Author: metro-admin
रेलवे ट्रैक पर मिला मिस्टर दिल्ली रह चुके युवक का शव
नई दिल्ली : बॉडी बिल्डिंग में मिस्टर दिल्ली रह चुके ऐमिटी यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट का शव रेलवे लाइन पर मिला। परिजनों ने मर्डर की आशंका जताई है, जबकि पुलिस शुरुआती जांच में इसे हादसा मान रही है। पोस्टमॉर्टम के बाद बॉडी परिजनों को सौंप दी गई है। मृतक की पहचान रोहित दुबे (22) के तौर पर हुई है। जानकारी के मुताबिक, मृतक रोहित परिवार के साथ गली नंबर-2 साउथ गणेश नगर में रहते थे। वह ऐमिटी यूनिवर्सिटी में बीबीए फाइनल इयर के स्टूडेंट थे। पुलिस को सोमवार शाम रोहित की बॉडी रेलवे ट्रैक से काफी दूरी पर पड़ी मिली। मोबाइल फोन के जरिए पुलिस ने रोहित के शव की पहचान की। परिजनों का कहना है कि वह सोमवार को कॉलेज गया था और वहां से आने के बाद शाम चार बजे घर से निकला था। कुछ ही देर बाद परिजनों को पुलिस ने मौत की सूचना दी। पुलिस इसे ट्रेन की चपेट में आने से मौत बता रही है। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस पो
अश्लील वीडियो बनाकर रिश्तेदार भाई कर रहा था शोषण, छात्रा ने दी जान
ग्वालियर। जब सातवीं में पढ़ती थी तो बुआ के लड़के ने एक अश्लील वीडियो बना लिया। इस वीडियो को सबको दिखाने की बात कहकर मासूम छात्रा से आरोपी ने संबंध बना लिए। एक बार नहीं कई बार उसका शारीरिक शोषण किया। पीड़िता ने इस साल 12वीं की परीक्षा दी है। आरोपी उसके घर में बेखौफ आता-जाता है और उसे ब्लैकमेल करता है। सोमवार सुबह छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना थाटीपुर के कुबेर आश्रम इलाके की है। थाटीपुर निवासी 17 वर्षीय रानी (परिवर्तित नाम) 12वीं की छात्रा है। अपने पिता की इकलौती बेटी पढ़ाई में होशियार थी, पूरे घर को उस पर नाज था। पिता को भी यकीन था कि उसकी बेटी डॉक्टर बनेगी। इसलिए छात्रा ने 10वीं के बाद बायोलॉजी लिया। रविवार सुबह छात्रा के माता-पिता मुरैना अपने गांव निकल गए। वहां फसल से संबंधित कुछ काम था। छात्रा के पिता शासकीय कर्मचारी भी हैं। काम नहीं हो पाने के चलते वह रात को गांव में ही ठहर गए।
क्राइम ब्रांच और पुलिस ने पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया
प्रयागराज : दिनदहाड़े लूट व चोरी करने वाले पांच शातिर बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। क्राइम ब्रांच और करेली पुलिस ने मो.अफजल, मो. कैस, जाबिर, गुलफाम और मुकेश निषाद को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 15 हजार रुपये व लाखों के जेवरात बरामद हुए हैं। अभियुक्त नैनी के एडीए कॉलोनी स्थित मीना ज्वैलर्स में भी लूट करने वाले थे, जिसे पुलिस ने विफल कर दिया है।
बुधवार शाम आरोपितों को पुलिस लाइन सभागार में मीडिया के सामने पेश किया गया। एसएसपी अतुल शर्मा व एसपी क्राइम आशुतोष मिश्रा ने बताया कि अफजल, कैस, जाबिर व गुलफाम करेली थाना क्षेत्र के कसारी-मसारी मुहल्ले के रहने वाले हैं। सभी के खिलाफ लूट, चोरी के कई मुकदमे हैं और जेल भी जा चुके हैं। मुकेश सदियापुर का निवासी है और उसकी सोने-चांदी की दुकान भी है। वह लूट के जेवरात भी खरीदता था। अभियुक्तों ने राजरूपपुर और करेली स्थित कई सूने मकान में चोरी की बात कबू