लिफ्ट में बच्ची से बर्बरता, मारपीट और लूट के आरोप में महिला अरेस्ट
मुंबई, मुंबई में लिफ्ट में चार साल की एक मासूम बच्ची के साथ बर्बरता का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में जारी सीसीटीवी फुटेज में एक महिला मासूम बच्ची को बुरी तरह से पीटती हुई दिख रही है। इस विडियो में बर्बरता साफ दिख रही है कि बच्ची दर्द से बिलख रही है लेकिन महिला लगातार उस पर लात-घूंसे बरसा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने बच्ची की पिटाई और उससे लूटपाट के आरोप में आरोपी महिला को गिफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक मुंबई के उपनगर ट्रॉम्बे की एक रिहायशी इमारत की लिफ्ट में एक अधेड़ महिला ने मासूम बच्ची को बुरी तरह से पीटा और उसके साथ लूटपाट की। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि आरोपी रिजवाना बेगम ने बच्ची को बुरी तरह से पीटा है। आरोपी महिला को भारतीय दंड संहिता की धारा 394 (लूटपाट के दौरान जानबूझकर चोटिल करने) के तहत गिरफ्तार किया गया है।
उधर, दो मिनट क