Friday, November 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

30 सप्ताह के भ्रूण को गिराने के लिए कोर्ट से गुहार

30 सप्ताह के भ्रूण को गिराने के लिए कोर्ट से गुहार

मुंबई : एक महिला ने अपना 30 सप्ताह का गर्भ गिराने के लिए मुंबई उच्च न्यायालय में गुहार लगाई है। नाशिक की रहने वाली इस महिला का कहना है कि भ्रूण का परीक्षण करने से पता चला है कि भ्रूण में शुरू से ही विकार उत्पन्न हो गए हैं। 33 वर्षीय इस महिला का पांच साल का बेटा है, जिसका डाउंस सिंड्रोम (शरीर में गुणसूत्रीय परिवर्तन) का इलाज चल रहा है। महिला और उसके पति ने कोर्ट से कहा है कि उसे अपना भ्रूण गिराने की अनुमति दी जाए, क्योंकि वह काफी परेशान है। एक तो उसका बेटा ठीक नहीं है और दूसरा उसका जो भ्रूण है वह भी अविकसित और विकार वाला है। ऐसी दशा में उसे शारीरिक और मानसिक परेशानी हो रही है। उसने अपने वकील कुलदीप निकम के मार्फत कोर्ट से कहा है कि उसे यह भ्रूण गिराकर राहत दी जाए, क्योंकि वह एक गृहिणी है और उसका पति छोटा-मोटा काम करता है। उनका कहना है कि यदि इस बच्चे को जन्म देना पड़ा तो उस पर काफी मानसिक
प्राइवेट पार्ट में हवा भरने से मजदूर की हुई मौत, कैमरे में कैद हुई वारदात

प्राइवेट पार्ट में हवा भरने से मजदूर की हुई मौत, कैमरे में कैद हुई वारदात

कोल्हापुर. महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक फैक्ट्री के भीतर एक कामगार ने मजाक में अपने साथी के पिछले प्राइवेट पार्ट पर प्रेशर पंप लगाकर हवा भर दी। जिसमें उसकी आंतों में गंभीर चोट आई। घटना 3 अक्टूबर की है। तकरीबन 16 दिन तक मजदूर का इलाज कोल्हापुर के सरकारी हॉस्पिटल में इलाज चला और आखिरकार बुधवार को उसने दम तोड़ दिया। अब उस दिन हुई घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सुपरवाइजर का मजाक पड़ा महंगा कोल्हापुर पुलिस के मुताबिक, घटना कोल्हापुर के हातकणंगले तालुका में स्थित अतिग्रह फैक्ट्री की है। यहां काम करने वाले आदित्य नाम के कर्मचारी के शरीर के पिछले हिस्से में उसके सुपरवाइजर ने प्रेशर पंप से हवा भर दी। जिसके बाद वह गिर पड़ा और बेहोश हो गया। इसके बाद फैक्ट्री के अन्य कर्मचारी उसे लेकर हॉस्पिटल पहुंचे और एडमिट करवाया। आंतों में आई थी गंभीर चोट सिर्फ दसवीं तक पढ़ा आदित्य अपने माता-पित
NRC : दावे और आपत्तियां दाखिल करने की प्रक्रिया 25 से

NRC : दावे और आपत्तियां दाखिल करने की प्रक्रिया 25 से

नई दिल्ली: असम में एनआरसी (नैशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन) से बाहर किए गए करीब 40 लाख लोगों के दावे और आपत्तियां दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस रंजन गोगोई की अगुवाई वाली बेंच ने कहा है कि यह प्रक्रिया 25 सितंबर से शुरू होगी और दो महीने तक जारी रहेगी। अगली सुनवाई 23 अक्टूबर को होगी। प्रक्रिया तेज करने के निर्देश सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जुलाई में बनाए गए एनआरसी ड्राफ्ट में शामिल होने के लिए दावे और आपत्तियों पर प्रक्रिया तेज करने की जरूरत है। कोर्ट ने कहा कि मामले की अहमियत को देखते हुए एक और मौका दिया जा रहा है। एनआरसी में नाम शामिल करने के लिए कौन से दस्तावेज स्वीकार किए जाएं, इस बारे में केंद्र सरकार के स्टैंड पर असम एनआरसी के को-ऑर्डिनेटर प्रतीक हजेला से रुख साफ करने को कहा है। लाखों के नाम थे गायब गौरतलब है कि एनआरसी ड्राफ्ट 30 जुलाई को
ऑटो से कुचलकर बुजुर्ग की मौत

ऑटो से कुचलकर बुजुर्ग की मौत

मुंबई: कस्तूरबा मार्ग पुलिस ने 19 साल के एक ऑटोरिक्शा चालक को लापरवाही से गाड़ी चलाने एवं गैरइरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, घटना 17 सितंबर शाम सवा 7 बजे की है, जब 67 वर्षीय धीरजलाल परमार घर की ओर पैदल जा रहे थे। परमार जैसे ही जनरल करियप्पा ब्रिज पर चढ़े, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ऑटोरिक्शा चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। चश्मदीदों के अनुसार, टक्कर इतनी तेज थी कि परमार वहीं गिर गए। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से फरार ऑटोरिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
राज्य के 17 जिलों में सूखे के आसार

राज्य के 17 जिलों में सूखे के आसार

मुंबई : मराठवाड़ा और विदर्भ क्षेत्र के 17 जिलों में सूखे के आसार हैं। मराठवाड़ा क्षेत्र में स्थित नौ बांधों में से दो सूख चुके हैं और अन्य बांधों में औसतन 28.81 प्रतिशत जल का भंडारण है। मराठवाड़ा क्षेत्र के लिए जीवन रेखा के रूप में प्रसिद्ध जयकवाड़ी बांध में मंगलवार को जल भंडारण 45.88 फीसदी के आसपास था, जबकि इसी दिन पिछले साल यह 87.63 प्रतिशत था। पश्चिमी विदर्भ के अमरावती संभाग में औसत जल भंडारण 57.37 फीसदी है, जबकि पूर्वी विदर्भ के नागपुर संभाग में यह आंकड़ा 50 फीसदी से अधिक है। जल संसाधन विभाग की ओर से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र के अधिकतर हिस्सों में इस मॉनूसन के दौरान औसत बारिश हुई है और क्षेत्र में जल भंडार 30 फीसदी से भी कम है।
चर्नी रोड और मरीन लाइन पर भी रुकेगी एसी लोकल व्यापारियों की मांग पर रेलवे देगी ध्यान

चर्नी रोड और मरीन लाइन पर भी रुकेगी एसी लोकल व्यापारियों की मांग पर रेलवे देगी ध्यान

कालबादेवी, जवेरी बाजार में काम करने वाले व्यापारी वर्ग के लिए खुशखबरी है। पश्चिम रेलवे के नए टाइमटेबल में एसी लोकल को मुंबई सेंट्रल से चर्चगेट के बीच पड़ाव देने पर विचार किया जा रहा है। रेलवे के सूत्रों ने अनुसार, मरीन लाइंस और चर्नी रोड पर इस ट्रेन को पड़ाव देने के लिए कई बार मांग की गई थी। इसे देखते हुए नए टाइमटेबल में इस प्रस्ताव को शामिल करने की पूरी संभावना है। मंगलवार को एसआरयूसीसी की बैठक के दौरान हिंदुस्तान चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से शामिल हुए सदस्य विनोद लोढ़ा ने बताया कि वातानुकूलित लोकल को चर्नी रोड और मरीन लाइन पर पड़ाव देने का प्रस्ताव पिछली मीटिंग में भी रखा गया था, लेकिन इस मीटिंग में अधिकारियों ने इस प्रस्ताव को नए टाइमटेबल में शामिल करने की बात कही है। सोमवार से शुक्रवार तक चलने वाली इस वातानुकूलित लोकल की प्रतिदिन 12 सेवाएं चलती हैं। इनमें औसतन प्रति ट्रिप 1300 यात्री सवा
पुलिसकर्मी पर यौन उत्पीड़न का आरोप

पुलिसकर्मी पर यौन उत्पीड़न का आरोप

नालासोपारा: नालासोपारा पुलिस स्टेशन में एक महिला पुलिसकर्मी ने पति पर रेप व यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। महिला का पति बोरीवली रेलवे पुलिस में सहायक पुलिस निरीक्षक के पद पर है। फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने धारा 376, 377 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नालासोपारा पश्चिम निवासी 29 वर्षीय महिला ने आरोप लगाया कि कुछ साल पहले उसने बोरीवली रेलवे पुलिस में कार्यरत एक सहायक पुलिस निरीक्षक से शादी की थी। शादी के कुछ महीनों बाद दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और दोनों एक-दूसरे से अलग रहने लगे। दोनों का तलाक का केस भी चल रहा है। इस दौरान पुलिस अधिकारी ने दूसरी शादी कर ली। सोमवार की रात पुलिस अधिकारी पहली पत्नी व बच्चे से मिलने नालासोपारा आया। इसके बाद उसने जबरन पत्नी से यौन संबंध बनाए।
दहाणू में नाबालिग से दुष्कर्म

दहाणू में नाबालिग से दुष्कर्म

पालघर : जिले के दहाणू पुलिस स्टेशन क्षेत्र के बड़कून इलाके में सोमवार को गणेश विसर्जन के दौरान 13 वर्षीय एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस धारा 376,(2) 506, पोक्सो 3, 4 के तहत मामला दर्ज कर आगे जांच कर रही है।
हनीट्रैप में फंसा BSF जवान,UP से गिरफ्तार

हनीट्रैप में फंसा BSF जवान,UP से गिरफ्तार

लखनऊ: यूपी के आतंकवाद निरोधक बल (एटीएस) ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की एजेंट के साथ गोपनीय सूचनाएं साझा करने के आरोप में बीएसएफ के एक कॉन्स्टेबल अच्युतानंद मिश्र को नोएडा से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने जासूसी की बात कबूल की है। उसके खिलाफ ऑफिशल सीक्रेट्स एेक्ट की विभिन्न धाराओं और आईटी ऐक्ट की धारा 66डी के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को बुधवार को लखनऊ स्थित कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 5 दिन के लिए यूपी एटीएस की कस्टडी रिमांड में भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक आईएसआई की एक महिला एजेंट कॉन्स्टेबल अच्युतानंद को हनीट्रैप में फंसाकर उससे गोपनीय सूचनाएं हासिल कर अपनी एजेंसी को भेज रही थी। गिरफ्तार कॉन्स्टेबल दिल्ली के आरके पुरम स्थित बीएसएफ अस्पताल में तैनात था। उसके मोबाइल से पाकिस्तान को भेजी गई सूचनाओं के संबंध में कई अहम सबूत मिले हैं।
डेयरी की सील तोड़ने पर मनोज तिवारी को अवमानना नोटिस

डेयरी की सील तोड़ने पर मनोज तिवारी को अवमानना नोटिस

नई दिल्ली: गोकुलपुरी में डेयरी सील करने के मामले में केंद्र सरकार ने एमसीडी से जवाब तलब किया है। शहरी विकास मंत्रालय के अफसरों ने बुधवार सुबह ईस्ट एमसीडी के कमिश्नर को फोन करके बिना नोटिस के डेयरी सील करने और लाल डोरा में होने के बावजूद सीलिंग पर सवाल उठाए। इसके बाद, एमसीडी ने करीब 32 पेजों में जवाब देते हुए सीलिंग और अपनी पूरी कार्रवाई को सही ठहराया। नई दिल्ली, राजधानी के गोकलपुरी इलाके में एमसीडी की सीलिंग के बाद एक डेयरी की सील तोड़ने सर्वोच्च न्यायालय ने दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी को अवमानना नोटिस जारी कर दिया है। अदालत ने टिप्पणी की कि सांसद होने के बावजूद मनोज तिवारी ने कथित तौर पर सील तोड़ी, ये बेहद परेशान करने वाला मामला है। इससे पहले, मॉनिटरिंग कमिटी ने सर्वोच्च न्यायालय में अपनी रिपोर्ट पेश की। एनबीटी की कॉपी भी अदालत में पेश की गई, जिसमें यह खबर विस्तार से लि