बहू से तंग दंपती ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छा-मृत्यु
बुलंदशहर
बहू से परेशान एक बुजुर्ग दंपती ने राष्ट्रपति से इच्छा-मृत्यु की मांग की है। दंपती का इकलौता बेटा सशस्त्र सीमा बल में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है। आरोप है कि बहू बुढ़े सास-ससुर को ताने दे-देकर परेशान करती है और समय पर खाना भी नहीं देती है। जब खाना देती है तो थाली में दूर से रोटी फेंक देती है। वह कुछ कहने पर मरने-मारने पर उतारू हो जाती है। बेटा भी शिकायत करने पर बुरा-भला कहकर चुप करा देता है। बीबीनगर थाना क्षेत्र के बरकतपुर गांव निवासी दानवीर त्यागी (70) ने इच्छा-मृत्यु की मांग करते हुए राष्ट्रपति के नाम का पत्र जिलाधिकारी को सौंपा है। दंपती का कहना है कि उन्होंने अपने बेटे दीपक को बड़े ही लाड़-प्यार से पाला। सेना में भर्ती होने पर उसकी मनमाफिक शादी करवाई। उन्होंने आरोप लगाया है कि दीपक की पत्नी उन्हें बुरी तरह परेशान कर रही है।
बुजुर्ग का कहना है कि बहू से परेशान होकर जब उन्हो








