Friday, November 15metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Author: metro-admin

अब चुकानी होगी ठंडी हवा की ज्यादा कीमत

अब चुकानी होगी ठंडी हवा की ज्यादा कीमत

मुंबई : वैसे तो एसी लोकल के लिए किराया वृद्धि 1 जून से लागू हो चुकी है, लेकिन शनिवार और रविवार को इसकी सर्विस नहीं रहने से साधारण टिकट खरीदने वाले यात्रियों पर इसका असर नहीं पड़ा। मुंबई रेलवे की पश्चिम रेलवे पर चर्चगेट से विरार के बीच एसी लोकल की 12 सेवाएं सोमवार से शुक्रवार तक चलती हैं। इनका न्यूनतम टिकट पहले 60 रुपये था, जो अब 65 रुपये हो जाएगा। चर्चगेट से विरार जाने के लिए 205 रुपये के बजाय 220 रुपये चुकाने होंगे। देश में लोकल स्तर पर यह एकमात्र एसी रेल सेवा है। इससे वेस्टर्न रेलवे को साल में करीब 24 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होता है। मुंबई में तीन एसी लोकल हैं, लेकिन इनमें से एक ही सेवा में है। दूसरी लोकल मेधा कंपनी ने बनाई है, जिसके ट्रायल चल रहे हैं। वहीं, तीसरी लोकल को जून में ही सेवा में शामिल किए जाने का विचार था, लेकिन मॉनसून में किसी परेशानी से बचने के लिए अब इसे मॉनसून के
मुंबई की लोकल ट्रेन है टूरिस्ट की फर्स्ट क्लास पसंद

मुंबई की लोकल ट्रेन है टूरिस्ट की फर्स्ट क्लास पसंद

मुंबई : दुनिया में सबसे सस्ती परिवहन व्यवस्था शायद मुंबई में ही है। इसमें भी मुंबई लोकल तो सबसे सस्ती है। इसलिए सैरसपाटे के लिए आने वाले पर्यटकों की पहली पसंद मुंबई लोकल होती है। इसका एक प्रमाण यह भी है कि पश्चिम रेलवे ने अप्रैल 2018 से मार्च 2019 तक 4.69 करोड़ रुपये के टूरिस्ट टिकट बेचे हैं। टूरिस्ट टिकट का मतलब है 1 दिन, 3 दिन या 5 दिन का वह टिकट, जिसे एक बार खरीदने पर मुंबई उपनगरीय रूट पर कहीं भी उतने दिनों के लिए घूमा जा सकता है। पश्चिम रेलवे से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में औसतन 356 फर्स्ट क्लास टूरिस्ट टिकटों की बिक्री होती है, जबकि रोजाना औसतन 223 टिकट सेकंड क्लास के बिकते हैं। आमतौर पर मुंबई की उपनगरीय ट्रेनों में क्षमता से कहीं ज्यादा भीड़ होती है। ऐसे में बाहर से सैरसपाटे के लिए आने वालों की पहली पसंद फर्स्ट क्लास होती है, जहां अपेक्षाकृत कम भीड़ होती है। फर्स्ट क्लास

FB पर नाबालिग लड़कियों को अश्लील मैसेज भेजता था सुरक्षा बल का जवान, गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में फेक फेसबुक अकाउंट बनाकर लड़कियों की आपत्तिजनक तस्वीरें पोस्ट करने और उन्हें अश्लील संदेश भेजने का शर्मनाक मामला सामने आया है. ये करतूत किसी आम शख्स की नहीं बल्कि केंद्रीय सुरक्षा बल के एक जवान की है. जिसे शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार मामला रियासी जिले का है. जहां बीती 8 मई को एक नाबालिग लड़की के पिता ने पुलिस थाने जाकर अधिकारियों को बताया कि कोई उनकी बेटी को फेसबुक पर उल्टे सीधे अश्लील मैसेज भेज रहा है. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच साइबर सेल को सौंप दी. छानबीन के बाद पुलिस को पता चल गया कि संदेश भेजने वाला फेसबुक अकाउंट फर्जी है. इसी दौरान पुलिस अकाउंट का संचालन करने वाले तक जा पहुंची. जब पुलिस को उसकी असलियत पता चली तो सब हैरान रह गए. आ
अस्पताल गए थे माता-पिता, गैंगरेप के बाद दलित बच्ची को जलाकर मार दिया

अस्पताल गए थे माता-पिता, गैंगरेप के बाद दलित बच्ची को जलाकर मार दिया

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक 14 साल की दलित बच्ची के साथ गैंगरेप के बाद हत्या का मामला सामने आया है. मामला बीते शुक्रवार का है, जब ईंट के भट्टे के नजदीक स्थित एक कमरे में बच्ची की जली हुई लाश मिली. यहीं बच्ची का परिवार काम करता था. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, लड़की और उसका परिवार ईंट के भट्टे के बराबर में स्थित एक कमरे में रहता था और यहीं काम करता था. पिछले हफ्ते जब बच्ची की मां बीमार हो गई तो उसके पिता, बच्ची और 12 साल के भाई के साथ उसे वहीं छोड़कर अस्पताल चले गए. इस मौके का फायदा उठाते हुए कुछ दरिंदों ने बच्ची के साथ गैंगरेप किया. इतना ही नहीं बच्ची को जला कर उसकी जान भी ले ली. इस घटना के बाद परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. परिवार की शिकायत पर 6 आरोपी और भट्टे के मालिक पर हत्या, रेप और एससी/एसटी अत्याचार अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. परिवार का कह
अगवा किए गए युवकों को धारदार हथियार से काटा, नवादा में मिली लाशें

अगवा किए गए युवकों को धारदार हथियार से काटा, नवादा में मिली लाशें

बिहार: बिहार के नवादा जिले में तीन युवकों की लाशें मिलने से सनसनी फैल गई. तीनों युवकों को जमुई से अगवा किया गया था. तीनों को तेजधार हथियार से काटकर मौत के घाट उतारा गया है. जमुई पुलिस उन्हें तलाश कर रही थी. अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक जमुई के सिकंदरा इलाके में रहने वाले तीन युवकों राजकुमार उर्फ पल्लू, जितेंद्र कुमार और विक्की कुमार को 24 मई की शाम अगवा कर लिया गया था. तभी से परिजन और पुलिस उन तीनों को खोज रहे थे. लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला. इसी दौरान बुधवार की सुबह तीनों युवकों के शव नवादा के कौआकोल थाना क्षेत्र में स्थित भोरमबाग पहाड़ से बरामद किए गए. किसी ने पुलिस को वहां तीन शव पड़े होने की सूचना दी थी. कौआकोल थाने के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जमुई के सिकंदरा के रहने वाले अगवा किए गए तीनों युवकों के शव भोरमबाग पहाड़ से
मुंबई के हाइवे को ग्रीन हाइवे में बदलेगा सिख समुदाय

मुंबई के हाइवे को ग्रीन हाइवे में बदलेगा सिख समुदाय

मुंबई : देश में बढ़ते तापमान को देखते हुए सिख समाज ने पर्यावरण सुधारने की कवायद शुरू की है। महाराष्ट्र सिख असोसिएशन की तरफ से मुंबई और सटे उपनगर में ग्रीन हाइवे मिशन की शुरुआत मानखुर्द चुंगी नाका के पास पद्मश्री संत बाबा सेवा सिंह के हाथों हुआ। मिशन के तहत सायन- पनवेल हाइवे पर मानखुर्द से लेकर पनवेल तक 11 हजार पौधे लगाए गए। सिख समाज इन पौधों का तीन साल तक रखरखाव करेगा। दक्षिण मध्य मुंबई के सांसद राहुल शेवाले ने कहा कि गुरूनानक की 550वें प्रकाश परब पर मुंबई और महाराष्ट्र में पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्षारोपण एक सराहनीय प्रयास है। सिख समुदाय हमेशा समाज की सेवा करता रहा है। ऐसे ही अन्य समाज और सामाजिक संस्थाओं को पर्यावरण को लेकर पहल की शुरुआत करनी चाहिए। असोसिएशन के संयोजक बाल मलकीत सिंह ने कहा, 'गुरूनानक की 550वीं जयंती के उपलक्ष्य में ग्रीन हाइवे मिशन की शुरुआत की गई है। इस मिशन के तहत म
खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में डॉक्टर गिरफ्तार

खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में डॉक्टर गिरफ्तार

मुंबई : बीएमसी के बीवाईएल नायर अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में रेजिडेंट डॉक्टर पायल तडवी की खुदकुशी के मामले में आरोपी तीन सीनियरों में से एक महिला डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है। जातिसूचक तानों और रैगिंग से परेशान होकर पायल ने 22 मई को खुदकुशी कर ली थी। पुलिस के मुताबिक, खुदकुशी से पहले पायल ने अपनी मां से फोन पर कहा था कि वह अपनी तीनों सीनियर डॉक्टरों के उत्पीड़न से परेशान है और अब इसे बर्दाश्त नहीं कर पा रही है। आरोपी डॉ. भक्ति माहिरे को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है। डॉ. भक्ति को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। बाकी दो आरोपियों ने अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में आवेदन किया है। अस्पताल की सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर हेमा आहुजा, डॉ. भक्ति महिरे और डॉ. अंकिता खंडेलवाल पर डॉ. पायल का मानिसक शोषण करने का आरोप है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी अस्पताल से कार्रवाई करने
पार्टियों में विदेशी ‘पैट्रीयक’ करता था चरस-गांजे की सप्लाई, बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार

पार्टियों में विदेशी ‘पैट्रीयक’ करता था चरस-गांजे की सप्लाई, बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार

साइबर सिटी गुरुग्राम की पुलिस ने एक विदेश नागरिक को चरस और गांजे की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने पौलेंड के रहने वाले 29 वर्षीय पैट्रियक से 4 किलो 386 ग्राम चरस और 345 ग्राम गांजा बरामद किया है. दरअसल, गुरुग्राम के डीएलएफ फेस-1 इलाके में पुलिस को चेकिंग के दौरान 2 युवकों पर शक हुआ. जैसे ही पुलिस ने युवकों को पकड़ने की कोशिश की तो दोनों मौके से फरार होने की कोशिश करने लगे. इस दौरान पुलिस को पैट्रियक को पकड़ने में कामयाबी हासिल हो गई, लेकिन पैट्रियक का एक अन्य साथी जो कि हिमाचल का रहने वाला है मौके से फरार होने में कामयाब हो गया. पुलिस के मुताबिक, पैट्रियक करीब 7 महीने पहले पौलेंड से भारत आया था. पैट्रियक को नशा करने की लत है जिसके चलते ये हिमाचल के कुल्लू में जाकर रहने लगा. इस दौरान पैट्रियक की मुलाकात काजी नाम के युवक से हुई. काजी ने पैट्रियक को बताया क
शर्मसार! सुरक्षा के दावेदार बने हैवान, पुलिस ने बेल्ट से की थी महिला की पिटाई

शर्मसार! सुरक्षा के दावेदार बने हैवान, पुलिस ने बेल्ट से की थी महिला की पिटाई

इन दिनों हरियाणा पुलिस और सरकार को दुशासन बताने वाला एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. उस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिस थाने में पुरुष पुलिसकर्मी एक महिला को बेल्ट से मार रहे हैं और उस महिला की बेबसी पर हंस रहे हैं. लेकिन हैरानी की बात ये है कि यह वायरल वीडियो पिछले साल अक्टूबर का है, जो अब वायरल हो रहा है. यहां तक कि इस मामले में कार्रवाई भी सोमवार को की गई है. मामला जुड़ा है फरीदाबाद के आदर्श नगर थाने से. जब वीडियो वायरल हुआ तो लोग सकते में आ गए कि कैसे थाने में कोई पुरुष पुलिसकर्मी एक महिला की पिटाई कर रहा है. वीडियो इतनी तेजी से सोशल मीडिया में छा गया कि बात पुलिस कमिश्नर तक जा पहुंची. महकमे की किरकिरी होते देख आनन-फानन में आरोपी पुलिसकर्मियों की पहचान की गई और फौरन पुलिस कमिश्नर ने आरोपियों को निलंबित करने का फरमान सुना दिया. यही नहीं बड़े साहब की नाराजगी देख विभाग के
गोलियों की आवाज़ से गूंजा नजीबाबाद, BSP नेता सहित 2 की हत्या

गोलियों की आवाज़ से गूंजा नजीबाबाद, BSP नेता सहित 2 की हत्या

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने बहुजन समाज पार्टी के नेता हाजी एहसान और उनके भांजे शादाब की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए. फायरिंग से बाजार में अफरा-तफरी मच गई. मामला नजीबाबाद कस्बे का है. जहां सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरु कर दी. वारदात के वक्त हाजी हसन अपने ऑफिस में एक धार्मिक ग्रंथ पढ़ रहे थे. तभी दो बदमाश मिठाई का डिब्बा लेकर उनके ऑफिस में घुसे और उन पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं. गोलियां हाजी एहसान और उनके भांजे शादाब को लगी. उन दोनों को फौरन अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हाजी एहसान बसपा के नजीबाबाद विधानसभा के प्रभारी थे. नजीबाबाद में उनका प्रॉपर्टी का काम भी है. वहीं पर उनका ऑफिस भी मौजूद है. डबल मर्डर की इस वारदात से शहर में हड़कंप मच गया. बसपा न