
प्रदर्शनकारियों ने मुंबई को बनाया बंधक, मूकदर्शक बनी रही पुलिस
मुंबई
मुंबई में विरोध प्रदर्शन के जरिए सड़कों और बाजार की रफ्तार थामने का काम अब तक शिवसेना ही करती थी, लेकिन बुधवार को यह काम दलित प्रदर्शनकारियों ने किया। मुंबई के जोगेश्वरी, विखरोली लिंक रोड और पोवई इलाके पूरी तरह से आंदोलनकारियों के कब्जे में दिखाई दिए। उपद्रवी भीड़ ने वाहनों में तोड़फोड़ की, सड़कों और उपनगरीय ट्रेनों को जाम किया और जबरन दुकानों के शटर गिरवाए। एक तरह से वे पत्थरबाजी करने, सरकारी बसों और निजी वाहनों को नुकसान पहुंचाने के लिए आजाद दिखाई दिए।ल बंद कर दिए गए और कई कॉलेजों की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया। यही नहीं ऑफिसों के लिए निकले तमाम लोग घर लौट गए, जबकि बड़ी संख्या ऐसे लोगों की भी थी, जो ट्रेनों में फंस गए। मुंबई पुलिस की बात करें तो इस पूरे तमाशे में वह मूकदर्शक बनी खड़ी रही और इससे परेशान लोग उन पर गुस्सा उतारते दिखे। बीजेपी के सीनियर मिनिस्टर ने हमारे सहयोगी अख