हुआ विवाद, तो यात्री की अंगुली काट ली
मुंबई : इस शहर के लिए लोकल ट्रेन जिंदगी है, लेकिन सफर सुहाना होने के बजाय तनाव भरा होता जा रहा है। खचाखच भरी ट्रेनों में छोटी-छोटी बातों पर बड़े-बड़े झगड़े हो रहे हैं। पिछले 2-3 दिनों से ऐसी ही घटनाएं सामने आ रही हैं, जिसने मुंबईकरों को भी शर्मसार किया है। लोकल ट्रेन में एक महिला यात्री से मारपीट करने की घटना अभी भूले ही नहीं थे कि एक ऐसा ही और मामला सामने आया है। मध्य रेलवे की तेज लोकल में यात्रा के दौरान खड़े रहने की जगह को लेकर दो यात्रियों में इतना झगड़ा बढ़ गया कि एक ने दूसरे की उंगली काट ली। यह घटना मध्य रेलवे पर शाम के समय आसनगांव लोकल में हुई है। मामला कुर्ला जीआरपी में दर्ज हुआ है। जीआरपी द्वारा बताया गया कि महेश डुंबरे नाम के यात्री के साथ यह घटना हुई है। आरोपी उसकी तर्जनी उंगली का ऊपरी हिस्सा काट गया।
डुंबरे पिछले दस वर्षों से आसनगांव लोकल से ठाणे और दादर तक यात्रा करता है। लोक








