
दिवाली के बाद लोग नाताल और नव वर्ष के स्वागत की तैयारी, फुल हुए एमटीडीसी के रिसॉर्ट
मुंबई : दिवाली के बाद लोग नाताल और नव वर्ष के स्वागत की तैयारी में जुट जाते हैं। इस मौके पर अधिकांश लोग शहर से दूर किसी लोकप्रिय पर्यटन स्थल पर जाना पसंद करते हैं। जैसे कि कोई हिल स्टेशन हो या तटीय इलाका लेकिन पिकनिक पर जाने में सबसे बड़ी अड़चन रात में ठहरने की होती है। नव वर्ष और नाताल के दौरान बड़ी संख्या में लोग सुहाने मौसम का मजा लेने के लिए पर्यटन स्थलों की ओर जाते हैं इसलिए होटलों में कमरों की मांग बढ़ जाती है। ऐसे में होटल व्यवसायी कमरों का रेट बढ़ा देते हैं। महंगे कमरों में ठहरना हर किसी के लिए संभव नहीं होता इसलिए लोग महाराष्ट्र टूूरिजम डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एमटीडीसी) के रिसॉर्ट में ठहरना ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि यहां कमरे किफायती होते हैं लेकिन इस बार कई पर्यटकों के नव वर्ष के जश्न की तैयारी फीकी पड़ सकती है क्योंकि एमटीडीसी के रिसॉर्ट एक महीने पहले से ही फुल हो चुके हैं। बता दें क