
26/11 में अबू जुंदाल पर फैसला अभी बाकी
मुंबई: पाकिस्तान द्वारा 26/11 को मुंबई पर करवाए गए हमले को दस साल पूरे हो रहे हैं। इस केस में अजमल कसाब को फांसी पर भी लटकाया जा चुका है। पर जिस सरगना ने पाकिस्तान में कसाब और मुंबई आए अन्य फिदायीन को हिंदी सिखाई थी, उस अबू जुंदाल पर मुकदमा अभी रुका हुआ है। इस केस में एनआईए ने डेविड हेडली को भी आरोपी बनाया था। बाद में वह अप्रूवर बन गया। यदि मुकदमे के दौरान आरोप साबित हो गए, तो संभव है जुंदाल को कसाब की तरह ही फांसी की सजा मिले। जुंदाल पर एक आरोप यह भी है कि दस साल पहले मुंबई में दस फिदायीन के घुसने के बाद उन्हें पाकिस्तान कंट्रोल रूम से जिन लोगों द्वारा निर्देश दिए जा रहे थे, उनमें से एक खुद जुंदाल भी था।
भारत में दो मुकदमे
26/11 पर भारत में दरअसल दो मुकदमे हुए। एक मुकदमा मुंबई क्राइम ब्रांच द्वारा लड़ा गया। इसमें अबू जुंदाल और डेविड हेडली दोनों ही आरोपी नहीं हैं। दूसरा मुकदमा एनआईए द्वा