेस्ट

नई दिल्ली: तत्काल रेल टिकट बुकिंग में बड़े पैमाने पर की जा रही हेराफेरी में सीबीआई ने बुधवार को अपने ही प्रोग्रामर अजय गर्ग को गिरफ्तार कर लिया। एक दलाल को भी पकड़ा गया है। सीबीआई में आने से पहले अजय रेलवे में काम करता था। वह एक सॉफ्टवेयर से तत्काल टिकट बुकिंग में गड़बड़ी करता था। अजय का जाल 14 शहरों में फैला था। छापे में 90 लाख रुपये नकद, करोड़ों के जेवर और तकनीकी सामान जब्त हुए हैं।
रासायनिक गोदाम में आग से फटा सिलिंडर

रासायनिक गोदाम में आग से फटा सिलिंडर

भिवंडी: भिवंडी के काल्हेर में रासायनिक पदार्थों का उपयोग करके रंग बनाने वाले एक गोदाम में लगी आग के कारण सिलिंडर में विस्फोट होने से पूरा गोदाम जलकर खाक गया। गोदाम में काम करने वाले मजदूरों की सावधानी के चलते किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन अग्निशमन दल को घंटों आग बुझानी पड़ी। हालांकि गोदाम में रखा लाखों रुपये का माल जल गया। पुलिस के अनुसार, काल्हेर के रेतीबंदर रोड स्थित गौसिमाता कंपाउंड में रासायनिक पदार्थों का उपयोग करके रंग बनाने वाले पायोनियर टेक नामक गोदाम में बुधवार की सुबह आग लग गई थी। आग लगते ही सिलिंडर में विस्फोट हो गया। देखते ही देखते आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। गोदाम में आग लगते ही उसमें काम करने वाले सभी मजदूर गोदाम से बाहर निकल गए थे।
भाजपा नगरसेवक को बचाने की कोशिश

भाजपा नगरसेवक को बचाने की कोशिश

ठाणे साथी नगरसेवक की हत्या की सुपारी देने के मामले में फरार केडीएमसी के भाजपा नगरसेवक महेश पाटील को बचाने भरपूर कोशिश की जा रही है। विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक, पाटील की धरपकड़ न हो, इसलिए मंत्री से लेकर नगरसेवकों ने ठाणे शहर पुलिस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है।सूत्र बताते हैं कि इससे पहले राजनीतिक लोगों ने ठाणे ग्रामीण पुलिस पर दबाव बनाया था। बता दें कि ठाणे ग्रामीण पुलिस की सीमा में स्थित गणेशपुरी पुलिस स्टेशन में पाटील सहित कुल 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज है, जिनमें से 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पाटील पर आरोप है कि उसने भाजपा समर्थित नगरसेवक कुणाल पाटील की हत्या के लिए 50 लाख रुपये की सुपारी दी थी। ग्रामीण पुलिस ने 14 दिसंबर को विजय मेनबंसी सहित कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया था। उसके बाद अल्लाउद्दीन उर्फ सोन्या बद्रुद्दीन शेख और फिर सचिन उर्फ मुरलीधर धोंडगे को गिरफ्त में लिय
मोटरमैन की सतर्कता से बची यात्री की जान

मोटरमैन की सतर्कता से बची यात्री की जान

मुंबई: बुधवार 15.45 बजे मुलुंड स्टेशन के प्लैटफॉर्म नंबर 2 के पास ठाणे-मुलुंड के बीच संतुलन बिगड़ने के कारण भरत चव्हाण नाम के बुजुर्ग यात्री ट्रैक पर गिर गए। इस दौरान अप स्लो लाइन से लोकल ट्रेन ले जा रहे मोटरमैन रामदरस यादव ने उन्हें देख लिया। यादव ने इस घटना की सूचना फ्लैश लाइट का इस्तेमाल कर विपरीत दिशा से आ रहे मोटरमैन सुब्रमण्यम को दी। सुब्रमण्यम ने ट्रेन की गति नियंत्रित की और घटनास्थल पर ट्रेन रोककर अन्य यात्रियों की मदद से घायल यात्री को ट्रेन में सवार किया। उन्हें मुलुंड स्टेशन पर डेप्युटी स्टेशन सुपरवाइजर को सौंप दिया, जिसने चव्हाण को नजदीकी अस्पताल में भेजा। दोनों मोटरमैन के इस सतर्कता भरे काम के चलते रेलवे ने उन्हें सम्मानित करने का फैसला किया है।
उधार लेगी सरकारजीएसटी के बाद गिर रहा राजस्व

उधार लेगी सरकारजीएसटी के बाद गिर रहा राजस्व

उधार लेगी सरकार जीएसटी के बाद गिर रहा राजस्व केंद्र सरकार के लिए चिंता का कारण बना हुआ है। 2017-18 में राजकोषीय घाटा टारगेट को पार कर सकता है। इसे देखते हुए सरकार चालू वित्त वर्ष 2017-18 में 50 हजार करोड़ रुपये उधार लेगी। जनवरी से मार्च के बीच यह अतिरिक्त उधार लिया जाएगा, जिससे देश का राजकोषीय घाटा और बढ़ जाएगा।ब्याज दर कटौती सरकार ने एनएससी और पीपीएफ समेत विभिन्न लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दर में 0.2 प्रतिशत कटौती की है। वित्त मंत्रालय के मुताबिक, इस कदम से बैंकों को डिपॉजिट रेट में कमी लाने में मदद मिलेगी। सीनियर सिटिजंस सेविंग्स स्कीम पर ब्याज दर 8.3% पर बरकरार रखी गई है।
8 दिनों में 29,500 लोगों को मिली ‘रोशनी’ की सौगात

8 दिनों में 29,500 लोगों को मिली ‘रोशनी’ की सौगात

मुंबई राज्य में पिछले 8 दिनों में 29,500 लोगों की मोतियाबिंद का ऑपरेशन कर उन्हें रोशनी की सौगात दी गई है। अधिक से अधिक लोगों की ऐसी सर्जरी करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने 'मोतियाबिंद मुक्त महाराष्ट्र' अभियान की शुरुआत की है। इसके अंतर्गत राज्य में अगस्त 2019 तक 17 लाख मोतियाबिंद मरीजों के ऑपरेशन करने का लक्ष्य रखा गया है। मिली जानकारी के मुताबिक 17 लाख मोतियाबिंद मरीजों में से 5 लाख को तत्काल सर्जरी की जरूरत है। इसे ध्यान में रखकर 15 दिसंबर को 'मोतियाबिंद मुक्त महाराष्ट्र' मुहिम की शुरुआत की गई। अभियान के समन्वयकऔर डायरेक्ट्रेट ऑफ मेडिकल एजूकेशन ऐंड रिसर्च (डीएमईआर) के संयुक्त निदेशक डॉक्टर टीपी लहाने ने कहा कि फिलहाल प्रतिदिन 3-3.5 हजार के आसपास ऑपरेशन हो रहे हैं। आने वाले दिनों में इसकी संख्या बढ़ाई जाएगी। मोतियाबिंद के कारण होने वाले अंधेपन को खत्म करने के लिए हम समय रहते उसकी सर्जरी