बलात्कार के मामले में फंसे बॉयफ्रेंड को बचाने की गुहार लगाई तो पुलिस अधिकारी ने उसका बलात्कार किया
भिवंडी : ये फिल्मी कहानी नहीं है बल्किभिवंडी की एक ऐसी घटना है कि जो बहुत कुछ सोचने के लिए मजबूर करती है। एक पीड़ित युवती का कहना है कि जब उसने बलात्कार के मामले में फंसे बॉयफ्रेंड को बचाने की गुहार लगाई तो पुलिस अधिकारी ने उसका बलात्कार किया। इस संबंध में वो इधर उधर भटकती रही। लेकिन बाद में भिवंडी के कोनगाव में आरोपी पुलिस अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
शिकायत करने वाली युवती मुंबई की रहने वाली है और उसकी चाची भिवंडी में रहती है। बताया जा रहा है कि छुट्टियों में पीड़ित युवती अपनी चाची के घर जाया करती थी। आने जाने के क्रम में भिवंडी के रहने वाले सतीश नक्कलवार से वो लड़की प्रेम करने लगी। हालांकि उसे पता था कि युवक पहले से ही शादीशुदा था।यही नहीं सतीश को दो बच्चे है। इसी बीच,सतीश की पहली गर्लफ्रेंड राबिया को सतीश और पीड़ित युवती के बीच प्रेम संबंध के बारे में पता चला। इस वजह से









