यौन संबंध के खुलासे के डर से बच्चे का कत्ल, आरोपी बिहार से गिरफ्तार
उल्हासनगर
उल्हासनगर में 10 दिन पहले हुई बच्चे की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए आरोपी को बिहार से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पुलिस के सामने यह स्वीकार किया कि उसका यौन संबंध उजागर न हो, इसलिए उसने बच्चे की हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि माणेरे गांव में रहने वाले गणेश आल्हाट के ग्यारह वर्षीय बच्चे हर्ष आल्हाट की 10 दिन पहले हत्या हो गई थी। पुलिस ने जांच में पाया कि जयजनता कॉलोनी कैंप नंबर पांच के जाकिर मोहमद अंसारी के मकान में रहने वाले असलम अंसारी ने इस वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस व क्राइम ब्रांच ने इसके लिए 4 टीमों का गठन किया था। पुलिस ने परिसर के एक सीसीटीवी में फुटेज देखा, जिसमें असलम अंसारी हर्ष के पीछे जा रहा है। असलम उसी दिन से गायब भी था। इसलिए पुलिस को उस पर संदेह हुआ और पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस को पता चला कि बिहार का है।









