Friday, November 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

चंदा मांगने पहुंचे किन्नरों पर दुकानदार ने किया रॉड से हमला

चंदा मांगने पहुंचे किन्नरों पर दुकानदार ने किया रॉड से हमला

मुंबई. भायंदर पश्चिम में रेलवे स्टेशन के पास मौजूद दुकानों में शुक्रवार देर शाम दीपावली का चंदा लेने पहुंची तीन किन्नरों की लोहे की रॉड से जमकर पिटाई हुई। इस हमले में घायल एक किन्नर की तबियत बिगड़ने के बाद उसे हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। वहीं इस मामले में किन्नरों की एक टोली ने भायंदर वेस्ट पुलिस स्टेशन में जमा होकर दोषी दुकानदार पर मामला दर्ज कराने की मांग की। घटनास्थल से मिले सीसीटीवी फुटेज में एक शख्स हाथ में रॉड लेकर किन्नरों के पीछे भाग रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ये किन्नर जबरदस्ती हर दुकानदार से 300 रुपए की मांग कर रहे थे। इसी कड़ी में ये विशाल टी सेंटर में पैसे मांगने पहुंचे और जब दुकान के मालिक ने पैसे देने से मना किया तो अश्लील हरकत करने लगे। जिससे नाराज होकर दुकानदार ने किन्नरों पर हमला किया। फिलहाल इस मामले में जांच जारी है और पुलिस ने किन्नरों की कंप्लेंट दर्ज कर
डॉन दाऊद के भाई इकबाल को जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट देने के आरोप में पांच पुलिस वाले सस्पेंड

डॉन दाऊद के भाई इकबाल को जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट देने के आरोप में पांच पुलिस वाले सस्पेंड

मुंबई. ठाणे की जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को वीआईपी ट्रीटमेंट देने के आरोप में पांच पुलिसवालों पर कार्रवाई हुई है। ठाणे पुलिस कमिश्नर विवेक फन्सलकर ने एक सब इंस्पेक्टर और चार कांस्टेबल को सस्पेंड करते हुए उनके खिलाफ जांच बैठा दी है। एक दिन पहले हॉस्पिटल जाने के दौरान इकबाल कासकर का एक कार के अंदर बैठकर बिरयानी खाने का वीडियो सामने आया था। इकबाल को फिरौती के एक मामले में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा ने गिरफ्तार किया था। इन पुलिसकर्मियों को किया गया सस्पेंड: जिन पुलिसवालों को सस्पेंड किया गया हैं उनमें सब इंस्पेक्टर रोहिदास पवार, कांस्टेबल पुंडलिक काकाडे, विजय होलौर, कुमार पुजारी और सूरज मानवार शामिल हैं। ये पांचों ठाणे पुलिस के लोकल आर्म डिपार्टमेंट में तैनात हैं। पुलिसवालों पर आरोप: यह घटना गुरुवार की है। जब कासकर को ठाणे सेंट्रल जेल से ठाणे सिविल अस
23वें माले से 16 साल की प्रियंका कोठारी ने लगाई छलांग, किया सूइसाइड

23वें माले से 16 साल की प्रियंका कोठारी ने लगाई छलांग, किया सूइसाइड

मुंबई, 16 साल की प्रियंका कोठारी ने ताड़देव के इम्पीरियल ट्विन टावर के 23 वें माले से कूदकर खुदकुशी कर ली। पुलिस का कहना है कि प्रियंका पेडर रोड में रहनेवाले एक फ्रेंड के घर हुई पार्टी में शामिल होकर लौटी थी। उसी के कुछ घंटे बाद उसकी लाश बिल्डिंग में मिली। सीनियर इंस्पेक्टर संजय सुर्वे ने एनबीटी से कहा कि हम इस फ्रेंड से पूछताछ करने वाले हैं। पुलिस को लाश के पास से या घर पर कोई सूइसाइड नोट नहीं मिला है। जिस इम्पीरियल ट्विन टावर में प्रियंका ने खुदकुशी की, वह देश की ऊंची बिल्डिंगों में से एक है। 12 बजे घर आई पुलिस के अनुसार, प्रियंका रात करीब पौने 12 बजे घर आई। उसके घर तीन बाई काम करती हैं। उनमें से एक ने दरवाजा खोला। बाई सोने चली गई और प्रियंका अपने कमरे चली गई। घर में हालांकि उसकी मां और उसका छह साल का भाई भी था, पर वह दूसरे कमरे में सो रहे थे। उसके पिता जूलरी बिजनेस से जुड़े हुए हैं। व
विवाद में सिर पर पत्थर मार युवक की कर दी हत्या

विवाद में सिर पर पत्थर मार युवक की कर दी हत्या

दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में अपराध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला उतर पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके का है. यहां कुछ लड़को ने विवाद के बाद 20 साल के राहुल नाम के युवक की हत्या कर दी. राहुल को अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं आस पास के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं. मामला शनिवार रात का है. जहां नन्द नगरी इलाके के हर्ष विहार का रहने वाला युवक राहुल अपनी मौसी के पास नंद नगरी में रहता था. राहुल घर से बाहर गया हुआ था. जानकारी के मुताबिक कुछ लोगों के साथ उसका विवाद हुआ और उन लोगों ने राहुल के सिर पर पत्थर से हमला कर दिया और फरार हो गए. हालांकि ये साफ नहीं हो पाया है कि विवाद क
CRPF जवान की मौत का राज गहराया, परिवार का डेड बॉडी लेने से इनकार

CRPF जवान की मौत का राज गहराया, परिवार का डेड बॉडी लेने से इनकार

एक तरफ जहां पूरा देश करवा चौथ की खुशी मना रहा है वहीं, गाजियाबाद में एक सीआरपीएफ के जवान की पत्नी और परिवार मातम में डूबा है क्योंकि सीआरपीएफ के जवान की संदिग्ध मौत हो गई है. मध्य प्रदेश के नीमच में तैनात पंकज चौधरी कि 3 दिन पहले ड्यूटी के दौरान कमरे में लटकी हुई लाश मिली थी. सीआरपीएफ ने इसे आत्महत्या बताया और बीती देर रात मुरादनगर स्थित पंकज चौधरी के घर पर उनकी लाश को भेज दिया. मध्यप्रदेश के नीमच में सीआरपीएफ के कॉन्स्टेबल पंकज चौधरी की संदिग्ध हालात में मौत के बाद बीती रात को शव उसके गांव मिलक रावली पहुंचा लेकिन परिजनों ने पंकज की हत्या किए जाने का आरोप लगा कर शव को स्वीकार करने से मना कर दिया है. पंकज के परिवार के लोग ग्रामीणों के साथ गांव के गेट पर ही सड़क पर बैठे हैं. शहीद का दर्जा देने की मांग मृतक के परिवार का कहना है कि शव पर चोट के निशान हैं. उसका चेहरा और हाथ नीले पड़े हुए
पोते की चाह और बहू से डाह, दादी ने पोती को डुबाकर मारा

पोते की चाह और बहू से डाह, दादी ने पोती को डुबाकर मारा

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के बाद जयपुर के मुरलीपुरा इलाके से एक घिनौनी वारदात सामने आई है. यहां पोते की चाहत में निर्दयी दादी ने अपनी 2 माह की पोती को पानी के टैंक में डुबाकर मार दिया. बाद में किसी को शक नहीं हो इसलिए खुद ही पोती को तलाशने का नाटक करने लगी और कॉलोनी के लोगों को जमा कर लिया. जब घर में और आस-पास कहीं भी मासूम पोती का पता नहीं चला तो दादी ने ही लोगों को पानी के टैंक में तलाशने की नसीहत दी. टैंक का ढक्कन खोलते ही लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई. 2 माह की दृष्टि का शव टैंक के पानी में तैर रहा था. विमला देवी की पोती दृष्टि के जन्म लेने के बाद उसकी बहू गुड्डी के साथ भी अनबन रहती थी. दादी विमला ने बहू गुड्डी को बेटी की हत्या के मामले में फंसाने की साजिश रची. दोपहर को बहू को छत पर कमरे में अलमारी की सफाई करने भेज दिया और खुद कमरे में सोने चली गई. कुछ देर बाद उठकर पोती का गला दबा
US के लोगों से टैक्स बचाने के नाम पर करते थे ठगी, 29 ग‍िरफ्तार

US के लोगों से टैक्स बचाने के नाम पर करते थे ठगी, 29 ग‍िरफ्तार

नोएडा पुलिस और साइबर क्राइम की संयुक्त टीम ने अमेरिकी मूल के नागरिकों का अवैध रूप से डाटा चुराकर लाखों की ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा करते हुए 31 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी अमेरिकन मूल के लोगों को कॉल करते और टैक्स में छूट का झांसा देकर उनका एटीएम नंबर हासिल कर उनके अकाउंट से पैसे उड़ा लेते थे. पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधी बड़े ही शातिर किस्म के फ्रॉड किस्म के अपराधी हैं. पुलिस ने इस गिरोह के मास्टरमाइंड राजेन्द्र और अभिषेक निवासी गुजरात सहित 29 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये गिरोह पिछले 3 महीने से नोएडा के जी-80 सेक्टर 63 में फर्जी कॉल सेंटर चलाकर अमेरिकन मूल के नागरिकों का डाटा चुराकर उनको कॉल करते और टैक्स के नाम पर अपने अकाउंट में या उनका एटीएम कार्ड का नंबर लेकर उनके अकाउंट से पैसे उड़ा लेते थे. गिरोह के दो मास्टरमाइंड सहित 29 लोगों की ग‍िरफ्तारी वहीं, पुल
प्लंबर ने रची 2 बुजुर्ग बहनों की हत्या की साजिश, 4 आरोपी गिरफ्तार

प्लंबर ने रची 2 बुजुर्ग बहनों की हत्या की साजिश, 4 आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने दो सगी बहनों की हत्या के मामले को सुलझाते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों बुजुर्ग बहनों की हत्या लूटपाट के इरादे से की गई थी. पुलिस ने लूट का सामान भी बरामद कर लिया है. अन्य दो आरोप‍ियों की तलाश की जा रही है. डीसीपी आउटर सेजू पी कुरुविल्ला के मुताबिक, "25 अक्टूबर को दोपहर तकरीबन ढाई बजे पश्चिम विहार इलाके की आनंदवन सोसाइटी से कॉल मिली क‍ि दो सगी बहनों की हत्या कर दी गई है. उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बहनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दोनों सगी बहनों की पहचान उषा पाठक (78) और आशा पाठक (75) के तौर पर हुई. दोनों पेशे से रिटायर्ड टीचर थीं. पुलिस मामले के सभी पहलुओं को खंगाल रही है. सीसीटीवी और टेक्निकल सर्विलांस के साथ लोकल इंटेलिजेंस की भी मदद ली गई. सीसीटीवी की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया." गला दबाकर हत्या की गई पुलिस ने बताया क‍ि
प‍िकनिक पर हुआ झगड़ा, प‍िस्टल लेकर स्कूल पहुंच गया छात्र

प‍िकनिक पर हुआ झगड़ा, प‍िस्टल लेकर स्कूल पहुंच गया छात्र

द‍िल्ली: पिकनिक के दौरान हुए झगड़े के बाद एक छात्र, अपने सहपाठी को सबक स‍िखाने के मकसद से दो दोस्तों के साथ पिस्तौल लेकर स्कूल पहुंच गया. हालांकि पिस्तौल देखकर अन्य छात्रों ने स्कूल प्रबंधक को जानकारी दी और पुलिस को बुलाया गया. मौके पर पहुंची विकासपुरी थाना पुलिस ने पिस्तौल के साथ तीन लोगों को पकड़ लिया जिसमें नाबालिग छात्र भी शामिल है. फिलहाल पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर दो आरोपियों को जेल और नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया है. फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि छात्र, पिस्तौल कहां से और किसकी मदद से लेकर आया था. पुलिस अधिकारी के अनुसार विकासपुरी डी ब्लॉक स्थित कमल पब्लिक स्कूल प्रबंधन 12 वीं कक्षा के छात्रों को बुधवार को पिकनिक लेकर गए थे. पिकनिक के दौरान सुधीर (बदला हुआ नाम) व विनोद (बदला हुआ नाम) में झगड़ा हो गया. शिक्षकों ने बीच-बचाव कर झगड़ा खत्म करा दिया लेकिन सु
CM फडणवीस ने कहा था सुरक्षित हैं उत्तर भारतीय, 2 दिन बाद ही शिवसैनिकों ने पीटा

CM फडणवीस ने कहा था सुरक्षित हैं उत्तर भारतीय, 2 दिन बाद ही शिवसैनिकों ने पीटा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हाल ही में आयोजित हुए 'आजतक' के कार्यक्रम मुंबई मंथन में शिरकत करते हुए कहा था कि महाराष्ट्र में हर कोई सुरक्षित है. उन्होंने यहां तक कहा था कि उत्तर प्रदेश के लोग जितने वहां पर सुरक्षित नहीं है उतने महाराष्ट्र में हैं. मुख्यमंत्री के इस बयान के 2 दिन बाद ही बुधवार की शाम को दादर के प्रभादेवी इलाके में उत्तर भारतीय परिवार पर शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया. हमले की वजह सिर्फ इतनी थी कि यह परिवार अपने ही सोसायटी के सामने एक ठेला लगा रहा था जिसका विरोध शिवसैनिक कर रहे थे. शिवसैनिकों ने इस परिवार का पहले ठेला तोड़ा, उनसे बदतमीजी की और फिर उनकी पिटाई कर दी. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पीड़ित परिवार का आरोप है कि शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने महज इस लिए पूरे परिवार को दौड़ा-दौड़ा कर घर तक ले जाकर पीटा क्योंकि हाल ही में उन्होंने फ्रेंकी क