Friday, September 20metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Author: metro-admin

दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील की दोस्ती में पड़ी दरार

दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील की दोस्ती में पड़ी दरार

मुंबई। अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम का पुराना और भरोसेमंद साथी छोटा शकील से अलगाव हो गया है। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक छोटा शकील जो कि अबतक दाऊद के साथ पाकिस्तान के कराची में छिपकर रहा था, अब वह वहां से अज्ञात जगह जाकर छिप गया है। गौरतलब है कि दोनों 1980 में हुए मुंबई हमलों के बाद से कराची में ही रह रहे थे।दाऊद और शकील के बीच लड़ाई की मुख्य वजह दाऊद के छोटे भाई अनीस को माना जा रहा है। शकील और अनीस के बीच गैंग के काम को लेकर झगड़े होते रहते थे। अबतक शकील को दाऊद का सबसे करीबी माना जाता रहा है, गैंग का सारा कामकाज वही देखता है। अनीस को यह सब अच्छा नहीं लगता था और वह अपने बड़े भाई (दाऊद) का खास और गैंग का प्रमुख बनना चाहता है।
सुख शांति और धन लाभ के लिए घर में रखें ये चीजें

सुख शांति और धन लाभ के लिए घर में रखें ये चीजें

लाफिंग बुद्धा  अगर आपको आर्थिक सफलता पाना है तो लॉफिंग बुद्धा निश्चित ही आपकी मदद करेगा। अपने लिविंग रूम में मुख्य द्वार से तिरछी दिशा में एक लाफिंग बुद्धा बैठा दें। ऐसा करने पर घर में सुख और समृद्धि में बढ़ोतरी होती है। ध्यान रखें लॉफिंग बुद्धा मुख्य द्वार के एकदम सामने न रखें। बुद्धा समृद्धि के देवता हैं। इनकी मुस्कान में ही समृद्धि है। तीन टांगों वाला मेंढक  तीन टांगों वाला मेंढक बहुत भाग्यशाली माना जाता है। फेंगशुई के अनुसार मुंह में सिक्के लिए हुए तीन टांगों वाले मेंढक की उपस्थिति बहुत महत्वपूर्ण होती है। इसे अपने घर के भीतर मुख्य दरवाजे के आसपास रखना चाहिए। मेंढक को रसोई या शौचघर के भीतर ना रखें। ऐसा करना दुर्भाग्य को आमंत्रित करता है। ड्रैगन का जोड़ा  फेंगशुई के अनुसार ड्रैगन का जोड़ा समृद्धि का प्रतीक है। इनके पैर के पंजों के मोती सबसे ज्यादा उर्जा संजोए हुए होते हैं। फेंग
भारतीय देखते हैं सबसे ज्यादा ऑनलाइन विडियो कॉन्टेंट: रिपोर्ट

भारतीय देखते हैं सबसे ज्यादा ऑनलाइन विडियो कॉन्टेंट: रिपोर्ट

एशिया प्रशांत क्षेत्र (एपीएसी) में भारत में सबसे ज्यादा ओटीटी (ओवर-द-टॉप) विडियो कॉन्टेंट की खपत होती है और उसके बाद थाईलैंड और फिलिपींस का नंबर है। कॉन्टेंट डिलिवरी नेटवर्क सर्विस प्रवाइडर अकमाई टेक्नॉलजी ने यह जानकारी दी। अकमाई टेक्नॉलजी द्वारा किए गए सर्वे में यह बताया गया, 'भारत में लोग सप्ताह में 12.3 घंटे विडियो कॉन्टेंट देखते हैं, जबकि जापान में सबसे कम 6.2 घंटे विडियो कॉन्टेंट प्रति सप्ताह ऑनलाइन देखा जाता है। स्मार्टफोन पर ऑनलाइन विडियो देखने में भारतीय (44 फीसदी) और थाई (45 फीसदी) लोगों में एक जैसा प्रचलन देखा गया, जबाकि जापानी लोगों ने 50 फीसदी विडियो कॉन्टेंट दूसरे डिवाइसों पर ओटीटी सेवाओं के माध्यम से देखा। इस सर्वे के मुताबिक 70 फीसदी भारतीयों का कहना है कि विडियो और ऑडियो की गुणवत्ता उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण है, जिसके बाद 56 फीसदी लोगों ने कहा कि तेजी से
फेसबुक ने हटाया ‘टीकर’ फीचर, अब फ्रेंड्स की ऐक्टिविटीज को ट्रैक करना मुश्किल

फेसबुक ने हटाया ‘टीकर’ फीचर, अब फ्रेंड्स की ऐक्टिविटीज को ट्रैक करना मुश्किल

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म फेसबुक ने हाल ही में अपना एक खास फीचर 'टीकर' हटा लिया है। 2011 में लॉन्च हुआ यह फीचर फेसबुक पर आपके दोस्तों की ऐक्टिविटीज को ट्रैक करता था। वेबसाइट की दाईं ओर दिखने वाला 'टिकर' फीचर आपको बताता था कि आपके दोस्त फेसबुक पर क्या कर रहे हैं। आपके फ्रेंड्स किसके पोस्ट लाइक कर रहे हैं, किस पर क्या कॉमेंट कर रहे हैं, यह सब आप इस टिकर के जरिए जान सकते थे। फेसबुक हेल्प टीम के एक वेरिफाइड मेंबर ने बताया कि यह फीचर अब मौजूद नहीं है, हालांकि उन्होंने इसके पीछे की वजह नहीं बताई। ऐसे में यह भी हो सकता है इसे हटाकर कंपनी किसी नए फीचर को लाने की तैयारी कर रही हो। वैसे बता दें कि यह फीचर पहले ही लोगों को नापंसद था, क्योंकि ज्यादातर लोग यह नहीं चाहते कि किसी और को यह जानकारी हो कि वह क्या लाइक कर रहे हैं, किसे फ्रेंड बना रहे हैं या किसके पोस्ट पर क्या कॉमेंट कर रहे हैं। पिछले
अब पुराने ऐंड्रॉयड फोन में भी मिलेगा गूगल असिस्टेंट

अब पुराने ऐंड्रॉयड फोन में भी मिलेगा गूगल असिस्टेंट

ज्यादा से ज्यादा ऐंड्रॉयड डिवाइसों में वर्चुअल पर्सनल असिस्टेंट उपलब्ध कराने के लिए गूगल ने गुरुवार को गूगल असिस्टेंट को पुराने ऐंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) पर उपलब्ध कराने की घोषणा की। गूगल असिस्टेंट के कार्यक्रम प्रबंधक मकसिम मुखा ने एक बयान में कहा, 'हम अब ऐंड्रॉयड लॉलीपॉप को भी उस लिस्ट में जोड़ रहे हैं, जिसके लिए गूगल असिस्टेंट उपलब्ध है। यह उन यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा, जिन्होंने भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और ब्रिटेन में अपने फोन को अंग्रेजी भाषा में रखा है। इसके अलावा अमेरिका, मैक्सिको और स्पेन में स्पैनिश भाषा के यूजर्स के लिए भी यह उपलब्ध होगा।' मुखा ने कहा, 'गूगल असिस्टेंट इसके अलावा इटली, जापान, जर्मनी, ब्राजील और कोरिया के यूजर्स के लिए भी जारी किया जा रहा है।' इस साल की शुरुआत में प्रौद्योगिकी दिग्गज ने अपना वॉइस असिस्टेंट ऐंड्रॉयड मार्शमैलो ओएस क
Google Go App प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध

Google Go App प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध

गूगल का नया 'गूगल मैप्स गो ऐप' अब प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। यह गूगल मैप्स का लाइट वर्जन है, जो कम मेमरी और कमजोर नेटवर्क पर भी लोकेशन, ट्रैफिक अपडेट्स, ट्रेन, बस और शहर के रास्तों की जानकारी काफी तेजी से देगा। गूगल ने बताया कि यह ऐप 70 भाषाओं में उपलब्ध है। गूगल मैप्स गो फिलहाल ऐंड्राइड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए है। लेकिन यह ऐंड्रॉयड 4.1 के पहले के वर्जन में काम नहीं करेगा। कंपनी ने इस ऐप को काफी हल्का बनाया है, जिससे यह कम रैम वाले फोन पर अच्छे से काम कर सके। हाल ही में आयोजित एक इवेंट में, गूगल ने ऐंड्रॉयड ओरियो (गो एडिशन) लॉन्च किया था। ऐंड्रॉयड ओरियो एक ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे 512 एमबी से 1 जीबी रैम रैम तक के स्मार्टफोन के लिए पेश किया गया है। नया गूगल मैप्स गो उन लाइट ऐप की सीरीज का हिस्सा है जिन्हें इस तरह के डिवाइस के लिए बनाया गया है। ऐंड्रॉयड ओरियो में क्या
स्मार्टफोन, टीवी सहित कई उत्पादों पर आयात शुल्क बढ़ा

स्मार्टफोन, टीवी सहित कई उत्पादों पर आयात शुल्क बढ़ा

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर भाषा सरकार ने स्मार्टफोन, टेलीविजन, माइक्रोवेव, एलईडी लैंप सहित कुछ इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों पर आयात शुल्क आज बढ़ा दिया। सरकार ने यह कदम घरेलू विनिर्माताओं के हितों की रक्षा करने के लिए उठाया है। विा मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि आयातित स्मार्टफोन महंगे हो जाएंगे क्योंकि उन पर सीमा शुल्क को बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया गया है जो कि फिलहाल शून्य था।इसी तरह टेलीविजन पर सीमा शुल्क को दोगुना कर 20 प्रतिशत कर दिया गया है। एलईडी लैंप पर अब 20 प्रतिशत आयात शुल्क लगेगा। यह अधिसूचना कल रात जारी की गई। इसके तहत माइक्रोवेव के आयात पर कर को भी दोगुना कर 20 प्रतिशत किया गया है। वीडियो रिकार्डिंग उपकरणों व टीवी कैमरों पर सीमा शुल्क मौजूदा 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत किया गया है। सैट टाप बाक्स पर आयात शुल्क को दोगुना कर 20 प्रतिशत किया गया है। अधिसूचना के अनुसार लैंप्
डेबिट कार्ड, भीम एप से दो हजार रुपये तक के लेनदेन पर एमडीआर को सरकार वहन करेगी

डेबिट कार्ड, भीम एप से दो हजार रुपये तक के लेनदेन पर एमडीआर को सरकार वहन करेगी

नयी दिल्ली, डेबिट कार्ड, भीम यूपीआई या आधार से जुड़ी भुगतान प्रणालियों के जरिए 2000 रुपये तक के लेनदेन पर लगने वाले मर्चेंट छूट दर एमडीआर को सरकार वहन करेगी। सरकार ने यह कदम डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के प्रयासों के तहत उठाया है। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंर प्रसाद ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एक जनवरी 2018 से दो साल के लिए एमडीआर का बोझा सरकार उठाएगी। वह बैंकों को इस राशि का भुगतान करेगी। इससे सरकारी खजाने पर 2,512 करोड़ रुपये का बोझा आएगा। सेवाओं के विभाग के सचिव, इलेक्ट्रोनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में सचिव और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम एनपीसीआई के सीईओ वाली एक समिति ऐसे लेन-देन के औद्योगिक खर्च ढांचे को देखेगी ताकि अदायगी के स्तरों का पता लगाने का आधार तैयार किया जा सके। सरकार के इस फैसले से 2000 रुपये से कम मूल्य के किसी भी लेन-देन के लिए उपभोक्ता और व्
उच्चतम न्यायालय ने एयरसेल-मैक्सिस सौदे की जांच की स्थिति बताने को कहा

उच्चतम न्यायालय ने एयरसेल-मैक्सिस सौदे की जांच की स्थिति बताने को कहा

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने एयरसेल-मैक्सिस सौदा मामले में सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय ईडी और विशेष लोक अभियोजक से जांच की स्थिति बताने को कहा है। न्यायालय जानना चाहता है कि इस मामले में ईडी के अधिकारी राजेर सिंह द्वारा की गयी जांच की स्थिति क्या है। शीर्ष न्यायालय ने यह जानने की इच्छा जतायी कि किसके खिलाफ जांच पूरी हो चुकी है और किसके खिलाफ जांच लंबित है तथा जांच की स्थिति क्या है। न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा और न्यायमूर्ति एम.एम. शंतनागोउदार ने कहा कि काफी समय से यह मामला न्यायालय के सामने आया नहीं है और इसीलिये वे जानना चाहते हैं कि जांच की स्थिति क्या है।उन्होंने सीबीआई और ईडी के वकीलों तथा विशेष लोक अभियोजक आनंद ग्रोवर से कहा, आप अबतक हुई जांच की स्थिति के बारे में रिपोर्ट जमा करें और बतायें कि किसके खिलाफ जांच पूरी हो गयी है और किसके खिलाफ अभी जारी है। हम सबकुछ जानना चाहते हैं। इसे
चेक बाउंस मामले में अंतरिम मुआवजा दिला सकेंगी अदालतें, कानून में संशोधन को मंजूरी

चेक बाउंस मामले में अंतरिम मुआवजा दिला सकेंगी अदालतें, कानून में संशोधन को मंजूरी

नयी दिल्ली,  लेन देन के माध्यम के रूप में चेक की विसनीयता बढ़ाने और चेक-बाउंस मामलों से प्रभावित छोटी और मझाोली इकाइयों की मदद के लिए सरकार ने मौजूदा नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट -1881 में संशोधन को आज मंजूरी दे दी। अब अदालतें पीड़ित पक्ष को अंतरिम मुआवजा दिला सकेंगी। सूत्रों ने कहा, सरकार इस कानून में संशोधन के जरिए ऐसा प्रावधान करेगी कि ऐसे मामलों में सुनवाई के दौरान आदलतें चाहें तो चेक लिखने वालों के खिलाफ पीड़ित पक्ष को अंतरिम मुआवजे का भुगतान करने के आदेश जारी कर सकें। सूत्रों के अनुसार सरकार ने अपीलीय स्तर पर भी ऐसा प्रावधान का प्रस्ताव किया है कि अपीलीय अदालत चेक लिखने वाले अपीलकर्ता को सुनवाई अदालत द्वारा तय मुआवजे का एक हिस्सा अपील दाखिल करने के समय ही जमा करने का आदेश कर सके। संशोधन को संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र में ही पेश किया जा सकता है। विधि मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने मंत