
मुंबई : पत्नी ने अय्याश पति को मौत के घाट उतारा
मुंबई : अजनी थानांतर्गत एक पत्नी ने अपने अय्याश पति को हथौड़ी से कई वार करके मौत के घाट उतार दिया. मृतक का नाम जयवंतनगर निवासी महेश पोरंडवार (44) बताया गया है जबकि आरोपी पत्नी का नाम ममता महेश पोरंडवार है. दोनों की एक बेटी और एक बेटा है. बेटी की शादी हो चुकी है जबकि बेटा पढ़ाई कर रहा है. ममता घरों में डेली नर्स का काम करती है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महेश को शराब की लत थी और उसका किसी अन्य महिला से अवैध संबंध भी बताया जा रहा है. इसके चलते ममता और उसके बीच हमेशा विवाद होता था. एक समय में महेश की माली हालत काफी अच्छी थी. वह स्वयं हितेन ट्रांसपोर्ट कम्पनी नामक एजेंसी का मालिक था. उसके पास कार समेत उच्चस्तरीय रहन-सहन की सारी सुविधायें थी, लेकिन शराब की लत और अवैध संबंध के चक्कर में वह बहुत अधिक खर्च करने लगा और धीरे-धीरे उसकी आर्थिक स्थिति बुरी तरह बिगड़ गई. इसके चलते हमेशा ही ममता और परिव