केन्द्र ने जम्मू कश्मीर सरकार से कहा, जेलों की सुरक्षा में तैनात करें CRPF जवान
नई दिल्ली, श्रीनगर में सेंट्रेल जेल से अस्पताल ले जाते हुए हाल ही में एक आतंकी फरार हो गया था। इस मामले को केंद्र सरकार ने गंभीरता से लिया है। इस मामले में केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार को जेलों की सुरक्षा सख्त करने के लिए निर्देशित किया है। जेलों की सुरक्षा के साथ-साथ कैदियों की आवाजाही के दौरान भी सुरक्षा की समीक्षा करने को कहा गया है। पाकिस्तानी आतंकवादी नवीद जट के श्रीनगर की जेल से भागने के बाद हुई उच्च-स्तरीय मीटिंग के बाद यह फैसला लिया गया है।
CRPF जवानों की हो तैनाती
केंद्र की मोदी सरकार की ओर से जम्मू-कश्मीर सरकार को लिखे गए पत्र में कहा गया कि वह जेलों और कैदियों की आवाजाही के दौरान सुरक्षा की समीक्षा करें। इसके अलावा जेलों की सुरक्षा में सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती के लिए भी कहा गया है। गृह मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, 'गृह मंत्रालय ने इस मसले को गंभीरता से लिया है









