उद्धव से मिले मुरली मनोहर जोशी
मुंबई
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी बुधवार को अचानक शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे से मिलने मातोश्री पहुंचे। मुरली मनोहर जोशी इन दिनों बीजेपी में हाशिए पर हैं, इसलिए उनकी उद्धव से मुलाकात को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है। हालांकि शिवसेना नेता संजय राऊत ने इसे 'शिष्टाचार' मुलाकात बताया है।
बीजेपी संगठन में उच्च पदों पर आसीन रहे जोशी कभी पार्टी में अटल-अडवाणी के बाद सबसे प्रभावशाली नेता रहे हैं। लेकिन नरेंद्र मोदी का सितारा चमकने के बाद उन्हें न तो सरकार में और न ही संगठन में कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई। कहा जाता है कि इसलिए वह मोदी-शाह की जोड़ी से नाराज हैं, तो उद्धव भी मोदी-शाह से नाराज हैं, ऐसे में पार्टी में कट्टर हिंदू नेता की छवि रखने वाले जोशी का मातोश्री पहुंचकर उद्धव से मिलना नई अटकलों को जन्म दे रहा है।
शिवसेना और बीजेपी में हैं दूरिया









