Sunday, September 14metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

कबूतर खाना बना महापौर बंगला

कबूतर खाना बना महापौर बंगला

भाईंदर : ग्राम पंचायत से नगर पालिका होते हुए २००२ में महानगरपालिका तक पहुंचे मीरा- भाइंदर में महापौर के रहने के लिए कनकिया परिसर के वेवर्ली पार्क स्थित त्रिवेणी नामक बंगले का निर्माण किया गया है। मनपा ने वर्ष २००७ में इसे बनाया था लेकिन जब से यह बंगला बना तब से मात्र एक महापौर निर्मला सांवले ने ही कुछ समय इस बंगले में बिताया है बाकी पिछले दस वर्षों से यह बंगला कबूतरखाने में तब्दील हो गया है। हर वर्ष इस बंगले के रख-रखाव के नाम पर लाखों रुपए का झोल मनपा अधिकारी करते आ रहे हैं। गौरतलब है कि १० लाख से ज्यादा की आबादीवाले शहर मीरा-भाइंदर को महानगर पालिका बनने के बाद अब तक ७ महापौर मिल चुके हैं। महापौर के रहने के लिए मनपा ने कनकिया परिसर में `त्रिवेणी’ नामक महापौर निवास बनाया है। लाखों रुपए खर्च करके शहर के प्रथम नागरिक के लिए बनाए गए इस बंगले में आज तक मात्र एक महापौर ने कुछ महीने तक यहां नि
मुंब्रा बायपास पर ट्रेलरों में भिड़ंत, चालक सहित ८ घायल

मुंब्रा बायपास पर ट्रेलरों में भिड़ंत, चालक सहित ८ घायल

मुंब्रा : खूनी बायपास के रूप में कुख्यात मुंब्रा बायपास पर अलग-अलग दिशा में जा रहे दो ट्रेलर आपस में टकरा गए और पास के झोपड़े पर गिर गए। सुबह के करीब ५ बजे हुए इस हादसे में चालक सहित घर में सो रहे कुल ८ लोग घायल हो गए। यह हादसा ठाकुरपाड़ा स्थित हनुमान मंदिर के सामने हुआ। मिली जानकारी के अनुसार ट्रेलर क्रमांक एचआर-५५/यू ५५३० नई मुंबई से ठाणे की तरफ जा रहा था। इस दौरान ठाणे की तरफ आ रहे ट्रेलर क्रमांक जीजे १५/एटी ६२९५ के बीच आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई और दोनों वाहन समीप के झोपड़े पर जा गिरे, जिसके चलते आवटे परिवार का २ वर्षीय बच्चा हरीश, ४ वर्षीय दिनेश, ६ वर्षीय दीपक, २८ वर्षीय बापू आवटे तथा उसकी पत्नी भाग्यश्री (२५), चंगोना (५०) तथा चिंगी (१४) आंशिक रूप से जख्मी हो गए। इस दुर्घटना में ट्रेलर चालक अब्दुल माना गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे समीप के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
पुलिस पर इन दिनों लग गई पनौती , यवतमाल में हत्या, मुंबई में खुदकुशी पुणे के हादसे में मौत

पुलिस पर इन दिनों लग गई पनौती , यवतमाल में हत्या, मुंबई में खुदकुशी पुणे के हादसे में मौत

मुंबई : पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए होती है। पुलिस के भरोसे लोग वक्त-बेवक्त घरों से बाहर निकलते हैं और बेफिक्र रहते हैं लेकिन लगता है कि इसी पुलिस पर इन दिनों पनौती लग गई है। एक तरफ मुंबई सहित महाराष्ट्र में पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक के बाद एक रिश्वतखोरी, चोरी व बलात्कार जैसे संगीन आरोप लग रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पुलिसकर्मी लोगों के आक्रोश का शिकार बन रहे हैं। कहीं छुट्टी न मिलने से परेशान होकर तो कहीं ड्यूटी के दौरान पेश आनेवाले तनाव से ग्रस्त होकर खुदकुशी कर ले रहे हैं। बीते तीन दिनों में एक पुलिसकर्मी की हत्या तथा दो पुलिकर्मियों की खुदकुशी पुलिस पर पनौती का दूसरा प्रमाण है। पहले मामले में हत्या के आरोपी को वारंट देने गए कांस्टेबल राजेंद्र कुलमथे को अनिल अत्राम नामक आरोपी ने पीट-पीटकर मार डाला। दूसरी घटना में माहिम पुलिस थाने में तैनात पुलिसकर्मी विनोद जाधव ने अपने ही घर में फांसी लगा
कहां गए वो मुंबईकर?, ७ साल में ७,८९९ हुए लापता

कहां गए वो मुंबईकर?, ७ साल में ७,८९९ हुए लापता

मुंबई : नौकरी-व्यवसाय, पढ़ाई आदि विभिन्न कारणों से प्रतिदिन घर से बाहर निकलना हम सभी की दिनचर्या का एक अहम हिस्सा है। लाखों मुंबईकर रोजाना मुंबई की सड़कों पर निकलते हैं लेकिन जरूरी नहीं कि सुबह घर से बाहर निकलनेवाला हर शख्स शाम को वापस घर पहुंच ही जाए। कई बार व्यक्ति घर वापस नहीं आता और उनकी तलाश में परिजन दर-दर की खाक छानते रहते हैं। अपनों की गुमशुदगी दिल पर एक ऐसा घाव कर जाती है जिसकी टीस तब तक तकलीफ देती है, जब तक गुमशुदा परिजन मिल न जाए। एक रिपोर्ट बताती है कि पिछले ७ वर्षों में हजारों मुंबईकर घर से जाने के बाद वापस नहीं लौटे। न जाने वे मुंबईकर कहां चले गए? मुंबई पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पिछले ७ वर्षों में ८२,८२२ लोगों की गुमशुदगी के मामले मुंबई व आसपास के विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज हुए हैं। पुलिस ने इसके लिए सघन तलाशी अभियान चलाया और इन गुमशुदा लोगों में से ७४,९२३ लोगों
जीत के लिए नेता मायानगरी में जुटा रहे जनसमर्थन

जीत के लिए नेता मायानगरी में जुटा रहे जनसमर्थन

मुंबई, राजस्थान विधानसभा चुनाव का रंग मुंबई पर भी असर दिखाने लगा है। कहीं वोटों के लिए बैठक हो रही हैं, तो कहीं नोटों से सहयोग करने की बिसात बिछ रही है। मुंबई के कई व्यवसायी भी राजस्थान के चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। मुंबई में राजस्थानी समाज संभवतया अकेला वर्ग है, जिसमें बड़े उद्यमियों से लेकर व्यवसायी व नौकरीपेशा लोग भी अपने पसंदीदा उम्मीदवारों को हरसंभव सहयोग करते हैं। ऐसे में उम्मीदवार अपने विधानसभा क्षेत्र में वोट मांगने के साथ साथ मुंबई में भी जनसंपर्क कर रहे हैं। बता दें कि राजस्थान के लगभग सभी इलाकों के लोग मुंबई में रहते हैं। हालांकि इनमें मारवाड़, मेवाड़, गोड़वाड़, शेखावाटी और वागड़ के लोग राजनीतिक रूप से सबसे ज्यादा सक्रिय हैं। इसी कारण मुंबई में राजस्थान में चुनाव लड़ रहे कई उम्मीदवार मुंबई आकर बैठकें कर रहे हैं। प्रवासी राजस्थानी समाज में लोकप्रियत
एनसीआर में एक बार फिर एकतरफा मोहब्बत का खौफनाक अंजाम, एकतरफा प्‍यार में लड़की पर किए चाकू से कई वार, फिर खुद का भी गला रेता

एनसीआर में एक बार फिर एकतरफा मोहब्बत का खौफनाक अंजाम, एकतरफा प्‍यार में लड़की पर किए चाकू से कई वार, फिर खुद का भी गला रेता

एनसीआर में एक बार फिर एकतरफा मोहब्बत का खौफनाक अंजाम देखने को मिला है. जिसमें आरोपी प्रेमी ने लड़की के घर पर ही लड़की का गला चाकू से बुरी तरह रेत दिया और खुद भी उसी चाकू से अपना गला काट लिया. गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के मालीवाडा में प्रशांत नाम के 28 वर्षीय युवक ने एक 26 वर्षीय युवती पर चाकू से हमला कर दिया. लड़की के गले पर चाकू से वार करने के बाद लड़के ने खुद भी अपने गले पर चाकू मारकर खुदकुशी करने की कोशिश की बताया जा रहा है कि सनकी प्रेमी पिलखुआ का रहने वाला प्रशांत शादीशुदा है. वह मालीवाड़ा इलाके की रहने वाली युवती से एकतरफा प्यार करता था और जब प्यार में नाकामी हाथ लगी तो आज आरोपी युवक इस युवती के पीछे मालीवाड़ा इलाके में स्‍थित घर पर पहुंच गया. घर के पास ही युवक ने युवती पर चाकू से कई वार किए. जिसके बाद युवती बेहोश होकर जमीन पर ही गिर गई. उसके गिरने की आवाज सुनकर उसकी मां ने श
कल्याण-डोंबिवली में भी गूंजा जय श्रीराम!

कल्याण-डोंबिवली में भी गूंजा जय श्रीराम!

कल्याण - डोंबिवली महानगरपालिका के अंर्तगत कई जगह शिवसैनिकों द्वारा महाआरती की गई और शीघ्र ही अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर बनने हेतु प्रार्थना की गई। शहरप्रमुख विश्वनाथ भोईर के नेतृत्व में कल्याण-पश्चिम स्थित शिवाजी चौक के हनुमान मंदिर में तथा कल्याण-पूर्व के शिवसेना नगरसेवक व विभागप्रमुख महेश गायकवाड़ ने पुणे लिंक रोड संतोषनगर स्थित कार्यालय के सामने मातोश्री गुंजाई चौक पर गाजे-बाजे के साथ सैकड़ों शिवसैनिकों की मौजूदगी में महाआरती का आयोजन किया। चक्की नाका स्थित गुणगोपाल मंदिर में नगरसेवक नवीन गवली, उमेश शेट्टी, राजू उजगरे, नगरसेविका राजवंती मडवी, युवासेना पदाधिकारी संजय मोरे आदि की मौजूदगी में श्रीराम की आरती की गई। डोंबिवली-पूर्व के बाजीप्रभु चौक, पी. एंड टी. कॉलोनी, सा गांव-मानपाड़ा रोड, डोंबिवली-पश्चिम सुभाष रोड, कुंभारखान पाड़ा के पास हनुमान मंदिर, इसी प्रकार दीनदयाल रोड के द्वारका
पाकिस्तान अपने नापाक मंसबूों के लिए लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मुहम्मद का इस्तेमाल करती है: जयसवाल

पाकिस्तान अपने नापाक मंसबूों के लिए लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मुहम्मद का इस्तेमाल करती है: जयसवाल

मुंबई, मुंबई को इस्लामिक स्टेट (आईएस) से ज्यादा पाकिस्तान से आतंकी हमले को लेकर तैयार रहने की जरूरत है। यह कहना है मुंबई के पुलिस कमिश्नर सुबोध जयसवाल का। बातचीत में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान 26/11 के मुंबई हमले के 10 वर्ष बाद भी यह वाकया दुहराने के भरपूर प्रयास में रहता है। गौरतलब है कि 26 नवंबर 2008 को अजमल कसाब समेत लश्कर-ए-तैयबा के कुल 10 आतंकवादियों ने मुंबई पर हमला बोल कर 166 लोगों की जानें ले ली थीं। देश की इंटेलिजेंस एजेंसी में प्रमुख पदों पर कार्यरत रहे जयसवाल ने कहा कि इन 10 सालों में मुंबई पुलिस ने व्यवस्था, प्रक्रिया, अभ्यास, असलहों एवं इन सबसे ऊपर ऐसी किसी भी हालत से निपटने के मामले में कई सुधारों को अंजाम दिया है। दूसरी सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय और खुफिया जानकारियों की साझेदारी के मोर्चे पर भी पहले के मुकाबले आज बेहतर माहौल है। उन्होंने ये बातें सुरक्षा के संसाधनों के अ
मुंबईः अब पब्लिक देगी ऑटो, टैक्सी ड्राइवरों को रेटिंग

मुंबईः अब पब्लिक देगी ऑटो, टैक्सी ड्राइवरों को रेटिंग

मुंबई, कुछ ऑटो, टैक्सी ड्राइवर पब्लिक के साथ अक्सर बदतमीजी करते हैं। कई बार वे रैश ड्राइविंग भी करते हैं। अब पब्लिक को ड्राइवरों की रेटिंग देने का जिम्मा सौंपा गया है। ऐसा क्यूआर कोड सिस्टम की वजह से संभव हो पाया है। महाराष्ट्र सरकार के आईपीएस अधिकारी राजतिलक रौशन ने शनिवार को यह जानकारी दी। रौशन ने बताया कि नागपुर में 20 ऑटो में क्यूआर कोड सिस्टम आरंभ किया गया है। महाराष्ट्र में यह पहला प्रयोग है। धीरे-धीरे यह सभी ऑटो में लागू किया जाएगा। नागपुर में करीब 15 हजार ऑटो हैं। कुछ समय पहले ट्रैफिक पुलिस के जॉइंट कमिश्नर अमितेश कुमार ने कहा था कि मुंबई में भी इसे लागू किया जाएगा। रौशन के अनुसार, जब भी कोई यात्री ऑटो में बैठे, वह अपने स्मार्ट फोन से ऑटो में लगे क्यूआर कोड नंबर को स्कैन कर ले। इससे ऑटो और ऑटो ड्राइवर दोनों की डिटेल आ जाएगी। यदि ऑटो में बैठने वाली महिला या लड़की है, तो वह अपनी सेफ्
बलात्कार के मामले में फंसे बॉयफ्रेंड को बचाने की गुहार लगाई तो पुलिस अधिकारी ने उसका बलात्कार किया

बलात्कार के मामले में फंसे बॉयफ्रेंड को बचाने की गुहार लगाई तो पुलिस अधिकारी ने उसका बलात्कार किया

भिवंडी : ये फिल्मी कहानी नहीं है बल्किभिवंडी की एक ऐसी घटना है कि जो बहुत कुछ सोचने के लिए मजबूर करती है। एक पीड़ित युवती का कहना है कि जब उसने बलात्कार के मामले में फंसे बॉयफ्रेंड को बचाने की गुहार लगाई तो पुलिस अधिकारी ने उसका बलात्कार किया। इस संबंध में वो इधर उधर भटकती रही। लेकिन बाद में भिवंडी के कोनगाव में आरोपी पुलिस अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शिकायत करने वाली युवती मुंबई की रहने वाली है और उसकी चाची भिवंडी में रहती है। बताया जा रहा है कि छुट्टियों में पीड़ित युवती अपनी चाची के घर जाया करती थी। आने जाने के क्रम में भिवंडी के रहने वाले सतीश नक्कलवार से वो लड़की प्रेम करने लगी। हालांकि उसे पता था कि युवक पहले से ही शादीशुदा था।यही नहीं सतीश को दो बच्चे है। इसी बीच,सतीश की पहली गर्लफ्रेंड राबिया को सतीश और पीड़ित युवती के बीच प्रेम संबंध के बारे में पता चला। इस वजह से