Friday, November 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

एडीएम कोर्ट ने अवैध रेत परिवहन के मामले में डंपर मालिक व चालक पर 48150 रुपए जुर्माना

एडीएम कोर्ट ने अवैध रेत परिवहन के मामले में डंपर मालिक व चालक पर 48150 रुपए जुर्माना

हरदा| एडीएम कोर्ट ने अवैध रेत परिवहन के मामले में डंपर मालिक व चालक पर 48150 रुपए जुर्माना किया है। जानकारी के मुताबिक 29 अक्टूबर खनिज निरीक्षक ने टिमरनी में निरीक्षण किया। इस दौरान डंपर क्रमांक एमपी 13 एच 1198 में 4.26 घन मीटर रेत बिना रायल्टी के मिली। एडीएम कोर्ट ने मालिक दीपक पिता रामचंद्र पैड़वा निवासी करोदिया जिला उज्जैन व चालक प्रकाश पिता पीराजी निवासी उज्जैन पर 48150 रुपए अर्थदंड किया है।
बाइक की नंबर प्लेट बदल करते थे वारदात, 4 बदमाश गिरफ्तार

बाइक की नंबर प्लेट बदल करते थे वारदात, 4 बदमाश गिरफ्तार

नोएडा: नोएडा पुलिस ने चोरों के एक ऐसे गैंग को पकड़ा है जो चोरी की बाइक से वारदात को अंजाम देते थे. ये लोग एक बाइक के कई नंबर प्लेट रखते थे. एक बार जो नंबर प्लेट लगाकर वारदात को अंजाम देते फिर दोबारा उस प्लेट का इस्तेमाल नहीं करते थे. यही वजह है कि पुलिस की पकड़ से ये बचे हुए थे. नोएडा पुलिस ने सेक्टर-15 के पास बैरिकेड लगाकर चेकिंग कर रही थी. तभी एक स्कूटी और बाइक पर 5 लड़के आते दिखे. उन्हें देखते ही पुलिस को शक हुआ और रुकने के लिए इशारा किया, लेकिन पांचों लड़के बाइक और स्कूटी छोड़कर भागने लगे. बैरिकेड पर तैनात सभी पुलिस वाले उनके पीछे भागे और पांच में से चार बदमाशों (वसीम, दिलशाद, मंजीत और विजय) को पकड़ लिया, जबकि शाहरुख नाम का एक बदमाश मौके से भाग निकला. जब पुलिस ने इनकी और इनकी गाड़ियों की जांच की तो इनके पास से 4 तमंचे, कुछ कारतूस, लूटे हुए मोबाइल बरामद किए. जांच में पता लगा कि वो स्
कुंवारी लड़कियों के खून से नहाती थी ये सीरियल किलर, 650 कत्ल

कुंवारी लड़कियों के खून से नहाती थी ये सीरियल किलर, 650 कत्ल

मुंबई: दुनियाभर में सीरियल किलिंग के मामले इतिहास में दर्ज हैं. लेकिन इन कातिलों में कुछ ऐसी महिलाएं भी शामिल हैं, जिनके नाम सुनकर लोग दहशत से कांपने लगते थे. लोगों की रूह कांप उठती थी. ऐसी ही एक महिला सीरियल किलर थी एलिजाबेथ बाथरी. जो कुंवारी लड़कियों के खून से नहाती थी. हाई प्रोफाइल सीरियल किलर सीरियल किलर एलिजाबेथ बाथरी की खौफनाक दास्तान करीब 400 साल पुरानी है. वो बहुत ही हाई प्रोफाइल महिला थी. इतिहास के पन्नों में दर्ज उसकी खूनी कहानी के मुताबिक हंगरी साम्राज्य की उस सीरियल किलर ने 1585 से 1610 के बीच अपने महल में करीब 600 से ज्‍यादा लड़कियों को मौत के घाट उतारा था. हमेशा जवान रहना चाहती थी एलिजाबेथ एलिजाबेथ बाथरी को न जाने कहां से पता चल गया था कि अगर वो कुंवारी लड़कियों के खून से नहाएगी तो जिंदगीभर जवान और खूबसूरत बनी रहेगी. बस उसके इसी लालच ने उस ऐसा कातिल बना दिया कि वो मौत का द
अलार्म बजा, सोना बचा खाली हाथ भागे चोर

अलार्म बजा, सोना बचा खाली हाथ भागे चोर

वसई : वसई पूर्व के गोखिवरे तालाब स्थित मुथुट फिनकार्प गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी में चोरी करने आए चोरों के मंसूबों पर वहां लगे अलार्म ने पानी फेर दिया। वारदात से पहले कंपनी में लगा अलार्म बजने से उन्हें खाली हाथ भागना पड़ा। चोरों ने जाते-जाते पास स्थित एक एटीएम को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन वहां भी उन्हें सफलता नहीं मिली। शिकायत के बाद वालीव पुलिस धारा 380,511 के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रकाश बिराजदार ने बताया कि रविवार की सुबह 5 बजे गोखिवरे स्थित मुथुट फाइनेंस कंपनी में चोर शटर तोड़ रहे थे, उसी दौरान कंपनी का अलार्म बज गया जिससे चोर डर से भाग निकले। भागने के क्रम में चोरों ने वहीं पास स्थित पंजाब नैशनल बैंक के एटीएम को तोड़ने की कोशिश की। कंपनी के मैनेजर की शिकायत पर वालीव पुलिस अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज कर लिया है।
दलित महिला से रेप, फिर चेहरा कुचलकर मार डाला

दलित महिला से रेप, फिर चेहरा कुचलकर मार डाला

यूपीः उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बलात्कार और हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पहले एक महिला के साथ बलात्कार किया गया और फिर उसका चेहरा कुचल कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई. महिला की लाश हाइवे के किनारे से बरामद हुई है. रेप और हत्या की यह वारदात मेरठ के दौराला इलाके की है. दरअसल, बुधवार की सुबह लोगों ने वहां हाइवे के किनारे एक महिला की अर्धनग्न लाश पड़ी देखी. फौरन इस बात की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में ले लिया और छानबीन शुरू की. पुलिस ने पाया कि महिला का कत्ल ईंट से चेहरा कुचलकर किया गया है. उसकी लाश को पंचनामे की कार्रवाई के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए दिया. पुलिस को शक है कि महिला से बलात्कार के बाद उसकी हत्या की गई है. महिला की शिनाख्त कर ली गई है. महिला दलित समुदाय से ताल्लुक रखती है. पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक दौराला की रहने वा
बंगला, खरीदने वाले और बेचने वाले पर केस, अरेस्ट

बंगला, खरीदने वाले और बेचने वाले पर केस, अरेस्ट

मुंबई, मुंबई की गोमदेवी पुलिस ने एक व्यवसायी को गिरफ्तार किया है। कारोबारी पर आरोप है कि उसने आयकर विभाग द्वारा सील किया गया अपना बंगला बेच दिया। आईटी ने उसका गोराई का यह बंगला 5.5 करोड़ रुपये टैक्स डिफॉल्टर होने के बाद अटैच किया था। पुलिस ने बताया कि चिनमन पटेल का मेटल फैब्रिकेशन का व्यवसाय है। उसके खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी और आपराधिक षडयंत्र के तहत केस दर्ज किया है। उसे मंगलवार को कोर्ट के सामने पेश किया गया और फिर न्यायिक हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने बताया कि चिनमल पटेल की संपत्ति का 2009 और 2013 में मूल्यांकन किया गया था। आईटी विभाग ने पाया कि उन्होंने आयकर से बचने के लिए फर्जी खरीद की रसीदें लगाईं। उनके पास अघोषित संपत्ति भी पाई गई। आयकर विभाग ने यह भी पाया कि उन्होंने कई संपत्तियां भी खरीदी हैं। उनके ऊपर 5.5 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी पाई गई। उन्होंने आयकर विभाग का यह टैक्स नह
प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह की वजह से विधानसभा चुनावों में हारी बीजेपी

प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह की वजह से विधानसभा चुनावों में हारी बीजेपी

मुंबई, महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना के मुखिया राज ठाकरे ने राजस्‍थान और छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत और मध्‍य प्रदेश में शानदार प्रदर्शन पर तंज कसते हुए कहा है कि 'पप्‍पू' अब परमपूज्‍य हो गया है। बता दें कि राहुल गांधी को उनके विरोधी 'पप्‍पू' नाम से बुलाते हैं और इसी के जरिए एमएनएस अध्‍यक्ष राज ठाकरे ने उन पर निशाना साधा है। कांग्रेस को यह जीत ऐसे समय पर मिली है जब राहुल गांधी के अध्‍यक्ष बनने का एक साल पूरा हो गया है। राज ठाकरे ने कहा, 'गुजरात में राहुल गांधी अकेले थे, यहां तक कि कर्नाटक और अब यहां भी। अब पप्‍पू परमपूज्‍य हो गया है। क्‍या उनके नेतृत्‍व को राष्‍ट्रीय स्‍तर पर स्‍वीकार किया जाएगा? आप देख रहे हैं।' उन्‍होंने बीजेपी पर भी तीखा हमला बोला। राज ठाकरे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह की वजह से पार्टी की हार सुनिश्चित थी। उन्‍होंने क
बीजेपी की हार के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी और अमित शाह को दिखाया चाय बेचते

बीजेपी की हार के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी और अमित शाह को दिखाया चाय बेचते

मुंबई, पांच राज्‍यों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की करारी शिकस्‍त के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह का मुखौटा पहनकर उन्‍हें चाय बेचते हुए दिखाया। इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे बेटी और महाराष्‍ट्र के शोलापुर से विधायक परिणीति शिंदे भी मौजूद थीं। इस तस्‍वीर के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद बुधवार को केंद्रीय मंत्री स्‍मृति इरानी ने तीखा पलटवार किया। स्‍मृति इरानी ने एक ट्वीट के जवाब में ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने करियर की शुरुआत बेहद साधारण तरीके से की थी। आज के इस घमंड भरे जश्‍न में मेहनतकश लोगों के प्रति वह मानसिकता सामने आ गई जो उनसे नफरत करती है। और अभी 24 घंटे भी नहीं हुए हैं। बता दें कि चुनाव परिणाम आने के बाद राहुल गांधी ने कहा था कि पीएम मोदी के अंदर अहंक
बिहार में एक डीएम और उनकी पत्नी के बीच का झगड़ा सड़क पर

बिहार में एक डीएम और उनकी पत्नी के बीच का झगड़ा सड़क पर

बिहार : बिहार में एक डीएम और उनकी पत्नी के बीच का झगड़ा सड़क पर आ गया है. उनकी पत्नी इंसाफ के लिए ठोकरें खा रही हैं. मामला जमुई के डीएम धर्मेन्द्र कुमार से जुड़ा है. वह अपनी पत्नी वत्सला सिंह को तलाक देना चाहते हैं पर वत्सला उनके साथ ही रहना चाहती हैं. वत्सला सिंह अपने पति के साथ रहने के लिए तमाम कोशिशें कर रही हैं. वत्सला सिंह ने जमुई में डीएम आवास के बाहर धरना भी दिया लेकिन डीएम साहब नहीं पसीजे. धर्मेन्द्र कुमार को हर हाल में तलाक चाहिए. महिला अधिकारी से संबंध के आरोप सवाल था कि डीएम अपनी पत्नी से तलाक क्यों चाहते हैं. पत्नी वत्सला सिंह ने तलाक के पीछे की वजहों को तलाशना शुरू किया. वत्सला सिंह के मुताबिकउनके पति धर्मेन्द्र कुमार यूपी की एक पीसीएस अधिकारी की वजह से उनसे तलाक लेना चाहते हैं. वो महिला पीसीएस इस वक्त यूपी के एक जिले मेंएसडीएम के पद पर तैनात हैं. धर्मेन्द्र कुमार और उस मह
मुंबई मनपा की ओर से ठाणेकरों को रोजाना १५० मिलियन लीटर पानी की आपूर्ति

मुंबई मनपा की ओर से ठाणेकरों को रोजाना १५० मिलियन लीटर पानी की आपूर्ति

मुंबई : मुंबई मनपा की ओर से ठाणेकरों को रोजाना १५० मिलियन लीटर पानी की आपूर्ति की जाती है। प्रशासन अब ठाणे में होनेवाली पानी आपूर्ति के कर में ५० प्रतिशत की वृद्धि करनेवाला है। १५ वर्षों के बाद पहली बार यह वृद्धि की जा रही है। शहर से बाहर होनेवाले पानी आपूर्ति पर कर वृद्धि करने की नीति के तहत पानी कर बढ़ाया जा रहा है। इस आशय का प्रस्ताव मंंजूरी के लिए स्थायी समिति में लाया जाएगा। इसके बाद इसे अमल में लाया जाएगा। बता दें कि मुंबई को रोजाना ३,९०० मिलियन लीटर पानी की आपूर्ति सात झीलों से की जाती है, जिसमें से १५० मिलियन लीटर पानी ठाणे और भिवंडी को सप्लाई किया जाता है। मनपा अधिनियम १८८८ कलम २०० के तहत ठाणे को पानी आपूर्ति की जाती है। पिछले कई वर्षों से पानी कर में कोई वृद्धि नहीं हुई थी। इस पार्श्वभूमि पर मनपा क्षेत्र के अंतर्गत लागू दर, बाहरी इलाकों के लिए लागू दर व महाराष्ट्र जल संपदा नियमन