Wednesday, January 14metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Author: metro-admin

पंचांग: 07 जनवरी 2018

पंचांग: 07 जनवरी 2018

राष्ट्रीय मिति पौष 17 शक संवत् 1939 माघ कृष्णा षष्ठी रविवार विक्रम संवत् 2074। सौर पौष मास प्रविष्टे 24 रवि उल आखिर 19 हिजरी 1439 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 7 जनवरी सन् 2018 ई०। उत्तरायण दक्षिण गोल, शिशिर ऋतु। राहुकाल सायं 4 बजकर 30 मिनट से 6 बजे तक षष्ठी तिथि सायं 4 बजकर 15 मिनट तक उपरांत सप्तमी तिथि का आरंभ, उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र अर्धरात्रोत्तर 1 बजकर 10 मिनट तक उपरांत हस्त नक्षत्र का आरंभ, सौभाग्य योग प्रातः 8 बजकर 27 मिनट तक उपरांत अतिगण्ड योग का आरंभ, वणिज करण सायं 4 बजकर 4 मिनट तक उपरांत बव करण का आरंभ। चन्द्रमा दिन रात कन्या राशि पर संचार करेगा। आज ही भद्रा सायं 4 बजकर 4 मिनट से अर्धरात्रोत्तर 3 बजकर 49 मिनट तक।
राशिफल, 07 जनवरी 2018

राशिफल, 07 जनवरी 2018

मेष – आज अपनी सेहत का ख्याल रखें। आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है। आर्थिक विषयों में सावधानी बरतें। आत्‍मविश्वास में कमी आएगी। वाणी पर संयम बरतें। किसी से वाद-विवाद से बचें। खर्च पर संयम रखने से निरर्थक खर्च टाल सकेंगे। वृषभ – आज आलस्य और तनाव बढ़ सकता है। नौकरी में साथियों का सहयोग तो मिलेगा। आज स्‍थान परिवर्तन की संभावना बन रही हैं। परिवार का सहयोग मिलेगा। पैसों को लेकर ज्यादा जोखिम न लें। मन में शांति एवं प्रसन्‍नता के भाव रहेंगे। पैसों की स्थिति में सुधार लाने के मौके मिल सकते हैं। स्वास्थ्य के प्रति थोड़े सावधान ही रहें। मिथुन – आज आय कम और खर्च अधिक होगा। अकस्मात का योग है।परिवारजनों के साथ कलह होने की संभावना है। किसी धार्मिक स्‍थान की यात्रा पर जा सकते हैं। रहन-सहन में कष्‍टमय हो सकता है। पैसों की स्थिति में सुधार लाने के मौके मिल सकते हैं। कर्क – आज का दिन आपके लिए लाभकारी
मेफेड्रिन पावडर के तस्कर गिरफ्तार

मेफेड्रिन पावडर के तस्कर गिरफ्तार

ठाणे : मध्य प्रदेश से लाए गए नशीले मेफेड्रिन (एमडी) पावडर को ठाणे और आस-पास बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश ठाणे पुलिस ने किया है। पुलिस ने गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से 16 लाख 44 हजार रुपये मूल्य का 822 ग्राम पावडर जब्त किया है। पुलिस ने अकरम खान, रईसुद्दीन शेख और अजय जाधवन को गिरफ्तार किया है। पुलिस एक अन्य आरोपी भोला की तलाश कर रही है। ठाणे के अतिरिक्त आयुक्त मकरंद रानडे के अनुसार, मादक पदार्थ मेफेड्रिन के साथ एक युवक के ठाणे के नितिन कंपनी परिसर में आने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर उपायुक्त अभिषेक त्रिमुखे और सहायक आयुक्त मुकुंद हातोटे के मार्गदर्शन और वरिष्ठ निरीक्षक जयराज रणवरे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जाल बिछाया। पुलिस ने स्वागत होटल के पास संदिग्ध अकरम खान को पकड़ा और उसके पास से मेफेड्रिन पावडर को जब्त किया। पूछताछ में अकरम ने मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी र
पंचांग: 06 जनवरी 2018

पंचांग: 06 जनवरी 2018

राष्ट्रीय मिति पौष 16 शक संवत् 1939 माघ कृष्णा पंचमी शनिवार विक्रम संवत् 2074। सौर पौष मास प्रविष्टे 23 रवि उल आखिर 18 हिजरी 1439 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 6 जनवरी सन् 2018 ई०। उत्तरायण दक्षिणगोल, शिशिर ऋतु।राहुकाल प्रातः 9 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक पंचमी तिथि सायं 5 बजकर 9 मिनट तक उपरांत षष्ठी तिथि का आरंभ, पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र अर्धरात्रोत्तर बजकर 20 मिनट तक उपरांत उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र का आरंभ। आयुष्मान योग पूर्वाह्न 10 बजकर 44 मिनट तक उपरांत सौभाग्य योग का आरंभ। तैतिल करण सायं 5 बजकर 9 मिनट तक उपरांत वणिज करण का आरंभ। चन्द्रमा अगले दिन प्रातः 7 बजकर 13 मिनट तक सिंह उपरांत कन्या राशि पर संचार करेगा। आज ही बुध मूल धनु में सायं 7 बजकर 50 मिनट।
राशिफल, 06 जनवरी 2018

राशिफल, 06 जनवरी 2018

मेष- आत्‍मविश्वास में कमी आएगी। वाणी पर संयम बरतें। क्रोध में वृद्धि हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य का ध्यान रखें। खर्च पर संयम रखने से निरर्थक खर्च टाल सकेंगे। परिवार का सहयोग मिलेगा। आर्थिक विषयों में सावधानी बरतें। वृषभ- आलस्य और तनाव बढ़ सकता है। पैसों की स्थिति में सुधार लाने के मौके मिल सकते हैं। नौकरी में अफसरों का सहयोग तो मिलेगा, लेकिन स्‍थान परिवर्तन की संभावना बन रही हैं। मन में शांति एवं प्रसन्‍नता के भाव रहेंगे। पैसों को लेकर ज्यादा जोखिम न लें। स्वास्थ्य के प्रति थोड़े सावधान ही रहें। मिथुन- किसी धार्मिक स्‍थान की यात्रा पर जाने के योग हैं। अकस्मात का योग है। स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहेगा। आंखों में दिक्कत हो सकती है। परिवारजनों के साथ कलह होने की संभावना है। रहन-सहन में कष्‍टमय हो सकता है। कर्क- नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा। आशा-निराशा के मिश्रित भाव मन में रहेंगे। आज का
शादीशुदा हैं तो दिल की बीमारी भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी

शादीशुदा हैं तो दिल की बीमारी भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी

हाल ही में अमेरिका में हुई एक स्टडी में इस बात का खुलासा हुआ है कि दिल की बीमारी से पीड़ित इंसान अगर शादीशुदा है तो उनके लंबा जीवन जीने की संभावना बढ़ जाती है, उन लोगों की तुलना में जो या तो तलाकशुदा हैं, जिनके पार्टनर की मौत हो चुकी है या फिर जिन्होंने कभी शादी ही नहीं की। इस स्टडी के मुताबिक शादीशुदा हार्ट पेशंट्स को भी हृदय से जुड़े कई रिस्क फैक्टर्स का सामना करना पड़ता है लेकिन ऐसे लोग जिनके पास कोई पार्टनर नहीं है, अगर उन्हें दिल की बीमारी हो जाए तो उनकी मौत की आशंका शादीशुदा की तुलना में 71 प्रतिशत बढ़ जाती है।
आठ घंटे से कम की नींद लेने से डिप्रेशन का खतरा

आठ घंटे से कम की नींद लेने से डिप्रेशन का खतरा

अगर आप आठ घंटे से कम नींद ले रहे हैं तो सावधान हो जाइए। एक शोध के मुताबिक, आठ घंटे से कम सोने से अवसाद का खतरा बढ़ सकता है। नियमित तौर पर नींद में बाधा पड़ने से नकारात्मक विचारों से ध्यान हटाने में मुश्किल हो सकती है।शोधकर्ताओं ने कहा कि अपर्याप्त नींद लेने से व्यक्ति के आसपास के नकारात्मक विचार उसके जीवन में दखल देते रहते हैं। बिंघाम्टन विश्वविद्यालय के प्रफेसर मेरेडिथ कोल्स ने कहा, 'हमने पाया है कि लोगों के दिमाग में कुछ विचार अटक जाते हैं और उनके बढ़े हुए नकारात्मक विचार उनके लिए नकारात्मक उत्प्रेरकों से अलग होने को मुश्किल बना देते हैं।' कोल्स ने कहा, 'ऐसा माना जाता है कि ये नकारात्मक विचार लोगों में कई तरह के मनोवैज्ञानिक विकार, जैसे अवसाद व व्यग्रता (डिप्रेशन और एंग्जाइटी) पैदा करते हैं।' इस शोध का प्रकाशन जर्नल साइंसडायरेक्ट में किया गया है। इसमें लोगों की नींद लेने की अवधि के सा
अपने संसाधनों की बदौलत आतंकवाद से लड़ रहे: पाकिस्तान

अपने संसाधनों की बदौलत आतंकवाद से लड़ रहे: पाकिस्तान

इस्लामाबाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि देश अपने संसाधनों के बलबूते आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने विदेश विभाग की प्रवक्ता हीदर नॉर्ट के हवाले से बताया था कि अमेरिका ने गुरुवार को पाकिस्तान को सैन्य हथियारों की आपूर्ति और सुरक्षा संबधी वित्तीय सहायता रोकने की घोषणा की।मंत्रालय के हवाले से कहा गया कि पाकिस्तान अमेरिकी प्रशासन के साथ सुरक्षा सहयोग के मामले में जुड़ा हुआ है और विस्तृत जानकारी का इंतजार कर रहा है। सामान्य उद्देश्यों को प्राप्त करने के संबंध में अमेरिका के फैसले का प्रभाव उचित समय आने पर स्पष्ट रूप से उभर कर सामने आने की संभावना है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा कि हालांकि, इस बात की सराहना की जानी चाहिए की पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ बड़े पैमाने पर अपने संसाधनों की बदौलत लड़ रहा है, जिस पर 15 सालों में 120 अरब डॉलर खर्च हुआ है। इ
पाकिस्तान से निपटने के लिए सारे विकल्प खुले हैं: वाइट हाउस

पाकिस्तान से निपटने के लिए सारे विकल्प खुले हैं: वाइट हाउस

वॉशिंगटन पाकिस्तान को लेकर तीखे तेवर अपना चुका अमेरिका अब शांत होता नहीं दिख रहा है। अब वाइट हाउस चेतावनी दी है कि अगर पाकिस्तान अपने यहां संरक्षण प्राप्त तालिबान और हक्कानी नेटवर्कों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई नहीं करता तो अमेरिका के पास सभी विकल्प खुले हैं। वाइट हाउस की यह चेतावनी अमेरिका द्वारा पाकिस्तान को दी जा रही 2 अरब डॉलर की सुरक्षा सहायता पर रोक लगाने के बाद आई है।नए साल के पहले ट्वीट में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर सार्वजनिक मंच पर लताड़ा था। ट्रंप ने अपने ट्वीट में पाकिस्तान पर झूठ बोलने और धोखा देने का आरोप लगाया था। ट्रंप ने कहा था कि पिछले 15 सालों से अमेरिका ने पाकिस्तान को 33 अरब डॉलर की मदद दी है लेकिन बदले में उसे सिर्फ झूठ और धोखा मिला है। पाकिस्तान आतंकियों को पनाहगाह दे रहा है और अमेरिका अफगानिस्तान में खाक छानरहा है। ट्र

अग्निशमन नियमों से खिलवाड़ करने पर लगेगा होटलों पर ताला

मुंबई अग्निशमन नियमों से खिलवाड़ करने वाले होटल्स पर बिना नोटिस दिए सीधे ताला लगाया जाएगा। इसके लिए सोमवार से पूरी मुंबई में जांच मुहिम शुरू की जाएगी। बीएमसी आयुक्त अजय मेहता ने सड़कों और नालों की सफाई की तरह इस मामले में भी भ्रष्टाचार का सफाया करने के लिए कड़े कदम उठाने की घोषणा की है। वहीं दूसरी ओर कमला मिल परिसर में हुई कार्रवाई के दौरान राजनीतिक दबाव के संकेत भी मिले हैं। यह भी कहा जा रहा है कि कार्रवाई रोकने के लिए एक बड़े नेता का फोन आया था।नहीं बचेंगे हादसे के दोषी अधिकारी इस बात की जानकारी देते हुए बीएमसी आयुक्त ने कहा, 'मुझसे फोन पर पूछा गया कि आप कैसे कार्रवाई कर रहे हैं, इसके बावजूद बीएमसी ने 17 अनधिकृत होटल्स पर हथौड़ा चलाया।' मेहता ने स्पष्ट किया, 'सुनूंगा सबकी, लेकिन करूंगा कानून की।' अगले 15 दिन में नियमों का उल्लंघन करने वाले होटल्स पर कार्रवाई किए बिना बीएमसी नहीं रुके