
इंडियन टॉइलट के इस्तेमाल के ‘फरमान’ पर बंटा बोहरा समाज
बांद्रा
बोहरा समुदाय के आध्यात्मिक गुरु सैयदना आलीकदर मुफद्दल मौला ने अपने समाज के लोगों से कहा है कि वे वेस्टर्न टॉइलेट की जगह इंडियन टॉइलट का इस्तेमाल करें। मौला का कहना है कि यह पहल अच्छी सेहत और संस्कृति को बचाने में मददगार है। बोहरा समुदाय के लोगों को इसके लिए मस्जिद के जरिए संदेश दिए जा रहे हैं।हालांकि, बोहरा समाज के कुछ लोगों ने इस संदेश को 'जबरन' थोपने पर सवाल भी उठाए हैं। बांद्रा में रहने वाली दाऊदी बोहरा समुदाय की सकीना से भी यह अपील की गई। उससे कहा गया कि अगर उसके घर में वेस्टर्न स्टाइल का टॉइलट है तो वह उसे इंडियन स्टाइल का बनवा ले।
कई लोगों ने उठाए सवाल
सकीना अपने समुदाय में इकलौती नहीं है जिसे इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बोहरा समाज के कई लोगों से यह गुजारिश की गई है। सकीना ने इस संदेश को मानने से मना कर दिया क्योंकि उसकी पीठ में दर्द रहता है। सकीना ने बताया कि उस