Friday, November 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

उद्धव से मिले मुरली मनोहर जोशी

उद्धव से मिले मुरली मनोहर जोशी

मुंबई भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी बुधवार को अचानक शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे से मिलने मातोश्री पहुंचे। मुरली मनोहर जोशी इन दिनों बीजेपी में हाशिए पर हैं, इसलिए उनकी उद्धव से मुलाकात को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है। हालांकि शिवसेना नेता संजय राऊत ने इसे 'शिष्टाचार' मुलाकात बताया है। बीजेपी संगठन में उच्च पदों पर आसीन रहे जोशी कभी पार्टी में अटल-अडवाणी के बाद सबसे प्रभावशाली नेता रहे हैं। लेकिन नरेंद्र मोदी का सितारा चमकने के बाद उन्हें न तो सरकार में और न ही संगठन में कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई। कहा जाता है कि इसलिए वह मोदी-शाह की जोड़ी से नाराज हैं, तो उद्धव भी मोदी-शाह से नाराज हैं, ऐसे में पार्टी में कट्टर हिंदू नेता की छवि रखने वाले जोशी का मातोश्री पहुंचकर उद्धव से मिलना नई अटकलों को जन्म दे रहा है। शिवसेना और बीजेपी में हैं दूरिया
महाराष्ट्र सरकार का कड़ा आदेश ढहाए जाएं मेहुल और नीरव के बंगले

महाराष्ट्र सरकार का कड़ा आदेश ढहाए जाएं मेहुल और नीरव के बंगले

मुंबई, देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले को अंजाम देने के आरोपित नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार ने बड़ी कार्रवाई का फैसला किया है। राज्य की फड़नवीस सरकार ने मंगलवार को रायगढ़ जिले के कलेक्टर को अलीबाग स्थित इन दोनों के अवैध बंगले को ध्वस्त करने का आदेश दिया है। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते बांबे हाई कोर्ट ने अवैध बंगलों के खिलाफ सख्ती से पेश नहीं आने को लेकर रायगढ़ जिला कलेक्टर को फटकार लगाई थी। महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री रामदास कदम ने रायगढ़ के अवैध बंगलों को लेकर समीक्षा बैठक के बाद जिलाधिकारी को यह आदेश दिया है। उन्होंने बताया कि नीरव और मेहुल के बंगलों सहित 121 ऐसे अवैध बंगलों को अलीबाग में चिह्नित किया गया है, जो तटीय नियामक क्षेत्र (सीआरजेड) के मानदंडों का उल्लंघन करते हैं। वहीं मुरुड में 151 ऐसे अवैध बंगले चिह्नित किए गए हैं।
अपने सहयोगियों को बाहर का रास्ता दिखा रहा है अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम?

अपने सहयोगियों को बाहर का रास्ता दिखा रहा है अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम?

मुंबई क्या भगोड़ा अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम अपने जिन सहयोगियों पर भरोसा नहीं करता है, उन्हें वह बाहर निकाल रहा है? सूत्रों की मानें तो जबीर मोती को खुद दाऊद इब्राहिम ने ही लंदन में गिरफ्तार करवाया है। दाऊद की इस कथित रणनीति से उसके विरोधियों के साथ-साथ सुरक्षा एजेंसियां भी हैरान हैं। अगर सूत्रों की मानें तो अपने सबसे वफादार सहयोगी छोटा शकील को अपनी जगह दिखाने के बाद, बीते कुछ समय से बीमार दाऊद चाहता हैं कि उसका परिवार अब उसके कारोबार संभालें। दाऊद का मुख्य सहयोगी जबीर मोती की हाल ही में लंदन में गिरफ्तार किया गया है। यह इसी ओर इशारा कर रहा है कि दाऊद एक-एक करके अविश्वसनीय सहयोगियों को बाहर का रास्ता दिखा रहा है। भारतीय खुफिया सूत्रों ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि दाऊद ने ही जबीर को गिरफ्तार करवाया होगा। कुछ महीनों से बीमार है दाऊद विश्वस्त सूत्रों ने बताया, 'द
शिवसेना ने राम मंदिर के निर्माण के लिए कानून बनाने पर दिया जोर

शिवसेना ने राम मंदिर के निर्माण के लिए कानून बनाने पर दिया जोर

मुंबई शिवसेना ने अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण सुगम बनाने के लिए कानून बनाए जाने पर बुधवार को जोर दिया और कहा कि 2019 में लोकसभा चुनाव के बाद संसद की तस्वीर ‘अनिश्चित’ दिखती है। शिवसेना ने कहा कि यह कहना कि राम मंदिर का निर्माण आम सहमति से होगा, वैसा ही है जैसे पाकिस्तान यह कहे कि उसका कश्मीर से कोई लेना देना नहीं है और वह हिस्सा भारत का है। शिवसेना ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राम मंदिर बनने तक भगवा पगड़ी नहीं पहननी चाहिए। एनडीए में शामिल शिवसेना की यह टिप्पणी उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के एक बयान के बाद आयी है। मौर्य ने कहा कि जब कोई विकल्प नहीं होगा तो कानूनी रास्ते अपनाया जाएगा। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में एक संपादकीय में कहा कि पूर्व की सरकार सत्ता से बाहर हो गयी क्योंकि वह राम मंदिर मुद्दे पर आम सहमति नहीं बना सकी और न ही उच्चतम न्या
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री गुरुदास कामत का हार्ट अटैक से निधन

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री गुरुदास कामत का हार्ट अटैक से निधन

मुंबई पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुरुदास कामत का दिल्ली स्थित अस्पताल में बुधवार सुबह निधन हो गया। 63 साल के कामत कई दिनों से बीमार चल रहे थे। बुधवार को उन्हें हार्ट अटैक के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ देर बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गुरुदास कामत मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल चुके थे। गुरुदास कामत कांग्रेस की मनमोहन सिंह सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री थे। उनका जन्म 5 अक्टूबर 1954 को हुआ था। वह मुंबई के नॉर्थ वेस्ट से एक बार और मुंबई नॉर्थ ईस्ट से चार बार कांग्रेस के सांसद चुने गए थे। वह ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी के महासचिव और कांग्रेस वर्किंग कमिटी के सदस्य भी रहे हैं। बुधवार की सुबह उन्हें हार्ट अटैक पड़ने पर दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया वहां कुछ देर बाद ही डॉक्टर ने उनके निधन की घोषणा कर दी। कांग्र
बहुमंजिला इमारत में लगी आग, 4 की मौत, 16 घायल

बहुमंजिला इमारत में लगी आग, 4 की मौत, 16 घायल

मुंबई देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के परेल इलाके में बुधवार को एक बहुमंजिला रिहायशी इमारत में आग लगने के बाद 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि 16 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए KEM अस्पताल भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, मरने वालों में एक महिला और तीन पुरुष हैं, वहीं घायलों में 10 पुरुष और 6 महिलाएं शामिल हैं। फायर डिपार्टमेंट के अधिकारी ने बताया कि आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया है। फायर डिपार्टमेंट के ऑफिसर ने बताया कि 12वें फ्लोर पर लिफ्ट एरिया के पास स्थिति सबसे ज्यादा खराब थी। बिजली के तारों में चिंगारी के बाद धुआं उठा और पूरे फ्लोर पर धुआं फैल गया। इस कारण इस फ्लोर पर काफी लोग फंसे रहे। उन्होंने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। आग पर काबू पा लिया गया है। हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। फिलहाल बिल्डिंग में बिजली और पानी की सप्लाई र
हाइवे पर सक्रिय  नशे के सौदागर

हाइवे पर सक्रिय नशे के सौदागर

वसई: पालघर क्राइम ब्रांच की वसई यूनिट ने तीन ऐसे नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है, जो बड़े पैमाने पर एल्को-1 नामक नशे की गोलियों का व्यापार कर रहे थे। तलाशी में इनके पास से 19 लाख 25 हजार रुपये की नशीली गोलियां बरामद की गई हैं। माना जा रहा है कि इनका नेटवर्क मुंबई सहित उपनगरों में फैला हुआ है। गौरतलब है कि कुछ महीनों पहले क्राइम ब्रांच ने तलासरी के दापचरी गांव से 40 करोड़ की ड्रग्स जब्त की थी। वसई क्राइम ब्रांच ने मुकेश राजाराम चौधरी, राजकुमार हीरालाल जोशी और जितेंद्र गोमतीवाल को गिरफ्तार किया है।
अंबोली हत्याकांड के गवाह और पुलिस मुखबिर की हत्या, शिवसेना कार्यकर्ता के गोदाम में मिला शव

अंबोली हत्याकांड के गवाह और पुलिस मुखबिर की हत्या, शिवसेना कार्यकर्ता के गोदाम में मिला शव

मुंबई: मुंबई के अंधेरी में अविनाश सोलंकी नामक पुलिस मुखबिर की हत्या की खबर सामने आई है. उसका शव गोदाम से बरामद हुआ. घटना के बाद से गोदाम का मालिक और अविनाश का दोस्त निलेश फरार है. जिससे शक की सुई उस पर जा रही है. निलेश उत्तर प्रदेश में शिवसेना का कार्यकर्ता भी बताया जाता है.बहरहाल, पुलिस इस मामले की कई एंगल से जांच कर रही है. मृतक अविनाश सोलंकी उर्फ बाली अंबोली में दोहरे हत्याकांड का अहम गवाह भी था. साल 2011 में हुए इस हत्याकांड में 4 लोगों को उम्रकैद हो चुकी है.मुंबई पुलिस के मुताबिक अविनाश का शव सोमवार(20 अगस्त) को अंधेरी एमआईडीसी में अपोलो इंडस्ट्रियल एस्टेट के एक गोदाम में मिला. शव क्षत-विक्षत अवस्था मे पड़ा मिला. कई जगह शरीर कटा मिला.अंदाजा लगाया जा रहा है कि धारदार हथियार से वार कर अविनाश को मौत के घाट उतारा गया.आसपास के लोगों को बदबू से भनक न लगे, इस नाते क़ातिल गोदाम का एसी चालू
सामान लेने गए लड़के के साथ युवक ने की दरिंदगी, रोते हुए पिता को सुनाई आपबीती

सामान लेने गए लड़के के साथ युवक ने की दरिंदगी, रोते हुए पिता को सुनाई आपबीती

किराने की दुकान में सामान लेने गए एक लड़के के साथ पास के ही युवक ने कुकर्म की घटना को अंजाम दिया है। लुधियाना में 9वीं कक्षा के एक छात्र के साथ इलाके के ही युवक ने खाली प्लॉट में ले जाकर कुकर्म किया। आरोपी ने उसे धमकियां दी किवह किसी को बताएगा तो उसे जान से मार दिया जाएगा। हालत खराब होने पर परिजनों ने कारण पूछा तो उसने पिता को सारी बात बताई। थाना डेहलों की पुलिस ने छात्र के पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ कुकर्म का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने पीड़ित की मेडिकल जांच कराया, जहां से उसके स्वैब जांच के लिए भेज दिए है। पुलिस के पास दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक उनका बेटा इलाके में ही स्थित एक स्कूल में 9वीं कक्षा का छात्र है। बीती 16 अगस्त को वह घर से इलाके की किराने की दुकान पर सामान लेने के लिए गया था। इसी दौरान आरोपी रास्ते से उसे अपने साथ एक खाली प्लॉट में ले गया। वहां पर आरोपी ने उसके
गर्लफ्रेंड के शौक को पूरा करने के लिए करते थे चोरी, दो बाइक के साथ दो गिरफ्तार

गर्लफ्रेंड के शौक को पूरा करने के लिए करते थे चोरी, दो बाइक के साथ दो गिरफ्तार

गर्ल फ्रेंड के शौक को पूरा करने के लिए चोरी करने वाले दो आरोपियों को चोरी की दो बाइक के साथ सारनाथ पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेजा। दोनों की शिनाख्त वाराणसी के चौबेपुर थाना के तिवारीपुर के शुभम गौड़ उर्फ भोलू और मुरीदपुर के नितेश कुमार गौड़ के तौर पर हुई है। सारनाथ इंस्पेक्टर भारत भूषण तिवारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पुराना पुल के समीप चोरी की दो बाइक के साथ दो आरोपी मौजूद हैं। इस सूचना पर उन्होंने छापामारी कर दोनों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि दोनों मौज मस्ती और अपने गर्ल फ्रेंड के शौक को पूरा करने के लिए चोरी करते थे। दोनों चोरी की बाइक को चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर सहित आसपास के जिलों में दस से पंद्रह हजार रुपये में बेचते थे। दोनों पूर्व में भी बाइक चोरी के आरोप में जेल जा चुके हैं। दोनों के गिरोह के अन्य सदस्यों की धरपकड़ के लिए पुलिस की एक टीम लगाई गई है। आदमप