
शर्मसार! सुरक्षा के दावेदार बने हैवान, पुलिस ने बेल्ट से की थी महिला की पिटाई
इन दिनों हरियाणा पुलिस और सरकार को दुशासन बताने वाला एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. उस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिस थाने में पुरुष पुलिसकर्मी एक महिला को बेल्ट से मार रहे हैं और उस महिला की बेबसी पर हंस रहे हैं. लेकिन हैरानी की बात ये है कि यह वायरल वीडियो पिछले साल अक्टूबर का है, जो अब वायरल हो रहा है. यहां तक कि इस मामले में कार्रवाई भी सोमवार को की गई है.
मामला जुड़ा है फरीदाबाद के आदर्श नगर थाने से. जब वीडियो वायरल हुआ तो लोग सकते में आ गए कि कैसे थाने में कोई पुरुष पुलिसकर्मी एक महिला की पिटाई कर रहा है. वीडियो इतनी तेजी से सोशल मीडिया में छा गया कि बात पुलिस कमिश्नर तक जा पहुंची. महकमे की किरकिरी होते देख आनन-फानन में आरोपी पुलिसकर्मियों की पहचान की गई और फौरन पुलिस कमिश्नर ने आरोपियों को निलंबित करने का फरमान सुना दिया.
यही नहीं बड़े साहब की नाराजगी देख विभाग के