होर्डिंग के लिए पांच लाख का हफ्ता लेने वाला सांसद कौन: जितेंद्र आव्हाड
ठाणे : ठाणे के हीरानंदानी मिडॉज स्थित काशीनाथ घाणेकर सभागृह के करीब मोबाइल विज्ञापन के होर्डिंग गिरने का मामला गरमा गया है। राकांपा के राष्ट्रीय सचिव व विधायक जितेंद्र आव्हाड ने एक सांसद पर हफ्ता लेने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि होर्डिंग को लगाते समय उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया गया है और होर्डिंग को अवैध रूप से लगाया गया था।
आव्हाड ने आरोप लगाया कि ठाणे के एक सांसद ने होर्डिंग लगाने के लिए पांच लाख रुपये का हफ्ता लिया है। आव्हाड ने उक्त सांसद का नाम उजागर करने की मांग की है। गुरुवार को एक प्रेस वार्ता में आव्हाड ने बताया कि मुंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ ने होर्डिंग लगाने के लिए कुछ दिशा-निर्दश दिए हैं, लेकिन ठाणे शहर में इन निर्देशों का पालन नहीं किया गया है। इस अवसर पर आव्हाड के साथ ठाणे लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के राकांपा-कांग्रेस आघाडी के प्रत्याशी