Friday, November 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

पानसारे हत्याकांड सुनवाई में बॉम्बे हाई कोर्ट ने SIT की रिपोर्ट लौटाई

मुंबई: दाभोलकर- पानसारे हत्याकांड मामले की सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने SIT की रिपोर्ट को मानने से इनकार कर दिया है. हाईकोर्ट ने इस रिपोर्ट को लौटाते हुए कहा कि इस रिपोर्ट में कुछ भी नया नहीं है. गौरतलब है कि सीबीआई ने कोर्ट के सामने बंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट सौंपी थी. कोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान जांच रिपोर्ट तलब की थी. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि वर्तमान में राज्य में हालात बहुत चिंताजनक है, बसें जलाई जा रही हैं. पुलिस पर पत्थर फेंके जा रहे हैं. आरक्षण को लेकर हुई हिंसा पर भी कोर्ट ने नाराजगी जताई.कोर्ट ने कहा कि इस तरह की घटनाओं का समाज पर गंभीर परिणाम होता है इसलिए हमें भी चिन्ता है कोर्ट ने ये भी कहा सरकार बदलती रहती है लेकिन देश का क्या ? ऐसे ही हालात बने रहेंगे तो हर नागरिक को सुरक्षा देनी होगी. कोर्ट ने इसमें आरक्षण शब्द का इस्तेमाल नही किया है. कोर्ट ने आंदोलन शब्द क
अटॉर्नी जनरल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा, SC-ST 1000 सालों से पिछड़े

अटॉर्नी जनरल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा, SC-ST 1000 सालों से पिछड़े

नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट में प्रमोशन में SC-ST रिजर्वेशन से जुड़े 12 साल पुराने नागराज जजमेंट पर सुनवाई चल रही है। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि 2006 के नागराज जजमेंट के चलते SC-ST के लिए प्रमोशन में आरक्षण रुक गया है। केंद्र सरकार की तरफ से अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि प्रमोशन में आरक्षण देना सही है या गलत इसपर टिप्पणी नहीं करना चाहता, लेकिन यह तबका 1000 से अधिक सालों से झेल रहा है। उन्होंने कहा कि नागराज मामले में सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ को फैसले की समीक्षा की जरूरत है। अटॉर्नी जनरल ने कहा कि एससी-एसटी तबके को आज भी प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है। केंद्र सरकार ने सर्वोच्च अदालत से कहा है कि 2006 के फैसले पर पुनर्विचार की तत्काल जरूरत है। केंद्र ने कहा कि एससी-एसटी पहले से ही पिछड़े हैं इसलिए प्रमोशन में रिजर्वेशन देने के लिए अलग से किसी डेटा की

रेलवे पुलिस ने 24 घंटे में पकड़े लोकल के स्टंटबाज

मुंबई वडाला रेलवे पुलिस ने हार्बर लाइन पर लोकल ट्रेन पर स्टंट करने वाले 4 युवकों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक मुंब्रा और अन्य तीन कुर्ला के रहने वाले हैं। कुछ दिन पहले इन चारों का एक विडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह चलती ट्रेन में लटक कर स्टंट करते नजर आ रहे थे। यह घटना 25 जुलाई की है जब चुनाभट्टी से जीटीबीनगर के बीच ये लोग स्टंट कर रहे थे। इनके खतरनाक स्टंट विडियो के सामने आने के बाद जीआरपी और आरपीएफ की टीमें इनकी तलाश में जुट गई थी। बुधवार रात पुलिस को इनके कुर्ला में होने की जानकारी मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें पकड़ लिया। चारों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पकड़े गए लड़कों की पहचान 24 साल के आमिर शेख उर्फ मम्मा, 22 साल के जैद शेक उर्फ जावेद, 19 साल के रोहित गजानन चौरसिया और 20 साल के शाहबाज खान के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में इन आरोपियों द्वारा प्ल

मुंबई में आज एक घंटे नहीं होगी रेलवे टिकट की बुकिंग

मुंबई गुरुवार को दोपहर 14.15 बजे से 15.15 बजे तक मुंबई में सभी यात्री आरक्षण टिकट बुकिंग केंद्र सेवाएं (पीआरएस केंद्र और इंटरनेट बुकिंग) उपलब्ध नहीं रहेंगी। सेंटर फॉर रेलवे इन्‍फ़र्मेशन सिस्टम (क्रिस) ने 2 अगस्त, 2018 को दोपहर से मध्यरात्रि तक स्विचओवर प्रक्रिया और लोड टेस्टिंग को सरल व कारगर बनाने के लिए ऑनलाइन मुंबई पीआरएस डिजास्टर रिकवरी ड्रिल की योजना बनाई है। यह तकनीकी अपग्रेडेशन गुरुवार को 14.15 बजे से शुक्रवार को रात 01.20 बजे तक होगा। क्रिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई क्षेत्र में पश्चिम रेलवे, मध्य रेलवे, कोकण रेलवे और पश्चिम मध्य रेलवे के यात्री आरक्षण केंद्र और इंटरनेट सेवाएं प्रभावित रहेंगी।
मुंबई में 500 करोड़ के भूखंड घोटाले का दोषी कौन?

मुंबई में 500 करोड़ के भूखंड घोटाले का दोषी कौन?

मुंबई जोगेश्वरी में 13,674 वर्ग मीटर का करीब 500 करोड़ रुपये का भूखंड हाथ से निकल जाने के बाद अब बीएमसी (बृहन्‍मुंबई महानगरपाल‍िका) ने दोषियों की तलाश शुरू की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में बीएमसी के कुछ बड़े अधिकारियों का निलंबन तय माना जा रहा है, केवल जांच रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है। सड़क और नाला सफाई में घोटाले के बाद अब भूखंड का घोटाले आने वाले दिनों में चर्चा में बना रह सकता है। बुधवार को इस मुद्दे पर स्थाई समिति में विशेष चर्चा होने के बाद अधिकारियों के खिलाफ ऐक्शन प्लान की भूमिका बनाई जा रही है। स्थायी समिति के अध्यक्ष यशवंत जाधव ने सेवानिवृत न्यायाधीश से जांच की मांग और सभी कागजात सील करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा, संबंधित अधिकारियों को जांच तक निलंबित रखने को भी कहा गया है। हालांकि, विधि विभाग के खिलाफ जांच का दायरा नगरसेवकों के जोरदार हंगामे के बाद ब
रोहन की मौत का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

रोहन की मौत का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

मुंबई 25 जुलाई को कोपरखैरणे में मराठा आंदोलन की हिंसा में घायल हुए रोहन तोडकर की अगले दिन मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध दंगा और हिंसा फैलाने का मामला दर्ज किया था। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि 6 की तलाश जारी है। बता दें कि तोडकर की मौत पर उठे सवालों के बाद अपराध शाखा (कक्ष-1) पुलिस को जांच सौंपी गई थी। जांच के दौरान घटना के दिन और घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग को खंगाला गया। हिंसा के कुछ विडियो भी सोशल मीडिया पर घूम रहे थे। पुलिस ने इन विडियो की भी जांच की थी। आखिरकार, सोमवार को पुलिस ने कोपरखैरणे गांव से कुछ युवकों को पूछताछ के लिए पकड़ा। बाद में इनमें से संतोष डावरे को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि 6 आरोपियों की तलाश जारी है। सूत्रों के अनुसार, सोशल मीडिया पर घूम रहे विडियो में एक विडियो रोहन की पिटाई का भी था।
सुप्रीम कोर्ट ने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, बिहार सरकार और टिस्स को भेजा नोटिस.

सुप्रीम कोर्ट ने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, बिहार सरकार और टिस्स को भेजा नोटिस.

नई दिल्ली बिहार के मुजफ्फरपुर में बालिका गृह की बच्चियों से रेप के मामले में अब सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान ले लिया है। गुरुवार को देश की सर्वोच्च अदालत ने बच्चियों के साथ हुई इस दरिंदगी पर केंद्र सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, बिहार सरकार और टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंस को नोटिस भेजा है। सुप्रीम कोर्ट ने इस केस की रिपोर्टिंग कर रही मीडिया को भी कुछ खास निर्देश दिए हैं। आपको बता दें कि इस मामले में पटना से एक शख्स ने सुप्रीम कोर्ट को खत लिख संज्ञान लेने की दरख्वास्त की थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस वारदात को शॉकिंग बताते हुए इस मामले को उजागर करने वाले टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंस को पूरी रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है। मीडिया को सख्त ताकीद की गई है कि बच्चियों की तस्वीर सामने नहीं आनी चाहिए। यहां तक कि ब्लर करके भी नहीं। इसके अलावा किसी भी पीड़ित बच्ची के इंटरव्यू पर भी
दो साल बाद सुलझी हत्या की गुत्थी

दो साल बाद सुलझी हत्या की गुत्थी

ठाणे : कसारा में दो साल पहले हुए अपहरण और हत्या के मामले की गुत्थी सुलझाते हुए ठाणे ग्रामीण पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सुनील गायकर और महेश निमसे को पुलिस हिरासत में रखा गया है। पुलिस मुख्य आरोपी बाबू भगत और उसके कुछ अन्य साथियों की तलाश कर रही है। कसारा पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले के अनुसार अगस्त’16 में 45 वर्षीय भारत धापटे का अपहरण किया गया था। भारत के बेटे दिनेश ने 12 सितंबर’16 को पुलिस में मामला दर्ज किया था।
बेहोशी की दवा देकर किया बलात्कार

बेहोशी की दवा देकर किया बलात्कार

कल्याण : डोंबिवली में पहचान की महिला को घर में बुलाकर खाने में बेहोशी की दवा मिलाकर उसके साथ बलात्कार करने की घटना सामने आई है। आरोपी ने घटना का वीडियो भी बनाया और बार-बार धमकी देता रहा कि यह वीडियो वायरल कर दूंगा। यह कह कर कई बार बलात्कार किया। महिला के भाई के नाम पर कंपनी बनाकर फर्जी रूप से 57 लाख का बैंक से कर्जा भी लिया। पुलिस ने महिला की शिकायत के बाद आरोपी महेश परब को गिरफ्तार कर लिया है।

ट्रेन के सामने कूदकर दी जान

कल्याण : प्रेमिका से झगड़ा होने के बाद प्रेमी ने विट्ठलवाडी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। युवक ने आत्महत्या करने से पहले विडियो भी बनाया, जिसमें खुदकुशी की वजह बताई। पुलिस के अनुसार कल्याण के मोहना परिषद में रहने वाला राजेश भंडारी एक लड़की से प्रेम करता था। वे दोनों मिलने के लिए 26 जुलाई को विट्ठलवाडी रेलवे स्टेशन आए। यहां किसी बात को लेकर दोनों में हुआ झगड़ा इतना बढ़ गया कि वहां मौजूद पुलिस ने दोनों को किसी तरह प्लैटफॉर्म से हटाया। कुछ देर बाद दोनों वापस लौटे और फिर उनमें कहासुनी होने लगी। उसके बाद भंडारी ने आत्महत्या करने से पहले खुद को विडियो बनाया, जिसमें उसने कहा कि प्रेमिका से धोखा खाने के बाद मैं आत्महत्या कर रहा हूं।