Sunday, November 24metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Author: metro-admin

शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में 45 फीसदी अंक पाने वाले बनेंगे शिक्षक

शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में 45 फीसदी अंक पाने वाले बनेंगे शिक्षक

इलाहाबाद,बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों की शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण और अनुत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों का नया मानक तय कर दिया गया है। परीक्षा में सामान्य व पिछड़ी जाति के वही अभ्यर्थी सफल माने जाएंगे जिन्हें 45 फीसदी अंक मिलेंगे। वहीं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण होने के लिए 40 फीसदी अंक लाना होगा। साथ ही परीक्षा की समय सीमा में भी बदलाव हुआ है अब इम्तिहान तीन घंटे का होगा। परिषदीय स्कूलों के सहायक अध्यापकों की लिखित परीक्षा पहली बार होनी है। इसके लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव इलाहाबाद उप्र ने एससीईआरटी को प्रस्ताव भेजा था। उसमें परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए 60 फीसदी अंक अनिवार्य किया था। इसकी वजह यह थी कि उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपी टीईटी में भी इतने ही फीसदी अंक पाकर अभ्यर्थी सफल होते हैं। विभाग की ओर से कहा
इंडियन टॉइलट के इस्तेमाल के ‘फरमान’ पर बंटा बोहरा समाज

इंडियन टॉइलट के इस्तेमाल के ‘फरमान’ पर बंटा बोहरा समाज

बांद्रा बोहरा समुदाय के आध्यात्मिक गुरु सैयदना आलीकदर मुफद्दल मौला ने अपने समाज के लोगों से कहा है कि वे वेस्टर्न टॉइलेट की जगह इंडियन टॉइलट का इस्तेमाल करें। मौला का कहना है कि यह पहल अच्छी सेहत और संस्कृति को बचाने में मददगार है। बोहरा समुदाय के लोगों को इसके लिए मस्जिद के जरिए संदेश दिए जा रहे हैं।हालांकि, बोहरा समाज के कुछ लोगों ने इस संदेश को 'जबरन' थोपने पर सवाल भी उठाए हैं। बांद्रा में रहने वाली दाऊदी बोहरा समुदाय की सकीना से भी यह अपील की गई। उससे कहा गया कि अगर उसके घर में वेस्टर्न स्टाइल का टॉइलट है तो वह उसे इंडियन स्टाइल का बनवा ले। कई लोगों ने उठाए सवाल सकीना अपने समुदाय में इकलौती नहीं है जिसे इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बोहरा समाज के कई लोगों से यह गुजारिश की गई है। सकीना ने इस संदेश को मानने से मना कर दिया क्योंकि उसकी पीठ में दर्द रहता है। सकीना ने बताया कि उस
दाऊद इब्राहिम और छोटा राजन की जगह लेना चाहता था हथियारों का यह लुटेरा

दाऊद इब्राहिम और छोटा राजन की जगह लेना चाहता था हथियारों का यह लुटेरा

मुंबई हाल ही में नासिक में पुलिस ने बज्जू उज्मान अकबर बादशाह उर्फ सुका पाशा और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया था। बादशाह पर एक हफ्ते पहले यूपी के शस्त्रागार से 25 राइफल, 19 रिवॉल्वर, एक मशीनगन और 4126 जिंदा बुलेट्स चुराने का आरोप है। पुलिस से पूछताछ में उसने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। जांच से जुड़े एक सूत्र का कहना है, 'बादशाह ने पुलिस को बताया कि उसका आइडिया अंडरवर्ल्ड डॉन बननेका था। उसे लगता है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और छोटा राजन के दिन लद चुके हैं। उस खाली जगह लेने की बारी उसके जैसे युवाओं की है। बादशाह पर खतरनाक हथियारों का नशा सोशल मीडिया पर भी दिखाने का था। यही वजह है कि वह सोशल मीडिया पर खुलकर हथियारों के साथ खिंचवाई गई खुद की तस्वीरों को पोस्ट करता था। पाकिस्तान से कनेक्शन? हालांकि, जांच से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि उसके सारे दावों पर यकीन करना मुश्कि

2G: फैसले से जोश में आई कांग्रेस, सिब्बल-चिदंबरम का सरकार पर पलटवार

नई दिल्ली यूपीए-2 के कार्यकाल में हुए सबसे बड़े 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले पर पटियाला हाउस कोर्ट की स्पेशल सीबीआई अदालत ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया है। कोर्ट के इस फैसले के बाद से राजनीतिक गलियारों में भूचाल आ गया है। कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक बीजेपी और तत्कालीन कैग प्रमुख विनोद राय को आड़े हाथों ले रही है। राज्यसभा में कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि जिस घोटाले के आरोपों पर हम विपक्ष में आए, वह घोटाला हुआ ही नहीं। राज्यसभा में इस मामले पर जोरदार हंगामा हुआ।उधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वकील कपिल सिब्बल ने कहा है, 'साबित हो गया कि विपक्ष के झूठ का घोटाला हुआ है। बिना किसी सबूत के UPA सरकार पर निराधार आरोप लगाए गए।' सिब्बल ने कहा, 'तत्कालीन कैग विनोद राय ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ साजिश की थी। इस फैसले ने साबित कर दिया है कि राय की निष्ठा किस ओर थी। जब मैंने जीरो लॉस की
फैजाबाद प्रदर्शन में सेना की संलिप्तता पाए जाने पर इस्तीफा दे दूंगा: बाजवा

फैजाबाद प्रदर्शन में सेना की संलिप्तता पाए जाने पर इस्तीफा दे दूंगा: बाजवा

फैजाबाद प्रदर्शन में सेना की संलिप्तता पाए जाने पर इस्तीफा दे दूंगा: बाजवा इस्लामाबाद पाकिस्तान में हाल ही में कट्टरपंथी समूह के प्रदर्शन के बाद कानून मंत्री को इस्तीफा देना पड़ा था। इस्तीफे के बाद ऐी खबरें आईं कि प्रदर्शन में पाकिस्तानी सेना का हाथ था। अब पाक सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवाने इन आरोपों का जवाब दिया है और कहा कि कट्टरपंथी धार्मिक समूहों के हालिया प्रदर्शन में सेना की संलिप्तता पाई गई तो वह इस्तीफा दे देंगे।  प्रदर्शन की वजह से कुछ हफ्ते तक राजधानी इस्लामाबाद में जनजीवन ठप हो गया था। तहरी-ए-लबैक या रसूल अल्लाह (टीएलवाई) और उसके संबद्ध समूहों के करीब 2000 कार्यकर्ताओं ने तकरीबन 3 हफ्ते तक पाकिस्तान के कई शहरों में राजमार्ग और रेलवे लाइनों पर प्रदर्शन किया था और धरना दिया जिससे सड़क और रेल यातायात बाधित हुआ। बहरहाल, बाजवा ने प्रदर्शनकारियों को फौज की ओर से किसी भी
मुंबई: आधार बना दिव्यांग के लिए मुसीबत, रुका वेतन

मुंबई: आधार बना दिव्यांग के लिए मुसीबत, रुका वेतन

मुंबई कई दिव्यांग बायोमैट्रिक व्यवस्था में लाचार नजर आते हैं। व्यवस्था होने के बावजूद उनको एक ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते हैं। ऐसा ही मामला बीएमसी  (मुंबई नगर निगम) कर्मचारी हंसा जाधव के साथ सामने आया। बायोमैट्रिक उपस्थिति लगाने में फेल रहने के बाद हंसा को नवंबर महीने का वेतन नहीं मिला। हंसा ने अपने वेतन लिए कई कई दफ्तरों के चक्कर लगाए। आधार सेंटर पर जाकर नए सिरे से पर्ची लाने को कहा गया। आधार अधिकारियों के अनुसार, इस तरह से किसी कर्मचारी का वेतन नहीं रोका जा सकता। यह है मामला बीएमसी ने कुछ महीने से बायोमैट्रिक उपस्थिति अनिवार्य कर दी है। इसके तहत कर्मचारी अंगूठा लगाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं। ऐसा न करने पर उनकी पगार काटने का निर्देश दिया गया है। इस महीने 3,800 कर्मचारियों का वेतन इस वजह से रोक दिया गया है। जाधव ने कहा, 'मेरे तो अंगूठे का निशान नहीं लगता, मैं क्या कर सकती हूं? म
4.5 लाख रुपये में नीलाम हुई जेल कैदी की बनाई पेंटिंग

4.5 लाख रुपये में नीलाम हुई जेल कैदी की बनाई पेंटिंग

मुंबई पत्नी और उनके वकील की हत्या मामले में आरोपी चिंतन उपाध्याय पिछले दो साल से जेल में हैं लेकिन जब बात पेंटिंग की आती तो वे बड़ी संजीदगी से खूबसूरत तस्वीर तैयार करते हैं। हाल ही में मुंबई की ठाणे जेल में कैदियों द्वारा तैयार की गई पेंटिंग्स की एक्सिबिशन में चिंतन की पेंटिंग 4.5 लाख रुपये में नीलाम हुई और इसकी खरीदार भी कोई और नहीं बल्कि अभिनेता आमिर खान की पत्नी किरण राव हैं। चिंतन की पेंटिंग में एक लंबे और पतले पैर वाले हाथी का चित्रण था। साथ ही यह स्पैनिश आर्टिस्ट सैल्वाडोर के काम के प्रभावित लग रही थी। जेल अधिकारियों ने मिरर को एक्सिबिशन के बारे में बताया, 'यह आर्ट फ्रॉम बिहाइंड बार्स (कला, सलाखों के पीछे) पहल का एक हिस्सा है जो शहर के एक स्कूल में 2 और 3 दिसंबर को आयोजित हुई थी। किरण ने जो पेंटिंग खरीदी उस पर उपाध्याय पिछले छह महीनों से काम कर रहे थे। चिंतन की ही एक दूसरी पेंटिं
अवैध धार्मिक स्थल तोड़ने गई मुंबई महानगर पालिका के खिलाफ हुए मौलाना

अवैध धार्मिक स्थल तोड़ने गई मुंबई महानगर पालिका के खिलाफ हुए मौलाना

मुंबई उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर कल्याण रोड स्थित नवी बस्ती इलाके में बनी एक अनधिकृत धार्मिक स्थल को तोड़ने गए मनपा +(मुंबई नगर पालिका) अतिक्रमण विभाग की टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा। भारी पुलिस बंदोबस्त के बावजूद स्थानीय नागरिकों ने धार्मिक स्थल तोड़े जाने का विरोध किया। नागरिकों ने उसके निर्माण को अधिकृत बताया है। कोटरगेट स्थित सुन्नी जामा  मस्जिद के पदाधिकारी मौलाना युसूफ रजा कादरी सैकड़ों लोगों के साथ महापौर जावेद दलवी के कार्यालय में गए। जहां मस्जिद  निर्माण को अधिकृत होने का दावा करते हुए उन्होंने महापौर से अनधिकृत मस्जिदों के निर्माण का दोबारा सर्वेक्षण करने की मांग की। फिर से जांच कराने की मांग मौलाना युसूफ रजा ने महापौर से कहा कि जब तक अनधिकृत मस्जिदों के निर्माण का सर्वेक्षण पूरा नहीं होता है, तब तक तोड़क कार्रवाई रोक दी जाए। नागरिकों ने महापौर से कहा कि मनपा को मस्जिद तोड़

हीरा फर्म की करोड़ों की संपत्ति जब्त

मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को यहां की एक हीरा तराशने वाली कंपनी की 58 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली। ऐसा कंपनी के विरुद्ध मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के बाद किया गया है। मामला 1478 करोड़ रुपये का है, जिसमें करीब 500 शैल कंपनियां शामिल थीं। यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट के तहत की गई है। यह संपत्ति मेसर्स राजेश्वर एक्सपोर्ट्स लि. की है। इस कार्रवाई में कंपनी की 10 अचल संपत्तियां, सोना और हीरा जड़ित आभूषण, जिनकी कीमत 58.16 करोड़ रुपये आंकी गई है, जब्त की गई है। यह फर्म रीतेश जैन और अमृतलाल जैन की है। धन की हेराफेरी हॉन्गकॉन्ग स्थित कई कागजी कंपनियों के जरिए की गई। इसी मामले में ईडी ने साल की शुरुआत में वहां की एक कागजी फर्म की महिला निदेशक को गिरफ्तार किया था।
पंचांग: 20 दिसंबर 2017, बुधवार

पंचांग: 20 दिसंबर 2017, बुधवार

राष्ट्रीय मिति मार्गशीर्ष 29 शक संवत् 1939 पौष शुक्ला द्वितीया बुधवार विक्रम संवत् 2074। सौर पौष मास प्रविष्टे 6 रवि उल आखिर 01 हिजरी 1439 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 20 दिसंबर सन् 2017 ई०। दक्षिणायण, दक्षिणगोल, हेमन्त ऋतु। राहुकाल मध्याह्न 12 बजे से 1 बजकर 30 मिनट तक द्वितीया तिथि सायं 5 बजकर 20 मिनट तक उपरांत तृतीया तिथि का आरंभ, पूर्वाषाढ़ नक्षत्र अपराह्न 1 बजकर 15 मिनट तक उपरांत उत्तराषाढ़ नक्षत्र का आरंभ, ध्रुव योग अगले दिन सुबह 5 बजकर 45 मिनट तक उपरांत व्याघात योग का आरंभ। कौलव करण सायं 5 बजकर 20 मिनट तक उपरांत गर करण का आरंभ। चन्द्रमा रात्रि 8 बजकर 1 मिनट तक धनु उपरांत मकर राशि पर संचार करेगा। आज ही शुक्र प्रवेश धनु में सायं 6 बजकर 32 मिनट, रवि-उल-आखिर (मुस्लिम 04) प्रारंभ, अयन शूल।