ईडी ने दवा कंपनी की 4,700 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त कीं
मुंबई
प्रवर्तन निदेशालय ने 5,000 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी और धनशोधन मामले में दवा कंपनी 'स्टर्लिंग बायोटेक ग्रुप' की 4,701 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क की हैं। जांच एजेंसी के अनुसार, ईडी ने पिछले साल अक्टूबर में मामला दर्ज किया था। नीरव मोदी-मेहुल चोकसी बैंक धोखाधड़ी मामले के बाद राशि के हिसाब से इस साल की यह सबसे बड़ी कुर्की है। अधिकारियों ने बताया कि जांच एजेंसी ने ऐंटि मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट (पीएमएलए) के तहत अस्थाई कुर्की का आदेश जारी किया था और इसके तहत वडोदरा स्थित समूह की करीब 4,000 एकड़ में फैली अचल संपत्ति, संयंत्र, मशीनरी, विभिन्न कंपनियों एवं प्रवर्तकों से संबद्ध करीब 200 बैंक खाते, 6.67 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर और कई कीमती कारें जब्त कीं।
ईडी ने कहा कि स्टर्लिंग समूह द्वारा किए गए कथित सीमापार लेनदेन की जांच की जा रही है। ईडी विदेशों में कई तेल रिग्स, बार्जेस और नाइ









