Friday, November 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

विवाहिता को जिंदा जलाने के लिए सजाई चिता, ऐसे बची जान

विवाहिता को जिंदा जलाने के लिए सजाई चिता, ऐसे बची जान

बिहारः बिहार के भोजपुर जिले में एक विवाहिता को चिता पर जिंदा जलाने की कोशिश करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि महिला के ससुराल वाले उसे चिता पर रखकर जिंदा जलाने वाले थे. लेकिन कुछ लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दे दी और पुलिस ने वक्त से मौके पर पहुंच कर महिला को बचा लिया. आरोप है कि उसके ससुराल वाले कई वर्षों से उसका उत्पीड़न कर रहे थे. घटना भोजपुर के संदेश थाना क्षेत्र की है. दरअसल, किसी ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी कि एक विवाहिता को सोन नदी के सारीपुर श्मसान घाट पर चिता में जिंदा जलाने की कोशिश की जा रही है. ये ख़बर मिलते ही थाना पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो महिला को चिता पर लेटाने की तैयारी हो रही थी. अगर पुलिस को वहां पहुंचने में ज़रा भी देरी होती तो ससुराल पक्ष के लोग महिला को जिंदा जला देते. स्थानीय पुलिस अधिकारी ने इस संबंध में बताया कि पुलिस ने
एमएमआर क्षेत्र में मेट्रो के पतरे ठोंक कर मेट्रो का जाल बिछाने का जो भ्रम निर्माण किया जा रहा है, यह 2019 के चुनाव में जनता को छलने के लिए बीजेपी का एक और छलावा है.: मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम

एमएमआर क्षेत्र में मेट्रो के पतरे ठोंक कर मेट्रो का जाल बिछाने का जो भ्रम निर्माण किया जा रहा है, यह 2019 के चुनाव में जनता को छलने के लिए बीजेपी का एक और छलावा है.: मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम

मुंबई: मुंबई समेत पूरे एमएमआर क्षेत्र में मेट्रो के पतरे ठोंक कर मेट्रो का जाल बिछाने का जो भ्रम निर्माण किया जा रहा है, यह 2019 के चुनाव में जनता को छलने के लिए बीजेपी का एक और छलावा है। मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम ने सोमवार को यह बातें एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के इस चुनावी छलावे से मुंबई की जनता रोज परेशान हो रही है। जगह-जगह जमीन खोद कर छोड़ दी गई है। इससे ट्रेफिक जैम हो रहा है। प्रदूषण बढ़ रहा है। निरुपम ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 2016 में कहा था कि मेट्रो ए और बी का काम 2019 तक पूरा हो जाएगा। अब कहा जा रहा है कि 2022 तक पूरा होगा। वर्तमान में 2019 चल रहा है। मेट्रो के पांच रूट में से एक भी रूट का काम पूरा नहीं हुआ है। काम की जो गति है उसके मुताबिक लगता नहीं है कि 2030 तक भी यह काम पूरा हो पाएगा। मुंबई में एक साथ मेट्रो के पांच रूटो
नगर पालिका स्कूलों में तबादलों का खेल हो गया फेल!

नगर पालिका स्कूलों में तबादलों का खेल हो गया फेल!

यहां उपस्थित विद्यार्थियों की संख्या कम बताकर किया जाना था शिक्षकों का तबादला भिवंडी, भिवंडी मनपा के उर्दू स्कूलों के 105 शिक्षकों का तबादला करने के मनपा प्रशासन के षडयंत्र पर पानी फिरता नजर आ रहा है। शिक्षाधिकारी द्वारा दी गई संच मान्यता में उर्दू माध्यम से पढ़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर 115 शिक्षकों की कमी बताई गई है, जबकि मनपा द्वारा विद्यार्थियों की उपस्थिति का पता लगाने के लिए उर्दू स्कूलों में कराई गई अचानक गिनती में लगभग 82 प्रतिशत विद्यार्थी उपस्थित पाए गए हैं। अनुपस्थित रहने वाले 12 प्रतिशत विद्यार्थियों में सिर्फ 5.6 प्रतिशत विद्यार्थी ही लगातार अनुपस्थिति पाए गए हैं। बता दें कि मनपा द्वारा संचालित उर्दू माध्यम के 48 प्राथमिक स्कूलों में 17155 विद्यार्थी पढ़ते हैं। विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर शिक्षाधिकारी द्वारा दी गई संच मान्यता में 658 शिक्षकों की आवश्यकता
नाबालिगों से अप्राकृतिक यौनाचार के आरोपी की सजा बरकरार

नाबालिगों से अप्राकृतिक यौनाचार के आरोपी की सजा बरकरार

मुंबई: बॉम्बे हाई कोर्ट ने पुणे जिले में तीन नाबालिग लड़कों से अप्राकृतिक यौनाचार और उनपर यौन हमलों के आरोप में एक बोर्डिंग हाउस के मालिक को 10 साल जेल की सजा सुनाने का निचली अदालत का फैसला बरकरार रखा है। न्यायमूर्ति एएम बदर ने पिछले हफ्ते आरोपी बंशीधर घूमरे की ओर से दाखिल अपील खारिज कर दी। बंशीधर ने सत्र अदालत के जून 2015 के फैसले को चुनौती दी थी। पुणे जिले के खेड़ तालुका में बोर्डिंग हाउस संचालित करने वाले बंशीधर को वहां रहने वाले तीन नाबालिग लड़कों से अप्राकृतिक यौनाचार और उनपर यौन हमलों के आरोप में जनवरी'14 में गिरफ्तार किया गया था। इन लड़कों के माता-पिता ने वाद्य यंत्र की शिक्षा एवं धार्मिक अध्ययन के लिए उनका दाखिला बोर्डिंग हाउस में कराया था। अभियोजन पक्ष के मुताबिक, यह घटना अक्टूबर'13 से जनवरी'14 के बीच हुई। 27 जनवरी 2014 को पीड़ितों ने एक-दूसरे से घटना का जिक्र किया और फिर उनमें स
BJP नेता के हत्यारोपी ने खुद को किया घायल, अस्पताल में भर्ती

BJP नेता के हत्यारोपी ने खुद को किया घायल, अस्पताल में भर्ती

मंदसौरः  मध्य प्रदेश के मंदसौर में नगर पालिका अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार के हत्यारोपी मनीष बैरागी ने हवालात में खुद को घायल कर लिया. वो अचानक अपना सिर हवालात की सलाखों से टकराने लगा. जिसकी वजह से उसके सिर से खून बहने लगे. वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने फौरन हवालात में जाकर उसे रोका. बाद में उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. मंदसौर में बीती 17 जनवरी को बीजेपी नेता और नगर पालिका अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया था. पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए हत्या आरोपी को अगल दिन यानी 18 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया था. जिसकी पहचान मनीष बैरागी के रूप में हुई थी. पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे अदालत ने 23 जनवरी तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया. पुलिस उसे वायडीनगर थाने में रखकर लगातार उससे पूछताछ कर रही थी. इसी
72 हजार की ठगी का शिकार

72 हजार की ठगी का शिकार

मुंबई: मुंबई के बांद्रा में एक युवक को अपने बॉस के लिए वीवीआईपी मोबाइल नंबर खरीदना महंगा साबित हो गया. युवक ठगों के झांसे में आ गया और उसने 72 हजार रुपये गंवा दिए. इस घटना के सामने आने के बाद बांद्रा पुलिस ने मामला दर्ज किया है. शिकायत के अनुसार, एक नामी कंपनी के प्रेसिडेंट को कुछ दिन पहले वीवीआईपी नंबर खरीदने का एक मैसेज आया था. उन्होंने यह मैसेज कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट को फॉरवर्ड किया और उनसे इस नंबर को खरीदने के लिए कहा. इसके बाद जब वाइस प्रेसिडेंट ने दिए गए नंबर पर कॉल किया तो सामने एक महिला ने फोन उठाया और खुद को नामी टेलिकॉम कंपनी का कर्मचारी बताया. महिला ने कहा कि कंपनी डिस्काउंट पर वीवीआईपी मोबाइल नंबर उपलब्ध करवाती है. इसके लिए उन्हें 72 हजार रुपये एडवांस में जमा करने होंगे. कुछ दी दिनों में फोन एक्टिव हो जाएगा. महिला ने उन्हें एक अकाउंट नंबर दिया और उसमें पैसा जमा करवाने के लिए
नजफगढ़ इलाके में बारिश से ढही दीवार, 2 युवकों की मौत

नजफगढ़ इलाके में बारिश से ढही दीवार, 2 युवकों की मौत

दिल्लीः  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. यह हादसा नजफगढ़ के नगली के फैक्ट्री इलाके में सोमवार शाम करीब चार बजे हुआ. इसमें जान गंवाने वाले युवकों की पहचान 20 वर्षीय जसबीर और 25 वर्षीय करीम के रूप में हुई है. दोनों दोस्त बताए जा रहे हैं और गैस सिलेंडर बेचने का काम करते थे. जब दीवार गिरी, तब दोनों वहीं पर मौजूद थे. बताया जा रहा है कि यह दीवार दिल्ली में हुई भारी बारिश के चलते गिरी है. सोमवार शाम हुए हादसे के वक्त करीम और जसबीर दीवार के ठीक बगल में मौजूद थे. उस वक्त हल्की-हल्की बारिश हो रही थी. तभी बगल की दीवार भरभरा कर उनके ऊपर गिर गई. दोनों दीवार के मलबे में दब गए. इस दौरान घटनास्थल के पास से गुजर रहे लोगों ने मलबा हटाकर दोनों को बाहर निकाला. इसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस दौरान मौक
अब व्हाट्सएप ग्रुप में होती है वारदात की प्लानिंग

अब व्हाट्सएप ग्रुप में होती है वारदात की प्लानिंग

हर पेशे में ये कहा जाता है कि अपने काम में हमेशा अपडेट रहो. वर्ना पीछे रह जाओगे. अब जुर्म भी तो एक पेशा ही है. तो ज़ाहिर है इस फ़लसफ़े को मुजरिम भी अपनाते होंगे. ऐसा ही कुछ बिहार में हुआ है. बिहार के कुछ छटे हुए बदमाशों ने टेक्नोलोजी का इस्तेमाल करते हुए जुर्म करने के तरीके को भी हाईटेक बना दिया. इसके लिए बाकायदा 22 अपराधियों की एक टीम बनाई गई. टीम का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया और इसके साथ ही गुनाह के खेल का एक नया तरीका ईजाद हो गया. यूज़र 1- अगला प्लान क्या है? यूज़र 2- बैंक लूटना है यूज़र 1- कौन सा बैंक? यूज़र 2- एसबीआई यूज़र 1- मगर उसमें तो हथियारों की ज़रूरत पड़ेगी यूज़र 2- ये चलेंगे.. (हथियार और पिस्टल की फोटो भी) यूज़र 1- सही है भाई, लेकिन कितने हथियारों की ज़रूर पड़ेगी यूज़र 2- डोंट वरी.. सब इंतज़ाम हो गया है. यूज़र 1- तो कब का प्लान है? यूज़र 2- जल्दी ही करेंगे तैयार रह
बैरक में शराब बेच रहे थे पुलिसकर्मी, रंगे हाथों गिरफ्तार

बैरक में शराब बेच रहे थे पुलिसकर्मी, रंगे हाथों गिरफ्तार

बिहारः बिहार में शराब पीना और बेचना दोनों ही जुर्म है. और इस जुर्म की निगरानी की जिम्मा है पुलिस विभाग पर. लेकिन जब वर्दीवाले ही शराब बेचने लगे तो क्या होगा. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है राज्य के बेगूसराय में. जहां पांच पुलिसकर्मी विदेशी शराब के साथ उस वक्त पकड़े गए, जब वे पुलिस बैरक में ही शराब बेच रहे थे. इस मामले में पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कार्रवाई की गई. बेगूसराय में थाना मुफस्सिल के प्रभारी आरबी प्रसाद ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए पांच पुलिसकर्मी बैरक में अक्सर शराब बेचते थे. इसी के बाद पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार के निर्देश पर रविवार की रात पुलिस बैरक में छापेमारी की गई, जहां से पांच कार्टून विदेशी शराब बरामद की गई. थाना प्रभारी आरबी प्रसाद के मुताबिक पुलिस ने पिछले दिनों छापेमारी के दौरान अलग अलग इलाकों से अवैध शराब बरामद की. उसी में से पांच पेटी शराब इन पुलिसक
महाराष्ट्र के ठाणे में 16 साल की लड़की ने बच्ची का किया मर्डर

महाराष्ट्र के ठाणे में 16 साल की लड़की ने बच्ची का किया मर्डर

बच्ची की मां ने आरोपी लड़की को किसी बात पर डांटा था ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे में एक 16 वर्षीय लड़की ने पड़ोस में रहने वाली महिला की दो साल की बेटी की जान ले ली। लड़की महिला द्वारा डांटे जाने से नाराज थी और बदला लेने के लिए उसने इस घटना को अंजाम दिया। आरोपी लड़की दसवीं क्लास की स्टूडेंट है। इंस्पेक्टर अजय वसावे ने बताया कि यह घटना ठाणे के तुलाई गांव में हुई है। शनिवार को अचानक दो वर्षीय बच्ची मनिष्का अपने घर के पास से खेलते हुए गायब हो गई। वसावे ने बताया कि परिवारवालों की सूचना पर पुलिस और पड़ोसियों ने आसपास बच्ची को खोजना शुरू कर दिया। बच्ची के परिवार ने पड़ोस में रहने वाली 16 वर्षीय लड़की पर शक जताया जिसके बाद उसके घर की तलाशी ली गई। तलाशी में पुलिस को बच्ची का शव बरामद हुआ, जो आरोपी लड़की ने अपने घर में छुपा रखा था। पुलिस ने बताया कि लड़की ने बच्ची का गला दबाकर उसकी हत्या की है। दरअसल