11 मई को गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी फ़ैसल मिर्ज़ा के हैंडलर को भी दुबई में हिरासत में लिया गया
मुंबई: मुंबई में 11 मई को गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी फ़ैसल मिर्ज़ा के हैंडलर को भी दुबई में हिरासत में लेने की खबर है. हैंडलर फ़ारुख़ देवडीवाला पर अहमदाबाद में पोटा के खिलाफ भी मामला दर्ज है. उसके खिलाफ रेड कार्नर नोटिस भी जारी थी. सूत्रों की माने तो सुरक्षा एजेंसियों के लिए ये बड़ी सफलता है क्यूंकि फ़ारुख़ के जरिये एक बार फिर आईएसआई, आतंक और अंडरवर्ल्ड का गठजोड़ बन रहा था और मुंबई, गुजरात और उत्तरप्रदेश को दहलाने की तैयारी थी. महाराष्ट्र एटीएस ने 11 मई को जोगेश्वरी के बेहराम बाग से 38 साल के फ़ैसल मिर्ज़ा को गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि फ़ारुख़ से मिली सुचना के आधार पर ही फ़ैसल की गिरफ्तारी हुई है.फ़ैसल पर आरोप है कि वो पाकिस्तान से आतंक की ट्रेनिंग लेकर हाल ही में लौटा है और यहां अगले आदेश के इंतजार में था. लेकिन उसके पहले ही एजेंसियों को भनक लग गई. महाराष्ट्र एटीएस अतुल कुलकर्णी की माने तो फ़ैसल की गिर








