Friday, November 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

गैंगरेप के बाद खून से लथपथ हुए कुत्ते की मौत, चार लोगों ने बनाया था हवस का शिकार

गैंगरेप के बाद खून से लथपथ हुए कुत्ते की मौत, चार लोगों ने बनाया था हवस का शिकार

मुंबई : मलाड पश्चिम के मालवानी इलाके में चार पुरुषों द्वारा कथित रूप से गैंगरेप किए गए कुत्ते की उपचार के दौरान मौत हो गई है। बीती शनिवार को चार लोगों ने कथित रूप से एक कुत्ते के साथ गैंगरेप किया था। इसमें वह कुत्ता बहुत चोटिल हो गया था। इस कुत्ते पर पशु चिकित्सालय में उपचार शुरू थे। इसी उपचार के दौरान उसकी मौत हुई है। स्थानीय निवासी सुधा फर्नांडिस इस कुत्ते को रोजाना खाना खिलाती थी। बीती शनिवार को सुधाने इस कुत्ते को घायल अवस्था में पाया था। सुधा ने बताया कि कुत्ता दर्द में था और वह किसी को भी खुद को छूने नहीं दे रहा था। सुधा ने मामले की पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है। बाद में एक ऑटो ड्राइवर ने सुधा को बताया कि नशे में धुत चार लोगों ने कुत्ते के साथ रेप किया है। उसी ड्राइवर ने सुधा को कहा कि कुत्ते को डॉक्टर के इलाज की जरूरत है। तभी, जानवरों के हित में काम करने वाले एक एनजीओ 'Animals M
पुलिस को दूसरे सीरियल रेपिस्ट की तलाश, 5 बच्चों से रेप केस में वॉन्टेड

पुलिस को दूसरे सीरियल रेपिस्ट की तलाश, 5 बच्चों से रेप केस में वॉन्टेड

मुंबई, पिछले दिनों मुंबई में बच्चों से सीरियल रेप के आरोपी रेहान कुरैशी को गिरफ्तार करने के बाद नवी मुंबई क्राइम ब्रांच अब एक और सीरियल रेपिस्ट की तलाश में है जो पिछले साल तक बच्चों को अपना शिकार बनाया करता था। नवी मुंबई पुलिस ने संदिग्ध के फोटो जारी कर दिए हैं और उसके बारे में जानकारी देने वालों को 25 हजार रुपए देने का ऐलान किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी सीसीटीवी कैमरा में लाल रंग की टीशर्ट पहने देखा गया था। वह नवी मुंबई, ठाणे और मुंबई के डिंदोशी में कम से कम 5 मामलों में वॉन्टेड है। पुलिस ने बताया कि आरोपी गैस सिलिंडर डिलीवरी करने के बहाने से जाता था और पीड़ितों से सिलिंडर उठाने में मदद करने को कहता था। उसके बाद उन्हें सुनसान जगह पर ले जाकर उनका यौन शोषण करता था। एक सीनियर पुलिस ऑफिसर ने बताया है, 'डिंदोशी पुलिस से हमें सीसीटीवी फोटो मिला है और हमें उसे ढूंढ रहे हैं। उसका फोटो बांट दि
भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी, लेकिन बहुमत के आंकड़े से दूर रह सकती हैसर्वे

भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी, लेकिन बहुमत के आंकड़े से दूर रह सकती हैसर्वे

अगर अभी लोकसभा चुनाव होते हैं, तो भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी, लेकिन बहुमत के आंकड़े से दूर रह सकती है। हाल ही में लॉन्च हुए 'नेता ऐप' की ओर से किए गए एक सर्वे के अनुसार भाजपा को नुकसान उठाना पड़ सकता है। वहीं, सर्वे के हिसाब से कांग्रेस 2014 के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करते हुए सीटों की संख्या में बढ़ोतरी करती दिख रही है, लेकिन सरकार बनाने की होड़ से काफी दूर है। सर्वे के मुताबिक, अगली सरकार के गठन मे क्षेत्रीय दलों की भूमिका अहम रह सकती है। नेता ऐप का दावा है कि यह सर्वे 2 करोड़ लोगों के बीच किया गया है। सर्वे ऑनलाइन और फोन के माध्यम से किया गया है। हिंदी पट्टी में भाजपा को झटका बता दें कि अगर नेता के बारे में जानना है या उनकी रेटिंग करनी है, तो यह इस ऐप से किया जा सकता है। पिछले महीने इस ऐप को लॉन्च किया गया था। ऐप में सभी सांसदों और विधायकों की रिपोर्ट कार्ड मिलेगी।
शिवसेना प्रमुख उद्ध‌व ठाकरे की अयोध्या यात्रा के मौके पर पार्टी ने मुंबई समेत राज्यभर में महाआरती का आयोजन

शिवसेना प्रमुख उद्ध‌व ठाकरे की अयोध्या यात्रा के मौके पर पार्टी ने मुंबई समेत राज्यभर में महाआरती का आयोजन

मुंबई, शिवसेना प्रमुख उद्ध‌व ठाकरे की अयोध्या यात्रा के मौके पर पार्टी ने मुंबई समेत राज्यभर में महाआरती का आयोजन किया है। खास बात यह है कि महाआरती सभी जगह शाम को 6 बजे एक साथ शुरू होगी। बता दें कि 26 साल पहले 1992 में जब अयोध्या में ढांचा टूटा था उस समय भी शिवसेना ने महाआरती का आयोजन किया था। बता दें कि शनिवार की दोपहर उद्धव ठाकरे अपने परिवार के साथ अयोध्या पहुंचेंगे। अयोध्या के लक्ष्मण किला मैदान पर अयोध्या के संतों-आचार्यों का पूजन करेंगे। उसके बाद शाम को 6 बजे सरयू नदी के तट पर होने वाली आरती में शामिल होंगे। रविवार को सुबह वह रामलला के दर्शन करेंगे, फिर जनसंवाद में हिस्सा लेंगे और दोपहर तक मुंबई के लिए रवाना हो जाएंगे। मुंबई में महिला आघाडी फ्रंट पर शिवसेना के तमाम बड़े नेता, विधायक, सांसद और पदाधिकारी उद्ध‌व ठाकरे के साथ अयोध्या गए हैं। इसलिए महाआरती की जिम्मेदारी शिवसेना की महिल
जनवरी 2001 से अक्टूबर 2018 तक विदर्भ में 15,629 किसानों ने आत्महत्या की

जनवरी 2001 से अक्टूबर 2018 तक विदर्भ में 15,629 किसानों ने आत्महत्या की

मुंबई, जनवरी 2001 से अक्टूबर 2018 तक विदर्भ में 15,629 किसानों ने आत्महत्या की। जनवरी 2018 से सितंबर 2018 तक मराठवाड़ा में 674 किसानों ने आत्महत्या की ऐसी जानकारी राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटील ने विधानसभा में लिखित रूप से दी। परभणी के विधायक राहुल पाटील, विरोधी पक्ष नेता राधाकृष्ण विखे पाटील व अन्य सदस्यों ने किसानों की आत्महत्या से संबंधित प्रश्न विधानसभा में पूछा था, जिसका उत्तर देते हुए राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटील ने सदन को बताया कि विदर्भ के 6 जिलों में जनवरी 2001 से अक्टूबर 2018 तक अलग-अलग कारणों से 15,629 किसानों ने आत्महत्या थी जिसमें 7,008 किसानों की मदद दी गई जबकि 8,406 मामलों में किसानों मदद की अपात्र ठहराया गया । 215 मामलों की जांच अभी तक चल रही है। करीब 5000 किसानों को मदद दी गई मदद स्वरूप उन्हें एक लाख रुपये मदद दी गई। इसी तरह मराठवाड़ा क्षेत्र में 674 किसानों ने आत्महत्या
मनपा के उप कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संतोष रेवंकर ने बताया कि खसरा के कारण वर्ष २०१५ में विश्वभर में १ लाख ३४ हजार २०० लोगों की मौत

मनपा के उप कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संतोष रेवंकर ने बताया कि खसरा के कारण वर्ष २०१५ में विश्वभर में १ लाख ३४ हजार २०० लोगों की मौत

मुंबई सहित पूरे देश में आज भी कई बच्चे खसरा (मीजल्ज) और रूबेला जैसी गंभीर बीमारी का शिकार हो रहे हैं। भारत सरकार ने आगामी साल २०२० तक मीजल्ज-रूबेला के संपूर्ण उन्मूलन का लक्ष्य रखा है। ऐसे में मुंबई के भविष्य को स्वस्थ रखने के लिए मनपा के स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। २७ नवंबर से मुंबई के तमाम स्कूलों में फिर चाहे सरकारी हो या निजी सभी स्कूलों के विद्यार्थियों को मीजल्ज-रूबेला (एमआर) से सुरक्षा का सिरिंज लगाया जाएगा। मनपा के उप कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संतोष रेवंकर ने बताया कि खसरा के कारण वर्ष २०१५ में विश्वभर में १ लाख ३४ हजार २०० लोगों की मौत हुई थी, जिसमें से ३६ प्रतिशत यानी ४९ हजार २०० मौतें हिंदुस्थान में हुई थीं। मुंबई के सभी अभिभावकों से हमारा निवेदन है कि वे बेझिझक अपने बच्चों का स्कूल में टीकाकरण होने दें। टीकाकरण की प्रक्रिया बिल्कुल सुरक्षित है। इस मुहिम में म
नोएडा के सेक्टर 63 स्थित छिजारसी गांव में एक होटल  के कमरे में युवक ने युवती को मारी गोली, फिर कर ली खुदकुशी

नोएडा के सेक्टर 63 स्थित छिजारसी गांव में एक होटल के कमरे में युवक ने युवती को मारी गोली, फिर कर ली खुदकुशी

नोएडा के सेक्टर 63 स्थित छिजारसी गांव में एक होटल के कमरे में एक युवक ने अपने साथ पढ़ने वाली युवती को लेकर गया और गोली मार दी. इसके बाद पंखे पर लटककर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को लड़की गंभीर अवस्था में मिली, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में हालात को देखते हुए डॉक्टर्स ने उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया. पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस हत्या की कोशिश और आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है. साथ ही पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है, कि सीसीटीवी में युवक और युवती के साथ नजर आने वाला दूसरा युवक कौन है...? होटल टेररेने एम्पायर के रिसेप्शन पर लगे सीसीटीवी में कैद हुए तस्वीरें मोहित यादव और नेहा कि घटना से पहले की हैं. तस्व
24 घंटे के अन्दर पुलिस और बदमाशों के बीच ये चौथी मुठभेड़

24 घंटे के अन्दर पुलिस और बदमाशों के बीच ये चौथी मुठभेड़

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से मशहूर गौतमबुद्ध नगर जिले के एसएसपी डॉ. अजयपाल शर्मा के निर्देशों के बाद नोएडा पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान पुलिस मानों बदमाशों पर काल बन कर टूट पड़ी है. 24 घंटे के अन्दर पुलिस और बदमाशों के बीच ये चौथी मुठभेड़ है. इस मुठभेड़ में साबिर नाम के एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. वहीं, अंधेरे का फायदा उठाकर एक इंद्रजीत बदमाश भागने में कामयाब रहा है. घायल बदमाश दिल्ली मदनगीर का रहने वाला है जो ठक-ठक गैंग का सक्रिय सदस्य है. साबिर पर लूट के 1 दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल, घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है. वहीं, फरार अभियुक्त की तलशी के लिए पुलिस जांच में जुट गई है. मौके से पुलिस ने एक बाइक, देशी रामंचा, व कुछ कारतूस बरामद किए हैं. शातिर लूटेरे साबिर को पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस क
दाऊद के दरवाजे पर ठांय-ठांय! कराची हमले से डॉन का ठिकाना फिर चर्चा में

दाऊद के दरवाजे पर ठांय-ठांय! कराची हमले से डॉन का ठिकाना फिर चर्चा में

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कराची में स्थित चीनी काउंसलेट के पास आतंकी हमला हुआ है. शुक्रवार सुबह यहां तीन से चार आतंकी हथियारों के साथ घुस आए और गोलीबारी शुरू कर दी. भारत के लिए इस खबर की अहमयित इसलिए भी बढ़ जाती है क्योंकि जिस चीनी काउंसलेट के पास ये हमला हुआ है उससे ही चंद कदम की दूरी पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का घर है. भारत का दुश्मन नंबर वन माना जाने वाला दाऊद इब्राहिम 1993 ब्लास्ट के बाद से ही मोस्ट वांटेड रहा है. दाऊद का घर क्लिफ्टन इलाके में बताया जाता है और उसके घर से करीब 150 मीटर की दूरी पर चीनी काउंसलेट है. चीनी काउंसलेट कराची के क्लिफ्टन इलाके में ब्लॉक 4 के प्लॉट नंबर 20 पर स्थित है. वहीं भारत के पास दाऊद का फिलहाल जो पता मौजूद है वह इसी के पास है. दाऊद इब्राहिम का पता है, ''डी 13, ब्लॉक-4, कराची डेवलपमेंट अथॉरिटी, स्कीम-5, क्लिफ्टन कराची''. जो
दिल्ली से सटे गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद इलाके से एक अधेड़ को महिला से छेड़छाड़ करना पड़ा भारी, लात-घूंसे से हुई पिटाई

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद इलाके से एक अधेड़ को महिला से छेड़छाड़ करना पड़ा भारी, लात-घूंसे से हुई पिटाई

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद इलाके से एक अधेड़ द्वारा एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. यहां एक अधेड़ शराब के नशे में महिला से छेड़छाड़ कर रहा था. इसी दौरान महिला ने वहां से जा रहे लोगों की मदद से छेड़छाड़ कर रहे अधेड़ को सरेआम लात और घूंसे से जमकर पीटा. हालांकि, लोगों ने उसे पकड़ लिया, जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. मामला थाना साहिबाबाद रेलवे स्टेशन के माल गोदाम का है. दरअसल, साहिबाबाद रेलवे स्टेशन के पास माल गोदाम पर बीते गुरुवार को एक महिला ने एक मनचले को जमकर पीटा. महिला को इस मनचले पर इतना गुस्सा था कि थप्पड़ और घूंसों से खूब पिटाई की. बताया जा रहा है कि, इस महिला को ये मनचला शराब के नशे में काफी देर से परेशान कर रहा था. जब इस मनचले ने महिला को ज्यादा परेशान किया तो महिला ने पास से गुजर रहे युवकों की मदद से इस मनचले को पकड़ लिया और अन्य युवकों क