Friday, November 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

अर्नाला के रिसॉर्ट के बाहर असली बम जैसी डिवाइज बरामद

अर्नाला के रिसॉर्ट के बाहर असली बम जैसी डिवाइज बरामद

विरार: विरार-पश्चिम स्थित अर्नाला के पाम बीच रिसॉर्ट के पास शनिवार सुबह कचरे के ढेर में ‘बम’ मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची अर्नाला पुलिस ने बम को टायर और सीमेंट की बोरियों से घेरकर बम स्कॉड टीम को बुलाया। 4 घंटे की पड़ताल में पता चला कि बम नकली है। पुलिस पता लगाने में जुटी है कि यह नकली बम किसने रखा और और उसका मकसद क्या था। सुबह साढ़े 8 बजे अर्नाला ग्राम पंचायत के सफाईकर्मी मंगेश गोविंद पाटील साथियों के साथ पाम बीच रिसॉर्ट के पास प्रभात कॉलोनी में कचरा उठाने गए थे। पाटील जब ट्रैक्टर में कचरा भर रहा था, तभी फावड़े में प्लास्टिक की थैली अटक गई। थैली में टाइमर लगा हुआ बम जैसा दिखाई दिया। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित किया। अर्नाला पुलिस और बम स्क्वॉड पूरे इलाके को बंद कर जांच शुरू की। उसमें कोई भी प्रकार का बारूद या जिलेटिन नहीं निकला।
12 दिन से लापता बीएआरसी वैज्ञानिक के बेटे का शव मिला, मौत का कारण स्पष्ट नहीं

12 दिन से लापता बीएआरसी वैज्ञानिक के बेटे का शव मिला, मौत का कारण स्पष्ट नहीं

मुंबई. वाशी में रहने वाले भाभा एटॉमिक सेंटर(बीएआरसी) के वैज्ञानिक के भास्कर दत्त के बेटे नमन दत्त का शव शुक्रवार को बरामद कर लिया गया। नमन पिछले 12 दिन से लापता था। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट नवी मुंबई के वाशी पुलिस स्टेशन में दर्ज थी। वाशी पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी के साथ-साथ अपहरण का मामला भी दर्ज कर लिया था। घटना के बाद से बंद था नमन का फोन 17 वर्षीय नमन का शव मुंबई के उरण समुंद्री तट पर मिला है। वह 23 सितंबर की रात को अचानक गायब हो गया था। पुलिस का कहना है की घटना के बाद से उसका मोबाइल बंद आ रहा था। मौत की असली वजह सामने नहीं आई कोस्टल पुलिस का कहना है कि शव की स्थिति को देख ऐसा लग रहा है कि नमन की मौत कई दिन पहले हो गई है। फिलहाल मौत के कारण को लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का हवाला दिया जा रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शरीर पर कोई बाहरी चोट नहीं हैं। पुलिस को शक है कि डूबने से
प्लेटफॉर्म पर सो रहे यात्री की जेब से उड़ाया मोबाइल फोन, सीसीटीवी कैमरे ने सिर्फ चार मिनट में पकड़वाया

प्लेटफॉर्म पर सो रहे यात्री की जेब से उड़ाया मोबाइल फोन, सीसीटीवी कैमरे ने सिर्फ चार मिनट में पकड़वाया

नागपुर: रेलवे स्टेशन पर एक चोर ने प्लेटफॉर्म पर सोते हुए यात्री के पॉकेट से मोबाइल फोन उड़ाया और सतर्क आरपीएफ टीम ने उसे सिर्फ चार मिनट में पकड़ लिया। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी और इसी के सहारे आरोपी इतनी जल्दी पकड़ा गया। जीआरपी की गिरफ्त में आये आरोपी का नाम शेख शब्बीर शेख बब्बू है। वह स्टेशन पर ही रहता था। बुधवार को प्लेटफॉर्म पर एक यात्री को सोता देख उसने चुपके से उसका फोन उड़ा लिया और पकड़ा गया। नागपुर रेलवे स्टेशन पर हाईटेक सिक्यूरिटी कैमरे लगे हैं। इनकी सहायता से ड्यूटी पर तैनात एक जवान ने शेख को फॉलो किया और वह जैसे ही वह बाहर निकला उसे तीन अन्य जवानों की सहायता से धर दबोचा। उसके पास से चोरी का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया है।
शिकायतकर्ता को मिली किडनी ट्रांसप्लांट की मंजूरी

शिकायतकर्ता को मिली किडनी ट्रांसप्लांट की मंजूरी

मुंबई: राज्य सरकार के सबसे बड़े अस्पताल जे.जे. में किडनी रैकेट का भंडाफोड़ होने के बाद आखिरकार शिकायतकर्ता को ट्रांसप्लांट के लिए मंजूरी मिल गई। अस्पताल की ऑथराइजेशन समिति को निरस्त करने के बाद डायरेक्ट्रेट ऑफ मेडिकल एजूकेशन ऐंड रिसर्च (डीएमईआर) द्वारा बनाई गई नई समिति ने गुरुवार को किडनी की गंभीर बीमारी से परेशान जमालुद्दीन खान को ट्रांसप्लांट के लिए हरी झंडी दे दी। गुरुवार को ट्रांसप्लांट को मंजूरी देने से पहले जमालुद्दीन की पत्नी और उनकी एक करीबी रिश्तेदार का, जिन्होंने किडनी देने की सहमति भरी है, डीएमईआर द्वारा इंटरव्यू किया गया। इसके बाद डीएमईआर इस फैसले पर पहुंचा कि जमालुद्दीन को उनके रिश्तेदार की तरफ से दी जा रही किडनी में किसी भी तरह की अनैतिकता का सहारा नहीं लिया जा रहा है। ऐसे में जमालुद्दीन को किडनी ट्रांसप्लांट की अनुमति दी जाती है।
शराब पीने के बाद ग्राहक ने बर्फ तोड़ने वाले औजार से हमला कर दिया

शराब पीने के बाद ग्राहक ने बर्फ तोड़ने वाले औजार से हमला कर दिया

मुंबई : पैसे मांगने को लेकर हुए विवाद में एक ग्राहक ने वेटर की हत्या कर दी। एन.एम.जोशी मार्ग पुलिस ने आरोपी ग्राहक शैलेश गुप्ता को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है। शैलेश पर गुरुवार की रात एलफिंस्टन इलाके में एक रेड रोज बार ऐंड रेस्तरां में खाने-पीने के दौरान शराब के नशे में रेस्तरां में मौजूूद वेटर गणेश पर बर्फ तोड़ने वाले नुकीले औजार से हमला करने का आरोप है। पुलिस के अनुसार, शैलेश ने अत्यधिक मात्रा में शराब पी ली थी, जिसका बिल काफी हो गया। वेटर गणेश ने जब अधिक बिल होने की बात कहते हुए उसको और शराब नहीं देने और बिल का भुगतान करने की बात कही, तो नाराज होकर शैलेश ने गणेश पर हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग गया। गंभीर जख्मी वेटर गणेश को लोगों ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से कुछ ही देर बाद फरार आरोपी शैलेश को गिरफ्
झपट्टामारों से 20 लाख के गहने बरामद

झपट्टामारों से 20 लाख के गहने बरामद

ठाणे: ठाणे ग्रामीण पुलिस परिसर में चैन स्नैचिंग और मोटरसाइकिलों की चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले पांच शातिर चोरों को स्थानीय अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए लोगों के पास से 20 लाख, 54 हजार 300 रुपये मूल्य के गहने और 6 मोटरसाइकिलें जब्त की हैं। गिरफ्तार परशुराम उर्फ अन्नू सालियन, आंनद कुमार उर्फ सोनू सिंह, कुंजल सांडे, गोविंद धमके और विजय मार्तण्ड सातपुते को पुलिस हिरासत में रखा गया है। पकड़े गए लोगों ने मीरारोड, शहापुर, मुरबाड, भाईंदर, गणेशपुरी, भिवंडी, कल्याण और वाडा परिसरों में चैन स्नैचिंग की 23 और मोटरसाइकिल चोरी की 4 घटनाओं की बात कबूल की है।
कांग्रेस अध्यक्ष का  मोदी सरकार पर आरोप

कांग्रेस अध्यक्ष का मोदी सरकार पर आरोप

कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि केंद्र सरकार जो कुछ भी करती है, उसमें एकाधिकार की भावना रखती है। यह सरकार किसी भी तरह की बातचीत में विश्वास नहीं करती राहुल ने कहा, ‘अगर इन बातचीतों को दरकिनार न किया गया होता, तो जीएसटी को सही तरीक से लागू किया जा सकता था और जम्मू-कश्मीर में स्थिति इतनी नहीं बिगड़ती।’ राहुल ने कहा कि मोदी सरकार की ‘मूर्खतापूर्ण’ नोटबंदी और जीएसटी पहल ने व्यापारियों को मुश्किल में डाल दिया। राहुल ने कहा, ‘एक बार जेटली जी से मेरी मुलाकात हुई और मैंने कश्मीर पर उनसे बातचीत शुरू की। यह वहां हिंसा शुरू होने से पहले की बात है। मैंने कहा कि हम घाटी में गंभीर समस्या का सामना करने वाले हैं और उनका जवाब था, नहीं, ऐसा नहीं है।’ राहुल ने यह भी कहा कि यूपीए के कार्यकाल में आधार का मतलब लोगों की जिंदगी को आसान बनाना था, जबकि मोदी के कार्यकाल में यह एक प्रकार क
सहयोगी चाहेंगे, तो ही बनूंगा मैं पीएम कैंडिडेट: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

सहयोगी चाहेंगे, तो ही बनूंगा मैं पीएम कैंडिडेट: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीएसपी प्रमुख मायावती के मध्य प्रदेश में गठबंधन न करने के फैसले और खुद के पीएम बनने को लेकर अहम बयान दिया है। राहुल गांधी ने कहा है कि बीएसपी के अलग होने से मध्य प्रदेश में कांग्रेस की संभावनाओं पर बहुत फर्क नहीं पड़ेगा। हालांकि, उन्होंने मायावती के आगामी लोकसभा चुनाव में साथ आने की उम्मीद भी जताई है। वहीं, पीएम बनने की संभावनाओं को लेकर पूछे गए सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि यदि सहयोगी दल इस पर सहमत होंगे तो जरूर बनूंगा। शुक्रवार को एक कार्यक्रम में राहुल ने कहा, ‘मैं नहीं मानता कि बीएसपी के मध्य प्रदेश में गठबंधन न करने से हमें बहुत फर्क पड़ेगा। यह बेहतर होता, अगर हम गठबंधन बनाने में सफल हो पाते।’ कांग्रेस अध्यक्ष ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना के विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत की उम्मीद जताई। अगले साल पार्टी के सत्ता में आन
बीएमसी ने प्रेशर घटाया, पानी का संकट छाया

बीएमसी ने प्रेशर घटाया, पानी का संकट छाया

मुंबई: बारिश खत्म होते ही मुंबईकरों की समस्याएं बढ़ गई हैं। कई जगहों से पानी का दबाव कम होने की खबरें आ रही हैं। इस बीच, कई इलाकों में पाइपलाइन का काम होने से भी आपूर्ति बाधित है। हालांकि प्रशासन जल आपूर्ति में किसी भी प्र कार की कटौती न होने का दावा कर रहा है, लेकिन सूत्रों के अनुसार पानी का दबाव कम करके आपूर्ति की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने साल में एक बार के बजाय हर महीने जलस्तर की समीक्षा करने का फैसला किया है। आंकड़ों के अनुसार, मुंबई में रोज 3,800 मिलियन लीटर जल आपूर्ति की जाती है, लेकिन असल में आपूर्ति इससे ज्यादा की जाती है। महानगर को रोज 4,200 मिलियन लीटर पानी की जरूरत होती है, लेकिन झीलों में जलस्तर कम होने से इस अतिरिक्त जल आपूर्ति पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। सूत्र के अनुसार, सामान्य स्थिति में अतिरिक्त आपूर्ति कर दी जाती है, लेकिन अब यह संभव नहीं ह
पत्नी की हत्या के जुर्म से सुहैब इलयासी बरी

पत्नी की हत्या के जुर्म से सुहैब इलयासी बरी

नई दिल्ली: मशहूर टीवी एंकर और प्रड्यूसर रहे सुहैब इलयासी को दिल्ली हाई कोर्ट ने पत्नी अंजू की हत्या के गुनाह से बरी कर दिया है। हाई कोर्ट ने कहा कि यह साबित नहीं हो सका कि अंजू की हत्या की गई थी या उन्होंने आत्महत्या की। 90 के दशक में टीवी शो इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड से सुर्खियों में आए सुहैब की पत्नी अंजू की 10-11 जनवरी, 2000 की रात चाकू के वार से मौत हो गई थी। ट्रायल कोर्ट ने दिसंबर, 2017 में सुहैब को उम्र कैद देते हुए कहा कि उन्होंने न सिर्फ अंजू की हत्या की, बल्कि उसे आत्महत्या दिखाने की भी कोशिश की। अब हाई कोर्ट ने इस फैसले को पलटते हुए कहा कि न तो क्राइम स्पॉट से और न ही फरेंसिक सबूतों से हत्या की बात साबित हो रही है। अदालत ने मेडिकल बोर्ड का निष्कर्ष भी खारिज कर दिया।