Friday, November 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

अर्थव्यवस्था की सेहत का जायजा लिया जाएगा

अर्थव्यवस्था की सेहत का जायजा लिया जाएगा

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सप्ताह समीक्षा बैठक करेंगे, जिसमें अर्थव्यवस्था की सेहत का जायजा लिया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि समीक्षा बैठक में इस बात पर विचार किया जाएगा कि क्या रुपये में गिरावट और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर किसी तरह के हस्तक्षेप की जरूरत है। इस खबर से देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही। सेंसेक्स 304.83 और निफ्टी 82.40 अंक उछले। पिछले दो दिनों में सेंसेक्कस 976 अंक टूटा था, जिससे निवेशकों को 4.15 करोड़ रुपये का फटका लगा था। सूत्रों का कहना है कि शनिवार को होने वाली बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली, नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार, प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के चेयरमैन विवेक देवराय और वित्त सचिव हसमुख अधिया भाग लेंगे। चर्चा है कि रुपये को मजबूत करने के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी की जा सकती है। यह बैठक ऐसे समय हो रही है, जबकि रुपया
देश छोड़ने से पहले माल्या की जेटली से मुलाकात पर हंगामा

देश छोड़ने से पहले माल्या की जेटली से मुलाकात पर हंगामा

नई दिल्ली : भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या ने बुधवार को बड़ा दावा किया कि भारत छोड़ने से पहले वह वित्त मंत्री से मिले थे। माल्या के इस दावे को विपक्षी दलों ने हैरत में डालने वाला बताया और मोदी सरकार और अरुण जेटली पर जमकर हमले किए। जेटली ने सफाई दी कि माल्या झूठ बोल रहे हैं, 2014 के बाद से मैंने उन्हें (माल्या) मिलने का वक्त ही नहीं दिया। बाद में माल्या ने अपने दावे को थोड़ा नरम करते हुए कहा कि जेटली से मेरी औपचारिक मुलाकात नहीं हुई थी। मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। माल्या बुधवार को प्रत्यर्पण की सुनवाई के लिए लंदन के वेस्टमिंस्टर मैजिस्ट्रेट कोर्ट पहुंचे, तो पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें देश से भागने के लिए आगाह किया गया था। इस पर माल्या ने कहा कि जिनीवा में अपनी मीटिंग के लिए मैं भारत से रवाना हुआ। इससे पहले मैं वित्त मंत्री से मिला था और (बैंकों के साथ) सेटलमेंट की
कमला मिल मालिकों पर कार्रवाई की समिति की सिफारिश

कमला मिल मालिकों पर कार्रवाई की समिति की सिफारिश

मुंबई: मुंबई उच्च न्यायालय द्वारा लोअर परेल स्थित कमला मिल परिसर के दो पबों में आग की जांच के लिए गठित न्यायिक समिति ने इन दो पबों और कमला मिल परिसर के मालिक के विरुद्ध कार्रवाई करने की सिफारिश की है। समिति ने अपनी जांच में इन सभी को इस आग के लिए दोषी माना है। समिति ने तीन उत्पाद शुल्क अधिकारियों को भी लापरवाह बताया है। गौरतलब है कि 29 दिसंबर, 2017 को दो पबों मोजो बिस्ट्रो और 1 अबॉव में रात 12 बजे के करीब लगी आग से 14 लोगों की मौत हो गई थी और पांच दर्जन से ज्यादा लोग झुलस गए थे। इस अग्निकांड के बाद 6 मालिकों और सह-मालिकों को गिरफ्तार किया गया था। जांच समिति का गठन न्यायाधीश भूषण गवई ने मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त जूलियो रिबेरो की जनहित याचिका की सुनवाई पर किया था। इस समिति के अध्यक्ष रिटायर्ड न्यायाधीश ए.वी. सावंत हैं। अगली सुनवाई 17 सितंबर को होगी।
मंत्री के पीए पर रिश्वत का आरोप, अफसर की पिटाई, विपक्ष ने किया सरकार पर हमला

मंत्री के पीए पर रिश्वत का आरोप, अफसर की पिटाई, विपक्ष ने किया सरकार पर हमला

मुंबई : महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री राज कुमार बडोले के पीए और एक अन्य अधिकारी पर रिश्वत का आरोप लगा है। आरोप लगाने वाले ने मंत्रालय में ही यह कहते हुए इस अधिकारी की पिटाई कर दी कि रिश्वत लेकर भी काम नहीं किया गया। निठुरे नामक व्यक्ति ने नागपुर के मॉनसून सत्र के दौरान विधानभवन इमारत के सामने आत्मदाह करने की कोशिश की थी। इस पर मंत्री बडोले ने सफाई दी कि इस मामले में उन पर कोई व्यक्तिगत आरोप नहीं लगाया गया है। मंत्रालय में बुधवार को मंत्री बडोले के कार्यालय में आकर उस्मानाबाद के अरुण निठुरे ने आरोप लगाया कि पिछले तीन साल से वह एक आश्रमशाला की मान्यता और एक आश्रमशाला के अनुदान के लिए मंत्रालय के चक्कर लगा रहे हैं। इस काम के लिए वह बडोले के पीए को 10 लाख रुपये और एक अधिकारी इस मामले में विपक्ष ने सरकार पर हमला बोल दिया। विधानसभा में विरोधी पक्ष नेता राधाकृष्ण विखे पाटील ने कहा कि अभी
पेट्रोल-डीजल में चाहिए राहत? कच्चे तेल में 5 डॉलर प्रति बैरल कमी की करें प्रार्थना

पेट्रोल-डीजल में चाहिए राहत? कच्चे तेल में 5 डॉलर प्रति बैरल कमी की करें प्रार्थना

पेट्रोल-डीजल की कीमत कम होकर दोबारा 1 अगस्त के स्तर पर आए इसके लिए कच्चे तेल की कीमत में 5 डॉलर प्रति बैरल गिरावट की जरूरत है, क्योंकि रुपये की कीमत डॉलर के मुकाबले अभी 72 के आसपास ही रहने की संभावना है। 1 अगस्त को दिल्ली में पेट्रोल 76.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 67.82 रुपये प्रति लीटर था। तेल कंपनियों के अधिकारियों और विदेशी मुद्रा डीलर्स के मुताबिक, 1 अगस्त से अब तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई वृद्धि में 2.50 रुपये का योगदान रुपये में गिरावट का है। रुपया बहुत तेजी से अभी वापसी नहीं कर पाएगा। केंद्र सरकार एक्साइज ड्यूटी में कमी से इनकार कर चुकी है, इसलिए पेट्रोल-डीजल की कीमत में कमी के लिए कच्चे तेल में नरमी होनी चाहिए या फिर राज्य सरकारें वैट में 2.50 रुपये की कमी करें। एक तेल कंपनी के लिए ग्लोबल ट्रेडिंग का काम संभालने वाले एक अधिकारी ने नाम जाहिर ना करने की शर्त पर बताया, 'तेल क
पौने दो करोड़ की चोरी और GPS से बचने के ल‍िए बदला ‘घोड़ा’

पौने दो करोड़ की चोरी और GPS से बचने के ल‍िए बदला ‘घोड़ा’

मुंबई अपने ड्राइवरों और भेजे सामान पर नजर रखने के लिए बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाती हैं। पर एक गिरोह ने इसकी भी काट निकाल ली। उसने खुद के इंजन खरीद लिए। इसे पुलिस की भाषा में घोड़ा या हार्स (गाड़ी का आगे का हिस्सा) भी कहा जाता है। मुंबई क्राइम ब्रांच के डीसीपी दिलीप सावंत ने बताया कि उनकी टीम ने इस गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इसका मास्टरमाइंड मोहसिन बलोच है। कुछ दिनों पहले इंस्पेक्टर धीरज कोली ने गाड़ी चोरी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया था और सरफराज खान व अफतेज खान नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। अब तक चोरी की गाड़ियों को दूसरे राज्यों में बेच दिया जाता था, पर उस गिरोह के लोगों ने पूछताछ में बताया था कि अब इन गाड़ियों को रेकी करने और सामान से भरे कंटेनर को लूटने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। उस गिरोह से पूछताछ में मोहसिन बलोच के साथ वसीम श
सास ने झापड़ मारा, तो शराबी दामाद ने छत से फेंका

सास ने झापड़ मारा, तो शराबी दामाद ने छत से फेंका

ठाणे महाराष्‍ट्र के ठाणे में एक शराबी दामाद ने सास को छत से फेंक द‍िया। बता दें कि जब दामाद को शराब के नशे में सास ने देखा तो उसे झापड़ मार द‍िया। इस हरकत से दामाद ने अपना आपा खो द‍िया और सास को पहली मंज‍िल से नीचे फेंक द‍िया। इस घटना में सास की मौत हो गई। पुल‍िस ने दामाद को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया। पुल‍िस के अनुसार, 32 वर्षीय अंकुश भट्टी अपनी मूक पत्नी और सास के साथ ठाणे के घोडबंदर रोड स्थित रूपभा बाली कॉम्प्लेक्स में रहता है। भट्टी अक्सर शराब पीकर घर आता था। फिर पत्नी और सास से उसका झगड़ा होता था। सोमवार की देर रात शराब के नशे में धुत भट्टी घर आया और 70 वर्षीय सास कमलजीत कौर से उसका झगड़ा हो गया। सास ने उसे झापड़ मार दिया। शराब के बोतल से सास के सिर पर वार नशे में धुत भट्टी ने एक बोतल से सास के सिर पर वार किया और फिर उन्हें बेडरूम की खिड़की से उठाकर नीचे फेंक दिया। सास की तुरंत मौत हो ग
फ्लैट मालिक की गवाही में खुलासा, राहुल ने शीना को बताया था अपनी पत्नी

फ्लैट मालिक की गवाही में खुलासा, राहुल ने शीना को बताया था अपनी पत्नी

मुंबई. शीना बोरा हत्याकांड में सोमवार को सीबीआई कोर्ट में उस फ्लैट मालिक की गवाही हुई जिसके यहां पर शीना व राहुल किराए पर रहते थे। फ्लैट मालिक डोमिनिक मचाडो ने बताया कि दोनों ने झूठ बोलकर फ्लैट किराए पर लिया था। दोनों ने कहा था कि वे पति-पत्नी हैं। इसके अलावा राहुल ने उसे फ्लैट खाली करने के बाद डिपाजिट की रकम 70 हजार रुपए वापस करने लिए काफी परेशान किया था। राहुल पीटर मुखर्जी का बेटा है। उसका और इंद्राणी की बेटी शीना बोरा के बीच प्रेम संबंध था। राहुल ने बताया कि शीना अमेरिका चली गई है: अदालत में डोमिनिक मचाडो ने कहा कि राहुल और शीना ने सितंबर 2011 में 18,000 रुपए में उनसे फ्लैट किराए पर लिया था। उसके कुछ ही समय बाद राहुल ने उससे कहा था कि शीना अमेरिका चली गई है, इसलिए वह मकान खाली करना चाहता है। इस पर मैंने उससे कहा कि फ्लैट को लेकर हुए अनुबंध में शीना के भी हस्ताक्षर थे, इसलिए मैंने राहुल
मुंबई की महिला ने इंदौर की लड़की को बताया पूर्व जन्म की बहन, जबरन लेने पहुंची, अरेस्ट

मुंबई की महिला ने इंदौर की लड़की को बताया पूर्व जन्म की बहन, जबरन लेने पहुंची, अरेस्ट

इंदौर मुंबई की एक महिला और एक पुलिस कॉन्स्टेबल को इंदौर पुलिस ने हिरासत में लिया है। उनके ऊपर आरोप है कि दोनों ने एक लड़की को जबरन अपने साथ मुंबई ले जाने का प्रयास किया। महिला का कहना था कि लड़की उसके पूर्व जन्म की बहन है। इंदौर के तिलक नगर थाना इंचार्ज स्वराज डाबी ने बताया कि 40 वर्षीय महिला का नाम किरन है। लड़की का घर इंदौर के चौहान नगर मे है। किरन अपने दोस्त आनंद मोढे के साथ लड़की के घर पहुंची और उसने दावा किया कि लड़की उसके पूर्व जन्म की बहन है। किरन ने बताया कि लड़की की मां फरवरी में कैंसर का इलाज कराने टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल परेल पहुंची थीं। उसकी मुलाकात उनसे वहीं हुई थी। दोनों की वहां दोस्ती हो गई। शिवानी ने किरन को अपना नंबर दे दिया और दोनों आपस में बात करने लगीं। किरन ने यह दावा करना शुरू कर दिया कि शिवानी उसके पूर्व जन्म की बहन है। उसने उसपर दबाव बनाया कि वह उसे आकर म
HDFC के वाइस प्रेजिडेंट संघवी का मर्डर: महज 30 हजार की EMI के लिए कर दी थी हत्या

HDFC के वाइस प्रेजिडेंट संघवी का मर्डर: महज 30 हजार की EMI के लिए कर दी थी हत्या

मुंबई एचडीएफसी बैंक के वाइस प्रेजिडेंट सिद्धार्थ संघवी के मर्डर का मोटिव बेहद चौंकाने वाला है। हत्यारे सरफराज शेख ने महज EMI चुकाने के लिए संघवी की हत्या कर दी थी। 26 वर्षीय शेख ने गिरफ्तारी से पहले पुलिस को उलझाने के लिए कई बार अपने बयान बदले थे। पहले हत्या की वजह ईर्ष्या बताने वाली पुलिस ने कहा था कि हत्या की मुख्य वजह लूट थी और शेख ने 30 हजार रुपये की EMI चुकाने के लिए संघवी को मार डाला। जब आरोपी शेख को भोइवाड़ा मजिस्ट्रेट कोर्ट के सामने पेश किया गया तब उससे पूछा गया कि क्या वह कुछ कहना चाहता है? इसके बाद शेख ने अपना हाथ उठाते हुए विटनेस बॉक्स में खड़ा हो गया। उसके बाद शेख ने हत्या का मोटिव बताया। उसने सबसे पहले कहा, 'हां सर, मैंने उन्हें मार डाला। यह मेरी भयंकर भूल थी।' शेख ने कहा कि उसने मोटरसाइकिल खरीदने के लिए लोन लिया था। पिछले 2-3 महीने से वह लोन नहीं चुका पाया था, तब उसने संघव