Sunday, November 17metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Author: metro-admin

राहुल गांधी वाले बंगले का बच्चन फैमिली का कनेक्शन

राहुल गांधी वाले बंगले का बच्चन फैमिली का कनेक्शन

मुंबई : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर विरोधियों द्वारा उठाए गए सवाल भले ही चुनावी मुद्दा बनें या न बनें लेकिन इस विवाद ने कभी गांधी और बच्चन परिवार के करीबी रिश्तों को एक बार फिर लोगों के बीच ला दिया है। हमारे सहयोगी अखबार मुंबई मिरर की तफ्तीश में पता चला है कि बीजेपी सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने अपनी शिकायत में जिस पते (2, फ्रॉग्नल वे) का जिक्र किया है, उसी घर में अमिताभ बच्चन के भाई अजिताभ भारत आने से पहले अपने परिवार के साथ रहते थे। अनबन से पहले बच्चन और गांधी परिवार के रिश्ते काफी मधुर थे। अजिताभ भी सोनिया गांधी और उनके बच्चों के साथ सुख-दुख में खड़े रहते थे। शायद यही वजह थी कि सक्रिय राजनीति में आने से पहले प्रियंका गांधी वाड्रा ने नई दिल्ली में अमिताभ और अजिताभ बच्चन से मुलाकात करते हुए अपने 'मामू' का आशीर्वाद लिया था। बच्चन और गांधी परिवार के अंदरूनी सूत्रों का कहना
महाराष्‍ट्र दिवस पर अमेरिकी राजनयिकों ने बोले मराठी फिल्‍मों के डायलॉग

महाराष्‍ट्र दिवस पर अमेरिकी राजनयिकों ने बोले मराठी फिल्‍मों के डायलॉग

मुंबई : मुंबई स्थित अमेरिकी वाणिज्यिक दूतावास ने भारतीय सिनेमा के पितामह दादासाहब फाल्‍के को श्रद्धांजलि के तौर पर एक अनोखा विडियो शेयर किया है। मौका था 30 अप्रैल को दादासाहब फाल्‍के का जन्‍मदिन और 1 मई को होने वाले महाराष्‍ट्र दिवस की पूर्व संध्‍या का। इस विडियो में अमेरिकी दूतावास के चार कर्मचारियों ने मशहूर मराठी फिल्‍मों के डायलॉग बोले हैं वह भी ठेठ मराठी अंदाज में। ये संवाद मराठी फिल्‍मों के प्रसिद्ध पात्रों के साथ जुड़े हुए हैं। लिन मू बनीं रिंकू राजगुरु लिन मू नाम की अमेरिकी अधिकारी ने सुपरहिट फिल्‍म 'सैराट' की रिंकू राजगुरु का रोल किया है और उनका ही मशहूर डायलॉग बोला है, 'ए मांग्‍या, सोड ताल्‍या, अरे तुला मराठीत....' जिसका हिंदी अनुवाद है, 'ए मांग्‍या, छोड़ उसे। तुझे मराठी समझ नहीं आती तो अंग्रेजी में बोलूं ?' निक नोवाक रितेश देशमुख के रूप में वाणिज्यिक दूतावास के प्रवक्‍ता निक
गढ़चिरौली में नक्सली हमले के बाद शरद पवार बोले-इस्तीफा दें देवेंद्र फडणवीस

गढ़चिरौली में नक्सली हमले के बाद शरद पवार बोले-इस्तीफा दें देवेंद्र फडणवीस

मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने गढ़चिरौली नक्सली हमले के मद्देनजर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे की मांग की है। शरद पवार ने ट्वीट किया कि फडणवीस के पास राज्य के गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी भी है इसलिए उन्हें तत्काल इस्तीफा देना चाहिए। बता दें कि महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में हुए नक्सली हमले में 15 सुरक्षाकर्मियों समेत 16 लोग मारे गए। शरद पवार ने लिखा, 'जो लोग जनता की राय की परवाह ना करते हों, उन्हें कम से कम अपनी आत्मा की आवाज सुन इस्तीफा दे देना चाहिए लेकिन सत्ता पर काबिज लोग ऐसा नहीं करेंगे। राज्य में नक्सली गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं और यह शासकों द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था की स्थिति को नजरअंदाज करने का नतीजा है।’ पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने कहा, ‘इसलिए हमले की निंदा करने और जवानों की शहादत पर दुख व्यक्त
शरद पवार के बयान का कांग्रेस ने किया विरोध

शरद पवार के बयान का कांग्रेस ने किया विरोध

मुंबई : राकांपा प्रमुख शरद पवार के बयान का कांग्रेस ने विरोध किया है। कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा कि कांग्रेस को पूरे देश में अच्छी प्रतिक्रिया और समर्थन मिल रहा है। अगली सरकार कांग्रेस के नेतृत्व में बनेगी और राहुल गांधी प्रधानमंत्री होंगे। बता दें कि शरद पवार ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर यूपीए को बहुमत के लिए जरूरी सीटें नहीं मिलीं, तो आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, बसपा प्रमुख मायावती और तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बनर्जी प्रधानमंत्री पद के लिए शीर्ष दावेदारों में रहेंगे। पवार ने राहुल का नाम सबसे आखिर में लिया था। पवार ने अपनी टिप्पणी में यह भी उल्लेख किया था कि गांधी पहले कई मौकों पर स्वयं को प्रधानमंत्री पद की दौड़ से अलग कर चुके हैं। कांग्रेस के अलावा शिवसेना नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने भी पवार के दावे को खारिज कर दिया और कहा कि पवार जिन नेताओं के
एनसीपी के निशान पर लड़ने की सलाह गलत थी: विखे पाटील

एनसीपी के निशान पर लड़ने की सलाह गलत थी: विखे पाटील

मुंबई : कांग्रेस नेता राधाकृष्ण विखे पाटील का कहना है कि जब राहुल गांधी ने सुजय विखेपाटील को एनसीपी के चुनाव चिह्न पर लोकसभा चुनाव लड़ने की सलाह दी, तो वह उनके लिए बड़ा आघात था। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी उनके पीछे खड़ी नहीं रही है। कांग्रेस नेता राधाकृष्ण विखे पाटील ने अपने डॉक्टर बेटे सुजय को अहमदनगर लोकसभा चुनाव क्षेत्र से लड़ाने के लिए महाराष्ट्र से दिल्ली तक एक कर दिया था। उन्होंने दिल्ली से गुहार भी लगाई कि कांग्रेस अहमदनगर सीट एनसीपी से ले लें, क्योंकि एनसीपी वहां से लगातार चुनाव हार रही है। एनसीपी को यह बात समझाने के लिए राहुल गांधी से लेकर दिल्ली के कांग्रेस नेताओं ने कोई कोशिश नहीं की, उल्टे राहुल गांधी ने एनसीपी के चुनाव चिह्न पर सुजय को लड़ाने का सुझाव दिया। अहमदनगर निर्वाचन क्षेत्र में लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद राधाकृष्ण विखेपाटील ने प्रेस कांफ्रेंस कर अपने दिल की बात रख
युवती को देखकर अश्लील हरकत, दो गिरफ्तार

युवती को देखकर अश्लील हरकत, दो गिरफ्तार

मुंबई: 26 वर्षीय एक युवती से छेड़छाड़ करने के मामले में वर्ली पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के नाम सिंगोटवेल देवेंद्र (25) और आनंद देवेंद्र (38) हैं। मूल रूप से तमिलनाडु के रहने वाले आरोपी वर्ली इलाके में काम करते हैं। शुक्रवार को पीड़ित युवती ऑफिस से घर लौट रही थी। उस दौरान दोनों ने उससे रास्ते में छेड़छाड़ की। आरोप है कि दोनों में से एक आरोपी आनंद ने युवती को देखकर हस्तमैथुन करने लगा। मौके पर पहुंचे युवती के मित्र और बीएमसी कर्मचारियों की मदद से आरोपियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया।
शहीद की पत्नी बनीं ठकठक गिरोह की शिकार

शहीद की पत्नी बनीं ठकठक गिरोह की शिकार

मुंबई: शहीद अशोक कामटे की पत्नी के दोस्त को ठकठक गिरोह ने ठग लिया। घटना वर्ली पुलिस की है। पीड़ित बिनीता कामटे ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त मेरियट और फ्रांसिस के साथ वर्ली नाका से गुजर रही थीं। उस दौरान वह और फ्रांसिस एक एटीएम से पैसे निकालने गए। इस बीच, एक व्यक्ति ने कार के पास आकर शीशा खटखटाया और मेरियट से कहा की उसके पैसे गिरे हैं। जैसे ही मेरियट कार से बाहर आईं और नीचे गिरे 10 रुपये को उठाने के लिए झुकीं। मौका देख वह संदिग्ध व्यक्ति कार में रखे बैग को लेकर फरार हो गया। बैग में करीब सवा लाख रुपये नकद और जूलरी थी।
सिलिंडर ब्लास्ट होने में 2 मजदूरों की मौत

सिलिंडर ब्लास्ट होने में 2 मजदूरों की मौत

कल्याण: डोंबिवली में केमिकल की एक कंपनी में सिलिंडर ब्लास्ट होने से 2 मजदूरों की मौत हो गई है। घटना शनिवार देर रात की है। डोंबिवली एमआईडीसी फेज 2 के प्लॉट नंबर 1 स्थित डॉर्टमुंड लेबोरेट्रीज प्रा.लि. दवाइयां बनाने वाली कंपनी है। कंपनी में एयरकंडीशनर के कंप्रेशर में धमाका हो गया, जिससे आग लग गई। वहां काम करने वाले दो मजदूर कमलेश यादव और गिरीधर यादव झुलस गए थे, जिनकी अस्पताल में मौत हो गई।
कोस्ट गार्ड ने बचाई खिलाड़ियों की जान

कोस्ट गार्ड ने बचाई खिलाड़ियों की जान

मुंबई: मालाड के मालवणी स्थित अक्सा बीच पर समुद्र में डूब रहे दो खिलाड़ियों को वहां मौजूद कोस्ट गार्ड की सतर्कता से बचा लिया गया। जानकारी के अनुसार, तीन युवक स्कूल स्तर पर क्रिकेट खेलते हैं और अभ्यास करने के लिए अक्सा बीच गए थे। खेलने के बाद तीनों नहाने चले गए। तुषार पवार गहरे पानी में चला गया, जिसे बचाने गया शुभम विश्वकर्मा भी फंस गया। इस बीच, कोस्ट गार्ड ने उन्हें बाहर आने को कहा, जब हालात गंभीर होने लगे, तो कोस्ट गार्ड स्वतेज कोलंबकर, एकनाथ तांडेल, चिराग पागदरे, तुषार मेहेर, रुतिक नशीबा और नथुराम सुर्यवंशी ने दोनों को बचा लिया।
चौथे चरण का प्रचार थमा, सोमवार को मतदान

चौथे चरण का प्रचार थमा, सोमवार को मतदान

मुंबई: मुंबई की 6 लोकसभा सीटों सहित ठाणे, कल्याण, भिवंडी, पालघर की 17 लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार का शोर शनिवार शाम थम गया। चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों व उनके समर्थकों से स्पष्ट किया है कि वे सोशल मीडिया पर भी प्रचार करने से बचें। शिकायत आने पर आयोग किसी को माफ नहीं करेगा। आयोग ने शिकायत करने के लिए 'सी विजिल' (cVIGIL) नाम का एक ऐप भी लॉन्च किया है। चौथे चरण में 17 लोकसभा सीटें लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में महाराष्ट्र की 17 सीटों के लिए 29 अप्रैल को मतदान होगा। मतदान में 3 करोड़ 5 लाख 41 हजार 355 मतदाता मतदान करेंगे, जिनमें 1 करोड़ करोड़ 62 लाख 93 हजार 322 पुरुष तथा एक करोड़ 42 लाख 46 हजार 786 महिलाएं हैं। इसके अलावा, 1,247 ट्रांसजेंडर हैं। सबसे बड़ा मतदान क्षेत्र ठाणे लोकसभा है, जहां 23 लाख 7 हजार 232 मतदाता हैं। यहां 102 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं, जिनके लिए 33,314 मतदान केंद्र बनाए गए