Sunday, September 14metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

सरकार को साई ने दिया ५०० करोड़ का प्रसाद!

सरकार को साई ने दिया ५०० करोड़ का प्रसाद!

मुंबई : `सबका मालिक एक’ का संदेश देनेवाले फकीर साईनाथ ने जीवन भर एक झोली लेकर भिक्षाटन किया। उन्हें जो कुछ मिलता उस भोजन में से कुछ खाकर शेष वे गरीबों को और पशु-पक्षियों को खिला देते थे। मानवतावादी संदेश देते हुए वे सभी से अपने-अपने धर्मानुसार आचरण-व्यवहार करने पर जोर देते थे। ऐसा माना जाता है कि उन पर जो कोई विश्वास दिखाता या उनके प्रति समर्पण कर देता, उसके दुख वे दूर करते थे। धीरे-धीरे साईभक्तों की भीड़ इतनी बढ़ने लगी और लोग इतना अनाज और फल आदि लाने लगे कि साईबाबा ने भंडारा शुरू कर दिया और लोगों को प्रसाद स्वरूप उपलब्ध भोजन खिलाने लगे। आज साईबाबा सशरीर नहीं हैं लेकिन भक्त आज भी मानते हैं कि साईनाथ के हजारों हाथ हैं और वे सबकी सुनते हैं। अबकी बार साईनाथ ने महाराष्ट्र सरकार की सुन ली है। शिर्डी के साईबाबा संस्थान ने महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार को बिना ब्याज और बिना किसी शर्त के ५०० क
मुंबई में १८ हजार इमारतें अवैध

मुंबई में १८ हजार इमारतें अवैध

मुंबई : अवैध निर्माण के लिए उल्हासनगर मीरा-भाइंदर आदि महापालिका बदनाम हैं परंतु मुंबई जैसी महानगरपालिका में १८,२८३ इमारतें अवैध हैं। यह बात मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्वीकार की है। मुंबई की अवैध इमारतों के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया है कि मुंबई में १८,२८३ इमारतें अवैध हैं। इन इमारतों को मुंबई महानगरपालिका की तरफ से नोटिस भेजा गया है। ९३७ इमारतों के अवैध भागों को निकाल दिया गया है। ४,३४७ अवैध इमारतों को मनपा ने तोड़ डाला है। १२,९९९ अवैध इमारतों को कानूनी तरीके से तोड़ा जाएगा। मुंबई में शीशे की बन रही इमारतों में अग्निसुरक्षा उपाय योजना तैयार करने के लिए मुंबई महानगरपालिका की ओर से परिपत्रक निकाला गया है, ऐसा मुख्यमंत्री ने बताया।
एक भारी भरकम कमानी ट्रक की टक्कर लगते ही ऑटोरिक्शा क्र. एम एच०४/बीजे ७८६५ पर गिर गई

एक भारी भरकम कमानी ट्रक की टक्कर लगते ही ऑटोरिक्शा क्र. एम एच०४/बीजे ७८६५ पर गिर गई

ठाणे : यातायात विभाग द्वारा भारी वाहनों को शहर में प्रवेश पर बंदी लगाने हेतु लगाई गई कमानी एक ट्रक की टक्कर लगने से एक ऑटो पर गिर गई। हालांकि इस घटना में ऑटोचालक बाल-बाल बच गया। मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात साढ़े नौ बजे एक ट्रक कैडबरी जंक्शन खोपट रोड से शहर में प्रवेश कर रहा था। भारी वाहनों को रोकने के लिए उक्त जगह पर लगाई गई एक भारी भरकम कमानी ट्रक की टक्कर लगते ही ऑटोरिक्शा क्र. एम एच०४/बीजे ७८६५ पर गिर गई। इस घटना में ऑटोचालक रउफ शेख बाल-बाल बच गया। इसकी सूचना मिलते ही मनपा आपत्ति व्यवस्थापन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी, यातायात पुलिस एवं स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और २ जीसीबी की मदद से कमानी का मलवा हटाया गया। इस दौरान घंटों तक यातायात जाम रहा।
ब्राह्मण आरक्षण की रिपोर्ट आयोग के पास भेजेंगे- पाटील

ब्राह्मण आरक्षण की रिपोर्ट आयोग के पास भेजेंगे- पाटील

मुंबई : मराठा आरक्षण के मार्ग का रास्ता साफ होने के बाद ब्राह्मण समाज को भी आरक्षण दिया जाए। यह मांग गुजरात के बाद महाराष्ट्र में भी उठने लगी है। ब्राह्मण महासंघ के आनंद दवे ने ब्राह्मण समाज को जाति पर नहीं बल्कि आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की मांग की है। गुजरात के बाद महाराष्ट्र में ब्राह्मण समाज को आरक्षण की मांग पर राजस्व मंत्री चंद्रकांत दादा पाटील ने कहा कि ब्राह्मण आरक्षण रिपोर्ट ओबीसी आयोग के पास भेजी जाएगी। ग्रामीण भाग में रहनेवाले ब्राह्मण समाज के लोग आर्थिक रूप से पीछे हैं इसलिए राज्य ओबीसी आयोग ब्राह्मण समाज के आरक्षण पर विचार करे। ब्राह्मण समाज के लोग आर्थिक और सामाजिक स्थिति का आयोग सर्वेक्षण करें। अगर ब्राह्मण समाज पिछड़ा है, यह सिद्ध हो जाता है तो उनको आरक्षण देने की मांग दवे ने की है।
राज्य में आदिवासी क्षेत्रों में कुपोषण को रोकने के लिए सरकार ने जो बजट निर्धारित किया

राज्य में आदिवासी क्षेत्रों में कुपोषण को रोकने के लिए सरकार ने जो बजट निर्धारित किया

मुंबई : राज्य में आदिवासी क्षेत्रों में कुपोषण को रोकने के लिए सरकार ने जो बजट निर्धारित किया था वह बजट ही कुपोषित हो गया है। यानी कुपोषण रोकने के लिए निर्धारित बजट में तकरीबन ६० प्रतिशत कटौती की गई है। केवल ४० प्रतिशत रकम ही आदिवासी क्षेत्रों में कुपोषण रोकने के लिए दी जा रही है। सूत्रों के अनुसार कुपोषण रोकने के लिए आदिवासी क्षेत्रों में सप्लाई होनेवाले चावल व गेहूं में २०१६ से २०१८ के दरम्यान भारी कटौती की गई है। चावल में ६१.२० प्रतिशत और गेहूं में ७८.२२ प्रतिशत की कटौती की गई है। जनवरी से मार्च, २०१६ की। तिमाही में बाल विकास आयुक्तालय के यहां ६४.७० क्विंटल चावल व १६० क्विंटल गेहूं पालघर जिला को उपलब्ध हुआ था। जुलाई, २०१७ में घटकर ३३.९ क्विंटल चावल और १८ क्विंटल गेहूं संपूर्ण जिला के लिए महिला व बाल विकास विभाग ने मंजूर किया था। अक्टूबर से दिसंबर, २०१८ के दरम्यान ५२४ क्विंटल गेहूं और ९
360 किमी पीछा कर पुलिस ने पकड़े मोबाइल चोर

360 किमी पीछा कर पुलिस ने पकड़े मोबाइल चोर

मुंबई। खांदेश्वर रेलवे स्टेशन से मोबाइल चोरी का मामला बढ़ा तो इस मामले की जांच होने लगी। पीआई द्यानेश्नर बबन कट्टर (पनवेल जीआरपी) ने बताया कि 21 नवंबर को खादेश्वर रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चोरी के मामले में टीम काम कर रही थी। तभी एक संदिग्ध दिखा लेकिन जब पुलिस उसके तरफ बढ़ने लगी तो वह भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने उसका पीछा किया लेकिन वह बाहर खड़ी एक टवेरा काम में घुस गया और उसके साथ फरार हो गया। जीआरपी टीम अपनी गाड़ी में बैठी और 7 से 8 किमी की दूरी तक कार का पीछा किया। ये चोर आंध्रप्रदेश और बेंगलुरु के रहने वाले थे। उन्होंने पनवेल से पुणे एक्सप्रेस पकड़ी लेकिन पुलिस ने तुरंत हाईवे ट्रैफिक पुलिस, पुणे पुलिस, सतारा एसपी और कोल्हापुर एसपी को इसकी जावकारी दी। पांच घंटे और 360 किमी के बाद चोरों को कोल्हापुर में पकड़ लिया गया। पनवेल जीआरपी टीम कोल्हापुर पहुंची और उन्हें हिरासत में ले लिया गया। अधिकारिय
पोर्न के लती नेवी कमांडर ने पत्नी की  व दोस्त की पत्नी के गंदे फोटो वायरल किये

पोर्न के लती नेवी कमांडर ने पत्नी की व दोस्त की पत्नी के गंदे फोटो वायरल किये

पोर्न के लती नेवी कमांडर ने पत्नी की ही आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर डाल दी। पुलिस ने पीड़िता पत्नी की शिकायत पर आरोपी नेवी कमांडर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि पुणे का रहने वाला आरोपी नेवी अफसर अभी दिल्ली में तैनात है। आरोपी ने पत्नी की आपत्तिजनक तस्वीर ऑनलाइन फोटो एप पर पोस्ट की थी। पीड़िता भी सेना की रिटायर्ड अफसर है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि उसके पति को पोर्नोग्राफी की लत है। पति की लत से परेशान होकर पीड़िता अपने बच्चों को लेकर अलग हो गई। पति की लत से वह इतना परेशान हो चुकी थी उसने पिछले ही माह कोर्ट में तलाक की अर्जी भी दायर कर दी है। पीड़िता ने बताया कि जब वह पति से अलग हो कर दिल्ली से पुणे के लिए जा रही थी तो उसने पति का फोन साथ ले लिया था। पीड़िता ने पति का फोन खंगाला तो उसे पता चला कि आरोपी ने पीड़िता और एक अन्य महिला की आपत्तिजनक तस्वीरें ऑनलाइन
मौत ने दी दस्तक, नाचते-नाचते चली गई जान

मौत ने दी दस्तक, नाचते-नाचते चली गई जान

मौत ज़िंदगी का आखिरी सच है. एक ऐसा सच जिसे कोई नहीं झुठला सकता. मगर मौत कब आएगी. कैसे आएगी. किस वक्त आएगी. कहां आएगी. ये कोई नहीं जानता. लेकिन कभी-कभी जिस तरह से अचानक मौत आ जाती है, उस पर यकीन ही नहीं होता. यकीन आए भी तो आए कैसे? किसी को नाचते-नाचते मौत आ गई. तो कोई बात करते-करते मर गया. किसी को इतनी खुशी मिली कि अचानक सांसें थम गईं. तो किसी को ऐसा सदमा मिला कि धड़कनें रुक हो गईं. ये ऐसा अकेला मामला नहीं है. ऐसी घटनाएं पहले भी सामने आई हैं. डांस कंप्टीशन में मौत मुंबई के एक डांस कंप्टीशन में 13 साल की मासूम ने महज़ 12 सेकेंड में अपने डांस से समां बांध दिया. मगर 13वें सेकेंड में भगवान ने उसकी सांसें बांध दीं. वो अचानक स्टेज पर गिर गई और उसने दम तोड़ दिया. दरअसल, मुंबई के कांदीवली पश्चिम के लालजी पाडा में पिछले 23 नवंबर से 'CM चषक' कार्यक्रम चल रहा था, इसमें डांस का कार्यक्रम रखा गया था.
सरकार विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है: एनसीपी नेता अजित पवार

सरकार विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है: एनसीपी नेता अजित पवार

मुंबई, सिंचाई घोटाले की चार्जशीट में एनसीपी नेता अजित पवार को आरोपी बनाने के लिए राकांपा ने भाजपा पर आरोप लगाया कि सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए यह सब कर रही है। राकांपा नेता छगन भुजबल ने कहा कि ऐन चुनाव के वक्त यह परेशान किए जाने का प्रयास है। अजित पवार ने कहा कि यह मामला कोर्ट में है और इसी कारण से इस मामले में ज्यादा कुछ नहीं कहेंगे। उन्होंने कहा कि कल भी जांच में सहयोग किया था और आज भी कर रहे हैं और भविष्य में भी करते रहेंगे। वहीं सरकार की और से मंत्री गिरीश महाजन ने कहा, सरकार बदले की कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। एसीबी के मार्फत घोटाले की स्वतंत्र जांच चल रही है। एसीबी पर सरकार का कोई दबाव नहीं है।
मेरी हत्या की साजिश रह रहे हैं बीजेपी के तीन मंत्री: बीजेपी के विधायक अनिल गोटे

मेरी हत्या की साजिश रह रहे हैं बीजेपी के तीन मंत्री: बीजेपी के विधायक अनिल गोटे

मुंबई, पार्टी में बागी तेवर दिखाने वाले बीजेपी के विधायक अनिल गोटे ने पर्यटन मंत्री जय कुमार रावल, जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन व केंद्रीय राज्यमंत्री सुभाष भामरे पर आरोप लगाया कि उनकी हत्या की साजिश रचने में तीनों शामिल है। इस संबंध में गोटे ने धुले पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। बुधवार को धुले से बीजेपी के विधायक अनिल गोटे विधान भवन में दाखिल हुए। उन्होंने दावा किया कि उनके पास एक ऑडियो क्लिप है, जिससे पता चलता है कि बीजेपी नगरसेविका के बेटे अमोल चौधरी ने मुझे मारने की सुपारी दी है। उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी की सरकार में ही मेरे खिलाफ यह सब हो रहा है। मेरे व मेरी पत्नी के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक बातें लिखी जा रही हैं। गोटे ने कहा कि जिनके खिलाफ हत्या व हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं, उनको हमारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दानवे ने