दिल्ली में होटलों से लेकर मेट्रो तक सुरक्षा हाई
नई दिल्ली : आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कुछ आतंकवादी दिल्ली समेत देश के महानगरों में कुछ बड़ा करने की फिराक में हैं। इसमें दिल्ली के अलावा मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नै और बेंगलुरू शामिल हैं। खुफिया एजेंसियों से इस तरह का इनपुट मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल अलर्ट मोड पर आ गई है। दिल्ली के तमाम गेस्ट हाउसों और होटलों की जांच शुरू कर दी गई है। इनमें से कुछ के बारे में सेल को जैसे ही यह जानकारी मिली कि यहां कोई खतरनाक शख्स रुका हुआ है। बिना समय गवाएं वहां की जांच की गई। फिलहाल अभी तक सेल के हाथ कोई आतंकवादी नहीं लगा है, लेकिन शक है कि दिल्ली में कुछ आतंकवादी घुस चुके हैं।
हमले को अंजाम देने के बाद इस संगठन के आतंकवादी अभी चुप नहीं बैठे हैं। बताया जा रहा है कि यह संगठन इससे भी कुछ बड़ा करने की फिराक में है। खासतौर से देश की राजधानी दिल्ली इनके निशाने पर पहले नंबर पर हो सकती है।









