सड़क, नालियों की क्राॅसिंग पुलियाएं टूटीं, नजर हटते ही दुर्घटना का भय
टिमरनी। वार्ड 7 व 8 में सड़क और क्राॅसिंग पुलिया की जर्जर हालत। शहर के अधिकांश वार्ड की गली मोहल्लों में सड़कें खुदी हुई पड़ी है। इससे रहवासियों को आवागमन में मुश्किलें हो रही है। गली, मोहल्लों में सीमेंट कांक्रीट की सड़कें बदहाल हो गई है, जिन्हें सुधारने की रुचि जिम्मेदार नहीं ले रहे हैं। वर्तमान परिषद ने शहर में विकास कार्य करने के दम पर चुनाव लड़ा था, लेकिन शहर में विकास के काम नाममात्र के ही किए हैं। शहर के लोगों का कहना है कि शासन, प्रशासन और नगर परिषद के जितने भी प्रकार के कर है उन सभी की अदायगी करते हैं। इन करों को देने के बाद क्या उन्हें अच्छी सड़क नहीं मिल सकती। यह सवाल बार बार उभरकर सामने आता है। दरअसल लंबे समय से शहर के वार्डों में गली मोहल्लों की सड़कों की दशा सुधारे जाने कोई पहल नहीं की गई है, जिससे सड़के जर्जर हाल हो गई है। कारण, वादे बहुत होते हैं, घोषणाएं बहुत की जाती है, लेकिन असल









