पेशी पर नहीं पहुंचे राहुल गांधी, कांग्रेस बोली- नहीं मिला समन
राहुल गांधी को एक रैली के दौरान अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के मामले में रांची की एक दीवानी अदालत ने समन जारी किया था. आरोप है कि राहुल गांधी ने रांची के मुरादाबादी मैदान में तीन मार्च की रैली के दौरान अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था और चुटकी लेते हुए कहा था कि तीनों मोदी चोर हैं. हालांकि उन्होंने खुलकर किसी का नाम नहीं लिया था. माना जा रहा है कि राहुल गांधी के तीनों मोदी का मतलब नीरव मोदी, ललित मोदी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी था.
इस बयान को लेकर एडवोकेट प्रदीप मोदी ने शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के इस बयान से वो आहत हुए हैं. इस मामले पर सुनवाई करते हुए प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट कोर्ट ने राहुल गांधी को समन जारी किया था. साथ ही राहुल गांधी से तीन जुलाई को कोर्ट में पेश होने को कहा था, लेकिन वो बुधवार को पेश नहीं हुए. राहुल गांधी की ओर से कोई वकील भी कोर्ट में पेश