बीएमसी ने गिराईं सीढ़ियां, रेस्ट्रॉन्ट ने निकाला अनोखा तरीका
मुंबई, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के उपनगर खार स्थित एक रेस्ट्रॉन्ट ने बीएमसी द्वारा सीढ़ियां गिराए जाने के बाद अपने ग्राहकों को पहली मंजिल तक पहुंचाने के लिए एक अनोखा तरीका इस्तेमाल किया है। खार पश्चिम में स्थित कैलाश परबत नाम के रेस्ट्रॉन्ट ने ग्राहकों को पहली मंजिल तक पहुंचाने के लिए एक वैन से जुड़ी हुई एक अस्थाई सीढ़ी का इस्तेमाल किया है। जानकारी के अनुसार, बीएमसी ने पिछले साल रेस्ट्रॉन्ट की मुख्य सीढ़ी को अवैध निर्माण बताकर ध्वस्त कर दिया था। इसके बाद रेस्ट्रॉन्ट ने एक वैन से जुड़ी हुई अस्थाई सीढ़ी लगाई, लेकिन जानकार इसे फायर सेफ्टी के नियमों का उल्लंघन बता रहे हैं। पिछले साल लिंकिंग रोड पर स्थित एक आवासीय भवन लोटिया पैलेस के ग्राउंड फ्लोर पर अनाधिकृत निर्माण करने के लिए बीएमसी ने रेस्ट्रॉन्ट को नोटिस जारी किया था। इसके बाद 4 अप्रैल, 2018 को बीएमसी ने मुंबई नगर निगम (एमएमसी) अधिनियम









