Monday, September 23metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Author: metro-admin

कर्नाटक के सीएम ने की फड़नवीस से मुलाकात

कर्नाटक के सीएम ने की फड़नवीस से मुलाकात

मुंबई : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनने के बाद मंगलवार को पहली बार एक दिवसीय मुंबई दौरे पर आए मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा सबसे पहले मुख्यमंत्री के सरकारी आवास वर्षा बंगले पर  जाकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच चली घंटों बैठक में महाराष्ट्र और कर्नाटक के सीमावर्ती भागों में बाढ़ आपदा से बचने के लिए हाई लेवल कमेटी और दोनों राज्यों के बीच बांध प्रबंधन के लिए समिति गठित किए जाने का निर्णय लिया गया। साथ ही मुख्यमंत्री फड़नवीस और बीएस येदियुरप्पा के बीच कई और मुद्दों पर  चर्चा हुई। इस मौके पर मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के साथ कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री सीएन अश्वतनारायण तथा गृहमंत्री भासवराज बोम्मई के अलावा महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर  बावनकुले, शिक्षा चिकित्सा मंत्री गिरीश महाजन मौजूद थे। इसके पहले मुख्यमंत्री येदियुरप्पा और उनके मंत्रियों ने वर्षा बंगले पर विराजम
स्कूटी 15000 की; चालान कटा 23000 रुपये का!

स्कूटी 15000 की; चालान कटा 23000 रुपये का!

नई दिल्ली: गुरुग्राम में एक स्कूटी के 23 हजार रुपये के पांच चालान हुए. स्कूटी चालक ने न तो हेलमेट पहन रखा था, न वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट था, न गाड़ी के इंश्योरेंस के पेपर थे, न पॉल्युशन के कागजात थे और न ही ड्राइविंग लाइसेंस था. पुलिस ने स्कूटी को जब्त कर लिया है. अब 23 हजार के जुर्माने के बोझ से दबे स्कूटी चालक चाहते हैं कि उन पर किए गए जुर्माने को कम किया जाए. उनके मुताबिक उनकी स्कूटी की मौजूदा कीमत 15000 रुपये से अधिक नहीं है. गुरुग्राम में मंगलवार को स्कूटी सवार दिनेश मदान को बिना हेलमेट पहने हुए पाए जाने पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने पकड़ लिया. जब पूछताछ की और दस्तावेज मांगे गए तो उनके पास स्कूटी का रजिस्ट्रेशन, बीमा, प्रदूषण के कागजात, और यहां तक कि ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं मिला. इस पर यातायात पुलिस ने बिना देर किए नए नियमों के मुताबिक कुल 23 हजार रुपये का चालान काट दिया. चाला
पहली डी-ऑर्बिटिंग प्रक्रिया हुई पूरी

पहली डी-ऑर्बिटिंग प्रक्रिया हुई पूरी

चंद्रयान-2 के विक्रम लैंडर के सफलतापूर्वक ऑर्बिटर से अलग होने के एक दिन बाद मंगलवार को चंद्रयान-2 की पहली डी-ऑर्बिटिंग की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हुई। पहली डी-ऑर्बिटिंग की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी करने के बाद चंद्रयान-2 ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव तक पहुंचने की यात्रा में एक और बाधा पार कर ली है और इसी के साथ यह अपने लक्ष्य के और करीब पहुंच गया है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बताया कि योजनानुसार मंगलवार सुबह आठ बजकर 50 मिनट पर चंद्रयान-2 की पहली डी-ऑर्बिटिंग की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो गई। इस प्रक्रिया में चार सेंकड का समय लगा और वर्तमान में चंद्रयान-2 का ऑर्बिटर चंद्रमा की कक्षा में परिक्रमा करता रहेगा। चंद्रयान-2 के ऑर्बिटर और लैंडर दोनों सही तरह से और सही दिशा में कार्य कर रहे हैं। चंद्रयान-2 की डी-ऑर्बिटिंग की अगली प्रक्रिया कल सुबह साढ़े तीन और साढ़े चार बजे के ब
चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से फिर राहत नहीं

चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से फिर राहत नहीं

नई दिल्ली : पूर्व वित्त मंत्री को आज भी आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग केस में अदालत से राहत नहीं मिली और अब उन्हें 5 सितंबर तक सीबीआई कस्टडी में ही रहना होगा। हालांकि, चिदंबरम को जेल तिहाड़ जेल जाने से जरूर फिलहाल राहत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को फिलहाल मामले में यथा-स्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है। सर्वोच्च अदालत ने यह भी आदेश दिया है 5 सितंबर तक चिदंबरम के वकील निचली अदालत में राहत की अपील नहीं करेंगे। शीर्ष अदालत के आदेश के बाद सीबीआई कोर्ट ने भी पूर्व वित्त मंत्री की कस्टडी 5 सितंबर तक के लिए बढ़ा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि कांग्रेल नेता पी. चिदंबरम की सीबीआई कस्टडी 5 सिंतबर तक जारी रहेगी। इस बीच पी चिदंबरम के वकील ट्रायल कोर्ट में जमानत की याचिका पर सुनवाई की मांग नहीं करेंगे। 5 सिंतबर को प्रवर्तन निदेशालय मामले में अग्रिम जमानत की याचिका पर सुप्रीम कोर्
GDP दर में गिरावट को लेकर पी चिदंबरम का मोदी सरकार पर निशाना

GDP दर में गिरावट को लेकर पी चिदंबरम का मोदी सरकार पर निशाना

नई दिल्ली: पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने जीडीपी  में गिरावट के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा. बता दें कि देश का सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में धीमी पड़कर 5 प्रतिशत रही. एक साल पहले इसी तिमाही में वृद्धि दर आठ प्रतिशत थी. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक जीडीपी दर पहली तिमाही में 5.8 फीसदी से घटकर 5 फीसदी पर पहुंच गई. जो 6 साल में इसका सबसे निचला स्‍तर है. कोर्ट रूम से पी चिदंबरम के बाहर निकलने पर जब संवाददाताओं ने उनसे पूछा कि उन्हें अपनी सीबीआई हिरासत के बारे में क्या कहना है तो पूर्व वित्त मंत्री ने कहा, 'पांच फीसदी. क्या आप जानते हैं पांच फीसदी क्या है?' उन्होंने पांचों अंगुलियां दिखाने के लिए अपना हाथ भी उठाया. तभी सीबीआई उन्हें हिरासत में ले लिया. कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से इसका वीडियो भी शेयर किया
3 रात में लूट की 4 वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाश गिरफ्तार

3 रात में लूट की 4 वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाश गिरफ्तार

द्वारका सब डिवीजन की पुलिस टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस की टीम ने लगातार चार सनसनीखेज वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग को गिरफ्तार कर लिया है. इस गैंग ने एक ही दिन में तीन लूट की वारदातों को अंजाम दिया था. पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज की छानबीन करने के बाद ट्रैप सेट करके गैंग के एक बदमाश को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उससे पूछताछ में बाकी गैंग के लोगों की जानकारी हासिल की, जिसके बाद उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया. द्वारका सब डिवीजन की पुलिस टीम ने 3 रात में कैब लूट और ड्राइवर के साथ मारपीट करके उसका एटीएम और कैश लूटने की 4 सनसनीखेज वारदातों को सुलझाया है. इस मामले में शामिल गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. ये बदमाश देर रात कैब को निशाना बनाते और ड्राइवर से एटीएम कार्ड लूट कर पैसे निकाल लेते थे. फिर उसी लूटी गई गाड़ी से दूसरी वारदातों को अंजाम देते थे. डीसीपी द्वारका एंटो
बेटा और गर्भवती बहू ने मिलकर दबाया मां का गला

बेटा और गर्भवती बहू ने मिलकर दबाया मां का गला

बिहार के मनियारी थाना के बलरा इस्माइल में घरेलू विवाद में बेटा व बहू ने मां की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है। मृतका स्व. विनोद सिंह की पत्नी आशा देवी (50) थी। रविवार सुबह हत्या की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर मनियारी पुलिस गांव पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। वहीं पुत्र विकास कुमार व बहू सुमन कुमारी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित के मामा वैशाली जिला के गोरौल निवासी धीरेन्द्र कुमार सिंह ने हत्या की एफआईआर दर्ज करायी है। इसमें मृतका के पुत्र व बहू को नामजद किया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार को दिन से ही मां के साथ बेटा व बहू का विवाद चल रहा था। रात में मारपीट भी हुई। आरोप है कि इसी बीच बहू व बेटे ने मिलकर मां की गला दबाकर हत्या कर दी। घर में सास बहु व पुत्र के अलावा कोई नहीं था।
यूपी में एक युवक चला रहा है अश्लील वीडियो कॉलिंग एप, कई युवतियां फंसाई

यूपी में एक युवक चला रहा है अश्लील वीडियो कॉलिंग एप, कई युवतियां फंसाई

उत्तर प्रदेश के ताजनगरी की दो दर्जन से अधिक युवतियां एक युवक के चंगुल में हैं। युवक का लिव यू नाम से एप है। उस पर अश्लील वीडियो चैट होती है। शनिवार को एक पीड़िता ने साहस दिखाकर यह शिकायत एसएसपी कार्यालय में की थी। एसएसपी की गैर मौजूदगी में डे ऑफीसर ने उसे सुना। प्रार्थना पत्र जांच को किधर भेजा यह किसी को पता नहीं। पीड़िता जगदीशपुरा क्षेत्र की निवासी है। उसकी शिकायत बेहद गंभीर थी। उसने एक युवक पर ऐसा आरोप लगाया जिसने ताजनगरी में सनसनी फैला दी। अश्लील वीडियो कॉलिंग एप चल रहा है। दो दर्जन युवतियां चंगुल में हैं। उसे भी प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान दिलाने के नाम पर फंसाया था। पीड़िता ने आरोपित को चप्पलों से धुना था। उसका वीडियो भी वायरल हुआ। पीड़ित एसएसपी ऑफिस तक आई। इससे पहले उसने जगदीशपुरा थाने में कई चक्कर लगाए थे। वहां सुनवाई नहीं हुई। एसएसपी ऑफिस में भी शिकायत पर सुनवाई नहीं हो सकी। रविव
असम में चाय बागान कर्मियों की ने एक डॉक्टर को पीट-पीट कर मार डाला

असम में चाय बागान कर्मियों की ने एक डॉक्टर को पीट-पीट कर मार डाला

असम के जोरहाट जिले में चाय बागान कर्मियों की कथित मारपीट से एक वृद्ध चिकित्सक की मौत हो गई। बागानकर्मी अपने एक साथी की इलाज के दौरान हुई मौत से नाराज थे। अधिकारियों ने बताया कि घटना शनिवार को टिओक चाय बागान में हुई। जोरहाट जिले की उपायुक्त रोशनी अपरंजी कोराटी ने कहा, '' सोमरा माझी की मौत के बाद उसके साथियों ने 73 वर्षीय डॉक्टर देबेन दत्ता की कथित तौर पर पिटाई की। माझी का बागान के ही अस्पताल में इलाज चल रहा था। कोराटी ने बताया कि चाय बागान कर्मियों ने अस्पताल को घेर लिया था और पुलिस ने डॉ.दत्ता को बचाया। बाद में उन्हें जोरहाट चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल स्थानांतरित किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं और अतिरिक्त उपायुक्त सुभान गोवाला को सात दिन में रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है। उपायुक्त के अनुसार घटना में कार्रव
मुंबई में गणेशोत्सव के दौरान हो सकती है बारिश

मुंबई में गणेशोत्सव के दौरान हो सकती है बारिश

मुंबई : मुंबई में गणेशोत्सव की तैयारी को लेकर काफी धूम है। इस बीच मौसम विभाग ने गणेशोत्सव के दौरान इस साल बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार से तीन सितंबर तक मुंबई और आसपास के इलाकों में बारिश को सकती है। विभाग के मुताबिक, बारिश भारी तो नहीं होगी, लेकिन रुक-रुक करे जारी रह सकती है। मौसम विभाग से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने एक कम दबाव के क्षेत्र के कारण महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में शुक्रवार को बारिश हुई। इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश रही। इसी का असर मुंबई और ठाणे इलाकों में भी आने वाले दिनों में बारिश के रूप में दिख सकती है। बता दें कि सांताक्रुज में अब तक सीजन में होने वाली पूरी बारिश से अधिक बारिश दर्ज हो चुकी है। उधर, गणपति बप्पा के आगमन से पहले शहर की सड़कों के गड्ढों को भरने में मनपा जुट गई है। कॉन्क्रीट की सड़कों पर भी कई स्थानों पर गड्ढे हैं