Saturday, November 16metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Author: metro-admin

गैस सिलिंडर ब्लास्ट से आग, तीन झुलसे

गैस सिलिंडर ब्लास्ट से आग, तीन झुलसे

मुंबई: रविवार की दोपहर महानगर में एक बार फिर आग की घटना सामने आई। मिली जानकारी के अनुसार, अंधेरी के यारी रोड स्थित सुनीता बिल्डिंग में गैस सिलिंडर ब्लास्ट होने से तीन लोग घायल हो गए। ब्लास्ट इतना तगड़ा था कि इसकी आवाज आस-पास की दूसरे बिल्डिंग में भी सुनाई दी। बीएमसी आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में दीप देसाई (35) के शरीर का 32-35% हिस्सा जला है और नीलिमा रावन (60) को सिर में चोट लगी है। दोनों का इलाज बीएमसी के कूपर अस्पताल में जारी है। घटना में अमनदीप सिंह (27) को भी चोट लगने को खबर है, हालांकि उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया।
बारिश पूर्व काम के लिए केडीएमसी को मंजूरी

बारिश पूर्व काम के लिए केडीएमसी को मंजूरी

कल्याण: कुछ ही दिनों में बारिश आने वाली है। नाला सफाई, सड़क के गड्ढे भरने में समय लगता है। चुनावी आचार संहिता लागू है, लेकिन सभी कामों को पूरा करने के लिए कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका ने चुनाव आयोग से परमिशन ले ली है। बड़े नालों की सफाई का ठेका पहले ही अस्थायी समिति ने मंजूर कर दिया था, लेकिन छोटे नालों की सफाई और सड़क के गड्ढों काम मंजूर नहीं हो पाया था। इसी समय लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो गई थी।
शरद पवार सूखे पर राजनीति न करें: चंद्रकांत पाटील

शरद पवार सूखे पर राजनीति न करें: चंद्रकांत पाटील

मुंबई : शरद पवार ग्रेट इंसान हैं। उन्होंने सूखे के बारे में जो सुझाव दिए हैं, उन पर अमल किया जाएगा, लेकिन सरकार चाहती है कि शरद पवार सूखे पर राजनीति न करें। यह कहना है राज्य के राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटील का। पाटील ने कहा कि सरकार ने अक्टूबर 2018 से ही सूखे से निपटने के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए हैं और सूखे का मुकाबला सबको मिलकर करने की जरूरत है। पाटील ने कहा कि पिछले साल जून-जुलाई में अच्छी बारिश हुई थी, इसलिए उम्मीद थी कि फसल अच्छी होगी, लेकिन अचानक स्थिति बदल गई। इसके बाद राज्य में सूखे के हालात को देखते हुए अब तक की सबसे बड़ी मदद केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र को दी है।  पाटील ने कहा कि हमने केंद्र की आर्थिक मदद का इंतजार किए बिना अपनी तरफ से किसानों को मदद देना शुरू कर दिया था। हमने राज्य में टैंकर आपूर्ति की प्रणाली बदली और 24 घंटे में पानी देने का नियोजन किया। हमारे पास जून के आखिर
महाराष्ट्र सरकार लेगी 1500 करोड़ का कर्ज

महाराष्ट्र सरकार लेगी 1500 करोड़ का कर्ज

मुंबई : विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार फिर से फिर से डेढ़ हजार करोड रुपये का कर्ज लेने की तैयारी कर रही है। इसके लिए सरकार 8.15% ब्याज की दर से बॉन्ड जारी करने करने वाली है। बॉन्ड्स की दोबारा बिक्री या खरीद की जा सकेगी। मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र सरकार यह कर्ज जुटाने के लिए डेढ़ हजार करोड़ रुपए के बॉन्ड जारी करने की तैयारी कर चुकी है। सरकार इसके जरिए अगले 11 साल के लिए बाजार से करीब डेढ़ हजार करोड़ रुपये जमा करने का मंसूबा बांधे हुए है। इन बॉन्ड की बिक्री सरकारी अधिसूचना के मुताबिक सरकारी शर्तों के तहत की जाएगी। महाराष्ट्र सरकार ने अधिसूचित किया है कि इन बॉन्ड के द्वारा जमा रकम का उपयोग महाराष्ट्र के विभिन्न विकास कार्यों में किया जाएगा। राज्य सरकार के बॉन्ड की बिक्री भारतीय रिजर्व बैंक की फोर्ट शाखा से होगी और 20 जुलाई 2007 को जारी संशोधित सार्वजनिक अ
तंबाकू की गिरफ्त में ड्राइवर और कंडक्टर, 13% में दिखने लगे हैं कैंसर के लक्षण

तंबाकू की गिरफ्त में ड्राइवर और कंडक्टर, 13% में दिखने लगे हैं कैंसर के लक्षण

मुंबई : महानगर में पब्लिक बस संचालन (बेस्ट) में लगे ड्राइवर और कंडक्टर तंबाकू उत्पादों की गिरफ्त में हैं। इससे कैंसर होने की संभावना बढ़ रही है। आलम यह है कि 13 प्रतिशत लोगों में कैंसर के शुरुआती लक्षण भी देखने को मिले हैं। यह बात सामने आई है टाटा अस्पताल द्वारा किए गए एक सर्वे रिपोर्ट में जिसे हाल ही में ब्रिटिश मेडिकल जर्नल में प्रकाशित किया गया है। तंबाकू की आदत और इससे होने वाली समस्या को समझने के लिए 4000 बेस्ट ड्राइवरों और कंडक्टरों का सर्वे किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, 42 प्रतिशत (1691) लोग तंबाकू का सेवन करते पाए गए, जबकि 18 प्रतिशत (743) लोगों में कैंसर के शुरुआती लक्षण दिखे। हालांकि क्लीनिकल जांच के बाद 13 प्रतिशत (534) लोगों में में कैंसर के शुरुआती लक्षण की पुष्टि हुई। बेस्ट प्रशासन के अनुसार, यह सर्वे उनके कर्मचारियों द्वारा तंबाकू उत्पाद छोड़ने के लिए चलाए गए एक प्रोग्र
कम दूरी की सवारी लेने से किया इनकार, 700 ऑटो ड्राइवरों के लाइसेंस रद्द

कम दूरी की सवारी लेने से किया इनकार, 700 ऑटो ड्राइवरों के लाइसेंस रद्द

मुंबई : दिल्ली-मुंबई जैसे मेट्रो शहरों में ऑटो ड्राइवरों की मनमानी एक बहुत बड़ी समस्या है। मुंबई में इस समस्या से निपटने के लिए क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय ने बड़ा अभियान चलाया और अधिकारियों ने खुद सड़क पर यात्री बनकर ऑटोवालों की हकीकत परखी। आरटीओ ने कम दूरी के लिए सवारी लेने से इनकार करने वाले 700 ऑटोवालों का लाइसेंस रद्द कर दिया है। 28 फरवरी से 2 मार्च के बीच चले इस अभियान के दौरान कुल 5,212 ऑटो ड्राइवर्स नियमों की धज्जियां उड़ाते पाए गए। इनमें से करीब 2,600 ऑटो ड्राइवर्स के लाइसेंस सीज कर दिए गए हैं। इनमें से भी 700 के लाइसेंस इसलिए रद्द कर दिए गए क्योंकि उन्होंने कम दूरी की सवारी लेने से इनकार किया था। इसके अलावा जिन वजहों से लाइसेंस सीज किए गए हैं उनमें ओवरचार्जिंग, तीन सवारी से ज्यादा लेकर चलना, बिना बैज या लाइसेंस के चलना आदि शामिल हैं। अभियान के दौरान करीब 171 ऑटोरिक्शा सीज किए गए ह
ठेकेदारों के सामने झुकी बीएमसी, लाल निशान नहीं बीएमसी दवाओं पर होगा बारकोड

ठेकेदारों के सामने झुकी बीएमसी, लाल निशान नहीं बीएमसी दवाओं पर होगा बारकोड

मुंबई : बीएमसी अस्पतालों में दवाओं की कमी को दूर करने के लिए जल्द ही अस्पतालों में आपूर्ति की जाने वाली दवाओं पर बारकोड अंकित किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार, बारकोड अंकित करने का सुझाव बीएमसी अधिकारियों द्वारा ही दिया गया था, जिसे दवाओं के इस साल के टेंडर पर लागू किया जाएगा। बता दें कि पहले दवाओं पर लाल निशान लगाने का सुझाव दिया गया था, लेकिन ठेकेदारों की आनाकानी के बाद बारकोड लगाने का फैसला लिया गया। बीएमसी अस्पतालों में दवाओं की कमी के चलते मरीजों को अक्सर बाहर से दवाएं खरीदनी पड़ती हैं। इससे न केवल मरीजों पर आर्थिक भार बढ़ता है, बल्कि बेवजह की परेशानियां भी होती है। एनबीटी ने दवाओं की कमी के मुद्दे को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद इस मामले में काफी गड़बड़ियां सामने आई थीं। बीएमसी अस्पतालों में दवाओं की कमी और गड़बड़ी को लेकर पिछले साल दिसंबर महीने में  'बीएमसी अस्पतालों
दुबई भेजने का झांसा देकर महिला को ओमान में बेचा

दुबई भेजने का झांसा देकर महिला को ओमान में बेचा

नालासोपारा: राजनगर इलाके में रहने वाली एक महिला को दो अंजान लोगों पर भरोसा करना महंगा पड़ गया। दोनों ने महिला को दुबई भेजने का झांसा देकर ओमान में बेच दिया। फिलहाल, महिला के बेटे की शिकायत पर तुलिंज पुलिस जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, अविनाश बजरंग लाल वर्मा डांस क्लास चलाता है। कुछ महीने पहले आरिफ व अश्मीर उसके घर आए और अविनाश की मां से पहचान बना ली। उन्होंने उससे दुबई में नौकरी दिलाने का वादा किया। कुछ दिन बाद अश्मीर ने उसका वीजा लगा दिया, लेकिन 13 नवंबर 2018 को उसे दुबई की बजाय ओमान भेज दिया। दोनों ने रुपये लेकर उसका ओमान में सौदा किया है।
कल्याण-डोंबिवली मनपा के भाजपा नगरसेवक दया गायकवाड को धमकी देकर नगरसेवक से ऐंठे पैसे, गिरफ्तार

कल्याण-डोंबिवली मनपा के भाजपा नगरसेवक दया गायकवाड को धमकी देकर नगरसेवक से ऐंठे पैसे, गिरफ्तार

कल्याण: कल्याण-डोंबिवली मनपा के भाजपा नगरसेवक दया गायकवाड को बदनाम करने की धमकी देकर ठाणे निवासी महिला ने 3 लाख रुपये मांगे थे। गायकवाड की शिकायत पर मामला दर्ज कर खडकपाडा पुलिस ने महिला को 3 लाख रुपये लेते गिरफ्तार कर लिया है। उसे 2 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है। पुलिस के अनुसार, गायकवाड की ठाणे निवासी एक महिला प्रिया खरात (28) से फेसबुक पर पहचान हुई थी। दोनों जब दोस्त बन गए, तो महिला गायकवाड को ब्लैकमेल करने लगी और एटीएम का पासवर्ड लेकर हजारों रुपये निकाल लिए। इसके बाद भी 5 लाख रुपये मांगे। नहीं देने पर सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकी देने लगी। गायकवाड ने महिला की शिकायत पुलिस में कर दी। बता दें कि गायकवाड पर पहले भी एक महिला बलात्कार का आरोप लगा चुकी है और कोर्ट से जमानत पर हैं।
हत्या के दोषियों को आजीवन कारावास

हत्या के दोषियों को आजीवन कारावास

ठाणे: ठाणे न्यायालय ने दो अलग-अलग फैसलों में हत्यारे मंगेतर और शराब को लेकर हुई हत्या में युवक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। भिवंडी के शेडगांव में रहने वाली 20 वर्षीय युवती के मंगेतर कुमार विश्वास पाटील ने चरित्र पर संदेह को लेकर उसकी हत्या कर दी थी। वहीं, भाईंदर के उत्तन में मछली पकड़ने की नाव पर काम करने वाले 40 वर्षीय डेविड जुरान माल्या उर्फ कोच्या से उसका सहकर्मी 33 वर्षीय ब्राईन डायगो डेविड अक्सर शराब मांगता था। शराब नहीं देने वह उसकी पिटाई करता था। तंग आकर डेविड ने ब्राईन की हत्या कर दी थी।