Friday, November 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

आंसू की हर बूंद का लिया जाएगा हिसाब: पीएम मोदी

आंसू की हर बूंद का लिया जाएगा हिसाब: पीएम मोदी

नई दिल्ली: पुलवामा हमले के बाद शहीदों के परिवारों के लिए चारों तरफ से मदद के हाथ बढ़ रहे हैं। कोई बच्चा अपनी गुल्लक तोड़कर मदद कर रहा है तो कोई अपनी पेंशन का कुछ हिस्सा देकर ऐसे परिवारों के लिए कुछ करना चाहता है। बहुत से लोग गुमनाम रहकर सहायता कर रहे हैं। तमाम संगठन अलग-अलग तरीकों से फंड जुटा रहे हैं। इसका सबसे बड़ा माध्यम बन रहा है गृह मंत्रालय का पोर्टल भारत के वीर  इस पर शनिवार शाम तक ३६ घंटे के अंदर ही ३.५ करोड़ रुपये डोनेशन मिल चुका है। ९ अप्रैल २०१७ को लॉन्च होने के बाद लोग यहां ४५ करोड़ से अधिक की मदद दे चुके हैं। पुलवामा अटैक के बाद इस साइट को एक साथ इतने लोग सर्च कर रहे हैं कि यह कई बार क्रैश हो चुकी है आतंकी हमले के शहीदों की अंतिम विदाई के बीच एक और जवान देश पर कुर्बान हो गया। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकवादियों के लगाए घ्ED को डिफ्यूज करने के दौरान विस्फोट होने से मेजर रै
तुम बिन ये घर सूना-सूना है, हमले में देश के ५२ जवान शहीद

तुम बिन ये घर सूना-सूना है, हमले में देश के ५२ जवान शहीद

मुंबई : जम्मू कश्मीर के पुलवामा ने १४ फरवरी २०१९ को हुए अब तक के सबसे बड़े आतंकी हमले में देश के ५२ जवान शहीद हो गए। सीआरपीएफ के काफिले पर किए गए इस आत्मघाती हमले में शहीद होनेवाले कई जवान घटना से कुछ दिन पहले अपने घर गए थे और वे हाल ही में छुट्टी बिताकर ड्यूटी पर लौटे थे। लौटते समय इन जवानों ने अपने परिजनों को सकुशल वापस लौटने का वादा किया था, जो कि अब अधूरा ही रह गया। इन जवानों के परिजन अब यही कह रहे हैं कि तुम बिन ये घर सूना-सूना है। बता दें कि पुलवामा यहमले में शहीद हुए रोहिताश लाम्बा जयपुर जिले के अमरसर थाना स्थित गोविंदपुरा गांव के निवासी थे। रोहिताश अपने साथी जवानी जीतराम गुर्जर व भागीरथ की तरह हाल ही छुट्टी बिताकर हाल ही में लौटे थे। डेढ़ साल पहले ही रोहिताश की शादी हुई थी। दो माह पहले रोहिताश की पत्नी ने बेटे को जन्म दिया था। इसी तरह राजस्थान के धौलपुर जिले के दिहौली थाना क्षेत्र स
सिद्धू के खिलाफ सोनी की सर्जिकल स्ट्राइक

सिद्धू के खिलाफ सोनी की सर्जिकल स्ट्राइक

मुंबई : विवादों में घिरे रहनेवाले पूर्व क्रिकेटर-राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू के मन में पिछले कुछ समय से पाकिस्तान के प्रति कुछ ज्यादा ही प्यार उमड़ने लगा। बीते गुरुवार को पुलवामा में हुए जघन्य आतंकी हमले के बाद जहां पूरा देश शोक संतप्त है और आक्रोश में डूबा हुआ है वहीं इस संवेदनशील मौके पर भी सिद्धू पाकिस्तानपरस्ती से बाज नहीं आया। सिद्धू ने गैरजिम्मेदाराना बयानबाजी की, जिसके कारण सिद्धू के खिलाफ सोशल मीडिया में पहले ही मोर्चे खुल गए हैं। सोशल कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ से सिद्धू की हकालपट्टी की मांग कर रहे थे। साथ सिद्धू को उसके लोकप्रिय डॉयलॉग ‘ठोंको ताली’ की तर्ज पर गालियां ठोेंक रहे हैं। लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए सोनी चैनल ने सिद्धू के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक कर दी है। सोनी टीवी ने अपने लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ से सिद्धू की हकालपट्टी कर दी है। इसके साथ-साथ सोशल मीडि
जोगेश्वरी के ट्रॉमा सेंटर अस्पताल में आंख गंवाने के कई मामलों में हुई लापरवाही पर बीएमसी कमिश्नर ने बहुत सख्त रुख अपनाया

जोगेश्वरी के ट्रॉमा सेंटर अस्पताल में आंख गंवाने के कई मामलों में हुई लापरवाही पर बीएमसी कमिश्नर ने बहुत सख्त रुख अपनाया

मुंबई : मुंबई में जोगेश्वरी के ट्रॉमा सेंटर अस्पताल में आंख गंवाने के कई मामलों में हुई लापरवाही पर बीएमसी कमिश्नर ने बहुत सख्त रुख अपनाया है। इस बारे में मंजूर रिपोर्ट में प्रभावितों को मुआवजा देने की जिम्मेदारी दोषियों की होगी। उन्हीं की आपराधिक जिम्मेदारी भी होगी। बता दें कि अक्सर हर्जाने की राशि प्रशासन ही अदा करता है। नेता प्रतिपक्ष रवि राजा ने प्रभावित परिवारों को 20 लाख रुपये देने की मांग रखी है। जुर्माने की राशि के बारे एक अधिकारी ने कहा, 'इसका अंतिम फैसला अदालत करती है। प्रभावित परिवारों को अपनी मांग वहां रखनी होती है।' लापरवाही को देखते हुए कमिश्नर अजय मेहता ने ट्रॉमा सेंटर की तीन नर्सों को तत्काल रूप से निलंबित करने का आदेश दिया है। वहीं, अस्पताल में सर्जरी करने वाले डॉ. अरुण चौधरी की अस्पताल से छुट्टी करने के साथ ही उनके बीएमसी और सरकार के किसी भी अस्पताल में प्रैक्टिस करने से
 मुंबई में 1993  बम ब्लास्ट का संदिग्ध दुबई में पकड़ा गया, जल्द लाया जाएगा भारत

 मुंबई में 1993  बम ब्लास्ट का संदिग्ध दुबई में पकड़ा गया, जल्द लाया जाएगा भारत

मुंबई : मुंबई में 1993 में हुए बम ब्लास्ट में विस्फोटक को ट्रांसपोर्ट करने के आरोपी 51 साल के भगोड़े अबु बकर को सऊदी अरब में हिरासत में लिया गया है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों से मिले इनपुट की मदद से आरोपी को पकड़ा गया है जिसे जल्द ही भारत में लाया जाएगा। सेंट्रल मुंबई निवासी अबु बकर अब्दुल गफूर ने ब्लास्ट से पहले पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में कथित रूप से कई लोगों के साथ मिलकर विस्फोटकों और हथियारों की ट्रेनिंग ली थी। एक सूत्र ने बताया, 'उसे बम ब्लास्ट केस में कभी गिरफ्तार नहीं किया गया।' सूत्रों के मुताबिक, अबु बकर का नाम जांच के दौरान और दूसरे आरोपियों के बयानों से हटा दिया गया था। इसी के चलते सीबीआई ने नवंबर 1997 में रेड कॉर्नर नोटिस जारी की थी। इंटरपोल नोटिस ने देश-दुनिया की सुरक्षा एजेंसियों को आरोपी के बारे में अलर्ट कर दिया था और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए आदेश दिया गया था।
नाबालिग लड़की को अगवा कर किया गैंगरेप, आरोपी फरार

नाबालिग लड़की को अगवा कर किया गैंगरेप, आरोपी फरार

महोबा : उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में खेत से लौट रही एक लड़की को अगवा कर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किए जाने का शर्मनाक मामला सामने आया है. इस वारदात को चार लोगों ने मिलकर अंजाम दिया. इस संबंध में पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है. वारदात महोबा के पनवाड़ी थाना क्षेत्र की है. पुलिस के मुताबिक एक गांव में 15 वर्षीय एक लड़की अपने परिवार के साथ खेत में काम करने गई थी. शाम को जब वह खेत से अकेले घर लौट रही थी. तभी रास्ते में चार युवकों ने उसे अगवा कर लिया और अपने साथ एक सुनसान जगह ले गए. जहां आरोपियों ने बारी बारी से उसके साथ बलात्कार किया. देर शाम तक जब नाबालिग लड़की अपने घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. इसी दौरान पीड़ित लड़की बदहवास हालत में रात के करीब दस बजे अपने घर जा पहुंची. परिजन
बहन संग था दोस्त का लव अफेयर,  कर दिया मर्डर

बहन संग था दोस्त का लव अफेयर, कर दिया मर्डर

उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में वैलनटाइन डे पर एक शख्स ने अपनी बहन के प्रेमी की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक आरोपी का दोस्त था. आरोपी की बहन और दोस्त के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. आरोपी को ये बात नागवार गुजरी और उसने अपने दोस्त को गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया. हत्या की यह सनसनीखेज वारदात सीतापुर बस अड्डे के पास एक रेस्टोरेंट में अंजाम दी गई. जहां शानू नामक व्यक्ति ने अपने 34 वर्षीय दोस्त धर्मेंद्र सिंह को गोली मार दी, कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी शानू को घटना के कुछ देर बाद गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने उसके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल की गई देसी पिस्तौल भी बरामद कर ली है. मृतक धर्मेंद्र आरोपी शानू के मकान में किराये पर रहता था. वहीं उसके शानू की बहन से प्रेम संबंध हो गए थे. शानू इस रिश्ते का विरोध कर रहा था. लेकिन वो दोनो
युवती के साथ किया गैंगरेप, गिरफ्तार

युवती के साथ किया गैंगरेप, गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र में एक युवती के साथ दो युवकों ने उस समय गैंगरेप जैसी घटना को अंजाम दिया जब उसने कहीं जाने के लिए ऊबर कैब बुक किया था. कैब चालक उसे ठिकाने पर न ले जाकर सुनसान जगह ले गया और इस घटना को अंजाम दिया. आपको बता दें कि ये घटना 9 फरवरी की है. पुलिस पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है और गुरुवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. दोनों आरोपी आरव उर्फ नरबीर और जोगिंदर हैं. दरअसल बीती 9 फरवरी को थाना बिसरख में एक 21 साल की युवती ने इन दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी कि उसके साथ इन दोनों ने रेप किया है. महिला ने अपनी शिकायत में लिखा था कि उसने ऊबर कैब बुक किया जिसमें वो बैठ गई. दोनों आरोपियों ने उसे सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ रेप किया. साथ ही उसके पास से 1 हजार रुपए लूटकर किसी को घटना के बारे में बताने पर जान से मारने की धम
मह‍िला को उसके पत‍ि और ससुराल वालों ने ही मारकर भूसे में छ‍िपाया, 3 द‍िन बाद बदबू फैली तो खुला राज

मह‍िला को उसके पत‍ि और ससुराल वालों ने ही मारकर भूसे में छ‍िपाया, 3 द‍िन बाद बदबू फैली तो खुला राज

पंजाब : ससुराल में एक व‍िवाहित मह‍िला को उसके पत‍ि और ससुराल वालों ने ही मारकर भूसे (तूड़ी) वाले कमरे में छ‍िपा द‍िया गया. मह‍िला की लाश 3 द‍िन तक भूसे के ढेर में दबी रही और उधर पर‍िवार मजे से घर में रह रहा था. जब बदबू घर में फैली तब मामले का खुलासा हुआ. घटना पंजाब में संगरूर ज‍िले के लहरागागा इलाके की है. लहरागागा के गांव नंगला से 3 दिन से लापता विवाहिता की लाश भूसे वाले कमरे में छिपाई मिली. मामले का खुलासा तब हुआ जब चारों तरफ बदबू फैलने लगी. व‍िवाह‍िता के मायके वालों ने ससुरालियों पर हत्या कर लाश भूसे में छिपाने का आरोप लगाया है. लहरागागा पुलिस ने मृतका के पति लवप्रीत, ससुर कर्मजीत सिंह, सास सतबीर कौर और देवर सुमनदीप सिंह उर्फ सोनी के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. 3 साल पहले हुई थी शादी व‍िवाह‍िता के भाई गुरसेवक सिंह ने बताया कि उसकी बहन सुखदीप कौर की शादी 3 साल पहले ग
नौकरानी से, नेवी अफसर ने की छेड़छाड़

नौकरानी से, नेवी अफसर ने की छेड़छाड़

गोवा : गोवा में एक वरिष्ठ नेवी अफसर पर नौकरानी के साथ छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज हुआ है. आरोपी का नाम कमोडोर मनकंदन नांबियार है और वह आईएनएस हंसा नौसैन्य अड्डे पर तैनात है. इस घटना के सामने आने के बाद वास्को पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वास्को पुलिस थाने के इंस्पेक्टर नोलास्को रापोसो ने बताया कि कमोडोर मनकंदन नांबियार पर उनके घर पर काम करने वाली नौकरानी ने छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है. नौकरानी ने शिकायत में कहा कि वह वास्को शहर में स्थित नेवी अधिकारी के घर पर पिछले कुछ माह से काम कर रही है. वह जब काम कर आती थी तो अधिकारी उस पर गंदी नजर रखता था. कुछ दिन पहले उसने जबरदस्ती मुझसे छेड़छाड़ की और यौन उत्पीड़न की कोशिश की. इंस्पेक्टर रापोसो ने बताया कि आरोपी नेवी अधिकारी के खिलाफ धारा 354, 354 ए और 354 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि शिकाय