Friday, November 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

मां को पीट रहा था शराबी बाप, नाबालिग बेटों ने पीट-पीटकर मार डाला

मां को पीट रहा था शराबी बाप, नाबालिग बेटों ने पीट-पीटकर मार डाला

पंजाब के यमुनानगर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां नाबालिग बेटों ने ही अपने पिता को पीट-पीटकर मार डाला. मामला यहां के हवेली गांव का है, जहां नशे में धुत पिता ने जब अपनी पत्नी की पिटाई की तो गुस्से में बेटों ने ही पिता का कत्ल कर दिया. रविवार देर रात रणबीर सिंह जो कि पेश से मिस्त्री है शराब पीकर अपने घर पहुंचा था. घर पहुंचते ही उसने अपनी पत्नी के साथ रोजाना की तरह बहस शुरू कर दी. बाद में बहस हाथापाई में बदल गई और उसने पत्नी को पीटना शुरू कर दिया. नाबालिग बेटों को यह देखकर काफी गुस्सा आया तो उन्होंने मां को पिटाई से बचाने की कोशिश में पिता पर डंडों से धावा बोल दिया. बेटों के हमले के बावजूद पिता अपने पत्नी की पिटाई करता रहा. इस बीच बेटों ने डंडे से रणबीर के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसका खून बहना शुरू हो गया. पिता जो जख्मी हालत में देखकर बेटे घबरा गए और मौके पर भाग खड़े हुए.
अमृतसर हमले पर केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर बोले- PAK को दिया जाएगा जवाब

अमृतसर हमले पर केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर बोले- PAK को दिया जाएगा जवाब

अमृतसर आतंकी हमले और सीमा पर लगातार सीजफायर उल्लंघन को लेकर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को उसकी करतूत का जवाब दिया जाएगा. बता दें कि खुफिया रिपोर्ट में अमृतसर आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ होने की बाद सामने आई है. अमृतसर आतंकी हमले और पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर उल्लंघन की घटनाओं पर केंद्रीय मंत्री अहीर ने कहा कि अमृतसर में जो घटना हुई है, वह हमारे लिए चैलेंज है. हालांकि हम पाकिस्तान की हरकतों से अनजान भी नहीं है. उसको जवाब दिया जाएगा. इस हमले की जांच के लिए पंजाब सरकार भी काम कर रही है और गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी इसमें राज्य सरकार को पूरा सहयोग देने की बात कह चुके हैं. उन्होंने बताया कि केंद्रीय एजेंसियां अमृतसर आतंकी हमले की जांच कर रही हैं. हम हर वारदात का जवाब देते हैं और आग
मुंबई उच्च न्यायालय ने पोर्ट ट्रस्ट के एक कर्मचारी का वेतन 2016 से इस कहाआधार पर रोकने के केंद्र के निर्णय पर आधार के कारण नहीं रोक सकते सैलरीः हाई कोर्ट

मुंबई उच्च न्यायालय ने पोर्ट ट्रस्ट के एक कर्मचारी का वेतन 2016 से इस कहाआधार पर रोकने के केंद्र के निर्णय पर आधार के कारण नहीं रोक सकते सैलरीः हाई कोर्ट

मुंबई, मुंबई उच्च न्यायालय ने पोर्ट ट्रस्ट के एक कर्मचारी का वेतन 2016 से इस आधार पर रोकने के केंद्र के निर्णय पर सोमवार को सवाल उठाया कि उसने अपना बैंक खाता आधार से नहीं जोड़ा था। न्यायाधीश ए.एस. ओक और एस.के. शिंदे की एक खंडपीठ रमेश पुराले की ओर से दायर एक अर्जी पर सुनवाई कर रही थी। पुराले मुंबई पोर्ट ट्रस्ट में चार्जमैन के तौर पर कार्यरत हैं। पीठ ने कहा कि कर्मचारी का वेतन इस आधार पर नहीं रोका जा सकता कि वह अपना बैंक खाता आधार नंबर से जोड़ने में विफल रहा। पुराले ने केंद्रीय जहाजरानी मंत्रालय की ओर से उन्हें 2015 में जारी उस पत्र को चुनौती दी थी जिसमें उनसे कहा गया था कि वह अपने उस बैंक खाते को आधार कार्ड से जोड़े, जिसमें उनका वेतन डाला जाता है। उन्होंने ऐसा करने से इनकार करते हुए निजता के अपने मौलिक अधिकार का उल्लेख किया। जुलाई 2016 से उन्हें वेतन मिलना बंद हो गया, जिसके बाद उन्होंने उच्
पनवेल एमएनपी कर्मियों की अंगूठा नहीं, चेहरे से लगेगी हाजिरी

पनवेल एमएनपी कर्मियों की अंगूठा नहीं, चेहरे से लगेगी हाजिरी

नवी मुंबई, पनवेल एमएनपी ने अपने सभी एमएनपी कर्मियों की 'फेस-डिटेक्टर' जैसी अत्याधुनिक प्रणाली से हाजिरी लेनी शुरू कर दिया है। चेहरा पहचाने की तकनीक से युक्त यह प्रणाली भी अंगूठे का निशान लेने वाली बायोमेट्रिक प्रणाली का एक परिष्कृत रूप है। पनवेल एमएनपी के इस कदम से कामचोर और लेट-लतीफ एमएनपीकर्मियों पर लगाम लग गई है। इस प्रणाली के माध्यम से अब एमएनपी के विभागों में समस्त एमएनपीकर्मी समय से पहुंचेंगे और समय से काम करने के बाद अपनी ड्यूटी समाप्त कर घर जाएंगे। इससे एमएनपी का प्रशासनिक कामकाज भी तेजी से पूरा होगा। पनवेल एमएनपी ने अपने मुख्यालय, प्रभाग व विभाग कार्यालयों समेत कुल 21 स्थानों पर 'फेस-डिटेक्टर' मशीन लगा दी है। भविष्य में पनवेल एमएनपी अपने सभी कार्यस्थलों के लिए कुल 60 मशीन खरीदने वाली है। सूत्रों के अनुसार एमएनपी को एक मशीन करीब 19,000 रुपये में आ रही है। इस तरह कुल 60 मशीनों पर पन
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीबीआई अधिकारी एम के सिन्हा द्वारा उच्चतम न्यायालय में दिए हलफनामे की पृष्ठभूमि में मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीबीआई अधिकारी एम के सिन्हा द्वारा उच्चतम न्यायालय में दिए हलफनामे की पृष्ठभूमि में मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला

नयी दिल्ली, 20 नवंबर (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीबीआई अधिकारी एम के सिन्हा द्वारा उच्चतम न्यायालय में दिए हलफनामे की पृष्ठभूमि में मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला और कहा कि दिल्ली में ''चौकीदार ही चोर'' नामक क्राइम थ्रिलर चल रहा है और लोकतंत्र रो रहा है। गांधी ने ट्वीट कर कहा, ''दिल्ली में 'चौकीदार ही चोर' नामक एक क्राइम थ्रिलर चल रहा है। नए एपिसोड में सीबीआई के डीआईजी द्वारा एक मंत्री, एनएसए, कानून सचिव और कैबिनेट सचिव के खिलाफ गंभीर आरोप हैं।'' उन्होंने दावा किया, ''वहीं गुजरात से लाया उसका साथी करोड़ों वसूली उठा रहा है। अफ़सर थक गए हैं। भरोसे टूट गए हैं। लोकतंत्र रो रहा है।'' कांग्रेस ने सीबीआई के डीआईजी एम के सिन्हा द्वारा उच्चतम न्यायालय में दाखिल हलफनामे में लगाये गये भ्रष्टाचार के आरोपों की स्वतंत्र जांच की सोमवार को मांग की थी और कहा था कि उनसे प्रधानमंत्
टाटा पावर सप्लाई के धारावी स्थित 110 केवी विद्युत संग्राहक केंद्र में तकनीकी खराबी

टाटा पावर सप्लाई के धारावी स्थित 110 केवी विद्युत संग्राहक केंद्र में तकनीकी खराबी

मुंबई, टाटा पावर सप्लाई के धारावी स्थित 110 केवी विद्युत संग्राहक केंद्र में तकनीकी खराबी के कारण सोमवार को को शीतलादेवी और माहिम क्षेत्र में बिजली की सप्लाई बाधित हो गई। तकनीकी खराबी के कारण शाम 4.56 बजे विद्युत संग्राहक केंद्र की तीन इकाइयों में खराबी आई। इस घटना के बाद बेस्ट की ओर से सप्लाई का नेटवर्क बदल कर 7 से 40 मिनट के भीतर अस्थाई तौर पर सप्लाई शुरू कर दी गई। इस समस्या के स्थाई निदान के लिए बेस्ट की और से टाटा पावर से बातचीत चल रही है।
दिल्ली के बीच अब 91 नहीं 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी राजधानी

दिल्ली के बीच अब 91 नहीं 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी राजधानी

मुंबई, दिल्ली-मुंबई के बीच राजधानी एक्सप्रेस की जल्दी ही गति बढ़ने वाली है। इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। एक महीने पहले मुंबई से दिल्ली के बीच चलने वाली विशेष राजधानी एक्सप्रेस का पुश-पुल मोड में ट्रायल किया गया था। ट्रेन के दोनों छोर पर इंजन लगाकर इसे 130 किमी प्रतिघंटा की औसत रफ्तार से दौड़ाया गया था। परीक्षण सफल होने के बाद अब बोर्ड की ओर से पश्चिम रेलवे को तैयारी करने के लिए आदेश मिल चुके हैं। दो-तीन महीने में राजधानी एक्सप्रेस और भी अधिक रफ्तार से दौड़ने के लिए तैयार हो जाएगी। अभी राजधानी एक्सप्रेस की औसत स्पीड 91.2 किमी प्रति घंटा है, इसे अधिकतम 130 किमी/घंटा तक बढ़ाया जा सकेगा। बोर्ड से मिली स्वीकृति पिछले महीने पश्चिम रेलवे और रिसर्च एंड डिजाइन स्टैंडर्ड ऑर्गनाईजेशन (आरडीएसओ) द्वारा मिलकर किए गए ट्रायल के बाद रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेजी गई थी। आरडीएसओ ने बताया कि 6 नवंबर को
हंगामे, नारेबाजी और प्रदर्शन से शुरू हुआ शीतकालीन सत्र

हंगामे, नारेबाजी और प्रदर्शन से शुरू हुआ शीतकालीन सत्र

मुंबई, हंगामे, नारेबाजी और प्रदर्शन के साथ ही महाराष्ट्र विधानमंडल का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो गया। सत्र के पहले ही दिन विपक्ष ने अपने तीखे तेवर दिखाए। सरकार विरोधी नारेबाजी की। मराठा, मुस्लिम, धनगर आरक्षण का मामला गूंजा। किसानों को मदद देने की मांग के साथ प्रदर्शन हुआ। दोनों सदनों में कामकाज की शुरुआत वंदे मातरम से हुई। इसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया। इस दौरान सरकार ने अध्यादेश को टेबल करने, पूरक मांग सदन रखने सहित अन्य कामकाज पूरा करने के बाद शोक प्रस्ताव पेश किया। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी,आनंदराव नारायण राव देवकाते, वसंतराव राव धोत्रे, माधवराव जी गायकवाड, केशवराव आत्माराम पारधी, वासुदेव आनंदराव देशमुख, शिवाजीराव नारायण नागवडे, वैजनाथराव आकात, यादवराव भोयर आदि सदस्यों को दोनों सदनों में श्रद्धांजलि देकर सदन का कामकाज पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया।
मिलावटखोरों को होगी उम्र कैद

मिलावटखोरों को होगी उम्र कैद

मुंबई, मुनाफाखोरी के चक्कर में खाद्य पदार्थों में मिलावट कर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों की अब खैर नहीं। महाराष्ट्र सरकार नए मिलावट रोधी कानून में मिलावट का दोषी पाए जाने पर उम्रकैद तक की सजा का प्रावधान करने जा रही है। राज्य मंत्रिमंडल ने इसकी मंजूरी दे दी है। अब सरकार विधेयक लाने वाली है। राज्य के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं औषधि प्रशासन व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गिरीश बापट ने इसकी पुष्टि की। राज्य सरकार की ओर से कहा गया है कि अब खाद्य पदार्थो में या दवाइयों में मिलावट या नकली दवाई बेचने वालों को उम्र कैद की सजा होगी। इसके साथ ही जुर्माना भी लगेगा। फिलहाल मिलावट खोरों को छह महीने की सजा और महज एक हजार रुपये का जुर्माने का प्रावधान कानून में है। 6 महीने तक सजा होने की वजह से लोग पुलिस स्टेशन से ही जमानत ले लेते थे, लेकिन अब सभी मामलों में सत्र न्यायालय तक जाना होगा। बता दें कि आई
पटना में बेखौफ अपराधी, दो एटीएम काट कर 42 लाख रुपए लूटे

पटना में बेखौफ अपराधी, दो एटीएम काट कर 42 लाख रुपए लूटे

राजधानी पटना में अपराधियों ने शहर के 2 एटीएम पर धावा बोल दिया और उसे काट कर 42 लाख रुपए लूट लिए. अपराधियों ने तीसरी एटीएम मशीन को भी काट कर पैसे लूटने की कोशिश की मगर नाकाम रहे. इन तीनों घटनाओं में अपराधियों ने गैस कटर मशीन का इस्तेमाल किया. एक ही रात में तीन एटीएम पर हमले की घटना ने पुलिस के होश उड़ा दिए हैं. पहली घटना राजधानी के बेउर मोड़ इलाके में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम की है. यहां अपराधियों ने एटीएम मशीन काटकर तकरीबन 34 लाख रुपए लूट लिए. दूसरी घटना सगुना मोड़ इलाके की है जहां केनरा बैंक का एटीएम तोड़कर अपराधियों ने 8 लाख रुपए चुरा लिए. अपराधियों ने गोला रोड स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक को भी निशाना बनाया. हालांकि किसी कारणवश यहां पैसे नहीं लूट सके और भाग गए. जिस यूनियन बैंक के एटीएम से 34 लाख रुपए लूटे गए, उसी एटीएम सेंटर पर पिछले साल मार्च में हमला कर अपराधियों ने 12 लाख रुप